आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी ज्वेलरी को रेगुलरली साफ करना, उन्हें हमेशा अच्छा दिखता बनाए रख सकता है। सोने की चैन को साफ करने के लिए, पहले इस्तेमाल करने के लायक क्लीनिंग सलुशन को चुनने के साथ में शुरुआत करें। अपनी चैन को सलुशन में सोखें। फिर, आराम से चैन को एक टूथब्रश या सॉफ्ट कपड़े से घिसकर जमी हुई धूल और कचरे को निकाल लें। चैन को ठंडे पानी से धोएँ और जरूरत के अनुसार इसे रिपीट करें। अगर आपको और मदद की जरूरत है या अगर आपकी चैन एंटिक है, तो उसे साफ करने के लिए एक ज्वेलर से सलाह कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक रूटीन क्लीनिंग करना (Doing a Routine Cleaning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    क्लब सोडा या सेल्टज़र वॉटर (seltzer water) के साथ बाउल में माइल्ड डिशवॉशिंग सोप की कुछ बूंदें मिक्स करें। सुनिश्चित करें कि पानी कमरे के टेम्परेचर पर या गुनगुना है। अगर आप गिरने को लेकर परेशान हैं, तो बाउल को रखने के पहले उसके नीचे एक टॉवल रख लें।
    • क्लब सोडा या सेल्टज़र वॉटर अपने कार्बोनेशन की वजह से सोने पर मौजूद जिद्दी दागों को हटाने में मदद कर सकते हैं। [१]
    • आप चाहें तो डिशवॉशिंग डिटर्जेंट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इतना पक्का कर लें कि उसे माइल्ड की तरह लेबल किया गया है। कठोर डिटर्जेंट आपकी ज्वेलरी को बर्बाद कर सकते हैं। [२]
  2. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    चैन को लें और उसे बाउल में डुबोएँ। अपनी ज्वेलरी को डैमेज करने से बचाने और छींटे बगैरह पड़ने से रोकने के लिए अपना पूरा टाइम लें। चैन को चारों तरफ घुमाएँ, ताकि ये इकट्ठी न हो जाए या बहुत ज्यादा ओवरलेप न हो जाए। चैन को 2 से 15 मिनट के लिए बाउल में रहने दें। अगर जरूरत पड़े, तो काफी ज्यादा जिद्दी दागों या गंदगी को हटाने के लिए इसे फिर से सोखें।
    • आप चाहें तो आपकी चैन को एक मेटल स्ट्रेनर या छलनी पर भी रख सकते हैं और फिर छलनी को तब तक के लिए बाउल में नीचे कर सकते हैं, जब तक कि ये डूब नहीं जाती। फिर, आप चैन को छलनी से सीधे उठाकर निकाल सकते हैं। ये तरीका उस समय इस्तेमाल करने के लिए अच्छा होता है, अगर आप चैन के गिरने के बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं। [३]
  3. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश निकाल लें। अपनी चैन को बाउल से बाहर निकालें। टूथब्रश को क्लीनिंग सलुशन में डुबोएँ और चैन पर हल्के स्ट्रोक्स करें। क्विक, लाइट स्ट्रोक्स इस्तेमाल करें और कभी भी बहुत ज़ोर से स्क्रब नहीं करने का ख्याल रखें। चैन की लिंक के बीच में जाने के लिए, थोड़े टूथब्रश के दांतों को इन स्पेस में से धकेलें। एक क्लॉकवाइज़, सर्कुलर मोशन में बढ़ें और एंटी-क्लॉकवाइज़ रिपीट करें। ये गंदगी को लूज करने या पूरी तरह से हटा देने की पुष्टि करेगा।
    • एक मीडियम या हार्ड ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करने से आपकी ज्वेलरी पर बड़ी आसानी से स्क्रेच पड़ सकते हैं। साथ में ये भी अच्छा होगा कि आप एक ब्रश को खासतौर पर ज्वेलरी की सफाई करने के लिए साइड में तैयार करके रखें। ऐसा आप आपकी अपनी रिस्क पर करें, क्योंकि अगर आपकी ज्वेलरी बहुर नाजुक या सेंसिटिव हुई, तो इससे आपकी ज्वेलरी बर्बाद हो सकती है।
  4. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    जब आप आपके टूथब्रश को चैन के ऊपर से चला लेते हैं, अपनी चैन को वापस छलनी में रख दें। फिर, चैन और छलनी के ऊपर से थोड़ा गुनगुना पानी चलाएं। अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि चैन पर कोई केमिकल अवशेष है, तो आपको इसे थोड़ा सा पानी के नीचे और चलाने की जरूरत पड़ेगी।
  5. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    अपनी चैन को एक कपड़े पर रखें और थपथपा के आराम से सुखाएँ। ऐसा तब तक करते रहें, जब तक कि इसे उठाने पर आपको गीलापन या चिकनाई महसूस होना बंद न हो जाए। जब तक कि चमक वापस से स्टोर न हो जाए, तब तक इसी तरह से छोटे मोशन में पॉलिश करना जारी रखें। आपके ज्वेलर आपको इस्तेमाल करने के लिए एक पॉलिशिंग क्लॉथ दे सकते हैं या फिर आप एक सिम्पल माइक्रोफाइबर क्लॉथ ले सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

