आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
सिंथेटिक बाल (Synthetic hair) के कई फायदे होते हैं, लेकिन इन्हें कर्ल करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सिंथेटिक हेयर असल में प्लास्टिक ही होते हैं और हाइ हीट के सामने आने पर मेल्ट हो सकते हैं। अगर आप अपनी हेयरस्टाइल को बदलना चाहती हैं और अपने सिंथेटिक विग, एक्सटैन्शन या वीव को कर्ल करना चाहती हैं, तो बस लो हीट रखें, बालों को गरम पानी में डुबोएँ या फिर कर्ल्स को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए पिन क्लिप्स का इस्तेमाल करें। आप पाएँगी कि बस थोड़ी सी सावधानी के साथ, आपके सिंथेटिक हेयर खूबसूरत कर्ल्स को होल्ड कर पाएंगे।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 3:
कर्लिंग आयरन की मदद से सिंथेटिक बालों को कर्ल करना (Curling Synthetic Hair With a Curling Iron)
-
तय करें कि आप आपके बालों को कर्ल कर सकती हैं या नहीं: अगर आप सिंथेटिक हेयर एक्सटैन्शन या एक विग इस्तेमाल करती हैं, तो प्रॉडक्ट के लेबल को पढ़ के चेक कर लें कि उसे गरम किया जा सकता है या नहीं। लेबल पर आपको पता चल जाएगा कि आपके सिंथेटिक हेयर कितनी हीट को हैंडल कर सकते हैं। अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि ये हीट को हैंडल कर सकते हैं या नहीं या आप वीव को कर्ल करना चाहती हैं, तो अपने बालों के एक छोटे से पोर्शन को टेस्ट करके चेक करें कि कहीं वो पिघलते तो नहीं। [१] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप सिंथेटिक हेयर के मेल्ट होने की जांच कर रही हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप ऐसे बाल चुनती हैं, जो छिपे हुए हैं, ताकि अगर ये मेल्ट हो भी जाते हैं, तो ये दिखेंगे नहीं।
-
अपने बालों को डिवाइड करें और अपने कर्लिंग आयरन को हीट करें: डिसाइड करें कि आप आपके कर्ल्स को कितना बड़ा बनाना चाहती हैं, और अपने बालों को सेक्शन में डिवाइड कर लें। अगर आप छोटे कर्ल्स चाहती हैं, तो अपने बालों को कई सेक्शन में डिवाइड कर लें। अगर आप बड़े कर्ल्स चाहती हैं, तो अपने बालों को थोड़े सेक्शन में डिवाइड करें। बालों को अपने सिर पर सिक्योर करने के लिए एक क्लिप का इस्तेमाल करें। अपने कर्लिंग आयरन को सबसे कम सेटिंग पर सेट करें, जो केवल एक वॉर्मिंग सेटिंग (या लेवल "1") हो सकता है।
- अगर आप एक्सटैन्शन या विग को कर्ल कर रही हैं, तो बालों को एक मेनिक्विन हैड पर सिक्योर कर लें।
-
बालों पर पानी से स्प्रे करें: आपको अपने बालों को गीला करना होगा, ताकि हर एक पोर्शन पूरी तरह से गीला तो हो जाए, लेकिन उसमें से पानी न टपक रहा हो। आप अपने हाथों को गीला कर सकते हैं या अपनी उँगलियों को बालों में फेर सकते हैं या फिर आप अपने बालों को स्प्रे से पूरा गीला करने के लिए स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर सकते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
- अपने सिंथेटिक हेयर को गीला करना उन्हें मेल्ट होने से रोक सकता है और कर्ल को होल्ड करने में मदद कर सकता है।
-
अपने बालों के हर एक पोर्शन को कर्ल करें: प्रीहीट किए कर्लिंग आयरन को अपने सिंथेटिक हेयर के एक गीले पोर्शन के चारों तरफ लपेटें और उसे कर्ल करें। कर्लिंग आयरन को तब तक उसकी जगह पर रखें, जब तक कि बाल गरम महसूस होना शुरू नहीं कर देते। आराम से कर्लिंग आयरन को कर्ल से बाहर स्लाइड कर लें। अपने बाकी के बालों को कर्ल करना जारी रखें। [३] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप टाइट कर्ल पाना चाहती हैं, तो कर्ल के पूरा ठंडा होने तक, उन्हें अपने सिर पर पिन करें। ये कर्ल को लंबे समय तक अपने शेप को भी बनाए रखने में मदद करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:
