आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस बात को कोई गलत नहीं मान सकता: चाहे आपकी उम्र जो भी हो, स्लाइम के साथ खेलने में बहुत मजा आता है! ये चिकनी, खिंचने वाली होती है और इसे दबाने और छेद करने में मजा आता है। इसकी सबसे पॉपुलर रेसिपी में ग्लू और बोरेक्स की जरूरत पड़ती है, लेकिन जरूरी नहीं कि ये चीजें सभी के पास में मौजूद ही हों। इसका मतलब ये नहीं निकल जाता कि आपको स्लाइम को बनाने और उसके साथ में खेलने की खुशी को ही छोड़ देना है। इसके लिए आपको केवल थोड़े शैम्पू की और कुछ एक्सट्रा इंग्रेडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

शैम्पू और कॉर्नस्टार्च यूज करना (Using Shampoo and Cornstarch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गाढ़े शैम्पू से आपको ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे। एक ऐसा कलर और खुशबू चुनें, जो आपको अच्छी लगती है। [१]
  2. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    अगर शैम्पू व्हाइट या क्लियर है, तो आप बाउल में लिक्विड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें एड कर सकते हैं। अगर आप ग्लिटरी स्लाइम चाहते हैं, तो थोड़ा ग्लिटर एड कर दें। एक चम्मच से सभी चीजों को एक-साथ मिलाएँ। [२]
  3. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    अपनी चम्मच से इसे अच्छी तरह से चलाएं। [३] अगर आप गाढ़ी स्लाइम चाहते हैं, तो आपका काम पूरा हुआ। अगर आप पतली, चिकनी स्लाइम पाना चाहते हैं, तो पढ़ते जाएँ!
    • अगर आपके पास में कॉर्नस्टार्च नहीं है, तो इसकी जगह पर कॉर्न फ्लोर की तलाश करें।
  4. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    आपको तकरीबन (90 ml) पानी की जरूरत पड़ेगी। आप जितना ज्यादा पानी एड करते हैं, आपकी स्लाइम उतनी ही ज्यादा पतली बनेगी। [४] अगर आप आटे जैसा टेक्सचर पाना चाहते हैं, तो आपको शायद जरा भी पानी एड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  5. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    एक समय पर, स्लाइम ने जितना हो सकता था, उतना पानी और कॉर्नस्टार्च ले लिया होगा। जैसे ही ऐसा हो, आपकी स्लाइम बन चुकी है और अब आप उसके साथ में खेल सकते हैं! इसे उसके बाउल से बाहर निकाल लें और इसे अपनी उँगलियों के बीच में घूमने दें।
    • स्लाइम से खेलने के बाद, उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
    • स्लाइम को अगले दिन रिफ्रेश करने के लिए आपको उसमें 1/4 चम्मच पानी एड करने की जरूरत पड़ेगी। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