धूल और गंदगी को हटाना (Removing Dirt and Grime)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    ये तरीका थोड़ा अब्रेसिव हो सकता है, इसलिए इसे एंटिक या फ्रेजाइल गोल्ड चैन पर नहीं इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। एक बाउल में रबिंग अल्कोहल और गुनगुने नल के पानी का एक 50/50 मिक्स्चर तैयार कर लें। अपनी ज्वेलरी को कुछ मिनट के लिए सोखें। इस टीके के साथ आपको चैन को फिर से धोने की जरूरत नहीं है, हालांकि अगर आप चाहें तो ऐसा कर सकते हैं। [४]
    • रबिंग अल्कोहल यूज करने के साथ में एक अच्छी बात ये है कि ये आपकी चैन को साफ करने के साथ उसे डिसइनफेक्ट भी कर देता है।
  2. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    एक छोटे बाउल में, 6 भाग गुनगुने नल के पानी के साथ एक भाग अमोनिया का एक मिक्स्चर बना लें। आपकी चैन को इस मिक्स्चर में ज्यादा से ज्यादा एक मिनट के लिए रखें। अमोनिया एक बहुत पॉवरफुल क्लीनर है, इसलिए आपको इसे केवल नई, बिना डैमेज वाली सोने की चैन पर ही यूज करना चाहिए। इसके साथ ही आपको काम पूरा होने के बाद आपकी चैन को पानी के नीचे रखकर पूरा धोने की भी जरूरत पड़ेगी।
    • रेगुलर ज्वेलरी पर अमोनिया का इस्तेमाल करना समय के साथ पीस को तोड़ सकता है। इसलिए अच्छा होगा कि आप इस टीके को केवल खास मौके पर और गहरी जमी गंदगी और अवशेष पर ही इस्तेमाल करें। [५]
  3. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    इस तरीके के साथ आपको एक सॉफ्ट कपड़े पर जरा सी बीयर डालने की जरूरत पड़ेगी। चैन को कपड़े में रखें और उसे लिंक्स पर घिसें। आप चाहें तो एक सॉफ्ट कपड़े को भी बीयर में डुबो सकते हैं और उसे चैन को हल्का सा स्क्रब करने के लिए यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो डार्क एले (dark ale) के अलावा और किसी भी बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [६]
  4. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    ये ज्वेलरी को साफ करने का एक सस्ता, ऑल-पर्पस तरीका है। एक सॉफ्ट ब्रिसल टूथपेस्ट पर टूथपेस्ट का एक छोटा सा डॉट रखें। फिर, आराम से चैन को तब तक स्क्रब करें,जब तक कि आपको रिजल्ट्स दिखने शुरू नहीं हो जाते। टूथपेस्ट को जरूरत के अनुसार फिर से लगाएँ। जब आपका काम पूरा हो जाए, चैन को गुनगुने पानी के नीचे रखकर अच्छी तरह से धो लें। [७]
  5. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    आप चाहें तो आपके ज्वेलर से या ऑनलाइन ज्वेलरी साइट से सीधे एक स्पेशल गोल्ड क्लीनिंग सलुशन खरीद सकते हैं। लेबल को चेक करके पक्का कर लें कि उसे चैन पर यूज किया जा सकता है या नहीं। किसी भी एडिशनल इन्सट्रक्शन को, सेफ़्टी वॉर्निंग को भी सावधानी के साथ में फॉलो करें। [८]
  6. 6
    एक अल्ट्रासोनिक क्लीनर (ultrasonic cleaner) यूज करें: अगर आप किसी क्लीनिंग सलुशन को यूज किए बिना प्रोफेशनल रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो आप एक अल्ट्रासोनिक ज्वेलरी क्लीनर खरीद सकते हैं। आप चाहें तो अपनी सोने की चैन को एक ऐसी मशीन के अंदर भी रख सकते हैं, जो इसे छोटे, फास्ट वाइब्रेशन के साथ में साफ कर देगी। इसे बिना किसी सजावट वाली मजबूत, मोटे चैन पर सबसे अच्छी तरह से यूज किया जा सकता है। [९]
    • इसके पहले कि आप अल्ट्रासोनिक क्लीनर का इस्तेमाल करें, अच्छा होगा कि आप एक ज्वेलर से बात करके पता कर लें कि इसे आपके पास में मौजूद सोने की चैन के टाइप के ऊपर यूज किया जा सकता है या नहीं। नहीं तो, इसकी वजह से आपकी चैन डैमेज हो सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

