आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहें किसी खिड़की को सील करना हो या बाथरूम के टाइल्स को सुरक्षित रखना हो, सिलिकॉन सीलेंट (silicone sealant) को करीब-करीब सभी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जबकि वह इतना कारगर है और कई तरह की सतहों पर चलता है, वह हमेशा के लिए नहीं बना रह सकता है। जब वह ढीला होने लगता है, चिटक जाता है, या टूट के गिरना शुरू कर देता है तो उसे सावधानी से एक रेज़र ब्लेड या तेज़ धार वाले छोटे चाकू से खुरचकर हटाना पड़ता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सिलिकॉन सीलेंट को बाथरूम के टाइल्स पर से हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शावर के सहायक उपकरणों और अपनी पर्सनल चीजों को बाथटब में से हटायें। उन्हें थोड़ा दूर रखें ताकि सफाई करते समय वे आपके रास्ते में न आयें। जहाँ टाइल्स लगे हैं उस पूरे हिस्से को बाथरूम टाइल क्लीनर से धोएं।
    • इसके लिए आप कोई ऐसा क्लीनर लें जो कोई अवशेष छोड़े बिना साबुन के दागों को निकाल दे।
    • टाइल्स को गर्म पानी और एक कम क्षार वाले डिश डिटर्जेंट से भी साफ किया जा सकता है।
  2. कौल्क को हटाने की खातिर उसके पहले सीवन (caulk seam) को चुनें: एक रेज़र ब्लेड या छोटे तेज़ धार वाले चाकू (utility knife) की मदद से कौल्क के सीवन को एक साइड से काटें। [१] चाकू को इस तरह पकड़ें कि वह दीवार के करीब सिलिकॉन के नीचे के हिस्से पर हो। आप चाकू को पूरे जोड़ के नीचे स्लाइड करें।
    • काटने का काम धीरे-धीरे करें और ध्यान रखें कि आप भूल से दीवार के अंदर न काटें।
    • सीवन को पूरा-पूरा न काटें। आपको केवल उसके किनारे को थोड़ा सा ढीला करने की ज़रूरत है। इसलिए आप सिर्फ चाकू की नोक से काटें और ज्यादा गहराई तक न जाएँ।
    • पिछली स्टेप को उसी सीवन की दूसरी साइड में भी दोहराएँ। जिस जगह पर सिलिकॉन सीलेंट टाइल को स्पर्श करता है वहां पर चाकू को सीवन के पूरे किनारे पर स्लाइड करें। याद रखें कि आपको दीवार के अंदर नहीं काटना चाहिए।
  3. कौल्क को ऊपर की ओर खींचकर टाइल से दूर हटायें। अगर उसे निकालने में कोई अड़चन हो तो आप छोटे छुरे (putty knife) से उसे नीचे से धक्का देते जाएँ और धीरे-धीरे बाहर निकालें। इस तरह जोड़ में जो सिलिकॉन भरा था और जो ऊपर का हिस्सा आपको दिखाई दे रहा था वह निकल जायेगा।
  4. सावधानी से काम करें और छोटे चाकू (putty knife or utility knife) की मदद से जोड़ में जो सिलिकॉन के टुकड़े बचे हुए हों उनको खोदकर निकालें। [२] आपने चाकू को तिरछा रखें ताकि वह टाइल के साथ एक कोण बनाये। आहिस्ता-आहिस्ता काम करें ताकि टाइल पर खरोंच न लगे और वह खराब न हो।
    • आप बाकी सीवनों को हटाने के लिए इन स्टेप्स को दोहराएँ। सारा काम संभालकर, धीरे-धीरे आराम से करें।
  5. एक सफाई करने के पैड को एसीटोन (acetone) से भिगोयें और उससे बाथरूम के टाइल्स को पोंछें। कड़े अवशेष को हटाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
    • इस काम के लिए एसीटोन की जगह मिनरल स्पिरिट्स (mineral spirits) या रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • मोल्ड या फंगस को हटाने के लिए आप करीब 4 लीटर पानी और ⅓ कप ब्लीच का घोल बनाकर यूज़ करें। [३] उसे ठीक से सूख जाने दें उसके बाद नया सीलेंट भरें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कांच पर से सीलेंट हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कांच की सतह पर से कौल्क को खरोंचने के लिए एक रेज़र ब्लेड इस्तेमाल करें: जिस जगह पर कौल्क और कांच मिलते हैं वहां पर रेज़र ब्लेड को रखें। फिर ब्लेड पर थोड़ा दबाव डालकर कौल्क को खरोंचें और निकालें।
    • रेज़र ब्लेड को संभालकर इस्तेमाल करें ताकि आपके चोट न लगे और कांच पर निशान न बनें।
  2. अगर रेज़र ब्लेड से सिलिकॉन को निकालना मुश्किल हो तो एक हॉट एयर गन (hot air gun) इस्तेमाल करें: हॉट एयर गन को ऊँचे टेम्प्रेचर पर सेट करें। फिर उसके नोज़ल को उस जगह पर पॉइंट करें जहाँ से आप सिलिकॉन को नहीं निकाल पा रहे हैं। कुछ मिनटों बाद उस जगह को ब्लेड या चाकू से खुरचकर देखें कि वह नरम हुआ है या नहीं। उसके बाद तब तक खुरचते रहें जब तक लगभग सारा सीलेंट निकल जाये।
    • अगर आपके पास हॉट एयर गन न हो तो आप अपने हेयर ड्रायर को सबसे ऊँचे टेम्प्रेचर पर सेट करें और इस काम के लिए इस्तेमाल करें।
  3. बाकी सीलेंट को एक स्पंज और रबिंग अल्कोहल से साफ करें: एक स्पंज को मिनरल स्पिरिट्स या रबिंग अल्कोहल से भिगोयें और कांच को उससे हल्के से पोंछें। [४]
    • इसके बाद भी अगर थोड़ा सा कौल्क लगा रह जाये तो दोबारा हॉट गन इस्तेमाल करें और उस जगह को खुरचें।
    • जब सारा सीलेंट निकल जाये तो एक कपड़े को रबिंग अल्कोहल से भिगोकर कांच को पोंछें ताकि उसका धुंधलापन हट जाये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लकड़ी पर से कौल्क (Caulk) हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर सीलेंट पुराना हो गया है और इसी वजह से आप उसे हटा रहे हैं तो हो सकता है कि उसके कुछ टुकड़े लकड़ी से अलग होकर गिर रहे हों। यदि कोई ऐसे टुकड़े हों जिनको आप हाथ से खींचकर निकाल सकते हैं तो उन्हें हटायें। [५]
  2. एक हॉट एयर ब्लोअर (hot air blower) से बाकी कौल्क को गर्म करें: इससे कौल्क नरम हो जायेगा और उसे निकालना आसान होगा। ध्यान रखें कि आप उस जगह को बहुत ज्यादा गर्म न करें नहीं तो लकड़ी की सुंदरता या फिनिश खराब हो सकती है।
    • सीलेंट को नरम करने के लिए आप एक हॉट एयर ब्लोअर की जगह एक हेयर ड्रायर इस्तेमाल कर सकते हैं। [६]
  3. ब्लेड को तिरछा रखें ताकि लकड़ी की सतह को हानि न पहुंचे। खरोंचने पर सीलेंट के बड़े-बड़े टुकड़े निकलेंगे। आप उन्हें अपने हाथों से या चिमटी (tweezers) की मदद से ठीक से हटा सकते हैं।
  4. बचे हुए अवशेष को सिलिकॉन कौल्क रिमूवर (silicone caulk remover) से हटायें: पहले कौल्क रिमूवर की बोतल पर जो निर्देश दिए गए हैं उन्हें पढ़ें। फिर आपने जिस जगह को अभी खुरचा है उस पर रिमूवर लगायें। उसके बाद उसे एक हल्के से गीले कपड़े से पोंछकर हटायें।
    • जगह को बेहद गीला न करें नहीं तो लकड़ी खराब हो सकती है।
    • रिमूवर को इस्तेमाल करने के पूर्व, उसे लकड़ी पर एक छोड़ी सी जगह पर लगाकर टेस्ट करें ताकि लकड़ी बदरंग न हो और उसे नुकसान न पहुंचे।
  5. इससे लकड़ी साफ रहने के साथ-साथ सब तरह के नुकसान से बची रहती है। प्राइमर, अभिरंजक, पेंट या वार्निश लगाने से पहले सतह का साफ होना ज़रूरी होता है। [७]

