PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

सकल लाभ (ग्रॉस प्रॉफिट )आपके कंपनी के माल के लागत की तुलना उसे बेच कर प्राप्त हुए आय से करता है I सकल लाभ "सीमा " (ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन ) सकल लाभ और कुल आगम का अनुपात है जिसे प्रतिशत या फीसदी के रूप में व्यक्त किया जाता है I सकल लाभ सीमा एक त्वरित और उपयोगी तरीका है जिससे आप अपनी कंपनी की अर्थपूर्ण तुलना उसके प्रतिस्पर्द्धियों से या आपके उद्योग औसत (इंडस्ट्री एवरेज) से कर सकते है I आप इसका उपयोग आपके कंपनी की चालू वर्ष की स्तिथि की तुलना अतीत के कार्य निष्पादन से करने के लिए भी कर सकते है I विशेषतः तब जब आपके माल के मूल्य में महत्वपूर्ण उतार चढ़ाव पाया जाता है I

विधि 1
विधि 1 का 2:

सकल लाभ की आकलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कंपनी के सारे कार्यकर्मो, माल और वस्तुओ को बेच कर जो पैसा आता है उसे जोड़ ले I इस आंकड़े को "कुल आगम" कहते हैं I यह जरूरी नहीं की आप अपनी कंपनी के पूरे आगम का आकलन करे I अपनी जरूरत के अनुसार आप अपनी कंपनी के हर विभाग या वास्तु (पदार्थ) के आगम का अलग-अलग आकलन कर सकते है I
    • उदाहरण: एक खेल के सामान बेचने वाली दूकान, $40,000 का आय कपडे बेच कर, $25,000 का आय खुली हवा में खेलने वाले वस्तुओ को बेच कर और $35,000 का आय उपकरणों को बेच कर कमाता हैI अब इस दूकान का कुल आगम हुआ $40,000 + $25,000 + $35,000 = “”$1,00,000"”I
  2. आपके व्यवसाय के पधार्तो को बेचने में जो खर्च हुए है उन सब को जोड़ दो, यह बन गया बेचे गए माल की लागत I पुनर्विक्रीय व्यापार में बेचे गए माल की लागत के आकलन के लिए आप को उस वास्तु की लागत, शिपिंग और भंडारण की लागत को जोड़ना होगा I अगर आपकी कंपनी खुद ये पदार्थ बनती है तो बेचे गए माल की लागत के आकलन के लिए कच्चे माल, श्रम, और कारखाने के लिए भूमि के ऊपर की लागत को जोड़ दो I
    • कृपया ध्यान दे: वेतन भुगतान (पेरोल), व्यपार के मुनाफे पर लगा कर, कर्ज पर लगा व्याज इत्यादि खर्च बेचे गए सामान या माल की लागत में सम्मिलित नहीं होते I यह केवल एक उपाय है आपके व्यापार में माल उपार्जित करने और बेचने में आये खर्च की I
    • उदाहरण: अगर हमारे खेलके सामान बेचने वाली दूकान ने बिक्री के लिए सामान खरीदने,लाने और भंडारण के लिए $20,000 खर्च किया कपड़ो पर, $7,500 खर्च किया खुली हवा में खेलने वाले वस्तुओ पर और $17,500 खर्च किया उपकरणों पर तो इस दूकान का "बेचे हुए माल की लागत" होगा "$20,000 + $7,500 + $17,500 = $45,000"I
  3. किसी कालावधि के कुल आगम से उसी कालावधि के बेचे हुए माल की लागत को घटाने से उस कालावधि में प्राप्त हुए सकल लाभ का पता लगता है I यह अंक केवल उस कमाई का प्रतिरूप है जो माल बेचने से प्राप्त हुई है I आप इसी धन राशि से अपना व्यवसाय कर, वेतन भुगतान, कर्ज का व्याज इत्यादि खर्च करते हो I सकल लाभ एक सकारात्मक अंक (पॉजिटिव इन्टिजर) होना चाहिए I अगर ऐसा नहीं है तो आप इस मूल्य पर अपना माल बेच कर अपना पैसा खो रहे हो I
    • उदाहरण: खेल के सामान बेचने वाली दूकान के सम्बन्ध में सकल लाभ होगा $1,00,000 - $45,000 = "$55,000"I
विधि 2
विधि 2 का 2:

