आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हमेशा से ही आप अपने डॉक्युमेंट में कुछ विशेष अक्षर जोड़ने की ज़रूरत होती है। इन में से कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण आदेश होते हैं। हालाँकि एक चेक मार्क एंटर करना इतना भी कठिन नहीं है। हम आप को बताएँगे कि इसे कैसे करें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

इन्सरशन (insertion) के माध्यम से चेक मार्क जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि यह पहले से ही खुला हुआ है, तो अगले चरण पर जाएँ।
  2. जिस जगह पर आप चेक मार्क डालना चाहते हैं, उस जगह पर क्लिक करें, और ध्यान रखें कि चेक मार्क के लिए कर्सर सही जगह पर ही है।
  3. आप को यह दूसरी से आख़िरी पंक्ति में मिलेगा। Insert बटन पर आप जितनी बार चाहें क्लिक करें, फिर Close क्लिक करें।
    • Macintosh यूज़र ध्यान दें: Viewer टैब मेनू से, Character Viewer चुनें।
    • Wingdings चुनें, फिर चेक मार्क को खोजें। चेक मार्क पर डबल क्लिक करें, और फिर यह आप के डॉक्युमेंट में कर्सर पर एंटर हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ़ॉन्ट समाधान (font solution) का उपयोग कर के

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस पर बुलेट्स, एरो और भी बहुत सारे सामान्य चिन्हों की विविधता होती है।
  2. आप के पास चेक मार्क की विविधता हो जाएगी।
    • Macintosh यूज़र ध्यान दें, यह विधि मैक पर ठीक इसी तरह काम करती है।

सलाह

  • यदि आप को बहुत सारे चेक मार्क चाहते हैं, तो आप insert को कई बार प्रेस कर सकते हैं, और फिर चेक मार्क को उचित जगह पर कॉपी और पेस्ट करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?