आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सोलर पेनल्स आपके घर को एनर्जी देते हैं, पर्यवरण की मदद करता है और आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल कम कर देता है | पर सब पैनल एक जैसे नहीं होते हैं | पैनल किस मटेरियल का बना है, वह कौन से सोलर इन्वर्टर का इस्तेमाल करता है और वह कैसे आपकी छत पर माउंट होता है ये इस बात का फैसला करते हैं की वह किस तरह के एनवायरनमेंट में सही काम करेगा | अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीदने से पहले, सभी फैक्टर पर रिसर्च कर लें और ये तय करें की कौनसा आप्शन आपके लिए बेहतर है |

विधि 1
विधि 1 का 4:

पैनल मटेरियल का चुनाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एफिशिएंसी के लिए मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Monocrystalline solar panel) का चुनाव करें: अपनी हाई सिलिकॉन प्यूरिटी की वजह से मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे अच्छे तरीके से लाइट को एनर्जी में बदल देते हैं | इसके इलावा, मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा महंगे भी होते हैं—ये आप्शन तब सही है जब आपको बढ़िया प्रोडक्टिविटी चाहिए और कीमत इसके लिए अड़चन नहीं है | [१]
    • प्रति पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 7000-10000 रूपये तक होती है |
    • जब ये बनाये जाते हैं तो मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे ज्यादा वेस्ट भी बनाते हैं | अगर आप हरित होने के लिए सोलर पैनल खरीद रहे हैं, तो दूसरा मटेरियल आपकी ज़रुरत को बेहतर पूर्ण करेगा |
    • सभी सोलर पैनल सिलिकॉन के बने होते हैं | जितना प्योर सिलिकॉन होगा, उतना ही बेहतर आपका पैनल काम करेगा और इसलिए मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को उत्तम माना जाता है |
  2. अगर एनवायरनमेंटली फ्रेंडली आप्शन चाहिए तो पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline solar panel) चुनें: पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल जिस सिलिकॉन से बने होते हैं उस सारे मटेरियल का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे ये "ग्रीनेस्ट" आप्शन बन जाते हैं | पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से सस्ते होते हैं, हांलाकि वह उतने एफ्फिशियेंट नहीं होते हैं | [२]
    • पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत प्रत्येक पैनल 4000-6000 रूपये होती है |
    • पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल गरम तापमान में इतने सही नहीं रहते हैं | 80 डिग्री फ़ारेनहाइट (27 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर के तापमान वाले गरम मौसम में पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल उपयुक्त नहीं रहते हैं |
  3. बजट फ्रेंडली आप्शन के तौर पर थिन-फिल्म सोलर पैनल (Thin-film solar panel) खरीदें: थिन- फिल्म पेनल्स बनाने में कॉस्ट एफ़्फ़िशिएन्ट रहते हैं और इसलिए सबसे सस्ते भी | लेकिन फिर, वह बाकि पैनल से जल्दी ख़राब भी होते हैं | अगर आपको आसान पैनल चाहिए और उसके बार बार रिपेयर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो थिन- फिल्म का चुनाव कर लें | [३]
    • पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत प्रत्येक पैनल 4500-6500 रूपये होती है |
    • थिन-फिल्म पेनल्स को अक्सर ज्यादा जगह चाहिए होती है और छोटे घरों के लिए वह उचित नहीं रहते हैं | वह उसी एनर्जी आउटपुट के साथ आने वाले मोनो या पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से करीब दुगनी जगह लेते हैं |
  4. छोटे घरों के लिए अमोर्फौस सोलर पैनल (Amorphous solar panels) खरीदें: अमोर्फौस सोलर पैनल थिन-फिल्म सोलर पैनल का ही सबसेट हैं | सामान्य तौर पर, वो अन्य थिन-फिल्म पैनल से छोटे होते हैं | "स्टैकिंग (stacking)", नाम की प्रक्रिया की मदद से जिनमें अमोर्फौस सिलिकॉन सेल्स के कई लेयर इस्तेमाल होते हैं, ये पैनल एफिशिएंसी के हाई लेवल तक पहुँच सकता हैं, अन्य थिन-फिल्म सोलर पैनल से करीब दुगना | [४]