सलाह

  • अगर आप कौल्क को हटाने के लिए किसी ऐसे विलायक को इस्तेमाल करने का फैसला करते हैं जिससे सिलिकॉन घुल जाता है तो उसे पहले लकड़ी पर किसी छोटी सी छिपी हुई जगह पर लगाकर टेस्ट करें। इससे आपको पक्का पता हो जायेगा कि आपका मटेरियल उस विलायक से खराब नहीं होगा।

चेतावनी

  • आपको चाकू और रेज़र ब्लेड जैसी तेज़ धार वाली चीजों को संभालकर इस्तेमाल करना चाहिए। अतिरिक्त पूर्वोपाय करें ताकि आप जिस सतह को खुरच रहे हैं वह खराब न हो और आपके चोट न लगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

सिलिकॉन सीलेंट को बाथरूम के टाइल्स पर से हटायें

  • नरम कपड़ा
  • रेजर ब्लेड (Razor blade) या तेज़ धार वाला छोटा चाकू (Utility knife)
  • छोटा छुरा (Putty knife)
  • सफाई करने का पैड (Scouring pad)
  • एसीटोन (Acetone) या उसके जैसा कोई अन्य विलायक
  • बाथरूम टाइल क्लीनर (Bathroom tile cleaner) या कम क्षार वाला डिश डिटर्जेंट (mild dish detergent)
  • ब्लीच

कांच पर से सीलेंट हटायें

  • रेज़र ब्लेड
  • हॉट एयर ब्लोअर (Hot air blower) या हेयर ड्रायर (hair dryer)
  • स्पंज
  • कपड़ा
  • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol) या मिनरल स्पिरिट्स (mineral spirits)

लकड़ी पर से कौल्क (Caulk) हटायें

  • सिलिकॉन कौल्क रिमूवर (Silicone caulk remover)
  • हॉट एयर ब्लोअर (Hot air blower) या हेयर ड्रायर (hair dryer)
  • रेज़र ब्लेड
  • चिमटी (Tweezers)
  • हल्का सा गीला कपड़ा
  • वुड क्लीनर (Wood cleaner)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?