आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सीलिंग आपके घर के कुछ ऐसे हिस्सों में से एक है, जिसे आप हमेशा देखते हैं, लेकिन शायद ही कभी साफ कर पाते हैं। सीलिंग के शेप की वजह से, उसे साफ करना कुछ हद तक मुश्किल होता है। और, जब आपकी सीलिंग धूल या दूसरे दागों से ढँक जाती है, तो सीलिंग गंदी और भद्दी भी दिखाई देती है। लेकिन, दागों को हटाकर, अपनी सीलिंग को पोंछकर और इस गाइड की मदद से कुछ खास तरह के दागों को साफ करने के तरीकों को जानने के बाद, आप अपनी सीलिंग को बेहतर तरीके से साफ कर पाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गंदगी को हटाना (Removing Debris)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बस वैक्यूम लें और इसे धीरे से सीलिंग के सरफेस पर चलाएं। आपके पास मौजूद वैक्यूम के टाइप के आधार पर, आप कुछ और करने से पहले गंदगी की पर्याप्त मात्रा को वैक्यूम कर सकते हैं।
    • आसानी से खरोंच पड़ जाने वाले सरफेस को वैक्यूम करने के लिए, एक ब्रिसल-ब्रश अटैचमेंट या किसी दूसरे अटैचमेंट का इस्तेमाल करें।
    • यदि आपके वैक्यूम में एक टेलीस्कोपिंग शाफ्ट है, तो उसे बढ़ाएं।
    • कोनों पर जहां क्राउन मोल्डिंग, सीलिंग से मिलती है और एयर वेंट्स के आसपास की जगहों पर खास ध्यान दें। [१]
  2. अपने डस्टर को लें और सीलिंग के पूरे सरफेस पर आगे-पीछे डस्ट करें। सीलिंग से, जितनी हो सके उतनी धूल और गंदगी को बाहर निकालना सुनिश्चित करें।
    • यदि आपकी सीलिंग बहुत अधिक गंदी है, तो आपको अपने डस्टर को साफ या डस्ट करना पड़ सकता है। यदि आप सीलिंग की सफाई करते समय एक-दो बार डस्टर को वैक्यूम करते हैं, तो इससे आपको मदद मिल सकती है।
    • एक माइक्रोफ़ाइबर अटैचमेंट आपके डस्टर से अधिक धूल को निकालेगा और इससे आपकी सीलिंग पर खरोंच लगने के चांस भी कम हो जाते हैं। [२]
  3. एक सूखे माइक्रोफ़ाइबर कपड़े की मदद से गंदी जगहों को पोंछें: यदि आपकी सीलिंग के कुछ हिस्से बहुत अधिक गंदे हैं, तो आपको उन्हें पोंछने के लिए सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अपने कपड़े को लें और अधिक गंदे हिस्सों को धीरे से थपथपाएँ या पोछें।
    • बहुत अधिक दबाव डालने से बचें, ताकि गंदगी या धूल सीलिंग पर चिपक न जाए।
    • आप जिस कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं, यदि वह गंदा हो गया है तो एक नया कपड़ा लें।
    • यदि आप सीलिंग तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो एक चेयर या सीढ़ी का इस्तेमाल करें या एक झाड़ू लें और इसके आखिरी सिरे पर अपने माइक्रोफाइबर कपड़े को फिक्स करें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी सीलिंग को पोंछना (Wiping Down Your Ceiling)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि, आपकी सीलिंग को साफ करने में कई तरह के क्लीनिंग सॉल्युशन आपकी मदद करेंगे, लेकिन आपको एक खास सॉल्युशन बनाना चाहिए जो पेंट, टाइल्स, ट्रिम और दूसरे सरफेस को नुकसान न पहुंचाए। क्लीनिंग सॉल्युशन को बनाने के लिए:
    • 1 कप गर्म पानी, 1 टीस्पून गैर-अपघर्षक डिश लिक्विड (जैसे Dawn) और 2 टेबलस्पून व्हाइट विनेगर को मिलाएं।
    • मिक्स्चर को एक स्प्रे बॉटल में डालें।
    • स्प्रे बॉटल को जोर से हिलाएं। [४]
    • कठोर केमिकल्स के बजाय, ऑर्गेनिक क्लीनर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
  2. स्प्रे बॉटल को लें और सीलिंग पर स्प्रे करें। सीलिंग के अधिकतर हिस्सों को कवर करना सुनिश्चित करें, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर आपकी सीलिंग पर धब्बे दिखाई देंगे।
    • सीलिंग के सरफेस को भिगोने से बचें। यदि सॉल्युशन नीचे टपकना शुरू हो जाता है, तो शायद आपने बहुत अधिक स्प्रे कर दिया है। [5]
