आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इससे बुरा और क्या होगा, कि आपकी एकदम नई धुली हुई सफेद शर्ट पर एक बड़ा सा दाग लग जाए। दाग उस वक़्त और भी ज्यादा बदतर लगते हैं, जब आप उन्हें आपकी सफेद शर्ट पर लगा लेते हैं। उन्हें ढँकने का या उनसे बचने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन ऐसी कुछ तरकीबें जरूर हैं, जिनकी मदद से आप उन धब्बों को निकालने की कोशिश कर सकते हैं। सफ़ेद कपड़ों पर लगे दागों को साफ करने की कई सारी अलग-अलग तरह के रेमेडीज़ (उपाय) मौजूद हैं, जो धब्बे लगने की बजाय के हिसाब से बदलते रहते हैं। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं, कि ये ऑप्शन्स किस तरह के दागों के ऊपर काम करने वाले हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

मशीन में धोने से पहले स्टेन रिमूवर लगाना (Applying Stain Remover Before Machine Washing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दाग को कैसे साफ करना है, ये तय करने के लिए आपका पहले उसके लगने के पीछे की वजह को जानना बहुत जरूरी है। यहाँ पर तय करने लायक सबसे जरूरी बात ये है, कि वो ऑइली दाग है या फिर एक नॉन-ऑइली दाग है। इसे पता लगाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यही है, जो आपके लिए जाने वाले फर्स्ट स्टेप को तय करता है।
    • ज़्यादातर केमिकल स्टेन रिमूवर्स को हर तरह के दागों के ऊपर काम करने के हिसाब से डिजाइन किया गया होता है। एक ऑइली और नॉन-ऑइली दाग की पहचान करना, खासतौर पर आपकी तत्काल होने वाली प्रतिक्रिया को तय करता है।
    • जिन खास तरह के दागों पर होममेड स्टेन रिमूवर्स बेस्ट काम करते हैं, उनके लिए सलाह को नीचे थर्ड मेथड में हाइलाइट किया गया है।
  2. अगर वो एक ऑइली दाग है, तो फिर पानी इस्तेमाल करने से बचें: अगर दाग ऑइली है, तो फिर उसे सीधे ले जाकर ठंडे पानी के नीचे धोने की अपनी आदत से बचें। ऑइल खुद को पानी से बचाता है, इसलिए दाग के कांटैक्ट में आने वाला पानी, उसे और ज्यादा ज़ोर से जमने में मदद कर सकता है। [१] इसकी जगह पर, उसे एक ड्राइ पेपर टॉवल से थपथपाएँ। ऑइली धब्बों के कई सोर्स होते हैं, लेकिन उनमें ये सबसे कॉमनली शामिल हैं:
    • ग्रीस के दाग
    • मस्कारा
    • लिपस्टिक
    • ऑइल या बटर की अधिकता वाले फूड्स
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    ये अगर ऑइली दाग नहीं है, तो फिर उसे ठंडे पानी से धो लें: अगर वो दाग किसी नॉन-ऑइली सोर्स से आया है, तो आमतौर पर आपको सबसे पहले उसमें मौजूद एक्सट्रा को थपथपाकर निकालना होता है और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। अगर आप गारमेंट को टैप के नीचे पकड़कर रखते हैं, ताकि पानी सीधे दाग के पीछे के हिस्से पर पड़े, तो ये दाग को पीछे से धोने में मदद कर सकता है। [२] दाग वाली साइड को पानी के फ़्लो की तरफ रखने से, दाग शायद फेब्रिक में और ज्यादा ज़ोर से दब सकता है। आमतौर पर सफ़ेद कपड़ों पर होने वाले नॉन-ऑइली दागों में, ये शामिल हैं:
    • मिठाई के दाग
    • नॉन-ऑइल बेस्ड मेकअप
    • ऐसे फूड्स, जो ऑइली नहीं हैं
    • ब्लड (खून)
    • गंदगी
  4. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    आप स्टेन रिमूवल स्प्रे, लिक्विड और पाउडर को अपनी किसी लोकल स्टोर पर से खरीद सकते हैं। मुमकिन है, कि आपको इस तरह के कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स दिखें, इसलिए आप एक ऐसे की तलाश करें, जिसे सफ़ेद कपड़ों के ऊपर इस्तेमाल करने के हिसाब से बनाया गया हो। अब अगला स्टेप पैकेजिंग पर दिए हुए इन्सट्रक्शन के मुताबिक उस स्टेन रिमूवल पाउडर या लिक्विड को दाग के ऊपर लगाना है।
    • कुछ प्रोडक्ट्स आपको इसे दाग की किनारों पर लगाने का रिकमेंड करेंगे, तो वहीं कुछ इसे दाग के बीच में लगाने का कहेंगे।
    • आमतौर पर, एक छोटे से दाग के लिए आपको बहुत ज्यादा मात्रा नहीं इस्तेमाल करना है।