शैम्पू और नमक यूज करना (Using Shampoo and Salt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    आप चाहें तो किसी भी टाइप के शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन गाढ़ा शैम्पू ज्यादा बेहतर काम करेगा। अपनी पसंद के कलर और फ्रेगरेंस को चुनें। [६]
  2. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    ये आपकी स्लाइम को गाढ़ा बना देगा। शैम्पू और बॉडी वॉश की एक-समान मात्रा का इस्तेमाल करें। जब तक कि एक भी धारी दिखना बंद न हो जाए, तब तक दोनों को एक-साथ मिलाएँ। [७]
    • सुनिश्चित करें कि आपका बॉडी वॉश और शैम्पू एक जैसे कलर के हैं, नहीं तो आपकी स्लाइम आखिर में मडी बनेगी।
  3. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    नमक की कितना मात्रा इस्तेमाल करना चाहिए, इसकी कोई सेट लिमिट नहीं है, क्योंकि अलग-अलग ब्रांड के शैम्पू इसके साथ में अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। बस एक चुटकी नमक मिलाएँ, फिर स्लाइम को चलाएं। जब तक कि शैम्पू एक ग्लोब में न बदल जाए, तब तक इसी तरह से नमक मिलाना और चलाना जारी रखें। [८]
  4. जैसे ही आपको आपका ग्लोब मिल जाए, बाउल को फ्रीजर में रख दें। इसे 15 मिनट के लिए वहीं रखा रहने दें। [९]
  5. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    जैसे ही फ्रीजिंग टाइम पूरा हो जाए, स्लाइम सेट हो चुकी होगी और अब आपके खेलने के लिए तैयार हो चुकी होगी! जब आप इसके साथ में खेल लें, उसके बाद इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रखें। अगर ये बहुत पतली हो जाती है, तो आपको शायद इसे फिर से फ्रीज़ करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शैम्पू और टूथपेस्ट यूज करना (Using Shampoo and Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    2-इन-1 कॉम्बो शैम्पू इसमें ठीक काम करता है। एक ऐसी खुशबू को चुनें, जो मिंट के साथ में बेहतर लगे। [१०]
    • आप चाहें तो प्लेन शैम्पू भी ट्राई कर सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि ये गाढ़ा होना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    आप व्हाइट टूथपेस्ट या जेल टूथपेस्ट यूज कर सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको टूथपेस्ट की भी उतनी ही मात्रा का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी, जितना आपने शैम्पू यूज किया था। [११]
  3. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    जब तक कि कलर कंसिस्टेंट नहीं हो जाता और कोई स्ट्रीक्स नहीं रह जाते, तब तक चलाते रहें। जब आप इसे चलाएं, शैम्पू और टूथपेस्ट को एक-साथ आ जाना चाहिए और एक पुट्टी की तरह स्लाइम बन जाना चाहिए। [१२]
  4. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    अगर स्लाइम आपके लिए बहुत गाढ़ी है, तो आप उसमें थोड़ा और शैम्पू एड कर सकते हैं। अगर ये बहुत पतली है, तो थोड़ा और टूथपेस्ट ट्राई करें। जो भी एड करना है, उसे एड करें, उसके बाद अच्छी तरह से मिला लें। [१३]
  5. Watermark wikiHow to शैम्पू से स्लाइम बनाएँ (Make Slime with Shampoo)
    ये स्लाइम स्टोर से खरीदी स्लाइम की तरह ज्यादा चिकनी तो नहीं रहेगी, लेकिन इसमें भी पोक करने और खेलने में बहुत मजा आएगा। जब आप इससे खेल चुके हों, फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें।

सलाह

  • स्लाइम से बहुत गंदगी फैल सकती है। टेबल पर इसके साथ में खेलें। इसे अपने कार्पेट पर या कपड़ों पर न लगने दें।
  • जब आप स्लाइम से खेल चुके हों, फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें।
  • कांटैक्ट सलुशन इसे कम स्टिकी बनाता है।
  • एक्सट्रा स्पार्कल के लिए थोड़ा ग्लिटर या शाइनी कॉन्फ़ेटी एड करें।
  • स्लाइम हमेशा के लिए नहीं रह जाएगी। ये आखिर में सूख ही जाएगी।
  • स्लाइम को सॉफ्ट बनाने के लिए इसमें फोमिंग सोप एड करें।
  • अगर आपके पास में फूड कलरिंग नहीं है, तो आप उसकी जगह पर पेंट यूज कर सकते हैं।
  • शेविंग क्रीम स्लाइम को और ज्यादा फ्लफी बनाएगी।
  • स्लाइम को जरूरत से ज्यादा लंबे समय के लिए फ्रिज में न रखें। इससे वो एक सॉलिड ब्लॉक में फ्रीज़ हो जाएगी।
  • क्लियर स्लाइम में रैनडम कलर के ग्लिटर से वो एक रेनबो की तरह बन जाएगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

शैम्पू और कॉर्नस्टार्च

  • 2¼ कप या 280 ग्राम कॉर्नस्टार्च
  • ½ कप (120 ml) शैम्पू
  • 6 चम्मच या 90 ml पानी
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)
  • ग्लिटर (ऑप्शनल)
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच

शैम्पू और नमक

  • शैम्पू
  • नमक
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच
  • फ्रीजर
  • शॉवर जैल (ऑप्शनल)

शैम्पू और टूथपेस्ट

  • 2-इन-1 शैम्पू
  • टूथपेस्ट
  • मिक्सिंग बाउल
  • चम्मच

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?