सिंथेटिक हेयर को गरम पानी से कर्ल करना (Curling Synthetic Hair With Hot Water)
-
अपने सिंथेटिक हेयर को मॉइश्चराइज़ करें: अपनी हथेली पर जरा सा क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइज़र निकालें। अपने हाथों को एक साथ रगड़ें और मॉइश्चराइज़र को अपने सिंथेटिक हेयर में लगाएं। मॉइश्चराइज़र सिंथेटिक हेयर को कर्ल होल्ड करने में मदद करेगा।
- आप चाहें तो क्रीम मॉइश्चराइज़र की जगह पर ऑलिव ऑयल भी यूज कर सकते हैं।
-
अपने बालों को पर्म रॉड (perm rods) पर रोल करें: तय करें कि आप आपके कर्ल को कितना बड़ा रखना चाहते हैं और कुछ साइज के पर्म रॉड को सामने रखें। अपने बालों को कई छोटे सेक्शन में डिवाइड करें और उन्हें ऊपर और पर्म रॉड पर रोल करें। सिरे को कैप करें, ताकि बाल रॉड पर टाइट बंधे रहें। जब तक कि आप अपने सारे बालों को पर्म रॉड पर रोल नहीं कर लेती, तब तक ऐसा करते रहें।
- अलग अलग साइज के कर्ल्स पाने के लिए अलग अलग साइज की पर्म रॉड का इस्तेमाल करके देखें। एक ज्यादा नेचुरल लुक के लिए, अपनी गर्दन के नजदीक और पीछे के कर्ल्स को बड़े और ढीले रखें। अपने चेहरे के नजदीक के कर्ल्स के लिए छोटे पर्म रॉड का इस्तेमाल करें, ताकि ये छोटे और टाइट रहें।
-
पर्म रॉड को गरम पानी में डुबोएँ: एक मग को दो-तिहाई पानी से भरें और उसे करीब एक मिनट के लिए गरम करें। आराम से, बाल वाली हर पर्म रॉड को गरम पानी में डुबोएँ और उसे करीब 15 से 20 सेकंड के लिए मग में ही रोके रखें। पर्म रॉड को बाहर निकालें और एक बात में एक-एक करके हर दूसरी पर्म रॉड को भी डुबोएँ। [४] X रिसर्च सोर्स
- अगर पानी ठंडा हो जाता है, तो उसे दोबारा गरम करें और पर्म रॉड को उसमें डुबोते जाएँ।
- गरम पानी यूज करते समय हमेशा सावधानी बरतें। अगर मग हैंडल करने के हिसाब से काफी गरम है, तो उसके आपके खाली हाथों से उठाने के हिसाब से कम्फ़र्टेबल होने तक इंतज़ार करें।
-
बालों को सूखने दें: बालों को पर्म रॉड में ही रखें और उन्हें ठंडा होने और पूरा सूख जाने दें। ये शायद जल्दी से सूख जाएंगे या फिर सूखने में पूरा दिन भी ले सकते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपने हर एक कर्लिंग रॉड में कितने बालों को रैप किया है। अगर आप रातभर में अपने कर्ल्स को सेट करने के लिए पर्म रॉड के साथ में सोना चाहते हैं, तो बस एक प्रोटेक्टिव कैप पहन लें।
- अगर आपके पास में ज्यादा टाइम नहीं है, तो आप बालों को ब्लो ड्राई कर सकते हैं। बस इतना पक्का कर लें कि आप ब्लो ड्रायर को सबसे कम सेटिंग पर यूज करते हैं।
-
पर्म रॉड को निकालें: जैसे ही बाल पर्म रॉड के आसपास पूरी तरह से सूख जाएँ, आराम से उन्हें निकाल लें। कर्ल शायद खींचे जाने पर टाइट और स्प्रिंगी होंगे। अगर आप इन्हें टाइट और अपने सिर के नजदीक रखना चाहती हैं, तो इन्हें ऐसे ही रहने दें। अगर आप कर्ल्स को सॉफ्ट या फ्लफी रखना चाहती हैं, अपनी उँगलियों को अपने बालों में से चलाएं।
- आप चाहें तो कर्ल्स को छोटे कर्ल में भी सेपरेट कर सकते हैं। ये उन्हें सॉफ्ट बना सकता है और आपके बालों में वॉल्यूम एड करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:
