आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी कॉस्मेटिक लाइन शुरू करना काफी रोमांचक लग सकता है लेकिन इसमें बहुत मेहनत भी लगती है | इस बात में कोई शक नहीं है, कि अगर आप इसमें अपना समय और मेहनत दोनों लगाते हैं तो यह जीवन में पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया बन सकता है | इसकी शुरुआत उन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करके करें, जिन्हें आप अपनी कॉस्मेटिक लाइन में रखना चाहते हैं और कोई लैब या डिस्ट्रीब्यूटर भी खोजें जो इन्हें प्रोड्यूस कर सकें | सबसे पहले प्रोडक्ट्स की छोटी लाइन से शुरुआत करें और फिर यहाँ से आगे बढ़ें | जब आपके प्रोडक्ट्स पूरी दुनिया में बिकने लगें, तो कैश फ्लो बनायें और इसके बाद आप और प्रोडक्ट्स बना सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

प्रोडक्ट्स और इंग्रेडिएंट्स चुनें (Choosing Products and Ingredients)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस इंडस्ट्री को समझने के लिए कॉस्मेटोलॉजी में कोई कॉलेज डिप्लोमा या डिग्री हासिल करें: हालाँकि कोई और एजुकेशन वास्तव में जरुरी नहीं है लेकिन इन्हें हासिल करने से आपको मेकअप प्रोडक्ट्स लाइन की बेसिक जानकारी मिल जाएगी | इनमें आप इन्ग्रेडीएंट्स और उनके इस्तेमाल दोनों के बारे में सीखेंगे जो अपनी कॉस्मेटिक लाइन खोलने में बहुत काम आयेंगे | [१]
    • लोकल कम्युनिटी कॉलेज से डिग्री लेने के बारे में सोचें जो ट्रेडिशनली 4 साल की पढ़ाई वाले कॉलेज की तुलना में सस्ते होते हैं और ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं |
  2. आप अपने ब्रांड को जिस बेस पर बनाना चाहते हैं, वो क्वालिटी चुनें: आपकी कॉस्मेटिक लाइन की क्वालिटी ऐसी होनी चाहिए जो दूसरी लाइन्स से इसे अलग और स्पेशल बना सके | उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप नेचुरल, ऑर्गनिक प्रोडक्ट्स पर फोकस करना चाहते हों या फिर ये भी हो सकता है कि हाई-एंड लक्ज़री लाइन बनाना ही आपका लक्ष्य हो | [२]
    • अल्टरनेटिवली, हो सकता है कि आप अलग-अलग रंगों वाले या बहुत स्मूद, कम महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स बनाना चाहते हों |
  3. ऐसा ब्रांड बनायें जो मार्केटप्लेस में हो ही नहीं: अगर आप भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो मार्केट में कुछ नया लायें | सोचें कि आप अपने मेकअप में ऐसा क्या खोजना चाहते थे जो नहीं मिल सका | अपनी लाइन इसी के आसपास बनायें | [३]
    • अपने जानने वाले लोगों से और हो सके तो कॉस्मेटोलॉजिस्ट से भी बात करें | उनकी बातों में खोजें कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में वे क्या पाना चाहते हैं या उनकी क्या जरूरते हैं |
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि नेचुरल प्रोडक्ट्स में आपके मनपसन्द रंग नहीं मिलते हैं या फिर आप अपने चेहरे पर पूरे दिन टिके रहने वाले थोड़े कम महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स चाहते हैं |