सकल लाभ हाशिया की आकलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    सकल लाभ को कुल आगम से विभाजित करे: सकल लाभ "हाशिया" (मार्जिन) (कभ कभी इसे सिर्फ "सकल मार्जिन" भी कहते है) सकल लाभ से भिन्न है I यह सकल लाभ और कुल आगम का अनुपात है I यह आपको बताता है की आप अपना माल बेच कर सच में कितना पैसा कमा रहे हो - मान लो की अगर आपने अपना सामान $20 को बेचा, पर उसे बिक्री केंद्र तक पहुंचाने की कीमत $10 है, तो उस सामान को बेच कर आप वास्तव में सिर्फ $10 कमा रहे हो I
  2. अक्सर सकल लाभ मार्जिन को प्रतिशत के रूप में लिखा जाता है I प्रतिशत अंक लाने के लिए सकल लाभ को कुल आगम से विभाजित करके जो अंक आता है उसे १०० से द्विगुणित (मल्टिप्लाई) कर दो I
    • उदाहरण: उस खेल के सामान बेचने की दूकान का सकल लाभ मार्जिन है: $55,000/100,000 = 0.55, और 0.55 गुना 100 = "55%". दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर एक सामान बेच कर हम उसके लागत का औसत 55% लाभ बना रहे है I
  3. व्यपार की कुशलता जानने में मदद करता है सकल लाभ मार्जिन: चालू वर्ष के सकल लाभ मार्जिन को पिछले वर्षो के अंक से तुलना करेI अगर आपका अंक हर साल बढ़ रहा है तो समझे की आपके व्यापार की कुशलता बढ़ रही है I हो सकता है क आप अपना माल ज्यादा कीमत पर बेच रहे हो या फिर आप अपना कच्चा माल कम कीमत पे खरीद रहे होI और, अगर आपका चालू वर्ष का सकल लाभ मार्जिन पिछले वर्ष के अंक से कम है तो तात्पर्य है की आपके व्यापर कुशलता घाट रही है I
    • उदाहरण: मान ले की पिछले महीने हमारे खेल के सामन बेचने कि दूकान का सकल लाभ मार्जिन था 48% , पर इस महीने क्युकी हमने अपना थोक विक्रेता बदला और इस नए विक्रेता ने हमे बेहतर सौदा दिया, हमारा इस महीने का सकल लाभ मार्जिन हुआ 55% मतलब 7% व्यापार निपुणता में बढ़ोति I
  4. अपने सकल लाभ मार्जिन की तुलना करे प्रतिस्पर्धियों से: उपयोगी हैं अपने प्रतिस्पर्धियों का या व्यापार का औसत सकल लाभ मार्जिन को जान पाना और इसकी तुलना अपने कंपनी से करना I अगर आपका अंक बाकी सब के अंको से ज्यादा है तो आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर हो और अगर अंक कम है तो आपके प्रतिस्पर्दी आप से बेहतर है I
    • आपको अपने व्यापार सम्बन्धी आंकड़े व्यापार संगठन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में या किसी व्यापार प्रकाशन में मिलसकते है I अगर आप ने अब तक किसी व्यापार प्रकाशन के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है तो इस बारे में सोचे I ये प्रकाशन अमूल्य होते है अपने व्यपार में हो रहे नवप्रवर्तन और प्रवाह को जानने के लिए I

सलाह

  • सकल लाभ मार्जिन आपके व्यापार के कुशलता का एक पूरा चित्र नहीं है I ये आपके सॉफ्ट या अप्रत्यक्ष व्यय को , जैसे की उपयोगिताओं के लिए हुआ खर्च, किराया, वेतन और इन्शुरन्स के खर्च को हिसाब में नहीं लेता I शुध्द लाभ के आकलन के लिए आप ऊपरी व्यय को सकल लाभ से घटाले I कुल लाभ को सकल लाभ से विभाजित करे तो आपको अपना कुल लाभ मार्जिन मिलेगाI
  • आपके अनेक सामानो का या सेवाओ का सकल लाभ मार्जिन जानना व्यापारिक निर्णय लेने में सहायक जो सकता है I इससे आपको पता चलेगा की आपका कौनसा सामान या सेवा लाभदायक है और कौनसा आपको नुक्सान पोहोंचारहा है I अब आप नुक्सान में चल रहे पदार्थ का व्यापार बंद कर सकते हैI

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • विक्री और खर्च का लेख पत्र
  • कैलकुलेटर, स्प्रेडशीट प्रोग्राम या बूक्कीपिंग सॉफ्टवेयर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,४१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?