सिंथेटिक हेयर को पिन की मदद से कर्ल करना (Curling Synthetic Hair Using Pins)
-
बालों के छोटे सेक्शन को डिवाइड और स्टेट करें: अपने बालों के एक छोटे सेक्शन को लें और उन्हें सुलझाने के लिए उन पर ब्रश करें। फ्लेट आयरन को सबसे कम सेटिंग पर (आमतौर पर 250-300 डिग्री F) पर टर्न करें और जैसे ही ये गरम हो जाए, इसे अपनी स्ट्रेंद में चलाएं। जब तक कि सेक्शन स्मूद और स्ट्रेट नहीं हो जाता, फ्लेट आयरन को तब तक अपने बालों के सेक्शन पर चलाना जारी रखें। [५] X रिसर्च सोर्स
- हर एक सेक्शन एक कर्ल के साथ में पूरा होगा। कई सारे छोटे कर्ल्स के लिए, सेक्शन को छोटा रखें। आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा कि सेक्शन ज्यादा भी बड़े नहीं होने चाहिए नहीं तो पिन क्लिप बालों को होल्ड नहीं कर पाएंगे।
-
बालों को कर्ल करने के लिए फ्लेट आयरन का इस्तेमाल करें: इसे बालों की एक स्ट्रेट स्टेंड में चलाएं। बालों को पीछे, अपने चेहरे से दूर ले जाएँ, ताकि स्टेंड फ्लेट आयरन पर कर्ल हो जाए। ऐसा आराम से करें, ताकि बाल कर्ल हो जाएँ। फ्लेट आयरन के टेम्परेचर को लो रखें, ताकि ये आपके सिंथेटिक हेयर को मेल्ट न कर दे। [६] X रिसर्च सोर्स
- कर्ल को परफेक्ट नहीं होना चाहिए। आप केवल एक बेसिक कर्ल शेप चाहती हैं, जिसे आप वाइण्ड कर सकें और अपने सिर पर पिन कर सकें।
-
अपने सिर पर कर्ल को पिन करें: जब कर्ल गरम हों, तभी इन्हें अपनी इंडेक्स फिंगर के चारों ओर टाइटली रैप करें। आराम से कर्ल को अपनी उँगलियों से बाहर स्लाइड करें और उन्हें अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच में पकड़ें। कर्ल बालों के एक फ्लेट, सर्कुलर ट्विस्ट की तरह नजर आएंगे। कर्ल को अपने स्केल्प तक लाएँ और छोटे मेटल हेयर क्लिप का इस्तेमाल करके उसे अपने सिर पर पिन करें। [७] X रिसर्च सोर्स
- अगर आप कर्ल को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं, तो आप कर्ल को रैप या पिन करने से पहले उन पर हेयर स्प्रे से स्प्रे कर सकती हैं।
-
अपने बाकी के बालों को पिन करें और कर्ल्स को रातभर के लिए रहने दें: अपने बाकी के बालों को स्ट्रेट, कर्ल और पिन करें। आप शायद आपके टेंपल (अगर एक वीव को कर्ल कर रहे हैं) के नजदीक के बालों को कर्ल और पिन करना ज्यादा आसान पाएंगे। ये आपके बालों को आपके चेहरे से दूर रखने में मदद करेगा। जैसे ही आप आपके सारे सिंथेटिक बालों को पिन कर लेते हैं फिर उन्हें रातभर के लिए या कम से कम कुछ घंटे के लिए पिन में रहने दें। क्लिप्स को निकालें और अपनी उँगलियों को कर्ल में चलाएं। [८] X रिसर्च सोर्स
- ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए, आप अपनी उँगलियों किओ कर्ल्स के बीच में चलाकर उन्हें डिवाइड कर सकती हैं और अपने बालों को ज्यादा बॉडी दे सकती हैं।
रेफरेन्स
- ↑ http://un-ruly.com/curl-kanekalon-hair/# .V-s3vfArLIU
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=hqOC8eqSztk
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=hqOC8eqSztk
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=phJvNpzAo-Y
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=MfYrRCFUyIA
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=MfYrRCFUyIA
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=MfYrRCFUyIA
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=MfYrRCFUyIA
- Videos provided by BeautyWithPrincess