  4. अपनी लाइन के लिए सामग्री लेने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की स्टडी करें: कॉमन इन्ग्रेडीएंट्स पर रिसर्च करने में समय बिताएं | देखें की उनमे से कौन सी चीज़ें आपके प्रोडक्ट्स के काम में आ सकती हैं और क्या वे कॉमन एलर्जन्स तो नहीं हैं | तय करें कि किस तरह के इन्ग्रेडीएंट्स आप अपने प्रोडक्ट के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं | [४]
    • अपने मनपसंद प्रोडक्ट को देखें कि उनमे किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है | सामग्री की जानकारी के लिए पैकेज में पिछले हिस्से को और कंपनी की वेबसाइट को चेक करें | इससे आपको शुरूआती बिंदु समझने में मदद मिल सकती है जिससे आप खोजे गये हर इन्ग्रेडीएंट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएंगे |
    • अगर कोई नेचुरल इन्ग्रेडीएंट्स वाले अल्टरनेटिव आपके ब्रांड से ज्यादा बेहतर हैं तो उन्हें भी चेक करें |
  5. सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कण्ट्रोल आर्गेनाइजेशन (CDSCO) के रेगुलेशन की जानकारी लें: CDSCO आमतौर पर कॉस्मेटिक जैसे आइटम्स को भी रेगुलेट करता है इसए अपना बिज़नस शुरु करने से पहले इनकी अच्छी तरह स्टडी कर लें | उदाहरण के तौर पर, CDSCO के नियम आपके इन्ग्रेडीएंट्स के चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं | [५] आप CDSCO के कॉस्मेटिक सम्बन्धी दिशानिर्देशों को इस लिंक पर खोज सकते हैं- http://cdsco.gov.in/opencms/en/Cosmetics/cosmetics/ | यह टॉपिकल सेक्शन में विभाजित की गयी है इसलिए उचित लिंक को क्लिक करके आप जरूरत के अनुसार जानकरी हासिल कर सकते हैं |
    • उदारहण के लिए, आपको लेबल पर दिए गये सभी या कुछ इन्ग्रेडीएंट्स की लिस्ट की भी जरूरत पड़ सकती है |
    • नियमित रूप से चेक करते रहें क्योंकि इनके रेगुलेशन समय के साथ बदलते रहते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 5:

लैब और डिस्ट्रीब्यूटर ढूंढें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पूरी तरह से नए प्रोडक्ट को बनाने के लिए कॉस्मेटिक लैब के बारे में ऑनलाइन रिसर्च करें: कॉस्मेटिक लाइन शुरू करने के लिए आपको कॉस्मेटिक लैब के साथ काम करना पड़ेगा | कोई ऐसी लैब ढूंढें जो उन चीज़ों की वैल्यू करती हो जो आपके लिए जरुरी हैं | उदाहरण के लिए, अगर आप अपना प्रोडक्ट इंडिया में बनाने वाले हैं तो कोई इंडिया में ही लैब खोजें | साथ ही, कंपनी के रिव्यु की चेक करें | [६]
    • आप "कॉस्मेटिक लैब इन इंडिया" लिखकर सर्च कर सकते हैं |
    • उनके वेबपेज को देखें कि वो कंपनी अपने बारे में क्या कहना चाहती है | अगर इनमे से आपके काम की कोई कंपनी मिले तो उनके बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए उन्हें कॉल या ईमेल करें | आप कह सकते है, "मैं अपनी कॉस्मेटिक लाइन शुरू करना चाहता हूँ और आपकी कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता हूँ | क्या मैं आपसे कुछ सवाल कर सकता हूँ ?"