  5. जैसे ही आप स्टेन रिमूवर लगा लें, फिर आप उसे सीधे आपकी वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं और नॉर्मल जैसे धोते हैं, वैसे ही धो सकते हैं। वो प्रोडक्ट किसी खास टेम्परेचर के ऊपर काम कर सकता है या नहीं, ये देखने के लिए उस के लिए दिए हुए इन्सट्रक्शन को बहुत सावधानी से पढ़ने की पुष्टि कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड क्लीनिंग सोल्यूशन बनाना (Making a Hydrogen Peroxide Cleaning Solution)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और डिशवॉशिंग लिक्विड ले आएँ: कई सारे होममेड स्टेन रिमूवर मौजूद हैं, लेकिन वो एक जो खासतौर पर असरदार और आसान होता है, उसके लिए सिर्फ हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और डिशवॉशिंग लिक्विड की जरूरत होती है। [३] इसकी रेसिपी बहुत आसान है, एक बाल्टी में सिर्फ सिर्फ दो हिस्से लो-स्ट्रेंथ (3/4%) हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और एक हिस्सा डिशवॉशिंग लिक्विड का लें। [४] ये हिस्से बहुत छोटे-छोटे होंगे, लेकिन आप कितना क्लीनर बनाना चाह रहे हैं, ये इस बात पर भी डिपेंड करेगा।
    • आप इसे ऑइली और ग्रीसी दाग के ऊपर, साथ ही, नॉर्मल गंदगी और फूड्स के दाग के ऊपर यूज करके देख सकते हैं।
    • ये होममेड क्लीनर कॉटन, कैनवास और दूसरे कपड़ों के फेब्रिक पर काम कर सकता है।
    • इसे सिल्क या ऊनी कपड़ों पर यूज करने की सलाह नहीं दी जाती है।
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    लिक्विड को एक-साथ मिक्स करें और फिर एक स्प्रे बॉटल में भर लें: जैसे ही आप एक बाल्टी में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और डिशवॉशिंग लिक्विड को एक-साथ मिक्स कर लें, फिर एक खाली स्प्रे बॉटल लाएँ, जिसे आपने साफ किया है। लिक्विड को बहुत सावधानी से बॉटल में डाल दें। हो सकता है, कि इसे करने के लिए आपको एक फनल (कीप) की जरूरत पड़े, खासतौर पर तब, अगर आप इसे बड़ी बाल्टी में से भर रहे हैं।
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    सारे स्टेन रिमूवर्स के साथ, लेकिन खासतौर पर घर पर केमिकल्स इस्तेमाल करके बनाए हुए के लिए, ये सलाह दी जाती है, कि उसे किसी फेब्रिक पर डालने से पहले स्पॉट टेस्ट करने की सलाह दी जाती है।
    • आप इस बात की पुष्टि करने के लिए चेक कर रहे हैं, कि स्टेन रिमूवर से आपके कपड़े का कलर तो नहीं उड़ रहा या मटेरियल डैमेज तो नहीं हो रहा।
    • ये मिक्स्चर लगभग सारे कलर्स के लिए सेफ होता है, लेकिन फिर भी आगे बढ़ने से पहले एक बार स्पॉट टेस्ट जरूर कर लें। [५]
  4. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    स्प्रे बॉटल की लिड को आराम से तेज कर लें और स्प्रे करने से पहले एक बार इसे चेक कर लें। जब आप इससे खुश हों, तब सोल्यूशन को सीधे दाग पर स्प्रे कर दें और फिर आप जितनी देर इंतज़ार कर सकें, उतनी देर के लिए उसी पर रहने दें।
    • इसे ठंडे पानी से धो दें।
    • अगर जरूरत हो, तो इसे गहरे दागों के लिए फिर से रिपीट करें।
  5. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    बड़े या जिद्दी दागों पर इसे सोखने देने के लिए छोड़ दें: अगर आपके कपड़े पर ऐसे बड़े-बड़े दाग हैं, जिन्हें स्प्रे बॉटल से हैंडल नहीं किया जा सकता, तो आप इस मेथड को अपनी जरूरत के हिसाब से मोडीफाई कर सकते हैं। इस क्लीनर का घोला हुआ वर्जन, बड़े कपड़ों को सोखने के लिए अच्छा होता है। इसके लिए बस एक बाल्टी में गरम पानी लेकर, उसमें उसी मात्रा में हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और डिशवॉशिंग लिक्विड मिला लें। [६]
    • कपड़ों को लिक्विड में डालें और उन्हें सोखने दें।
    • उसे धो लें और अगर जरूरत हो, तो फिर से रिपीट करें।
