आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेबसाइट का निर्माण बहुत मज़ेदार हो सकता है। अगर आप उसको उचित तरीके से करेंगे, आप उसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। यह विकीहाऊ आपको न केवल वेबसाइट बनाना सिखाएगा, बल्कि यह भी, कि उससे पैसे कैसे कमाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वेबसाइट बनाना (Creating A Website)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निवेशकर्ताओं (investors) को (विज्ञापनदाताओं को) आकर्षित करने के लिए आपके पास उनके सामान को बेचने की कोई जगह होनी चाहिए। विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करना आपका प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए, क्योंकि उसी से आपकी फाइनेंसियल आकांक्षाएँ पूर्ण होंगी।
    • जानिए कि विज्ञापनदाता (advertisers) या एड प्लेसमेंट एल्गोरिदम (ad placement algorithms) किसी भी एडवरटाईज़िंग वेन्यू (अर्थात आपकी वेबसाइट) पर क्या चाहते हैं: आम तौर पर, डिस्पोज़ेबल आय वाले संभावित ग्राहक आपकी साइट पर आते हैं, और उनकी रुचि उन उत्पादों में होती है, जो आपकी साइट की सामग्री से भली भांति सम्बद्ध हो।
    • तब, आप अनेक विज़िटर्स को किसी भी साइट में आकृष्ट करना चाहेंगे – और टिकाये रखना। जितनी अधिक देर तक वे रुकेंगे, उतनी इस बात की संभावना बढ़ जाएगी कि आपकी साइट से निकल कर वे वापस नहीं चले जाएँगे, बल्कि किसी विज्ञापनदाता के लिंक को क्लिक करेंगे।
  2. ट्राफिक, और उसके कारण रेवेन्यु बढ़ाने के लिए, अपने टार्गेट मार्केट के चयन में चयनशील बनिए। हालांकि हर डेमोग्राफी के मज़बूत और कमज़ोर पक्ष होते हैं, मगर अध्ययनों से यह पता चला है कि युवावर्ग आम तौर पर अधिक ऑप्टिमिस्टिक और एडवेंचरस होता है – और इसीलिए उसके द्वारा एड्स (ads) पर क्लिक किये जाने की संभावना ज्यादा होती है।
    • याद रखिए कि उद्देश्य क्लिक हैं, बिक्री नहीं: आय इसी से बढ़ती है। जब विजिटर आपकी साइट से क्लिक करके चला जाता है उसके बाद बिक्री की ज़िम्मेदारी विक्रेता की है। नतीजा चाहे जो हो, आपको तो भुगतान होगा ही।
    • वेबसाइट्स के लिए प्रवृत्तियों और विचारों की खोज के लिए वेब देखिये, और उसमें साल शामिल कर लीजिये ताकि आप 2006 के प्रचलन देखने में अपना समय न बरबाद करें। जैसे कि, “वेबसाइट आईडिया 2012” खोजने से लगभग एक अरब नतीजे सामने आ गए। अब उनमें से, बस उन विचारों को खोजने की देर है जिनमें आपकी दिलचस्पी जागे।
  3. 21वीं सदी के शुरुआती, शांत दिनों में, आप व्यापार का नाम रख सकते थे, और उससे मिलता जुलता डोमेन खोज सकते थे। आज कल, यह लगभग असंभव है। वैसे आप हाइफेन वाले नाम बना सकते हैं। हालांकि "geeks.com" (और .net, .org, यहाँ तक कि .xxx) भी लिया जा चुका होगा, उसकी जगह, ऐसी कुछ कोशिश करिए "website-4-g33ks"।
    • आगे बढ्ने का एक अच्छा तरीका यह है कि “.com” डोमेन प्राप्त करिए, कोई होस्ट खोजिए (अनेक डोमेन रजिस्ट्रार, साइटों को होस्ट भी करते हैं), और अपनी ख़ुद की साइट बनाइये। इसमें लाभ यह होता है कि आप डिज़ाइन और कस्टम कोड के इंस्टॉलेशन में सर्वाधिक फ्लेक्सिबल हो सकते हैं।
    • इसके स्थान पर, आप गूगल की ब्लॉगर या वर्डप्रेस सेवा के लिए साइन अप कर सकते हैं – जो कि दोनों ही, न केवल आपको उनके सर्विस नाम के आगे अपनी साइट का नाम लगाने देंगे (जैसे कि, geeks.wordpress.com ), वे आपको उसके साथ वेबसाइट मुफ़्त में देंगे। इसके अलावा, यह लाभ भी है, कि ब्लॉगर और वर्डप्रेस आपको अनेक बढ़िया डिज़ाइन टेम्पलेट्स देंगे, जिससे आपकी साइट शानदार दिखेगी। इसका नकारात्मक पहलू यह है कि कुछ गंभीर कस्टमाइज़िंग के लिए आपको “प्रो” संस्करण (अर्थात भुगतान वाला) लेना पड़ेगा।
  4. चाहे तो उपलब्ध टेम्पलेट्स से, या अपने (या डिज़ाइनर के) डिज़ाइन से अपनी वेबसाइट बनाइये। आप जो भी करेंगे वह लगभग पूर्णतः उस बाज़ार पर निर्भर करेगा जिस तक पहुँचने का आप प्रयास कर रहे हैं। एक बार फिर, हालांकि आप एक पर्सनल सर्विस ऑफर कर रहे है, जैसे “रमेश की ऑटो मरम्मत साइट” या पूर्णतया वेब-केन्द्रित साइट जैसे कि “मधुलिका की मुंह में पानी लाने वाली रेसिपीज़”, फिर भी आपका लक्ष्य लोगों को अपनी साइट पर बनाए रखना ही है। इसका अर्थ है कि सदा के तरह – विषय वस्तु ही सबसे महत्वपूर्ण है (content is king)।
    • यदि आप कोई सर्विस ऑफर कर रहे हों, आपकी साइट में आपकी विशेषज्ञता से संबन्धित कंटेंट हो सकता है। उदाहरण के लिए रमेश, तेल बदलने से संबन्धित कुछ बुनियादी लेख, फ़्लैट टायर बदलने के बारे में, या कार में होने वाली अलग अलग आवाज़ों के संदर्भ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में कुछ लिख सकता है। मधुलिका रेसिपीज़ के साथ, अन्य जानकारी जैसे कि चीज़ों का सही भार और उनका मेजरमेंट संबंधी जानकारी, विभिन्न प्रकार के आटे में अंतर और रसोई में होने वाली दुर्घटनाओं और सफलताओं के किस्से। दोनों ही मामलों में, मूल सेवा से थोड़ा आगे जा कर विज़िटर्स को साइट पर और देर तक रुकने का कारण उपलब्ध कराना – और यह उनके विज्ञापनों पर क्लिक करने की संभावना बढ़ाता है !