    • आप कुछ इस तरह से पूछ सकते हैं, "आपकी कंपनी की वैल्यूज क्या हैं ? क्या आपका सारा प्रोडक्शन इंडिया में ही होता है ? आप क्वालिटी प्रोडक्ट्स की सुनिश्चितता कैसे तय करते हैं ? आप किस तरह के इन्ग्रेडीएंट्स का इस्तेमाल करते हैं ? क्या आप सभी नेचुरल लाइन के प्रोडक्ट्स को प्रोड्यूस करने की क्षमता रखते हैं ?" उनसे पूछें कि क्या वे वो प्रोडक्ट बना सकते हैं जो आप चाहते हैं | उदाहरण के लिए, अगर आप बहुत ज्यादा पिगमेंटेड मेकअप चाहते हैं तो उनसे इसके बारे में सवाल पूछें |
  2. ज्यादा सरल प्रोसेस के लिए लैब की बजाय डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम करें: आमतौर पर डिस्ट्रीब्यूटर आपकी जरूरत का सामान खोज लेंगें और आपके लिए उस पर आपका लेबल लगा देंगे | लेकिन लैब की तरह ही आपको डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में भी रिसर्च करनी पड़ेगी | [७]
    • ध्यान रखें कि आप ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर का आंकलन करके, उनकी पॉलिसीज और नैतिक नजरिये को चेक करके और दूसरे लोगों के अनुसार दिए गये उनके रिव्यु पर नज़र डालकर उचित परिश्रम करें |
    • पूछें कि कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स कहाँ बनाती है क्योंकि ये कहीं भी बन सकते हैं | अगर आप इंडिया से ही प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो ऐसी कंपनी के साथ काम करें जो अपने ज्यादातर या सारे प्रोडक्ट्स यहीं बनाती हो |
  3. अधिकतर लैब और डिस्ट्रीब्यूटर अपना सैंपल भेज देते हैं | अगर वे सैंपल भेजते हैं तो आप देख सकते हैं कि वे किस तरह के प्रोडक्ट्स ऑफर कर सकते हैं | इससे आपको अंदाज़ा लग सकता है कि आपको उनके साथ काम करना चाहिए या नहीं | [८]
  4. अपने लिए बेहतर चुनाव करने के लिए लैब और डिस्ट्रीब्यूटर से मिलने जाएँ: जब आप अपनी पसंद की कुछ कंपनी चुन लें तो उनके साथ टूर पर जाएँ | अधिकतर कंपनी आपको अपनी लैब दिखाने के लिए बहुत आतुर रहती हैं, विशेषरूप से अगर आप उन्हें एक पोटेंशियल क्लाइंट लगे तो | जब आप उनकी जगह को देख लें तो अपने ब्रांड के लिए फिट लगने वाले किसी एक को चुनें | [९]
    • अगर आप खुद विजिट नहीं कर सकते तो उनसे कहें कि अगर वो चाहें तो उन्हें वीडियो चैट से टूर करा सकते हैं | उदाहरण के लिए, आप कर्मचारी से चैट करने के लिए स्काइप (Skype) या एप्पल फेसटाइम (apple facetime) का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको वीडियो चैट के द्वारा कंपनी दिखा देगा |
    • वीडियो चैट पर भी अपने सवाल गहराई से पूछें | कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें |
  5. लैब या डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम करके एक ऐसा प्रोडक्ट बनायें जो उस ब्रांड के साथ मैच करता हो, जिसे आप बनाना चाहते हैं | उन्हें बताएं कि आप कौन सी चीज़ों इस्तेमाल करना चाहते हैं, किस तरह के मेकअप को बनाना चाहते हैं और अपने ब्रांड पर फोकस करना चाहते हैं जिससे उन्हें आपकी जरूरतें अच्छी तरह से समझ आ सकें |
विधि 3
विधि 3 का 5:

बिज़नस सेटअप करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रोफेशनल्स और दूसरे बिज़नेस करने वाले लोगों से मदद लें: जब आप कोई नया बिज़नस शुरू कर रहे होते हैं तो कोई कंपनी स्टार्ट करने के बारे में कई सारी चीज़ें आपको मालूम नहीं होतीं | अपने दोस्तों और फैमिली से मदद लें और अगर आप फीस दे सकते हैं तो किसी प्रोफेशनल से मदद लें | [१०]
