आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मजबूत और स्थायी प्रोजेक्ट बनाने के लिए सीमेंट का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। सीमेंट सबसे टिकाऊ और आसानी से प्रयोग होने वाला पदार्थ है, यह पानी के अन्दर भी टिक सकता है, सीमेंट किसी भी प्रकार के नींव या ढाल को जोड़ कर मजबूती प्रदान कर सकता है। नवीन निर्माता भी काफी सरलता से मिश्रण तैयार कर सकते हैं, प्रक्रिया जानने के लिए नीचे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सुखा मिश्रण तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    पोर्टलैंड सीमेंट, मिश्रण संयोजन के कारण सबसे लोकप्रिय विकल्प होता है, मगर अनेक सीमेंट में सल्फर प्रतिरोध और तापमान संवेदनशीलता मौजूद होता है। ऑनलाइन या दुकान में जाकर अपने अनुसार सबसे उपयोगी सीमेंट के बारे में पता करें।
    • 92% के ऊपर बनने वाले पोर्टलैंड सीमेंट टाइप 1, 2 या 3 के होते हैं। टाइप 2 सल्फेट अटैक से बचाता है वहीँ टाइप 3 शुरुआती मजबूती में काम आता है।
  2. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    सीमेंट के साथ सही मिश्रण के लिए आपको दुगना बालू और तीन गुना कंकर की जरूरत होगी।
  3. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    मिश्रण के लिए बैग और ठेला लें ताकि मिश्रण को आप धो सकें।
  4. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    कुदाल के प्रयोग से 1 पार्ट सीमेंट, 2 पार्ट बालू और 3 पार्ट कंकर को मिक्स कर ठेले में डालें।
    • उद्धरण के लिए एक भरे हुए ठेले में 2 कुदाल सीमेंट, 4 कुदाल बालू और 6 कुदाल कंकर डालें। अगर आप ज्यादा सीमेंट का प्रयोग कर रहे हों तो 4 कुदाल सीमेंट, 8 कुदाल बालू और 12 कुदाल कंकर का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    सूखे मिश्रण को पानी डालने से पहले अच्छे से मिला लें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सूखे मिश्रण में पानी डालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    पानी को नाप लें, ताकि आप इसी घनापन से बाकी कंक्रीट को भी मिला पायें।
    • बाल्टी में मार्कर की मदद से चिह्न लगा दें ताकि पानी की मात्रा को आप नाप सकें। ऐसा करने से आपको बार-बार पानी को नापना नहीं पड़ेगा।
      Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    • सीमेंट के मिश्रण में ज्यादा पानी होने से, वे सही ढंग से मिश्र किए गए कंक्रीट के मुकाबले आधा ठोस होते हैं। ज्यादा पानी डालने से ढांचे की मजबूती कम हो जाती है। पानी डालने से पहले उत्पादकता द्वारा दिए गए लेबल को पढ़ें।
  2. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    ठेले या किसी अन्य मिक्सिंग बर्तन में 3/4 सूखे मिश्रण में पानी डालें। पहला मिक्स आपको थोडा ज्यादा गीला लगेगा, मगर मिलाने में आसन होगा। सही परिणाम के लिए रेक का प्रयोग करें।
  3. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    एक बार मिल जाने के बाद बचे हुए 1/4 सूखे मिश्रण को गिले मिश्रण में डालें: इस समय मिलाना थोडा मुश्किल हो सकता है, मगर रेक की मदद से आप काम को आसन बना सकते हैं। ऐसा सही तरह से मिल जाने तक करते रहें।
  4. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    इस प्रक्रिया को जितना जल्दी हो सके पूरी करें।
  5. Watermark wikiHow to सीमेंट मिलाएं
    सहूलियत के लिए एक आदमी सिर्फ साफ सफाई के लिए रखें, ऐसा संभव नहीं होने पर, ठेले और सीमेंट बेसिन को काम ख़त्म होते ही पानी में डुबो दें। इसे सीमेंट हट जाने तक मजबूत ब्रश से रगड़ते रहें।
    • सीमेंट वाले पानी को किसी अच्छे जगह उड़ेले जहाँ घास ना हो (सीमेंट से घास मर जाते हैं)। आप छोटा सा गड्ढा खोद कर बचे हुए सीमेंट को इसमें डाल सकते हैं।

टिप्स

  • अगर आपको ज्यादा सीमेंट की जरुरत हो तो, आप पोर्टेबल कंक्रीट मिक्सर किसी हार्डवेयर दुकान से भाड़े पर ले सकते हैं।
  • अगर आपको सीमेंट का मिश्रण सही ना लगे तो थोड़ी पानी डाल कर देखें। ज्यादातर समस्या कम पानी की वजह से होता है।
  • प्रक्रिया शुरू करने से पहले उत्पादक से बात कर सही जानकारियां हासिल करें, कुछ ब्रांड में अन्य जरूरतें भी हो सकती है।
  • छोटे कुदाल का प्रयोग करें, बड़ा कुदाल को सँभालने में मुश्किलें आ सकती है।

चेतावनी

  • तुरंत मिलाये गए सीमेंट आपके आँखों या चमड़े के संपर्क में आने से जल सकते हैं, सुरक्षा के लिए रबर बूट, लंबे स्लीव वाले शर्ट, पाजामा और सेफ्टी गलास पहनना नहीं भूलें।

आपको जरूरत होगी

  • सुरक्षा गियर (रबर बूट, लंबे स्लीव वाले शर्ट, पाजामा और सेफ्टी गलास)
  • मजबूत ठेला
  • सीमेंट मिक्स
  • बालू
  • अच्छे कंकर
  • पानी
  • छोटा कुदाल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,९४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?