आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेंज स्केट शूज (Vans skate shoes) में कई तरह से लेस डाली जा सकती है, जिसमें बेसिक क्रॉस लेसिंग (cross-lacing) या क्लीन दिखने वाली बार-स्टाइल लेसिंग (bar-style of lacing) शामिल है। इस गाइड की मदद से आप इन दोनों तरीकों को सीख सकते हैं, साथ में अपने वेंज शूज में लेस डालने और उनकी देखभाल के लिए कुछ बेसिक सलाह भी पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बार लेस तरीके से वेंज शूज में लेस डालना (Bar-Lacing Vans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    अपने जूते की पेयर पर मौजूद आइलेट्स या छेदों को गिनें: सम छेद वाले वेंज जूतों को क्रॉस लेस किया जा सकता है। अगर आपके जूते में विषम संख्या में छेद हैं, तो इस तरीके का बेसिक सिद्धान्त तो अभी भी इस्तेमाल होगा, लेकिन आपको अपनी टेक्निक में थोड़े बदलाव करने होंगे।
  2. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    जूते की लेस के एक सिरे को सबसे नीचे के दो छेदों में से किसी एक छेद में अंदर की तरफ से डालें: जूते की लेस से अब नीचे अंदर जाती हुई लेस के साथ में एक बार या लाइन जैसी बन जाएगी। बाईं लेस को बाएँ तरफ रखें और दाईं लेस को दाएँ तरफ।
  3. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    दाईं लेस को जूते के अंदर से डालें, ताकि ये दाएँ तरफ दूसरे छेद में से बाहर निकल आए: अंदर की लेसिंग या लेस डालने के तरीके को छिपाना, इस टेक्निक को सबसे हटके लुक देता है।
    • चाहे आप अपने दाएँ साइड को मान के चलें या जूते का दायाँ साइड, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस इतना पक्का कर लें कि आप लगातार बने रहें, ताकि आखिरी परिणाम समान मिले।
  4. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    इसे बाएँ तरफ के तीसरे छेद में से बाहर निकल आना चाहिए। अब आपके पास में सबसे पहले तैयार हुए बार और बाहर निकल रही लेस के बीच में बाएँ तरफ एक खाली छेद रहना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    दाईं लेस को बाएँ साइड पर से क्रॉस करें और उसे दूसरे छेद (जिसे खाली छोड़ा गया था) में से नीचे अंदर डालें: अब आपके पास आपकी लेसिंग में में दो बार (bar) होने चाहिए और और दोनों लेस (सिरों) को बाएँ तरफ रहना चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    तीसरे छेद में से बाहर निकलने वाली लेस को दाएँ तरफ क्रॉस करें: इसे तीसरे छेद में से नीचे से निकालें। आपके पास में अब आपकी लेसिंग पर तीन बार होने चाहिए और लेस के दोनों सिरों को जूते के विपरीत साइड पर रहना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    बाएँ लेस को जूते के अंदर से निकालें, ताकि ये बाएँ साइड के पाँचवे छेद से बाहर निकल आए। फिर, दाएँ लेस को जूते के अंदर से निकालें, ताकि ये दाएँ साइड के छटवे छेद में से बाहर निकल आए। अक नया बार बनाने के लिए लेस को सामने वाले साइड पर संबन्धित छेद में से निकालें।
    • अगर आपके जूते में 6 से ज्यादा छेद की जोड़ी हैं, तो जरूरत के अनुसार इसे हर दो बार या लाइन बनने के बाद, रिवर्स साइड्स से आगे जाना जारी रखकर दोहराएँ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वेंज जूते को क्रॉस लेस करना (Cross-Lacing Vans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    जूते के सबसे नीचे के छेद में से लेस के एक-एक सिरे को निकालें: जूते की लेस के दोनों सिरों को जूते की उँगलियों से सबसे नजदीक वाले छेद में से निकालें। जूते की लेस को अब लेस के अंदर जाने के साथ सबसे नीचे एक बार या लाइन जैसा बना लेना चाहिए। लेस के सिरों को ऊपर बार पर से खींचें और फिर उँगलियों की ओर नीचे से निकालें।
  2. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    इसे जूते पर मौजूद दूसरे छेद में से जूते पर ऊपर की तरफ निकालें। दाईं लेस को अब बाएँ लेस के बार के बीच में से निकलने के साथ और क्रॉस लेस के साथ, जूते के तालु या जीभ को अब क्रॉस करना चाहिए। क्रॉस किए लेस को बीच में से हटाने के लिए बाएँ तरफ (जूते से सामने) खींचें।
    • ऐसा आमतौर पर अलग रखे जूते और स्नीकर को आपकी तरफ फेस करके करना सबसे आसान होता है। चाहे आप अपने दाएँ साइड को मान के चलें या जूते का दायाँ साइड, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस लगातार काम करें और आखिरी का परिणाम समान रहेगा।
