आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अंग्रेज़ी भाषा में सफ़िक्स (suffix) लगा कर अनेक नाउन्स (nouns) को वर्ब्स (verbs) में बदला जा सकता है। वाक्य के संदर्भ के आधार पर भी, आप कुछ वर्ब्स को नाउन्स में बदल सकते हैं। कभी-कभी किसी वर्ब के नाउन रूप को इस्तेमाल करना, भद्दा और भारी भरकम भाषा के इस्तेमाल की तरह लग सकता है। अपने लेखन को स्पष्ट और सटीक रखने के लिए वर्ब्स को नाउन्स में बदलते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करिए। हालांकि, अगर आप उस भाषा को जन्मजात बोलने वाले नहीं हैं, तब शब्दों का यह खिलवाड़ थोड़ा पेचीदा लग सकता है, मगर हिम्मत मत हारिए। थोड़े समय और धैर्य से आपको वर्ब्स को नाउन्स में बदलना आसान लगने लगेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफ़िक्स जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अनेक प्रकार के वर्ब्स को "-ance" या "-ence" सफ़िक्स लगा कर नाउन्स में बदला जा सकता है। उदाहरण के लिए वर्ब "appear" आसानी से "appearance" बन सकता है। वर्ब "resist" आसानी से "resistance" बन सकता है। [१]
    • उदाहरण के रूप में, "He appeared on many talk shows while promoting his book" वाक्य को देखिये। अगर यहाँ पर आप वर्ब को नाउन में बदलना चाहेंगे तब आप "He made many talk show appearances while promoting his book" कह सकते हैं।
  2. कुछ वर्ब्स को नाउन में बदलने के लिए "-ment" सफ़िक्स जोड़ना पड़ता है। उदाहरण के लिए, "appoint,", "assign," और "enjoy," "appointment," "assignment", और "enjoyment" बन सकते हैं। [२]
    • जैसे कि, यह वाक्य देखिये, "The man enjoyed his lunch"। अगर अप यहाँ पर वर्ब को नाउन में बदलना चाहेंगे, तब आप कह सकते हैं, "The man's lunch brought him enjoyment"।
  3. सफ़िक्स "-tion" और "-sion" अनेक नाउन्स के अंत में पाये जाते हैं। इन सफिक्सेज़ से अनेक प्रकार के वर्ब्स नाउन्स में बदल जाते हैं। जैसे कि, "inform", "decide", और "describe" सरलता से "information," "decision," और "description" बन सकते हैं। [३]
    • उदाहरण के लिए, यह वाक्य देखिये, "He decided to decline the job offer"। अगर आप नाउन का इस्तेमाल करना चाहेंगे तब आप "He made the decision to decline the job offer" कहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वाक्य एडजस्ट (adjust) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वर्ब एक एक्शन शब्द होता है। किसी भी वाक्य में वह कुछ करने के भाव को दिखाता है। अगर आप किसी वाक्य को ऐसे एडजस्ट करना चाहते हैं कि वर्ब को नाउन में बदल सकें, तब वर्ब को यह देखने के लिए लोकेट करिए कि क्या वह नाउन की तरह भी इस्तेमाल हो सकता है।
    • उदाहरण के लिए, इस वाक्य, "The film impacted the students" को देखिये। यहाँ पर वर्ब है "impacted"।
    • दूसरे उदाहरण के रूप में, “The athlete prepared to run” वाक्य को देखिये। यहाँ पर वर्ब है “run” (हालांकि “prepared” भी एक वर्ब है)।
  2. "the" या "a" जैसे शब्द डिटर्मिनर होते हैं, जिनसे आम तौर पर यह संकेत मिलता है कि अगला शब्द नाउन होगा। किसी वर्ब को नाउन में बदलने के लिए, नाउन के पहले एक डिटर्मिनर लगा दीजिये। [४]
    • अगर आप "impacted" को नाउन में बदलना चाह रहे हैं, तब आपको डिटर्मिनर "an" या डिटर्मिनर “the” की आवश्यकता पड़ेगी।
    • इसी प्रकार “run” को नाउन में बदलने के लिए आपको डिटर्मिनर “the” या डिटर्मिनर “a” की आवश्यकता पड़ेगी।
  3. जब आपने डिटर्मिनर शामिल कर दिया हो, तब आपको उस वाक्य में कुछ और भी परिवर्तन करने की ज़रूरत पड़ेगी। वर्ब को नाउन बनाने के लिए आपको उसमें थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा, और वाक्य में भी शब्दों को थोड़ा बहुत नए तरीके से संजोना पड़ेगा। [५]
    • जैसे कि वाक्य "The film impacted the students," को बदल कर "The film had an impact on the students" लिखना पड़ेगा।
    • उदाहरण के लिए, “The athlete prepared to run,” को लिख सकते हैं, “The athlete prepared for a run”।
विधि 3
विधि 3 का 3:

साधारण ग़लतियों से बचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर अंग्रेज़ी आपकी दूसरी भाषा हो, तब आपको यह समझने में उलझन हो सकती है कि वर्ब को बदलते समय कौन सा सफ़िक्स लगाया जाये। चूंकि इस संबंध में कोई स्थापित नियम नहीं हैं कि किस सफ़िक्स का कब इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए वर्ब को नाउन में बदलने के बाद, डिक्शनरी देखने में हिचकिचाइएगा नहीं। सावधानी बरतने से कोई नुकसान नहीं होगा।
  2. जिस बातचीत में, शब्द, जार्गन (jargon) जैसे लगें, उनसे बचिए: कई लोग समझते हैं कि वर्ब्स को नाउन्स में बदलना भाषा की कमज़ोरी को दिखाता है। और इसका कारण यह है कि इसके कारण लगने लगता है कि शब्दजाल बन गया है। अगर आप व्यापार, कंप्यूटिंग, या खेल की टर्म्स में वर्ब फ़ॉर्म (form) की जगह नाउन फ़ॉर्म का इस्तेमाल करेंगे, तब वो अर्थहीन शब्द मात्र बन कर रह जाएँगे। [६]
    • उदाहरण के लिए, यह वाक्य लीजिये, "The boss conducted an investigation about the allegations"। इसमें शब्दों का आडंबर लग रहा है, और इसे सरलता से ऐसे लिख सकते हैं, "The boss investigated the allegations"।
    • जैसे कि, आप यूं तो कह सकते हैं, “The team did a review of the tape,” मगर इसमें फ़्लो (flow) उतना बढ़िया नहीं लगता। इसकी जगह कहिए, “The team reviewed the tape”।
  3. किसी भी बदलाव का इस्तेमाल तभी करिए जबकि आपको लगे कि उससे आपका टोन (tone) समझा जा सकता है: नाउन्स का वर्ब्स के रूप में इस्तेमाल तब भी लाभदायक होती है, जबकि आप भावुक कम और निष्पक्ष अधिक दिखना चाहते हैं। अगर आप सेंसिटिव जानकारी की बात कर रहे हों, तब थोड़ा टेक्निकल लगने में फ़ायदा ही होता है। जब आप परिवर्तन का इस्तेमाल करें, तब ध्यान रखिएगा कि क्या आपका टोन उचित है। [७]
    • उदाहरण के रूप में यह वाक्य देखिये, "He retaliated by filing a lawsuit"। चूंकि यह एक सेंसिटिव परिस्थिति है, आप चाहेंगे कि इसे कोमलतापूर्वक कहा जाये। आप इसी वाक्य को थोड़ा कोमल ढंग से कहने के लिए नाउन फ़ॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, "The lawsuit may have been a form of retaliation"।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?