आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने लेदर के सफेद जूतों को पहनकर ज्यादा रेगुलरली बाहर निकला करते हैं, तो उनकी सफाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेदर के सफेद जूतों को साफ करना और भी मुश्किल होता है, क्योंकि अमोनिया के जैसे केमिकल्स इनके रंग को बदल सकते हैं और आप इन्हें वॉशिंग मशीन में भी नहीं रख सकते हैं। अच्छी बात ये है कि अपने सफेद जूतों को साफ करने की ऐसी कुछ नेचुरल मेथड्स हैं, जिनमें टूथपेस्ट, व्हाइट विनेगर और ऑलिव ऑइल जैसी ग्रेलु चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप सही टेक्निक यूज करते हैं और अपने शूज को प्रोटेक्ट और मेंटेन करने का टाइम देते हैं, तो आप आपके जूतों को हमेशा ब्रांड न्यू दिखता बनाए रख सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टूथपेस्ट का यूज करना (Using Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    किसी भी एक्स्ट्रा गंदगी को खरोंच कर निकाल दें, जो कि बची हुई हो और लैदर के अंदर तक न गई हो। एक नरम नायलोन के ब्रश या सूती कपड़े से अपने जूते के हर हिस्से को पोंछें। इससे अधिकतर सूखी गंदगी और धूल को, जो कि जूते की सतह पर है ढीला हो जाना चाहिए और उसे निकल जाना चाहिए। [१]
  2. लेस को एक बाउल के अंदर गरम पानी और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में भिगोएँ या लेस को वॉशिंग मशीन में डालें। अपने जूते के बाकी के हिस्से को साफ करते समय, उन पर लगी लेस को उन्हें हटा देने से आपके लिए जूतों को साफ करना आसान हो जाएगा। [२]
  3. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    एक कपड़े या टॉवल से अपने जूते को बाहर की तरफ से गीला करें: एक कपड़े को गीला करें ताकि वह नम रहे, लेकिन भीगा हुआ न हो। आप अपने जूतों के लैदर को ज्यादा गीला नहीं करेंगे क्योंकि इससे कुछ टाइम में लैदर खराब हो सकता है। प्रारभिक गंदगी को हटाने के लिए, गीले कपड़े से जूतों के हर हिस्से को रगड़ें। [३]
  4. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    नॉन-जेल वाइटनिंग टूथपेस्ट को यूज करना सुनिश्चित करें, जिसमें आर्टिफिसियल कलर नहीं हैं जो आपके जूते में दाग लगा सकते हैं। अपने जूतों के प्रॉबलम वाले हिस्सों पर, थोड़े से टूथपेस्ट को लगाएँ और अपनी उंगलियों से लैदर में टूथपेस्ट को रगड़ना शुरू करें। [४]
  5. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    छोटे सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए टूथब्रश को अच्छी तरह से स्क्रब करें। आपको ऐसा तब तक करना जारी रखना होगा, जब तक कि, दाग लूज नहीं हो जाते। अपने पूरे जूते को ठीक इसी तरह से साफ करें। [५]
  6. सुनिश्चित कर लें कि आपने जूते के ऊपर सफाई से बचे हुए सारे टूथपेस्ट को अच्छी तरह से पोंछकर साफ कर दिया है। यदि आपको टूथपेस्ट हटाने में परेशानी हो रही है, तो रैग या एक कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में डुबोएं और फिर इस कपड़े से जूते पर लगे हुए टूथपेस्ट को रगड़ें।
  7. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    एक बार जब पूरा टूथपेस्ट निकाल जाता है, तो अपने जूतों को एक माइक्रोफ़ाइबर क्लॉथ या रैग से पोंछें। यदि आपके जूते अभी भी गंदे हैं, तो आप सफाई की प्रोसेस को दोहरा सकते हैं। जूतों को रखने से पहले, उनका पूरी तरह से सूख चुके होने की पुष्टि करें। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