    • आप पाएंगे, कि कपड़ों के डूबे रहते हुए, प्रभावित हिस्सों को आराम से रगड़ने से दाग निकलने में आसानी होगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से सफ़ेद कपड़ों के दाग को हैंडल करना (Tackling Stains on White Clothes with Natural Ingredients)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    स्टोर से खरीदे हुए स्टेन रिमूवल प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बहुत असरदार होते हैं, लेकिन ये स्किन के लिए बहुत इरिटेटिंग भी हो सकते हैं और कुछ लोग इसी वजह से नेचुरल विकल्पों को चुनते हैं। बेकिंग सोडा एक बहुत अच्छा स्टेन रिमूवल होता है। इसे खासतौर पर किसी चीज के फैलने पर, उसे समेटने के लिए जाना जाता है। इसे पानी के साथ मिलाकर, जल्दी से इसका पेस्ट बना लें, इसे आराम से दाग पर लगाएँ और फिर उसे सोखने दें। [७]
    • आप इसे जरा से डिस्टिल्ड व्हाइट विनिगर के साथ भी मिला सकते हैं। [८]
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    लेमन जूस को खासतौर पर व्हाइट शर्ट और टी-शर्ट पर खासतौर से आर्मपिट पर मौजूद गंदे पसीने के दाग को साफ करने के खास असरदार तरीके के रूप में जाना जाता है। एक ऐसा सोल्यूशन मिक्स कर लें, जिसमें पानी और लेमन जूस को एक-बराबर मात्रा में मिलाया गया हो और फिर इसे कपड़े के प्रभावित हिस्से पर रगड़ें। [९]
    • लेमन जूस और साल्ट (नमक), सफेद कपड़ों पर फफूंदी और जंग के दाग से निपटने के लिए अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। [१०]
    • व्हाइट वॉश के दौरान जरा सा लेमन जूस एड करना, कपड़ों को रिफ्रेश कर सकता है।
  3. रेड वाइन को सफ़ेद कपड़ों पर गिरने वाली चीजों में से, सबसे बदतर माना जाता है, लेकिन शायद सरप्राइजिंग बात ये है, कि इस दाग को हटाने के लिए आपको अपने ऊपर और वाइन गिरानी होगी। इस बार जरा सी व्हाइट वाइन लें और बड़ी सावधानी से इसे दाग के ऊपर डाल दें और ये रेड वाइन के खिलाफ अपना काम करना शुरू कर देगी। [११] इसे फैलने से रोकने के लिए, इसे दाग की किनारों पर आराम से कुछ किचन टॉवल से थपथपाएँ। [१२]
    • ये दाग को एकदम गायब नहीं कर देगी, लेकिन ये बाद में इसे नॉर्मल वॉश से निकालना आसान बना देगी।
  4. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    ऑइली दागों के ऊपर पानी प्रॉब्लम को और बदतर बना देती है, इसलिए इनसे निपटना खासतौर पर बहुत मुश्किल होता है। व्हाइट चॉक रगड़ना, ऑइली दागों को निकालने की एक नेचुरल मेथड होती है। बहुत ज्यादा ज़ोर लगाए बिना, अपने कपड़े पर जरा सी व्हाइट चॉक रगड़ दें। ऐसा करने से वो आपका कपड़ा नहीं, बल्कि चॉक होगी, जो ऑइल को एब्जोर्ब कर रही होगी। [१३]
    • कपड़े को धोने के लिए डालने से पहले, एक्सट्रा चॉक को झड़ा दें।
    • इसे सिर्फ ठंडे पानी से ही धोएँ और इसे ड्रायर में भी मत डालें, क्योंकि इससे ऑइल और ज्यादा जम जाता है। [१४]
विधि 4
विधि 4 का 5:

दाग से निपटने के लिए ब्लीच इस्तेमाल करना (Using Bleach to Combat Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऑक्सीडाइजिंग और क्लोरीन ब्लीच के बीच का फर्क पहचानें: ऑक्सीडाइजिंग ब्लीच, क्लोरीन वर्जन्स के मुक़ाबले कम खतरनाक होते हैं और कपड़ों के ऊपर हल्के भी होते हैं। हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड ऑक्सीडाइजिंग ब्लीच का एक कॉमन उदाहरण है, जिसे आमतौर पर दाग हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्लोरीन ब्लीच ज्यादा स्ट्रॉंग, ज्यादा टॉक्सिक होते हैं, और इन्हें बहुत सावधानी से यूज किया जाना चाहिए। [१५]
    • क्लोरीन ब्लीच फेब्रिक के कलर को खराब कर देगा, लेकिन सफ़ेद कपड़ों के ऊपर इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
    • अगर आप अपनी मशीन में कपड़े धोते वक़्त हमेशा ब्लीच यूज करते हैं, तो आप अपने सफ़ेद कपड़ों पर हल्का सा पीलापन आया हुआ पाएंगे। [१६]
