आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वॉशिंग मशीन्स (washing machines) काफी जटिल होती हैं। लेकिन अगर आपकी मशीन साइकिल के बीच में रुक जाती है तो आप परेशानी उत्पन्न करने वाली चीजों को खुद ठीक कर सकते हैं, उसके लिए आपको एक एक्सपर्ट होने की ज़रूरत नहीं हैं। अगर अचानक ज्यादा बिजली फ्लो करने लगी हो तो आप मास्टर रिसेट करके देखें। यदि पानी के लेवल की वजह से परेशानी हो रही हो तो वॉटर कंट्रोल स्विच को चेक करें। मशीन यदि ठीक से भरती और टम्बल करती हो पर स्पिन न करती हो तो आपको लिड स्विच को चेक करना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मास्टर रिसेट करें (Performing a Master Reset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अक्सर ज्यादा बिजली के फ्लो करने या कंप्यूटर के ठीक से न काम करने की वजह से वॉशिंग मशीन में गड़बड़ी हो जाती है। ऐसे में मशीन को ठीक करने के लिए आप सबसे पहले उसके प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटाकर कंप्यूटर को रिसेट करें। [१]
    • आमतौर पर आपको ये सबसे पहले करके देखना चाहिए। जब मशीन ठीक से काम नहीं करती है तो उसे फिक्स करने का ये एक सरल तरीका है जिसके लिए मेहनत नहीं करनी पडती है।
  2. एक मिनट इंतज़ार करें फिर मशीन के प्लग को वापस बिजली के सॉकेट में लगायें: वॉशिंग मशीन के प्लग को तुरंत वापस न लगायें। उसके प्लग को एक मिनट के लिए बाहर रहने दें। [2]
  3. दरवाजे को 12 सेकंड्स में 6 बार खोलने और बंद करने की कोशिश करें। अनेक वॉशिंग मशीनों में ऐसा करने से कंप्यूटर को रिसेट होने का संकेत मिलता है। [3]
  4. वॉशिंग मशीन ठीक हो गयी है या नहीं ये चेक करने के लिए आप उसे “small load” पर सेट करें और अंदर बिना कुछ डाले चलाये। अगर वह पूरे साइकिल तक चलती है तो उसमें फिर से कपड़ों को धोना शुरू करना सेफ है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लिड स्विच की खराबी का पता लगायें (Diagnosing a Lid Switch Malfunction)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिड स्विच ऊपर से लोड करने वाली मशीनों में वह हिस्सा होता है जो मशीन को ये संकेत भेजता है कि दरवाजा बंद हो गया है और मशीन सुरक्षित रूप से चल सकती है। वह एक आयताकार छेद है जो ऐसी पोजीशन में होता है कि दरवाजे के अंदर की रॉड उसके अंदर फिट हो जाती है। [4]
    • इस हिस्से पर काफी जोर पड़ता है इसलिए इसकी टूटने की चांस होती है। ये वॉशिंग मशीन के स्पिन साइकिल पर रुकने का एक आम कारण है।
  2. अक्सर लिड स्विच को देखने और छूने से मालूम हो जाता है कि वह टूट गया है। वह जिस ऊपर के पैनल पर होता है उसे उसके साथ बराबर के लेवल पर होना चाहिए। अगर वह ढीला या अंदर की ओर दबा हुआ हो तो हो सकता है कि वह टूट गया है।
    • आप लिड स्विच को छूकर देखें कि नीचे की स्प्रिंग ठीक से काम कर रही है। अगर आप लिड स्विच को दबाएं और वह वापस ऊपर अपनी जगह पर न आये तो हो सकता है कि उसमें कोई समस्या हो। [5]
  3. वॉशर के मॉडल के अनुसार लिड स्विच को निकालने का तरीका भिन्न हो सकता है। उसे निकालने का तरीका पता करने के लिए मशीन की इंस्ट्रक्शन गाइड को देखें या गूगल पर “remove lid switch” और अपनी मशीन का मॉडल नंबर और सीरियल नंबर टाइप करके सर्च करें। जब आप लिड स्विच को हटायें तो वायर्स को लगा रहने दें। [6]
    • किसी भी पार्ट को निकालने से पहले वॉशिंग मशीन के प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटायें।
  4. मल्टीमीटर को निरंतरता या कंटिन्यूटी मोड (continuity mode) पर रखें। लिड स्विच के कनेक्टर को खोजें। उसे निकालें और मल्टीमीटर को लिड स्विच के दोनों बाहर के कनेक्टर्स में रखें ताकि वे अंदर के मेटल को छुएं। लिड स्विच को दबाएं और कंटिन्यूटी टेस्ट करें। [7]