    • ऐसे लोगों को चुनें जो उन एरियाज में स्ट्रोंग हों जिनमे आप नहीं हैं | उदाहरण के लिए, अगर आपकी क्रिएटिव साइड अच्छी है तो किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो बिज़नस में अच्छा हो | आप चाहें तो उनके साथ कम्पनी का सेटअप भी शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उन्हें आउटकम में से शेयर देने होंगे |
  2. अपना नाम चुनें और फिर अपनी लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी के सह राज्य का नाम चुनें | आपको कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स भरने होंगे और फीस अदा करनी होगी जो आमतौर पर 10000/- रूपये से ज्यादा नहीं होती और फिर आपको पाने बिज़नस का टैक्स ID मिल जायेगा | [११]
    • आपका नाम स्टेट सहित दूसरे बिज़नस रजिस्टर्ड से अलग होना चाहिए | भले ही आपकी कंपनी का नाम काफी "बोरिंग" हो लेकिन आप अपने ब्रांड का कोई मजेदार नाम रख सकते हैं जिसे स्टेट में रजिस्टर्ड नहीं कराना पड़ता|
    • अगर आपको इस पार्ट के लिए मदद मिल जरूरत हो तो आप किसी बिज़नस लॉयर की मदद ले सकते हैं |
    • एकल स्वामित्व (Sole proprietorship) का सेटअप काफी आसान होता है लेकिन एक लिमिडेट लायबिलिटी कंपनी (LLC) ज्यादा प्रोटेक्शन प्रदान करती है | अगर आपकी LLC के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो उसका आरोप आपकी कंपनी पर आता है और आप पर्सनली इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे | जबकि एकल स्वामित्व में सारा आरोप पर्सनली आप पर ही आता है |
  3. अपनी लाइन के लिए प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है इसलिए आपको जल्दी से जल्दी अपने पैसे सुरक्षित रखने होंगे | आपको कितने पैसों की जरूरत होगी, यह उन लैब और डिस्ट्रीब्यूटर पर निर्भर करता है जिनसे मिलने आप जायेंगे क्योंकि हर एक का मिनिमम आर्डर अलग-अलग होगा | सामान्य रूप से आपको अपना बिज़नस शुरू करने के लिए कई लाख रूपयों की जरूरत होगी | [१२]
    • लैब की तुलना में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम करना काफी सस्ता होगा | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लैब को आपको एक पूरे बैच के लिए शुल्क देना होगा जबकि डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम करने पर आप बैचेज़ को दूसरे कंपनी के साथ बाँट सकते हैं | [१३]
  4. लोन के लिए अप्लाई करें या एक्स्ट्रा कैश के लिये इन्वेस्टर ढूंढें: अगर आप डरते हैं कि आप कैश सुरक्षित नहीं रख पाएंगे तो आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है | आप छोटे बिज़नस के लिए किसी इन्वेस्टर को खोज सकते हैं या लघु उद्योगों के लिए मिलने वाला लोन ले सकते हैं |
    • बैंक में चेक करके देखें कि वे आपको बिज़नस लोन दे सकते हैं | आप इसे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं |
    • अपने दोस्तों और फैमिली से पूछें कि क्या वो आपके बिज़नस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं | ध्यान रहे कि इस समय रिपेमेंट शिड्यूल के साथ एक ऑफिसियल कॉन्ट्रैक्ट भी बनवा लें |
