आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपने कभी लगेज लॉक में कॉम्बिनेशन सेट नहीं किया है, तो यह थोड़ा कंफ्यूज करने वाला हो सकता है। आपका सबसे अच्छा शर्त यह है कि इसके साथ आई निर्देश पुस्तिका (instruction manual) को पढ़ें या इंटरनेट पर अपने खास लॉक को देखें, क्योंकि प्रत्येक लॉक थोड़ा अलग हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर ताले एक ही मूल सिद्धांतों पर काम करते हैं, आम तौर पर एक रिसेट बटन, एक रिसेट लीवर, या एक शैकल रिसेट का उपयोग करते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रिसेट बटन से लॉक को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश समय, इससे पहले कि आप इसे किसी दूसरे कॉम्बिनेशन में बदल सकें तो आपके लॉक में सही कॉम्बिनेशन होना चाहिए। सही कॉम्बिनेशन डालें और सुनिश्चित करें कि यह अनलॉक करता है। [१]
    • अगर लगेज नया है, तो कॉम्बिनेशन इसके साथ आया होगा। यह बस "000" होता है।
  2. अक्सर, लॉक में रिसेट करने का बटन लॉक के नीचे या बगल में होता है। आपको बटन को अन्दर दबाने और रिसेट की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक पेपरक्लिप, पेन, या पेंसिल की जरूरत हो सकती है। [२]
  3. रिसेट बटन को दबाते हुए, लॉक में अपना नया कॉम्बिनेशन डालें। आप जैसा चाहें इसे सेट करें। सुनिश्चित करें कि यह कॉम्बिनेशन आप याद रख सकते हैं। [३]
  4. जब आप काम पूरा कर लें, तो बटन छोड़ दें, और आपने लॉक को रिसेट कर दिया है। जब आप सेट करने के लिए तैयार हों, तो दूसरे कॉम्बिनेशन पर लॉक करने के लिए नंबरों को घुमाएं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

लीवर वाले लॉक में नया कोड डालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लीवर सूटकेस के अन्दर हो सकता है। यह भी संभव है कि यह बाहर की तरफ कॉम्बिनेशन व्हील के पास हो। किसी भी तरह से, आपको इसे खोलने और ज़िपर को रिलीज़ करने के लिए लॉक के कॉम्बिनेशन को जानना होगा। [५]
  2. कॉम्बिनेशन को चेंज करने के लिए, लीवर को लॉक सेटिंग पोजीशन पर होना चाहिए। आमतौर पर, आप लीवर को बस दूसरी पोजीशन पर स्लाइड करते हैं। [६]
  3. अपना नया कॉम्बिनेशन लॉक में डालें। सुनिश्चित करें कि यह कुछ डालें जिसे आप याद रखेंगे, और उचित कॉम्बिनेशन के साथ व्हील को सेट करें। प्रत्येक व्हील को उस नंबर पर घुमाएं जिसे आप चाहते हैं। [७]
  4. रैंडम नंबर डालकर लॉक को सिक्योर करें। लीवर को वापस पहली पोजीशन पर दबाएँ। चेक करें कि आपने लॉक को रैंडम नंबर डालकर ठीक से सेट किया है और फिर कॉम्बिनेशन डालकर देखें कि क्या यह खुलता है। एक बार जब आप नंबर डाल लेंगे तो लॉक फिर से खुल जाएगा, सूटकेस को लॉक करने के लिए फिर से नंबरों को रैंडम कर दें। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

शैकल लॉक में कोड को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लॉक को पहले अनलॉक होना चाहिए। लॉक में उचित कोड सेट करें, जैसे कि "000" अगर यह नया है, और शैकल को रिलीज़ करने के लिए खींचे। [९]
  2. आप शैकल को कैसे घुमाते और दबाते हैं यह आपके लॉक पर निर्भर करता है। इसे लॉक पोजीशन से 90 डिग्री पर ले जाकर शुरू करें। शैकल को नीचे दबाएं और इसे लॉक पोजीशन से 180 डिग्री पर ले जाएं। [१०]
    • अगर यह मूवमेंट इसे रिसेट नहीं करता है, तो पहले इसे नीचे दबाते हुए 180 डिग्री तक घुमाएँ, और 90 डिग्री पर वापस घुमाएँ। आपको पता नहीं चलेगा अगर यह तब तक रीसेट नहीं होता है जब तक आप एक नए कम्पोजीशन नहीं डालते हैं और फिर उस कॉम्बिनेशन से इसे खोलने का प्रयास करें। [११]
  3. यदि लॉक में व्हील हैं, तो शैकल को नीचे पकडे हुए नए कॉम्बिनेशन के लिए घुमाएँ। अगर इसमें एक बड़ा डायल है, तो अपना नया कॉम्बिनेशन डालें। [१२]
  4. एक बार जब आप एक नया कॉम्बिनेशन डालते हैं, तो शैकल को लॉक पोजीशन में ले जाएं। यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करें कि नया कॉम्बिनेशन आपके लॉक पर काम करता है। [१३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,३९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?