किसी भी परेशानी से बचना या मैनेज करना (Avoiding or Managing Any Difficulties)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अच्छे रौशनी वाले कमरे में, अपनी चैन को आँखों के लेवल तक उठाएँ और आराम से सभी लिंक्स, क्लैस्प और किसी भी सजावट को जांच लें। अगर क्लैस्प पहले से ही लूज हैं, तो ये सफाई के बाद में और भी ज्यादा डैमेज हो सकता है। अगर कोई भी जेमस्टोन डैमेज है, तो वो क्लीनिंग प्रोसेस के दौरान गिर सकता है।
    • आप चाहें तो अपनी सोने की चैन को ज्वेलर के पास ले जा सकते हैं और उन्हीं से डैमेज को रिपेयर करा सकते हैं और साथ में इसकी अच्छी सफाई भी करा सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to सोने की चैन को साफ करें (Clean Gold Chains)
    अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपके क्लीनिंग सलुशन से आपकी चैन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, तो एक क्यू-टिप लें, उसे जरा से सलुशन में डुबोएँ और फिर उसे किसी एक लिंक पर लगाएँ। इसके बाद में देखें अगर लिंक में रिजल्ट के रूप में जरा भी डिस्कलरेशन दिखाई दे। अगर आपको कोई भी डिस्कलरेशन या परेशानी नजर आती है, तो चैन को तुरंत गुनगुने पानी के नीचे रखकर साफ कर लें।
  3. सफाई करते समय किसी भी ज्वेलरी के पीस का ड्रेन में से बह जाना बहुत कॉमन सी बात है। इसलिए, इसके पहले की आप शुरुआत करें, सिंक ड्रेन को एक कवर से ब्लॉक कर लें। या फिर ड्रेन के ऊपर एक मेश स्ट्रेनर रखकर पक्का करें कि आपकी चैन को वहाँ पर सुरक्षित रूप से संभाला जा सकता है, फिर चाहे वो इसमें गिर भी क्यों न जाए। [१०]
  4. अगर आपकी सोने की चैन में जेमस्टोन मौजूद हैं, जैसे कि हीरा या मोती, तो आपको पहले आराम से इसे साफ करने में इस्तेमाल किए जाने वाले क्लीनिंग सलुशन या प्रोसेस के इस पर पड़ने वाले असर के बारे में सोचना होगा। कुछ सलुशन, जो अकेले सोने के लिए ठीक होते हैं, जैसे कि अमोनिया, ये दूसरी सजावट, जैसे कि फ्रेशवॉटर पर्ल के लिए अब्रेसिव साबित होते हैं।
    • साथ में, सुनिश्चित करें कि आप बहुत नरमी के साथ में ही घिस रहे हैं। नहीं तो, आप गलती से जेमस्टोन को उसकी सेटिंग के बाहर खींच लेंगे और निकाल देंगे। कुछ जेमस्टोन को अगर बहुत ज़ोर से घिसा जाए तो ये अपने कलर को भी खो सकते हैं। [११]
  5. जब भी डाउट में हों, ज्वेलरी स्टोर तक जाएँ और प्रोफेशनल ज्वेलर से बात करें। ये आपको क्लीनिंग मेथड्स सजेस्ट कर सकते हैं और शायद पॉसिबल क्लीनिंग सलुशन के लिए सलाह भी दे सकते हैं। ये खासतौर से तब और भी जरूरी होता है, जब अगर आपकी सोने की चैन एंटिक हो या काफी नाजुक हो।
    • अगर आपने किसी नेशनल ज्वेलरी चैन से अपनी सोने की चैन को खरीदा है, तो आप आप क्लीनिंग एडवाइस के लिए कस्टमर सर्विस को भी कांटैक्ट कर सकेंगे। [१२]

सलाह

  • अपनी सोने की चैन को रेगुलरली साफ करना मुश्किल धूल और मिट्टी के जमाव को बढ़ने से रोकेगा। [१३]

चेतावनी

  • इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सोने की चैन को घरेलू क्लीनिंग प्रॉडक्ट, स्टीम या क्लोरीन से साफ करने से ऐसा नुकसान पहुँच सकता है, जिसे सफाई से भी फिक्स नहीं किया जा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डिशवॉशिंग लिक्विड
  • क्लब सोडा या सेल्टज़र वॉटर
  • रबिंग अल्कोहल
  • अमोनिया
  • बीयर
  • टूथपेस्ट
  • छोटा बाउल
  • टॉवल
  • मेटल छलनी
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • टूथब्रश
  • अल्ट्रासोनिक क्लीनिंग मशीन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?