  5. लोगो से आपके ब्रांड की तुरंत पहचान की जा सकती है | कुछ लोगो में केवल स्टाइल वाले टेक्स्ट ही इस्तेमाल किये जाते हैं जबकि अन्य में कुछ संकेत भी डाले जाते हैं जिससे लोगों को उन्हें पहचनाने में आसानी हो | [१४]
    • लोगो आपके ब्रांड के साथ मैच होना चाहिए | अगर आप कोई रोमंचक और प्लेफुल कॉस्मेटिक लाइन शुरू करना चाहते हैं तो आपका लोगो मजेदार और चमकदार रंगों के साथ रोचक फॉण्ट (font) वाला होना चाहिए | अगर आप कोई सोफ़िसटिकेटेड (sophisticated) लाइन शुरू कर रहे हैं तो लोगो भी स्मूद और सोफ़िसटिकेटेड (sophisticated) होना चाहिए |
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने पहले प्रोडक्ट को एस्टेब्लिश करें (Establishing Your First Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लैब या डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर इन्ग्रेडीएंट्स और अपनी लाइन के इस्तेमाल किये जाने वाले कलर्स तय करें | साथ ही, आप जो क्वालिटी अपने मेकअप में चाहते हैं, उसके बारे में भी डिस्कस करें जैसे, लगाने पर काफी स्मूद होना या बहुत ज्यादा पिगमेंटेड होना | [१५]
    • दूसरे प्रोडक्ट की तुलना में आईशैडो काफी सस्ते होते हैं | साथ ही, इनके फार्मूला बहुत सिम्पल होते हैं | इसीलिए अपनी लाइन की शुरुआत करने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है | समय के साथ-साथ आप और दूसरे प्रोडक्ट्स भी बना सकते हैं |
  2. लोगों के ग्रुप के साथ कलर के नाम रखने के लिए नये आईडिया खोजें: कलर के नाम लोगों को आपके प्रोडक्ट की ओर खींचकर लायेंगे इसलिए आपको उनके कोई मजेदार नाम रखने होंगे जो आपके ब्रांड की झलक दिखाते हों | अपने दोस्तों को इकट्ठा करें और कलर के नाम सुझाने के लिए कहें | आइडियाज आगे-पीछे लायें और देखें कि क्या फिट रहेगा | उन्हें प्रोडक्ट आजमाने दें जिससे इसमें मदद मिल सके | [१६]
    • जब वे आपके पास आयें तो सभी आईडिया लिख लें | बाद में आप किसी कलर के साथ उन्हें मैच कर सकते हैं |
  3. अपने प्रोडक्ट्स को खुद पर और अपने दोस्तों पर टेस्ट करें: आपके प्रोडक्ट्स पहले से ही सेफ्टी टेस्ट्स से गुजर चुके होंगे लेकिन अब आपको देखना पड़ेगा कि क्या ये उसी तरह से काम करेंगे जैसा आप चाहते हैं | इन्हें खुद पर इस्तेमाल करें और अपने जान-पहचान वाले लोगों को भी दें | उन्हें एक फीडबैक कार्ड दें और उनसे ईमानदारी से फीडबैक देने के लिए कहें | [१७]
    • इन्हें उन पर आजमायें नहीं | उन्हें उसी सिचुएशन में इस्तेमाल करें जिनमे आप जानते हैं कि दूसरे लोग भी करेंगे | उदाहरण के लिए, इन्हें अपने पर्स में या कार में रखें और देखें कि ये हीट, लाइट और बांकी चीज़ों से कैसे रियेक्ट करते हैं |
  4. अपने ब्रांड पर फिट आने वाली शिपिंग पैकेजिंग चुनें: आपको पैकेजिंग पर बहुत सारे पैसे खर्च नहीं करने हैं | लेकिन कुछ तरह के रिजल्ट्स काफी दूर जा सकते हैं | उदाहरण के लिए, कुछ कलरफुल टिश्यू पेपर या छोटे-छोटे कपडे के बैग, कस्टमर को आपके प्रोडक्ट के लिए काफी स्पेशल फील करा सकते हैं | [१८]
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने प्रोडक्ट को दुनिया के सामने लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मार्केटिंग प्लान में प्रोडक्ट की कीमत के साथ ही प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने के तरीके शामिल होंगे | इसमें कॉस्ट भी शामिल होगी जिससे आपको पता चल सके कि आपको अपने प्रोडक्ट की कितनी कीमत लगानी है | अगर आप नहीं जानते कि मार्केटिंग प्लान कैसे बनाना है तो इसके लिए किसी फ्रीलान्स मार्केटिंग एक्सपर्ट की मदद लें | [१९]