  5. बस एक या दो आर्टिकल लिख कर बस मत कर दीजिये। याद रखिए कि यह आपकी आय का साधन है जिसके विकास की हम बात कर रहे हैं, तो इसे अपना काम समझिए – पार्टटाइम या फुलटाइम, आपको इसमें “कुछ” समय तो प्रतिदिन देना ही होगा, अगर आप चाहते हैं कि आय का स्त्रोत बंद न हो जाये।
    • आप जितना अधिक लिखेंगे, आपकी साइट उतनी ही दिलचस्पी बढ़ाएगी। जितनी अधिक आपकी साइट में दिलचस्पी होगी, उतने अधिक लोग उसको फॉलो करेंगे और उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि आपकी साइट विज्ञापन डालने वाले अलगोरिदमों को उतनी अधिक प्रासंगिक लगेगी। अधिक विज्ञापन = अधिक क्लिक = अधिक पैसा। उस लक्ष्य से ध्यान हटने मत दीजिये।
विधि 2
विधि 2 का 2:

विज्ञापन और प्रचार शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. के लिए साइन अप करिए: एडसेन्स, आपकी साइट के कंटेंट के आधार पर, आपकी साइट के विज़िटर्स के लिए रिलेवेंट वस्तुओं और सेवाओं के विज्ञापन लगाएगा। हर बार जब आपकी साइट पर कोई विज्ञापन प्रदर्शित होगा, या किसी विज्ञापन पर क्लिक किया जाएगा, आपको पैसे मिलेंगे।.
    • प्रत्येक इंप्रेशन (व्यू) के लिए आपको बहुत थोड़े पैसे मिलते हैं। इसलिए, आपकी साइट पर जितना ट्राफिक आएगा, जितने अधिक क्लिक और इंप्रेशन आपके पास होंगे, आप उतना अधिक धन प्राप्त करेंगे।
  2. हर बार जब आप कुछ पोस्ट करें, कोई परिवर्तन करें, किसी पूर्ण विराम को विस्मय बोधक चिन्ह बनाएँ या “लघू” को “लघु” करें, पूरी दुनिया को ट्विट्टर, फेसबुक, लिंक्डइन और सभी तरह के सोशल मीडिया से बताइये। कुंजी है कि बात को फैलाया जाये।
    • ऊपर लिखे सभी में अकाउंट बनाइये और सुनिश्चित करिए कि आपकी वेबसाइट पर उनके विशिष्ट लिंक हों।
    • एक ईमेल कैम्पेन भी शुरू करिए। सप्ताह में एक बार, "best of my site" शीर्षक से एचटीएमएल ईमेल पब्लिश करिए – इतनी जल्दी जल्दी कि लोगों को उसकी विषय वस्तु में आनंद आए, मगर इतना नहीं कि वह स्पैम लगने लगे।
  3. देखिये कि कौन सा विज्ञापन सबसे अच्छा लगता है और उसी तरह के अधिक विज्ञापन और पृष्ठ लाइये।
    • अपनी प्रक्रिया में लगातार सुधार करने से, पैसा कमाने के लिहाज से प्रत्येक विज़िट उच्चतर मूल्य की होगी। सदैव याद रखिए: जितनी अधिक देर तक वे रहेंगे, आपकी आय उतनी ही अधिक होगी। शुभकामनाएँ!
  4. कंपनियाँ अपनी ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए एफ़िलिएट प्रोग्राम शुरू करती हैं, और अधिकांश एफ़िलिएट प्रोग्राम में कोई शुल्क नहीं लगता। हर बार जब कोई विज़िटर, कोई वस्तु, एफ़िलिएट के लिंक के जरिये से खरीदता है, आपको एफ़िलिएट कमीशन मिलता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?