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    किसी जिद्दी दाग को निकालने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें: यदि आपको सफेद के ऊपर लगे दाग को निकालने में मुश्किल हो रही है, तो सावधानीपूर्वक ब्लीच इस्तेमाल करने से आपको मदद मिल सकती है। एक क्विक स्पॉट टेस्ट के बाद, एक कॉटन स्वेब के जरिए जरा से ब्लीच को कपड़े के प्रभावित हिस्से के उल्टे तरफ थपथपा लें। [१७] फिर कपड़े को नीचे करके किसी किचन टॉवल पर छोड़ दें। [१८] कपड़े को दबाएँ नहीं या न ही उस पर रगड़ें।
    • दाग को ब्लीच से ट्रीट करने के बाद, उसे नॉर्मल की तरह धो लें।
    • अगर आप ब्लीच को इस तरह से यूज कर रहे हैं, तो रबर ग्लव्स पहनें।
  3. अपनी नॉर्मल वॉश में ब्लीच एड करना, ब्लीच से सफेदी को हल्का करने और दाग के खिलाफ काम करने के लिए ब्लीच का उपयोग करने का जरा कम सटीक तरीका होता है। वॉशिंग लोड में कितना ब्लीच इस्तेमाल किया जा सकता है, ये जानने ले लिए लेबल को पढ़ना मत भूलें। ब्लीच के लेबल को चेक करने के साथ ही, जिस कपड़े पर आप ब्लीच इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, जैसे कि सिल्क या ऊनी, उस कपड़े के पर ब्लीच यूज किया जा सकता है या नहीं, ये जानने के लिए उस कपड़े के ऊपर लगे हुए लेबल को भी चेक करना मत भूलें। [१९]
विधि 5
विधि 5 का 5:

दाग हैंडल करने के लिए अमोनिया यूज करना (Using Ammonia to Tackle Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमोनिया एक अल्केलाइन (alkaline) सोल्यूशन होता है, जो ग्रीस और मिट्टी के दाग को संभालने में मददगार होता है। आप इसे भी ब्लीच की तरह ही, अपनी नॉर्मल वॉश में जरा सा मिलाकर यूज कर सकते हैं। ये एक स्ट्रॉंग केमिकल भी होता है, जिसे अक्सर क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में इंग्रेडिएंट्स के रूप में पाया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें, तो उसे खरीद भी सकते हैं। [२०]
    • आपको ब्लीच और अमोनिया को कभी भी एक-साथ मिक्स नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे होने वाली रिएक्शन बहुत टॉक्सिक होती है और इससे खतरनाक धुआँ भी निकलता है। [२१]
    • आप अगर अमोनिया इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक अच्छे हवादार कमरे में काम करें और ग्लव्स पहन लें।
  2. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    एक अमोनिया टर्पन्टाइन (तारपीन) सोल्यूशन का यूज करें: अगर आप अमोनिया को सीधे दाग के ऊपर लगाना चाहते हैं, तो फिर आप एक अच्छा क्लीनिंग सोल्यूशन बनाने के लिए, इसे बराबर मात्रा में टर्पन्टाइन के साथ मिक्स कर सकते हैं। एक बार जब आप जरा सी मात्रा को मिक्स कर लें, फिर उसे दाग के ऊपर डाल दें और उसे सोखने दें। आप इसे धोने से पहले, करीब आठ घंटे के लिए छोड़ सकते हैं। [२२]
    • इस ट्रीटमेंट के बाद आप जब इसे पहली बार धोएँ, तब अपने कपड़े को, बाकी के दूसरे कपड़ों से अलग रखने की पुष्टि कर लें।
    • कोंसंट्रेटेड अमोनिया कपड़े को डैमेज कर सकता है और दाग भी छोड़ सकता है। [२३]
  3. Watermark wikiHow to सफ़ेद कपड़ों से दाग निकालें (Get Stains out of White Clothes)
    मुश्किल दागों को, उन पर अमोनिया से भीगे हुए स्पंज के जरिए थपथपा कर ट्रीट किया जा सकता है। ये खासतौर पर खून, पसीने और यूरिन जैसे शरीर के फ्लुइड्स से बनने वाले दाग को साफ करने के लिए अच्छा होता है। [२४] दाग वाले एरिया को स्पंज करने के बाद, इसे नॉर्मल की तरह ही धो लें।

चेतावनी

  • इन सभी मेथड्स के साथ, उन्हें पहले किसी छोटे एरिया पर चेक करने की पुष्टि जरूर कर लें।
  • अगर आप स्ट्रॉंग केमिकल्स यूज कर रहे हैं, तो क्लीन करने वाली जगह के हवादार होने की पुष्टि कर लें।
  • ब्लीच या अमोनिया इस्तेमाल करते वक़्त ग्लव्स पहनें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,९८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?