    • अपने प्रतिस्पर्धियों को पहचानने और अपनी भिन्नता को जानने के लिए करंट मार्केट को एनालाइज करें | कीमत और मेकअप टाइप देखकर अंदाज़ा लगायें कि आपका डायरेक्ट कॉम्पीटिशन किसके साथ है और फिर अपने प्रोडक्ट की कीमत भी उसी के समान रखें |
    • अपने कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए आपने जो रणनीति बनायीं है, और उन रणनीतियों को स्टेप-बाय-स्टेप कैसे क्रियान्वित करेंगे, उसका प्रदर्शन करें | [२०]
  2. अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए एक वेबसाइट बनायें : अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए वेबसाइट सबसे अच्छा जरिया है | आप फ्री वेबसाइट डिजाईन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको नहीं लगता कि आपमें डिजाईन करने के कोई स्किल हैं तो आप किसी को शुल्क देकर अपने लिए डिजाईन करा सकते हैं | [२१]
    • अच्छी लाइटिंग में अच्छे फोटोज के साथ अपने प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करें | इसमें आपने आइटम्स का डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन होना चाहिए और ध्यान दें कि इसमें सामग्री की लिस्ट भी हो जिससे लोगों को पता चल सके कि आपने किन चीज़ों का इस्तेमाल किया है |
  3. आप खुद कोई बेसिक डिजाईन बना सकते हैं या किसी को फीस देकर आपके लिए बिज़नस कार्ड डिजाईन करवा सकते हैं | ध्यान रखें कि आप जो इमेज अपने कस्टमर को दिखाना चाहते हैं, लोगो (logo) उसी के अनुरूप हो | किसी लोकल प्रिंटर को चुनें या अपने कार्ड प्रिंट कराने के लिए कोई ऑनलाइन अच्छी डील ढूंढें | [२२]
    • अपने इस कार्स में कम से कम अपना नाम, बिज़नस का नाम, आपका ईमेल और अपनी वेबसाइट एड्रेस जरुर शामिल करें |
  4. कस्टमर बेस बनाने और मेन्टेन रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें: अगर आप पहले से ही सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है | आप अपने प्रोडक्ट्स और उसकी उपयोगिता को दिखाने के लिए वीडियो बना सकते हैं, पोस्ट या पिक्चर डाल सकते हैं | अगर सोशल मीडिया पर आपकी फॉलोइंग ज्यादा नहीं है तो यही समय है उसे बनाने का ! इसकी शुरुआत फसबोक और यूट्यूब पर अपने दोस्तों को अपने बिज़नस पेज को लाइक करने के लिए इनवाईट करें | अब, अपने बिज़नस से सम्बंधित कंटेंट्स जैसे मेकअप ट्यूटोरियल्स पोस्ट करना शुरू करें | [२३]
    • ध्यान रखें कि अधिकतर लोग केवल आपके प्रोडक्ट को बेचने वाले वीडियो और पोस्ट्स के लिए नहीं रखेंगे | इसके साथ दूसरी मजेदार चीज़ें भी शामिल करें जैसे, लोगों की रूचि बनाये रखने के लिए फ्री में कोई चीज़ें देना और ट्यूटोरियल्स |
  5. सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर एडवरटिज्मेंट चलायें और कस्टमर पायें: विज्ञापन चलाने से आप अपने ब्रांड को पूरी दुनिया में प्रेजेंट कर सकते हैं | आप कस्टमर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए वीडियो या स्टेटिक एडवरटाइजमेंट का इस्तेमाल करें | ध्यान रखें कि एडवरटिज्मेंट आपके ब्रांड पर फिट आने चाहिए | उदाहरण के लिए, किसी ज्यादा एडवांस्ड ब्रांड के लिए एडवांस्ड वीडियो बनायें या अगर आप युवा वर्ग को आकर्षित करना चाहते हैं तो कोई फनी और अनोखे वीडियो बनायें |