    • अमोर्फौस सोलर पैनल अन्य थिन-फिल्म पैनल से ज्यादा महंगे होते हैं |
    • अमोर्फौस सोलर पैनल प्रति पैनल 8000-12000 तक कीमत के पाए जाते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक सोलर इन्वर्टर को सलेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ट्रैक रिकॉर्ड के लिए सेंट्रल इन्वर्टर का चुनाव करें: सेंट्रल इन्वर्टर सबसे पुराने और कॉमन सोलर इन्वर्टर की प्रकार है | ये इन्वर्टर सबसे भरोसेमंद भी होते हैं, क्योंकि वह ख़राब मौसम में भी काम करते हैं और इन पर एनवायर्नमेंटल साइंटिस्ट ने सबसे ज्यादा रिसर्च की है | [५]
    • सेंट्रल इन्वर्टर की कीमत 4500 -7000 रुपये के बीच हो सकती है |
  2. सबसे सस्ते आप्शन के तौर पर स्ट्रिंग इन्वर्टर का चुनाव करें: स्ट्रिंग इन्वर्टर सेंट्रल इन्वर्टर का नया रूप है जिसमें छोटे पैनलस को ऐसे जोड़ा जाता है की वह एक की तरह काम करें | ये सेंट्रल इन्वर्टर से सस्ते होते हैं और सबसे बजट फ्रेंडली इन्वर्टर चॉइस भी | [६]
    • स्ट्रिंग इन्वर्टर की कीमत 10000-12000 रूपये के बीच हो सकती है |
    • स्ट्रिंग इन्वर्टर फ्लैट रूफ वाले घरों के लिए सही रहते हैं |
    • पॉवर ऑप्टिमाइज़र की तुलना में, स्ट्रिंग इन्वर्टर एक पुरानी तकनीक है |
  3. अगर आप अपने पैनल को हलकी छांव में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पॉवर ऑप्टिमाइज़र खरीदें: इस तरीके का सोलर इन्वर्टर सोलर सेल में एम्बेड होता है, इसलिए वह छाँव वाले स्थानों में भी काम कर लेता है | अगर आपके घर को 6-8 घंटों की तेज़ धुप और बीच में थोड़ी सी छांव मिलती है तो पॉवर ऑप्टिमाइज़र का इस्तेमाल करें |
    • आपके डिवाइस की स्ट्रेंग्थ पर निर्भर पॉवर ऑप्टिमाइज़र की कीमत 15000 रूपये से अधिक हो सकती है |
    • सभी सोलर पैनल की तरह, पॉवर ऑप्टिमाइज़र हमेशा बादलों से घिरे रहने वाले स्थानों में काम नहीं करेंगे |
  4. लम्बे इस्तेमाल के लिए माइक्रोइन्वर्टर का चुनाव करें: माइक्रोइन्वर्टर अक्सर अन्य सोलर पैनल टाइप से ज्यादा लम्बे चलते हैं | अन्य इन्वर्टर, जो एक पैनल के ख़राब होने से काम करना बंद करते हैं, उनसे विपरीत माइक्रो इन्वर्टर टूटे पैनल के साथ भी काम करते रहते हैं | लेकिन उनके लम्बे लाइफ स्पैन के कारण वो एक महंगा आप्शन साबित होते हैं | [७]
    • माइक्रोइन्वर्टर की कीमत 15000 रूपये तक हो सकती है |
    • माइक्रोइन्वर्टर को इंस्टाल करना सबसे आसान होता है |
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक माउंटिग आप्शन का फैसल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके एरिया में कम हवा चलती है तो बल्लास्टेड माउंट (Ballasted Down) चुनें: बल्लास्टेड माउंट पर रखे सोलर पैनल को छत के कुछ फीट या मीटर ऊपर छत से अटैच किया जाता है | बल्लास्टेड माउंट इसलिए एफ़्फ़िशिएन्ट होते हैं क्योंकि वह छत को भेदते नहीं हैं और इसलिए ज्यादा सनलाइट पाते हैं | लेकिन इनकी डिजाईन ऐसी होती हैं, की वह आसानी सी हवा से उड़ सकते हैं, इसलिए, ये ऐसी जगहों पर इस्तेमाल नहीं हो सकते जहाँ तेज़ हवा चल रही हो | [८]
    • देखा जाए तो, बल्लास्टेड सिस्टम सबसे सस्ता माउंटिंग आप्शन होता है | ये प्रति पैनल 2000-3000 रूपये के हो सकते हैं |
    • बल्लास्टेड सिस्टम पूरी छत को कवर करते हैं, जिनसे उनका मेंटेनेंस या रीमोडेलिंग मुश्किल काम हो जाता है |
  2. सबसे सुरक्षित आप्शन के तौर पर एक मिकेनिक्ल्ली-अटैच्ड माउंट खरीदें: मिकेनिक्ल्ली अटैच्ड माउंट पर लगे सोलर पैनल थोड़े या बिना किसी एंगल के छत पर कस के अटैच लिए जाते हैं | क्योंकि मिकेनिक्ल्ली -अटैच्ड माउंट छत की बीम पर माउंट किये जाते हैं, वह ख़राब मौसम में भी सही काम करते हैं | क्योंकि ये कम जगह लेते हैं अगर आपको बार बार अपनी छत पर जाना होता है तो ये उत्तम रहते हैं | [९]
    • क्योंकि मिकेनिक्ल्ली-अटैच्ड माउंट छोटे होते हैं, उनका छत पर इस्तेमाल सहज होता है |
