आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

व्हाइट कैन्वस शूज (White Canvas Shoes) बहुत कम्फ़र्टेबल, सिम्पल और अच्छे दिखते हैं। हालांकि, ये बहुत ही जल्दी काफी गंदे भी हो जाते हैं। क्योंकि ये कॉटन के बने होते हैं, इसलिए इन पर बहुत आसानी से दाग लग जाते हैं और ये उन्हें बहुत ज्यादा जल्दी सोख लेते हैं। हालांकि, बस इसलिए क्योंकि आपके व्हाइट कैन्वस शूज जल्दी गंदे हो जाते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आपको उनसे हार मान लेना चाहिए! इसकी बजाय आपको उन्हें बस थोड़ा सा साफ करना और उस पर जमे हुए दागों को निकालना होगा। [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

हाथ से धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने शूज को धोने के पहले, उनके ऊपर मौजूद मिट्टी या धूल को सूख जाने दें: सूखने के बाद, सोल्स को एक-साथ टैप करके, उनकी मिट्टी को निकाल दें। मिट्टी के बड़े पीस निकालने के लिए और शूज की क्रीज़ तक पहुँचने के लिए, एक बड़े कपड़े का यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    लेस को पानी और डिटर्जेंट की कुछ बूंदों से भरे कंटेनर में डाल दें, ताकि वो अच्छे से सोख जाएँ। [२]
    • आप नए लेस खरीद सकते हैं और खुद को इतनी मेहनत से बचा सकते हैं। पुराने पेयर को क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स के लिए साइड में रख दें या फिर उन्हें फेंक दें। [३]
  3. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    एक बाउल में एक बराबर मात्रा में पानी और बेकिंग सोडा मिला लें। उसमें टूथब्रश भिगोएँ और इस पेस्ट से सोल्स पर मसाज कर लें। फिर, सोल्स को साफ करने के लिए उससे वाइप करें। [४]
  4. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    ठंडे पानी से भरे बेसिन में आपके रेगुलर लौंड्री डिटर्जेंट की कुछ बूंदें डालें। इस सलुशन को अच्छे से पूरा मिलने तक मिक्स कर लें।
  5. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    दाग के बाहर से लेकर अंदर तक के सर्कुलर मोशन का यूज करके, अपने शूज को क्लीन करना शुरू करें।
    • एक पुराना इलेक्ट्रिक टूथब्रश, एक रेगुलर टूथब्रश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इससे आपकी तरफ से बहुत कम मेहनत करने की जरूरत होगी!
    • जब तक कि कैन्वस शूज साफ नहीं हो जाते, तब तक उन्हें धोएँ और दोहराते जाएँ। जैसे ही आप आपके शूज की सफाई देखकर संतुष्ट हो जाएँ, फिर उन पर से साबुन के निशानों को हटाने के लिए, उन्हें ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोएँ। आपको इसे भी बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए, क्योंकि सूखे साबुन के अवशेष भी शूज के ऊपर अपने निशान छोड़ सकते हैं। फिर दूसरे शूज को साफ करें।
    • जब पानी से धोएँ, तब अच्छा होगा, अगर आप शूज के अंदर पानी न पहुँचने दें।
  6. शूज को किसी अच्छे हवा वाले एरिया में रख दें और उन्हें हवा में सूखने दें। गर्मी के धूप वाले दिनों में उन्हें धूप में रखना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। [५]
    • सूखने के दौरान शूज के स्ट्रक्चर को बनाए रखने में मदद के लिए, एक कपड़े या पेपर टॉवल की बॉल बना लें और उन्हें शूज के अंदर डाल दें। [६]
    • उन्हें पहनने से पहले, उनके पूरी तरह से सूख जाने की पुष्टि कर लें।
  7. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    शूलेस को हवा में सूखने के लिए लटका दें। जब आपने आपके शूज और लेस को धो लिया हो, फिर उनके पूरी तरह से सूखने का इंतज़ार करें। इसके बाद अपने लगभग नए जैसे दिखने वाले शूज को एंजॉय करें!
विधि 2
विधि 2 का 2:

वॉशिंग मशीन यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    अपने शूज को साफ करने के पहले, उनमें मौजूद धूल या मिट्टी को सूख जाने दें: सूखने के बाद, सोल्स को एक-साथ टैप करके, उनकी मिट्टी को निकाल दें। मिट्टी के बड़े पीस निकालने के लिए और शूज की क्रीज़ तक पहुँचने के लिए, एक बड़े कपड़े का यूज करें। [७]
    • ये शुरुआती काम उन्हें धोना और दाग निकालना और आसान कर देगा।
  2. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    एक बाउल में एक बराबर मात्रा में पानी और बेकिंग सोडा मिला लें। उसमें टूथब्रश भिगोएँ और इस पेस्ट से सोल्स पर मसाज कर लें। फिर, सोल्स को साफ करने के लिए उससे वाइप करें। [८]
  3. ठंडे पानी का एक जेंटल साइकिल चलाएँ। [९]
  4. Watermark wikiHow to व्हाइट कैन्वस शूज साफ करें (Clean White Canvas Shoes)
    आप आपके लौंड्री में नॉर्मली जितना यूज करते हैं, उसकी लगभग आधी मात्रा का यूज करें। जब मशीन पानी से करीब आधी भर जाए, तब उसमें डिटर्जेंट मिला लें। [१०]
  5. जब मशीन पानी से लगभग तीन भाग (three-quarters) तक भर जाए, तब उसमें शूज डाल दें: साइकिल को पूरा चलने दें और फिर इसके पूरे होने के बाद शूज को बाहर निकाल लें। [११]
  6. उन्हें ड्रायर में या फिर वेंट पर मत रखें। इनसे आपके शूज सिकुड़ जाएंगे और उनका आकार बदल जाएगा। शूज को सूखने के लिए किसी अच्छे हवा वाले एरिया में रखें। [१२]
  7. अब उन्हें एकदम नए जैसा व्हाइट हो जाना चाहि!

सलाह

  • शूज जब सूख रहे हों, तब उनमें न्यूज़पेपर डाल दें, ताकि उनका शेप खराब न हो और ताकि शूज में पानी न जा पाए।
  • घास और तेल के निशान जैसे जिद्दी दागों के लिए, एक ऐसे लौंड्री प्री-ट्रीटमेंट प्रॉडक्ट का यूज करें, जिसे आप रेगुलर लौंड्री में यूज करेंगे। प्रॉडक्ट के लिए मौजूद इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें। पूरा इस्तेमाल करने के पहले एक बार पैच टेस्ट करना मत भूलें। ज़्यादातर रिमूवर्स के लिए, आपको प्रॉडक्ट को कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए दाग के ऊपर सोखने के लिए छोड़ना होगा। शूज पर से रिमूवर को धोकर निकाल दें और फिर अपने शूज को या तो हाथ से या फिर वॉशिंग मशीन से धो लें। [१३]

चेतावनी

  • भले व्हाइट शूज पर भी ब्लीच का यूज न करें। इससे मटेरियल का यलो डिस्कलरेशन हो जाएगा। [१४]
  • अपने शूज को ड्रायर में मत रखें। इसकी वजह से आपके शूज का स्ट्रक्चर बर्बाद हो जाएगा और सोल्स का अधेसिव लूज होने लग जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?