  3. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    इसे उस साइड पर मौजूद दूसरे छेद में अंदर से डालें, ठीक वैसे, जैसे आपने दूसरे साइड के लिए किया था। अब आपके पास आपकी लेसिंग में में एक बार और दो क्रॉस लेस रहना चाहिए। नई क्रॉस की लेस को बीच में आने से हटाने के लिए दाएँ (जूते से सामने) दबाएँ।
  4. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    लेस को दाएँ हाथ के साइड से बाएँ हाथ की तरफ और छेद में अंदर से निकालकर क्रॉस करना शुरू करें, सुनिश्चित करते जाएँ कि दूसरी लेस अब दो क्रॉसिंग के बीच में से बाहर निकल रही है। नए क्रॉस किए लेस को रास्ते से अलग करने के लिए बाएँ तरफ खींचें, फिर बाएँ लेस को दाएँ तरफ पर से क्रॉस करें। जब तक कि जूते की पूरी लेस नहीं डल जाती, तब तक ऐसे ही करना जारी रखें।
    • जूते को इस तरह लेस करना सुनिश्चित करता है कि एक दिशा में जाने वाली क्रॉस लेसिंग हमेशा दूसरी दिशा में जाने लेसिंग को हमेशा डोमिनेट करता या दबाता है। समय जब आपके दूसरे जूते में लेस डालने का आए, तब इस प्रोसेस को रिवर्स या उल्टा इस्तेमाल करने की पुष्टि कर लें, ताकि दोनों तरफ की लेस एक समान दिखे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लेस डालने के बेसिक्स (Lacing Basics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    क्लासिक वेंज के लिए स्ट्रेट, फ्लेट लेस लुक अच्छा रहता है, इसलिए अपनी लेस को ढीला न होने दें, नहीं तो ये अच्छी नहीं दिखेगी। अगर आप अपने वेंज को कड़क और नए जैसा दिखाना चाहते हैं, तो लेस को जहां तक हो सके स्ट्रेट रखने की पूरी कोशिश करें।
    • हर बार आप आपकी लेस को छेद में से निकालते हैं, सुनिश्चित करें कि आप उन्हें दबाकर बाहर निकाल लेते हैं और उन्हें मुड़ने से रोके रखते हैं। [१] धीरे आगे बढ़ें।
    • लेस को ज्यादा भी टाइट न करें, जिसकी वजह से आप उन्हें इकट्ठा कर देंगे और फिर वो एक समान नहीं दिखेंगी, फिर चाहे ये असल में स्ट्रेट भी क्यों न हों।
  2. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    अपने जूतों को उतारें और उन्हें पलट के आपकी तरफ फेस करें: जूते जब जमीन पर हों, जिनके उँगलियों वाली साइड किसी और जगह की ओर होने की बजाय, आपकी ओर हो, ऐसे में अपने स्नीकर्स पर तब लेस डालना कहीं ज्यादा आसान होता है। अगर आप उन्हें ठीक दिखाना चाहते हैं, तो उन्हें उतारें और थोड़ा पलट लें।
  3. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    वेंज व्हाइट लेस आमतौर पर वेंज जूतों के लिए सबसे अच्छी लेस होती हैं, लेकिन व्हाइट स्नीकर लेस की कोई भी वेराइटी अच्छी होगी। आमतौर पर, स्केट लेस थोड़ी भरी-भरी और सफेद होती हैं, जबकि कुछ बास्केटबॉल लेस काफी पतली और बेलननुमा (cylindrical) हो सकती हैं या दूसरी स्नीकर लेस थोड़ी हल्की होती हैं।
    • बेशक, आप किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सफेद लेस सबसे कॉमनली वेंज लेस के साथ में जुड़ी होती हैं।
  4. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    हमेशा नई लेस को इस्तेमाल करना हमेशा बहुत कूल होता है। अपनी लेस को हर कुछ हफ्ते में चेंज करना एक अच्छा विचार होता है, खासतौर से अगर अगर रेगुलरली स्केटिंग किया करते हैं और लेस को तोड़ देते हैं या उन्हें गंदा कर देते हैं।
  5. Watermark wikiHow to वेंज जूते में लेस डालें (Lace Vans Shoes)
    अपने जूतों की लाइफ को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए, अच्छा होगा कि आप अपने जूते में लेस डालने की स्टाइल में थोड़ा बदलाव करें, ताकि आप हमेशा एक ही तरह की स्टाइल की लेसिंग को न पहनते रहें।
    • अगर आप अपने जूते को बार लेस स्टाइल में लेस करते हैं, तो उन्हें नया दिखाने के लिए कभी-कभी क्रॉस लेस करते रहें।
    • अगर आप आपके वेंज शूज को क्रॉस लेस करते हैं, तो क्रॉस की दिशा को बदलें, ताकि दाईं साइड हमेशा बाईं तरफ के ऊपर न रहे या इसका विपरीत न हो। ये जूते को असमान रूप से खराब होने से रोके रखने में मदद करेगा।

सलाह

  • जब आप अपने वेंज जूतों में लेस डालें, सुनिश्चित करें कि लेस स्ट्रेट हैं और जब आपका काम पूरा होगा, तब आपके जूते बेहतर दिखेंगे।
  • "Authentic" और "Era" वेंज इनके काटे जाने के तरीके की वजह से बाहर से क्रॉस लेस किए जाते हैं; [२] जिसमें जूते के फ्लैप्स या पल्ले इतने नजदीक होते हैं, अंदर से बाहर आने वाली लेसिंग की वजह से लेस की पहली क्रिस क्रॉस छिप जाएगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?