    • मिकेनिक्ल्ली -अटैच्ड माउंट की कीमत प्रति पैनल 6000-8000 रूपये हो सकती है |
  3. मिकेनिक्ल्ली-अटैच्ड और बल्लास्टेड माउंट दोनों के फायदे पाने के लिए एक हाइब्रिड चुनें: हाइब्रिड माउंट छत से मिकेनिक्ल्ली -अटैच्ड माउंट की तरह अटैच हो जाते हैं पर बल्लास्टेड माउंट की तरह थोड़े रेज्ड या एंगल्ड हो सकते हैं | इससे उन्हें बल्लास्टेड माउंट की तरह ज्यादा सनलाइट मिलती है और वह छत से जुड़े भी रहते हैं |
  4. अगर आप अपने पैनल छत पर नहीं रख सकते तो एक फिक्स्ड माउंट का चुनाव करें: फिक्स्ड माउंट पूरे दिन सूरज के पीछे चलते हैं | इससे उनके पैनल की पोजीशन ऐसे बदलती रहती है की वह ज्यादा से ज्यादा सनलाइट अब्सोर्ब कर लें | अगर आपका सोलर पैनल धरती पर है और उसे हर दिन कुछ छाँव मिलती है, तो फिक्स्ड माउंट आपके सिस्टम को एनर्जी कन्वर्ट करने में मदद करेंगे |
    • फिक्स्ड माउंट की कीमत प्रति पैनल 12000-15000 रूपये हो सकती है |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अधिक फैक्टर्स का ध्यान रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप किस प्रकार की बिल्डिंग में रह रहे हैं उस हिसाब से सोलर पैनल का चुनाव करें: इस बात पर निर्भर की आप सोलर पैनल रेजिडेंशियल, कमर्शियल या इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं, कुछ सोलर पैनल आपकी ज़रुरत को बेहतर तरीके से पूरा करेंगे | आप जिस कंपनी से सोलर पैनल खरीद रहे हैं उसे बताएं की आप किस तरीके की बिल्डिंग में सोलर पैनल लगायेंगे ताकि वो आपको सही आप्शन चुनने में मदद कर दें | [१०]
    • उदाहरण के तौर पर अगर आप इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के लिए सोलर पैनल ले रहे हैं, तो आपको एनर्जी कन्वर्ट करने में एफिशिएंसी के लिए मोनोक्रिस्टलाइन पैनल लेना चाहिए |
  2. सोलर पैनल खरीदने से पहले अपनी बिजली खपत की ज़रूरतों का जायजा लें: अगर आपकी बिल्डिंग बहुत एनर्जी खपत करती है, तो एक महंगा सोलर पैनल जो ज्यादा एनर्जी जेनेरेट करता है वो आपके काम आएगा | अपने पिछले दो या तीन एनर्जी बिल को देख कर फैसला करें की क्या कीमत अहम् है या एफिशिएंसी | [११]
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपका बिजली का बिल हर महीने में बहुत ज्यादा आता है और उस घर में आप काफी सालों तक रहना चाहते हैं, तो आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का चुनाव कर सकते हैं | लेकिन अगर आप ज्यादा बिजली नहीं इस्तेमाल करते हैं, तब, एक थिन-फिल्म सोलर पैनल आपकी ज़रुरत पूरी करेगा |
  3. सोलर पैनल के लिए शौपिंग शुरू करने से पहले एक बजट सेट कर लें: पैनल मटेरियल, सोलर इन्वर्टर टाइप और अन्य फैक्टर के बीच में एक सोलर पैनल की कीमत बढ़ती जाती है—अगर आप सावधान नहीं हुए तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है | पहले से फैसला कर लें की आप कितना खर्च करना चाहते हैं ताकि आप पैनल में बहुत ज्यादा पैसा नहीं डाल दें |
    • कई सारी सोलर पैनल कंपनी पर देखें और डील्स कम्पेर करके ही सबसे उचित पैनल खरीदें |
  4. ये देख लें की क्या सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार से आपको छूट मिल सकती है: कुछ देशों में सोलर पैनल इनस्टॉल करवाने के लिए सरकार की तरफ से छूट मिलती है | अगर आपका देश इस में आता है तो आप सोलर पैनल की नेट कॉस्ट कम कर सकते हैं | एक फाइनेंसियल एडवाइजर से मदद ले कर जानें की आपके देश के सोलर पैनल टैक्स रिबेट क्या हैं | [१२]
    • आपके देश के हिसाब से, आपको नेट कॉस्ट में 30-50% की छूट मिल सकती है |

सलाह

  • अगर आपको नहीं पता की आपके मौसम में कौन सा सिस्टम बेहतर है, तो सलाह ले लें | किसी ऐसे दोस्त से बात करें जिसके पास सोलर पैनल हों या फिर सोलर पैनल इंस्टालेशन कंपनी से बात करें |
  • आप को जो फीचर सही लग रहे हैं उन्हें मिला कर अपना खुद का सोलर पैनल बनाएं |
  • सोलर पैनल खरीदने से पहले अलग सोलर पैनल कंपनी से प्राइसिंग कोट ले लें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?