    • फेसबुक या गूगल जैसी जगह एड्स (विज्ञापनों) के लिए सबसे अच्छी होती हैं क्योंकि इन पर बिताया गया समय आपके कण्ट्रोल में होता है | आप हर महीने जितनी रकम खर्च कर सकते हैं, उतनी मात्रा सेट करें और कंपनी आपको कुछ संख्या में व्यूज देगी और प्रति व्यू चार्ज रहेगा | जब आप पैसे देना बंद कर देंगे तो कंपनी आपके एड्स बंद कर देगी |
    • विज्ञापन चलते रहने से ये आपके दोस्तों के ग्रुप में से कुछ ऐसे लोगों को बाहर लाने में मदद कर सकते हैं जो आपके प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं |
    • ये बहुत ही स्पेसिफिक टार्गेटिंग के लिए अनुमति देते हैं इसलिए अपने श्रोताओं के बारे में सोचें | उदाहरण के लिए, आप 20 साल के आसपास उम्र वाली युवा माताओं को अपना टारगेट बना सकते हैं या अल्टरनेटिव लुक पाने की चाहत रखने वाली 30 वर्ष के आसपास की महिलाओं को टारगेट बना सकते हैं |
  6. एक्सपोजर को बढाने के लिए फ्री में कुछ प्रोडक्ट्स और सैंपल दें: फ्री में मिलने वाली चीज़ें सभी को आकर्षित करती हैं और अगर उनको आपका प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो वे वापस आएंगे ! सैंपल शोज पर दें और यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों (influencers) से कांटेक्ट करें | उनमे से बहुत से लोगों को सैंपल पसंद आयेंगे और वे आपके प्रोडक्ट्स के बारे में ख़ुशी-ख़ुशी रिव्यु देंगे | [२४]
    • ऐसे प्रभावशाली लोगों पर नज़र रखें जो पहले से ही मेकअप सीन में हों | अब, अपने प्रोडक्ट्स के बारे में उन्हें प्राइवेट मेसेज भेजने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करें |
  7. स्थानीय मेलों और नई खुलने वाली शॉप्स पर अपना बूथ सेटअप करें: लोकल क्लाइंट बनाने के लिए आपको कस्टमर तक पहुंचना होगा | सबसे पहले लोकल क्राफ्ट फेयर्स, प्रादेशिक मेले और ऐसी ही जगहों पर सामान बेचकर छोटी सी शुरुआत करें | आप नज़दीक में खुलने वाली नई शॉप्स पर कोई जगह भी खरीद सकते हैं | ये जगह लोगों से मिलने, सैंपल देने और कस्टमर बेस बनाने के लिए सबसे बेहतर होती हैं | [२५]
    • इन इवेंट्स पर प्रमोशन करें जैसे, कोई भी खरीदी पर एक सैंपल फ्री देना | यहाँ पर अपने कुछ प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स को आजमाने भी दें |

सलाह

  • जानें कि अपनी कॉस्मेटिक लाइन के लिए आप किस ऐज ग्रुप को को अपने टारगेट मार्केट के रूप में चुनना है | इससे आपको प्रोडक्ट की पूरी सजावट, पैकेजिंग और एडवरटाइजिंग को डिफाइन करने में मदद मिलेगी |

चेतावनी

  • अगर आप खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं और कॉस्मेटिक्स के कारण होने वाली किसी भी अनहोनी को कवर करना चाहते हैं तो इंश्योरेंस कराना बहुत जरुरी होता है | फूड्स की तरह कॉस्मेटिक्स से भी इर्रीटेशन, एलर्जी हो सकती हैं और इनसे बैक्टीरिया को ग्रो करने का एनवायरनमेंट मिल सकता है | आप भी कोई प्रभावी लायबिलिटी कवरेज किये बिना कानूनी कार्यवाही में उलझना नहीं चाहते होंगे |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,०८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?