आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लकड़ी झरझरी होती है इसलिए तेल बहुत जल्दी उसके अंदर चला जाता है, और अक्सर उस जगह पर तेल का गंदा दाग बन जाता है। आपको चाहें लकड़ी की फर्श और बेंच पर गिरे हुए कुकिंग ऑइल को, या फर्नीचर और दरवाज़ों को बार-बार यूज़ करने से उनके ऊपर लगे हुए हाथ के तेल को हटाना हो, दोनों ही काम काफी मुश्किल होते हैं। लेकिन थोड़ी सी मेहनत करके आप कुछ आम घरेलु चीजों और टेक्नीक्स की मदद से तेल को लकड़ी की सतहों और फर्नीचर पर से काफी आसानी से हटा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

हाल ही में गिरे हुए तेल को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लकड़ी पर जैसे ही तेल गिरे आपको उसे तुरंत हटाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह उसके अंदर ज्यादा गहराई तक न जाये और दाग न बने। आप पेपर टॉवल्स, ब्लॉटिंग पेपर, या अखबार को उस जगह पर कसके दबाएं और सारे तेल को सोखें। [१]
    • इस टेक्नीक को इस्तेमाल करते समय आपको रबर के ग्लव्स पहनने चाहिए, खासतौर से यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, ताकि आपकी स्किन में जलन न हो।
  2. एक कटोरे में एक माइल्ड डिटर्जेंट की सॉलूशन बनायें: एक कटोरे में थोड़ा सा गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा सौम्य या माइल्ड डिटर्जेंट डालें। अपने हाथों से उसे मिलाएं और साबुन का झाग बनायें।
  3. एक साफ कपड़े की मदद से साबुन के झाग को उस जगह पर लगायें और रब करें ताकि वह प्रभावित जगह के अंदर चला जाये। आपको ये काम एक सौम्य तरीके से करना चाहिए ताकि लकड़ी पर खरोंच न लगे। लेकिन दृढ़ता से करना चाहिए ताकि झाग लकड़ी के दानों के भीतर जाये।
    • अगर दाग काफी पक्का या गहरा हो तो आप साबुन के झाग को एक नरम ब्रश से रब करें।
    • स्टील ब्रश जैसे कड़े अपघर्षक न इस्तेमाल करें क्योंकि उनसे लकड़ी की सतह पर खरोंच लग सकती है।
  4. साफ करने के बाद उस जगह को साफ पानी से धोएं या एक गीले कपड़े से पोंछें। ऐसा करने से बचा हुआ तेल या साबुन का झाग हट जायेगा।
  5. लकड़ी को पोंछने से नमी हट जाएगी और आप ज्यादा आसानी से पता कर सकेंगे कि दाग हट गया है या नहीं।
    • इसके बाद भी अगर लकड़ी पूरी तरीके से न सूखे तो आप उसे हवा में सूखने दें।
    • जब लकड़ी बिल्कुल सूख जाये, आप चेक करें कि दाग है या नहीं। अगर दाग नहीं हटा है तो आपको कुछ और उपाय करने पड़ेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जिन दागों को हटाना मुश्किल हो उनके लिए मिनरल स्पिरिट्स (Mineral Spirits) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साफ कपड़े के कोने के हिस्से को थोड़ी सी मिनरल स्पिरिट्स से गीला करें। आप इस कपड़े को दाग वाली जगह के छोटे-छोटे हिस्सों पर बारी-बारी, अपने हाथ को दृढ़तापूर्वक गोल-गोल घुमाकर, रब करें। ध्यान रखें कि लकड़ी तर न हो। यदि दाग हल्का होगा तो वह मिनरल स्पिरिट्स अप्लाई करने से हट जायेगा।
    • दरअसल मिनरल स्पिरिट्स एक तरह की विलायक है जिसे पेंट को पतला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको ये आसानी से किसी भी हार्डवेयर स्टोर में मिल जाएगी।
    • मिनरल स्पिरिट्स बहुत तेज़ होती है और उससे स्किन में जलन हो सकती है। इसलिए आप इस स्टेप के दौरान रबर के ग्लव्स पहनें, कमरे को हवादार रखें, और सावधानीपूर्वक काम करें। [२]
    • अगर दाग ज्यादा पक्का है तो आपको इस स्टेप को कई बार दोहराने की ज़रूरत होगी। [३]
  2. मिनरल स्पिरिट्स को डिटर्जेंट से धोकर हटायें और लकड़ी को थपथपाकर सुखाएं: एक साफ कपड़े को डिटर्जेंट और गर्म पानी की सॉलूशन से भिगोयें। लकड़ी को उस कपड़े से पोंछें और मिनरल स्पिरिट्स को हटायें। फिर साफ पानी से धोएं। उसके बाद एक कपड़े या टॉवल से सुखाएं।
  3. जब लकड़ी सूख जाएगी तो आप देख सकते हैं कि दाग हट गया है या नहीं। अगर मिनरल स्पिरिट्स ने काम न किया हो तो आपको इन स्टेप्स को दोहराना चाहिए।
  4. जब सतह सूख जाये और दाग हट जाये तो आप लकड़ी को पॉलिश करें ताकि उसकी चमक वापस आ जाये। [४] एक नरम कपड़े की मदद से बहुत थोड़ी सी लकड़ी की पॉलिश अप्लाई करें। उसे गोल-गोल रब करें जब तक लकड़ी सारी पॉलिश को सोख ले।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लकड़ी के फर्नीचर पर से हाथ का तेल हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सफेद कपड़े के कोने पर थोड़ा सा टरपेनटाइन (turpentine) अप्लाई करें: टरपेनटाइन एक आम विलायक है जो सतह पर जमा होने वाले तेल को साफ करने के लिए काफी असरदार है। [५]
    • ये तरीका सब तरह के लकड़ी के फर्नीचर और सतहों, जैसे कि कैबिनेट्स, दरवाजे, और दरवाजों के फ्रेम्स, पर काम करेगा जहाँ पर हाथ का तेल और गंदगी जमा हो। [६]
    • आप कड़े ब्रश या बेकिंग सोडा जैसे अपघर्षक न इस्तेमाल करें क्योंकि उनसे फर्नीचर की सज्जा या फिनिश खराब हो सकती है। [७]
  2. फर्नीचर को टरपेनटाइन से, अपने हाथ को हल्के से गोल-गोल घुमाकर, रब करें: आप कुछ मिनटों तक उसे रब करें ताकि लकड़ी पर जो तेल और गंदगी जमा है वह हट जाये। जैसे-जैसे कपड़ा तेल और गंदगी को सोखेगा आप देखेंगे कि वह गंदा होता जा रहा है। [८]
  3. आप एक साफ, गीले कपड़े से उस जगह को पोंछें ताकि आपके लकड़ी के फर्नीचर पर यदि थोड़ी सी टरपेनटाइन या तेल रह गया हो तो वह हट जाये।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?