PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्काइप (Skype) में अपनी फोटो बदलने के लिये बस माउस (mouse) के कुछ क्लिक ही लगते हैं। तथापि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप स्काइप का कौन सा वर्जन प्रयोग कर रहे हैं और आपके पास मैक (Mac) है या एक पीसी (PC)। यदि आप जानना चाहते हैं कि इसे कैसे करते हैं तो नीचे दी गई विधियों का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज 7 (Windows 7) में फोटो बदलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्काइप खोलें और मेन्यू बार पर स्थित “स्काइप“ पर क्लिक करें: सुनिश्चित करें कि आपके पास स्काइप का 5.3 या उससे आगे का वर्जन है।
  2. “प्रोफाइल” पर क्लिक करके "चेंज योअर पिक्चर" पर क्लिक करें : ये विकल्प आपको ड्राप-डाउन मेन्यू पर मिलेंगे।
  3. एक नयी फोटो लें या किसी पुराने फोटो के लिये ही ब्राउज़ करें: यदि आपके पास कैमरा है और आप एक नयी फोटो लेना चाहते हैं तो मात्र इस विकल्प को चुनें। यदि नहीं तो किसी पुराने वाले को चुनने के लिये पुरानी फोटो ब्राउज़ करें।
  4. जिस फोटो को आप अपने प्रोफाइल में लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके “ओपन” (open) पर क्लिक करें।
  5. : इससे आपका पुराना प्रोफाइल पिक्चर हट जाएगा और जो नया फोटो आपने चुना है वह लग जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज 8 (Windows 8) में फोटो बदलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह मान लिया गया है कि आपके पास स्काइप का 5.3 या उसके बाद का वर्जन है। [१]
  2. ऐसा करने से प्रोफाइल साइड बार सामने आ जाएगा।
  3. जिस फाइल में आपकी फोटो है उसे खोजकर उसे तबतक ब्राउज़ करें जबतक आपके पसंद की फोटो मिल न जाये और आप उसे सेलेक्ट न कर लें। जिस फोटो को आपने सेलेक्ट किया है वह टिक हो जाएगा।
  4. ऐसा करने से आपकी नयी फोटो आपकी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट हो जाएगी: आपका काम सम्पन्न हो गया।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज डेस्कटॉप (विंडोज 8 or 8.1) के लिये स्काइप में फोटो बदलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मुख-पृष्ठ पर ऊपर दाहिने ओर आपको एक गोले में अपना वर्तमान प्रोफाइल पिक्चर (या, यदि आपने अभी तक अपनी फोटो नही लगाई है तो जेनेरिक नीला और व्यक्ति का सफ़ेद सिर का आइकॉन) दिखेगा: (यही वो जगह है जहां स्काइप आपका हरा चेकमार्क यह बताने के लिए दर्शाता है कि आप आन-लाइन उपलब्ध हैं (available online)।
  2. इस गोले पर सिंगिल क्लिक करने से यह बड़ा हो जाएगा और आपके स्काइप-नाम और ई-मेल ऐड्रेस सहित आपकी पूरी फोटो दिखाएगा।
  3. इस बड़े फोटो पर सिंगिल क्लिक करने से आप स्वतः अपने कम्प्युटर में पिक्चर फोल्डर तक पहुँच जाएँगे जहां आप अपना कोई और उपयुक्त फोटो देख पायेँगे: फोटो सेलेक्ट करने के बाद नीचे दाहिनी ओर स्थित “ओपन” (Open) पर क्लिक करें।
  4. आपका स्काइप पिक्चर स्वतः प्रतिस्थापित हो जाएगा।
  5. यदि इस प्रक्रिया के बीच में आपका मन बदल जाये तो “ओपन” की जगह “कैंसिल” पर क्लिक करें। जिस फोटो को आपने पहले सेलेक्ट करके “ओपन” पर क्लिक किया था अब उसे दुबारा सेलेक्ट "न करें” अन्यथा पूरी पिक्चर का ज़ूम जो आपने पहले सेलेक्ट किया था वह गायब हो जायेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक (Mac) पर अपनी फोटो बदलना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह मान लिया गया है कि आपके पास स्काइप का 5.3 या उसके बाद का वर्जन है। [२]
  2. इसे आप अपने प्रोफाइल के ऊपरी बायें कोने में पा सकते हैं। इसपर क्लिक करने से एक नया पृष्ठ खुल जाएगा जो आपको अपना पिक्चर बदलने की अनुमति देगा।
  3. इससे पिक्चर एडिटर सामने आ जाएगा।
  4. ऐसा करने के लिये आपके पास तीन विधियाँ उपलब्ध हैं:
    • रीसेंट-पिक्चर्स ड्राप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके एक ऐसी फोटो चुनें जिसका उपयोग आप पहले भी कर चुके हैं।
    • अपने वेब-कैम से अपनी फोटो खींचने के लिये कैमरा बटन पर क्लिक करें। 3 से 1 तक गिनें और उसके बाद फोटो खिंचवाने के लिये मुस्कुरायेँ।
    • अपने कम्प्युटर पर फोटोज को ब्राउज़ करके दूसरा फोटो खोजने के लिये "चुनें (Choose...)" सिलेक्ट करें।
  5. : इससे आपकी पिक्चर सेव हो जाएगी। यदि फोटो जैसा दिख रहा है उससे आप खुश नहीं हैं तो स्लाइडर को आगे-पीछे सरका कर आप इसके साइज़ को बदल सकते हैं। इसके बाद आपका काम सम्पन्न हो जाता है।

सलाह

  • फोटो बदलने का एक और भी तरीका है। पहले स्काइप पर क्लिक करें उसके बाद क्रमशः प्रोफाइल (Profile), “एडिट योअर प्रोफाइल” (Edit Your Profile) और “चूज पिक्चर फ्राम फाइल” (Choose picture from file) और उसके बाद विधि #4 का अनुसरण करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?