    • जब आप लिड स्विच को नीचे दबाएं तो मल्टीमीटर को कंटिन्यूटी को पहचानना चाहिए, जैसा कि दरवाजे को बंद करने पर होता। लेकिन अगर बटन को न दबाया जाये तो उसे कंटिन्यूटी को नहीं पहचानना चाहिए।
  5. आप लिड स्विच को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आमतौर पर वह 700 से 1400 रूपये का होता है। आप निर्माता को फोन करें और अपनी वॉशिंग मशीन का मॉडल नंबर बतायें ताकि वे उस मशीन के लिए सूटेबल लिड स्विच खरीदने में मदद कर सकें।
  6. लिड स्विच को बदलने के लिए आपको अपनी मशीन के खास मॉडल के इंस्ट्रक्शन्स को देखना चाहिए। लेकिन अगर आप लिड स्विच को पहले ही निकाल चुके हैं तो आपके लिए ये काम मुश्किल नहीं होना चाहिए। आपको नये स्विच को उसी जगह पर रखना चाहिए जहाँ पर पुराना वाला स्विच था और पेंच से जोड़ना चाहिए। फिर पुराने स्विच की तरह इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल बोर्ड से जोड़ना चाहिए। [8]
    • लिड स्विच को बदलने के बाद आपको कंसोल (console) को दोबारा इंस्टॉल करने और प्लग को वापस दीवार में बिजली के सॉकेट में लगाने की ज़रूरत होगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वॉटर लेवल कंट्रोल की खराबी को ठीक करें (Fixing a Water Level Control Malfunction)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस इंटरफ़ेस पर वॉशिंग मशीन को चलाने के अधिकांश बटन होते हैं उसे कंट्रोल पैनल कहते हैं। आप उसके पेंचों को स्क्रूड्राइवर से खोलकर उसे हटायें। [9]
  2. कंट्रोल पैनल के नीचे एक प्लास्टिक का ट्यूब होता है। उसे दृढ़ता से अंदर जुड़ा होना चाहिए। इस वॉटर लेवल कंट्रोल वैल्व को निकालें और उसमें फूंकें। हवा को नेचुरल तरीके से फ्लो करना चाहिए। अगर हवा ठीक से फ्लो नहीं करती है तो उसके अंदर कोई बाधा होगी जिसे हटाने की ज़रूरत है। [10]
    • अगर आप ट्यूब को निकालेंगे और प्रेशर स्विच में ठीक से फिट करेंगे तो हो सकता है कि वॉशर फिर से ठीक से काम करने लगे।
  3. अगर ट्यूब ब्लॉक्ड हो तो आप एक टर्की बास्टर में विनेगर भरें और उसे ट्यूब में पंप करें। विनेगर साबुन के अवशेष को घुला देगी। इससे वॉशिंग मशीन को फिर से सामान्य रूप से काम करने लगना चाहिए। [11]
  4. प्लास्टिक के ट्यूब को प्रेशर स्विच जुड़ा होना चाहिए जो वॉशिंग मशीन में पानी की मात्रा को नापता है। वह एक गोल पीस होता है जो देखने में एक ट्यूब से जुड़े हुए गियर जैसा लगता है। आमतौर पर वह कंट्रोल पैनल के ठीक नीचे होता है। आप वायर्स को डिसकनेक्ट करें और एक मल्टीमीटर को कनेक्ट करके कंटिन्यूटी चेक करें। [12]
    • तीन अलग-अलग प्लग्स होते हैं जिसका मतलब है कि मल्टीमीटर से तीन कनेक्शन्स की जोड़ियों को टेस्ट करने की ज़रूरत है। हर एक जोड़ी को अलग से टेस्ट करें। सब जोड़ियों के बीच में संपर्क या कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
    • अगर वॉशिंग मशीन में पानी नहीं भर रहा है या बहुत ज्यादा पानी भर रहा है तो ये प्रेशर स्विच या वॉटर लेवल कंट्रोल वैल्व में कोई समस्या होने का संकेत है।
  5. मशीन के विशेष विवरण या स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार प्रेशर स्विच को बदलें: हर ब्रैंड और मॉडल की मशीन के प्रेशर स्विच को बदलने का भिन्न तरीका हो सकता है। अगर टेस्ट करने के बाद ये पक्का हो जाता है कि प्रेशर स्विच खराब है तो इंस्ट्रक्शन मैन्युअल को चेक करके उसे बदलने का तरीका जानें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?