आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सभी वस्तुओं को कभी न कभी सफाई की आवश्यकता होती है और कपड़े धोने की मशीन भी इसका अपवाद नहीं है। ढेरों गंदे कपड़े धोने के बाद, मशीन के अंदर दाग धब्बे पड़ सकते हैं, और उसके अंदर बदबू बस सकती है, जो आपके कपड़ों पर भी आ सकती है। मशीन की सफाई की विधि जानने के लिए आगे पढ़िये। सौभाग्य से आपको ऐसी किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं है जो आपके आस पास ही, घर में नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन (Front-Loading Machine) की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आगे से भरी जाने वाली मशीनों के नए मॉडल्स में अक्सर सेल्फ क्लीनिंग साइकल्स (self cleaning cycles) होते हैं, यदि आपकी मशीन भी ऐसी ही है तो, इसी सेटिंग पर उसमें गर्म पानी भरिए। यदि आपकी मशीन में सेल्फ क्लीनिंग साइकल्स नहीं है तो बस उसमें गर्म पानी भरिए।
  2. Watermark wikiHow to वाशिंग मशीन अंदर से साफ़ करें
    यदि मशीन के अंदर धब्बे हैं तो ब्लीच चमत्कार करेगी। उसको डिस्पेंसर (dispenser) में से डालें ताकि वह गर्म पानी में मिल जाये, तब मशीन को शेष सफाई चक्र समाप्त करने दें।
  3. Watermark wikiHow to वाशिंग मशीन अंदर से साफ़ करें
    चूंकि सील और मशीन के बीच में पानी रह जाता है, अतः इस क्षेत्र में फंगस लगने की संभावना रहती है। सील के नीचे और आस पास सफाई के लिए एक आम सफाई वाला क्लीनर, स्पंज अथवा कागज़ के तौलिये का प्रयोग करें।
  4. Watermark wikiHow to वाशिंग मशीन अंदर से साफ़ करें
    सुनिश्चित करें कि पाउडर तथा तरल डिटर्जेंट में बाल अथवा अन्य कचरा न हो। आम सफाई वाले क्लीनर अथवा सिरके एवं पानी के मिश्रण का प्रयोग करें तथा स्पंज से डिटर्जेंट, गंदगी अथवा ऐसी किसी भी वस्तु जो आपके डिस्पेंसर को अवरुद्ध कर सकती है, उसे साफ करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन (Top-Loading Machine) की सफाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसकी सबसे आसान विधि है कि गर्म धुलाई चक्र (hot wash cycle) प्रारम्भ करें तथा पानी भर जाने पर उसे रोक दें। आप रसोई में भी पानी गर्म कर उसे मशीन में डाल सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to वाशिंग मशीन अंदर से साफ़ करें
    वाशिंग साइकिल कुछ पलों के लिए चलाएं ताकि उसके घूमने से पानी और ब्लीच का मिश्रण बने। कुछ देर बाद मशीन को रोक दें और मिश्रण को एक घंटे के लिए वैसे ही छोड़ दें। इससे मशीन के अंदर जमा हुआ मैल, फफूंदी तथा अन्य पदार्थ ऊपर उठने लगेंगे।
    • यदि आप ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप विशेष मशीन क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं। आप इन्हें ग्रोसरी स्टोर या किराने की दूकान से खरीद सकते हैं।
    • प्राकृतिक विकल्प के रूप में ब्लीच अथवा क्लीनर के स्थान पर सफ़ेद सिरके का प्रयोग करें।
  3. एक घंटे बाद, मशीन का वाशिंग साइकिल बंद कर दें। इस समय तक मशीन का अंदरूनी भाग स्वच्छ हो चुका है।
    • यदि साइकिल पूरा होने पर मशीन में से ब्लीच की महक आ रही हो तो उसमें गर्म पानी भरें तथा एक क्वार्ट सिरका डालें। एक घंटे के लिए रहने दें, तत्पश्चात वाशिंग साइकिल एक बार और चलाएं।
  4. Watermark wikiHow to वाशिंग मशीन अंदर से साफ़ करें
    उन स्थानों को साफ करने हेतु, जहां से आप पाउडर अथवा तरल डिटर्जेंट डालते हैं, पानी सिरके के मिश्रण एवं कड़े ब्रश का प्रयोग करें। मैल, बाल अथवा अन्य कचरा यहाँ जम जाता है, अतः इन स्थानों की सफाई, अंदरूनी हिस्सों को साफ रखने का एक महत्वपूर्ण भाग हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी मशीन साफ रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ घंटों के लिए भी मशीन में गीले कपड़े छोड्ने से फफूंदी और काई उत्पन्न हो सकती है जो आपके कपड़ों की महक और मशीन की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। वाशिंग पूरी होने पर गीले कपड़ों को तुरंत ड्रायर में अथवा सूखने के लिए डालें।
  2. धुलाई के बाद ढक्कन बंद कर देने से नमी अंदर ही रह जाती है, जिससे काई जमने और फफूंदी लगने के लिए सम्पूर्ण वातावरण तैयार हो जाता है। इससे बचाव के लिए केवल ढक्कन खुला छोड़ दें ताकि बचा हुआ पानी वाष्पीकृत हो सके।
  3. यदि आपकी मशीन में सोप या सॉफ्टनर ड्रावर (soap or softener drawer) है जो धुलाई के दौरान गीली हो जाती है तो धुलाई पूरी होने पर उसे सुखाने के लिए बाहर निकालें। पूरी तरह सूखने पर ही उसे मशीन में डालें।
  4. दैनिक रख रखाव मशीन की काई से बचत करती है परंतु लगभग एक महीने के अंतराल पर गहन सफाई आवश्यक है। ऊपर लिखी हुई किसी भी विधि के प्रयोग से अपनी मशीन में, वर्षों तक, ताजगी की महक एवं कार्यकुशलता बनाए रखें।

सलाह

  • पर्यावरण सुरक्षा हेतु फ़ौस्फ़ेट रहित साबुन/ डिटेर्जेंट का उपयोग करें।
  • मशीन के अंदर की सफाई हेतु कागज के तौलिये का उपयोग ना करें। इनसे यह साफ तो हो जाती है, परंतु यह फंगस लगने से बचाव नहीं करते है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७३,४६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?