  3. अपनी सीलिंग पर रोल करने के लिए, पेंट रोलर का इस्तेमाल करें: एक बड़े पेंट रोलर को लें, इसे पानी से गीला करें और अपनी सीलिंग को रोल करें। इसे व्यवस्थित तरीके से करें, ताकि आप पूरी सीलिंग को कवर कर सकें।
    • यदि सीलिंग पर कोई टेक्स्चर है, तो इसे पोंछने के बजाय थपथपाने की कोशिश करें।
    • विनेगर और डिटर्जेंट सॉल्यूशन जिसे आपने सीलिंग पर स्प्रे किया था, उसे पूरी तरह से निकालना सुनिश्चित करें। [6]
  4. जब आप सीलिंग पर रोलर का इस्तेमाल कर चुके होते हैं, तो एक साफ कपड़े को लें और इसकी मदद से सीलिंग को धीरे से सुखा दें। कपड़ा किसी भी बचे हुए पानी और क्लीनिंग सॉल्यूशन को सोख लेगा।
    • सुनिश्चित करें, कि आपके सुखाने से पहले छत साफ हो चुकी है। यदि यह साफ नहीं है, तो फिर आप धूल को फैला सकते हैं और सीलिंग को और गंदा कर सकते हैं।
    • यदि आपको सीलिंग तक पहुंचने में परेशानी होती है, तो एक लंबे-हेंडल वाली पेंटिंग रोलर का इस्तेमाल करें या अपने रोलर को झाड़ू के शाफ्ट पर फिक्स करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खास दागों की सफाई करना (Cleaning Specific Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंसिल के निशानों को हटाने के लिए, इरेज़र का इस्तेमाल करें: यदि आपकी सीलिंग पर पेंसिल के निशान या इसी तरह के कोई दूसरे निशान हैं, तो आप उन्हें हटाने के लिए इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इरेज़र को लें और धीरे से अपनी सीलिंग के निशानों पर उसे रगड़ें।
    • एक इरेज़र पेंसिल के निशानों को सबसे अच्छी तरह से मिटाएगा और साथ ही यह क्रेयॉन या पेन के निशानों को भी मिटा सकता है।
    • एक बड़े इरेज़र का इस्तेमाल करें, ताकि आप बड़े दागों को आसानी से मिटा सकें। [7]
  2. दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: कई तरह के दूसरे दागों के साथ ही, बेकिंग सोडा सीलिंग के दागों को हटाने में भी बहुत मददगार होता है। बेकिंग सोडा का एक पेस्ट बनाएं और इसे सीलिंग पर लगे हुए दागों पर फैलाएं।
    • 2 टेबलस्पून बेकिंग सोडा में 2 टेबलस्पून पानी डालें और फिर अच्छी तरह से मिलाएं।
    • पेस्ट को कुछ मिनटों के लिए, दागों पर छोड़ दें।
    • सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करते हुए, पेस्ट को पोंछ लें। [8]
  3. गहरे दागों को निकालने के लिए, ट्राइसोडियम फॉस्फेट (TSP) लगायें: होम इंप्रूवमेंट स्टोर से TSP खरीदें और इसकी थोड़ी सी मात्रा में थोड़ा सा पानी मिलाएं। इससे एक गाढ़ा पेस्ट बनना चाहिए। दाग वाली जगह पर, पेस्ट को लगाने के लिए पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।
    • इसे केवल उतना ही इस्तेमाल करें, जितना दाग को कवर करने के लिए जरूरी है।
    • TSP कंटेनर पर दिये हुए, मेनुफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
    • चश्मे या दूसरे सेफ़्टी मटेरियल का इस्तेमाल करें।
    • एक प्लास्टिक शीट या कार्डबोर्ड बॉक्स को अपने फर्श पर दाग के नीचे रखें, ताकि टीएसपी आपके फर्श को नुकसान न पहुंचाए। [9]

चेतावनी

  • अपनी सीलिंग को साफ करने से पहले, आप अपने HVAC सिस्टम या सीलिंग फैन को बंद कर दें।
  • सावधान रहें, ताकि आपका क्लीनिंग सॉल्यूशन आपकी आंखों में न गिरे। आपको अपनी सीलिंग पर स्प्रे करते समय सुरक्षा चश्मे पहनना चाहिए।
  • एस्बेस्टस सीलिंग टाइल्स या पॉपकॉर्न सीलिंग जिसमें एस्बेस्टस (asbestos) या अभ्रक हो सकता है, उसे डिस्टर्ब करने से बचें। यदि आपके घर को 1978 से पहले बनाया गया था, तो आप यह निर्धारित करने के लिए कि आपकी सीलिंग में एस्बेस्टस है या नहीं एनवायरनमेंट टेस्टिंग सर्विस से सलाह ले सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक डस्टर
  • एक वैक्यूम
  • साफ कपड़े
  • विनेगर
  • डिटर्जेंट
  • एक एरेज़र
  • ट्राइसोडियम फॉस्फेट (trisodium phosphate)
  • एक स्प्रे बॉटल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?