विनेगर और ऑलिव ऑइल का यूज करना (Using Vinegar and Olive Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    एक स्प्रे बॉटल में सिरका और जैतून के तेल को मिलाएं: एक मीडियम साइज की स्प्रे बॉटल में 1/4 कप (60 ml) विनेगर और 1/2 कप (60 ml) जैतून के तेल को डालें और बॉटल को ज़ोर से हिलाएँ। [७]
    • घोल अलग-अलग हो जाएगा, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है, कि आप इसे जब भी यूज करते हैं तो इसे हिलाते हैं।
  2. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    अपने जूते के हर एक भाग को इससे अच्छी तरह से कवर कर लें। खासकर जूतों के उन भागों पर ज्यादा घोल डालें, जहां पर अनचाही गंदगी है या फिर डिस्कलरेशन या कलर खराब हो गया है।
  3. घोल को लैदर में सोख जाना चाहिए और मटेरियल में चिपके हुए किसी भी दाग ​​या गंदगी को उठाने या लूज करने में मदद करना चाहिए। [८]
  4. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    जैसे ही आप विनेगर के घोल को पोंछते हैं, दाग को उसके साथ आ जाना चाहिए। अपने जूतों को रगड़ने से बचाने के लिए एक नरम सूती या माइक्रोफ़ाइबर कपड़े को यूज करें। जूतों के सूख जाने तक और घोल को लैदर में काम करने तक उन्हें पोंछना जारी रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आपके जूतों पर दाग लगने को रोकना (Preventing Stains on Your Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के सफेद जूतों को साफ करें (Clean White Leather Shoes)
    वॉटर रिपेलेंट आपके जूतों को सुरक्षित करने और उन्हें पानी से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करेंगे। रिपेलेंट्स, तेल, वेक्स और स्प्रे के रूप में आते हैं। प्रॉडक्ट के साथ में आए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इस्तेमाल करते समय उन्हें फॉलो भी करें। आमतौर पर, आप अपने जूतों के हर भाग में रिपेलेंट लगाएंगे और फिर एक और दूसरी कोट लगाने से पहले आपको उन्हें सूखने रखना होगा। [९]
    • एक रिपेलेंट को लगाने से पहले अपने जूते की सफाई करना याद रखें।
    • पॉपुलर लैदर वॉटर रिपेलेंट ब्रांड में मेलटोनियन (Meltonian), ओबेनाफ (Obenauf), स्कॉचगार्ड (Scotchguard) और जेसन मार्क (Jason Markk) रेपेल शामिल हैं। [१०]
    • सुनिश्चित करें कि रिपेलेंट को लैदर के लिए ही डिज़ाइन किया गया है, न कि स्वेड (suede) के लिए।
  2. अपने सफ़ेद जूतों के लुक को बनाए रखने के लिए स्पॉट क्लीनिंग एक आसान तरीका है। जैसे ही आपके जूतों पर कोई खरोंच, दाग और गंदगी लग जाती है, तो उन्हें साफ़ करने के लिए एक नम रैग या पेपर टॉवल को यूज करें। काम से या स्कूल से घर आने के बाद हर दिन अपने जूतों को चैक करें और अपने जूतों पर लगी हुई गंदगी को साफ करें। [११]
    • आप जूतों के ऊपर पड़े निशानों की जितनी ज्यादा नियमित रूप से सफाई करेंगे, आपको बाद में सफेद लैदर को उतना ही कम साफ करना होगा।
    • यदि आपके जूतों पर गहरे दाग लगे हैं, तो आप गंदगी को हटाने के लिए बिना डाइ वाला माइल्ड साबुन और एक टूथब्रश का यूज कर सकते हैं।
  3. धूप की वजह से आपके जूतों का लैदर पीला हो सकता है और उन्हें नुकसान पहुँच सकता है। जब आप उन्हें नहीं पहन रहे हैं, तो सुरक्षित रखने के लिए उन्हें अपने घर में किसी ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें। [१२]

एक्सपर्ट एडवाइस (Expert Advice)

अपने लैदर के जूतों को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए, ध्यान रखें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए:

  • अपने जूतों को बारिश के मौसम में न पहनें। गीला होने पर लैदर सिकुड़ जाएगा।
  • गंदे जूतों को पॉलिश न करें। आप गंदगी को लैदर में दबा देंगे, जो आपके जूतों को नुकसान पहुंचाएगी।
  • अपने जूतों को रेगुलरली साफ करें। सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश या माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का यूज करें।
  • जूतों पर क्लींजर लगाएं। उन्हें साफ और मुलायम रखने के लिए सर्फ़ेस को पोंछ दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन का कपड़ा
  • टूथपेस्ट
  • ऑलिव ऑयल
  • व्हाइट विनेगर
  • स्प्रे बॉटल
  • नाइलॉन ब्रश (ऑप्शनल)
  • माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा (ऑप्शनल)
  • रिपेलेंट (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?