PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्ट्रिंग फिगर्स या "कैट्स क्रेडल" बनाने में बहुत मज़ा आता है। इन्हें बनाना भी आसान है ! टी.वी., इन्टरनेट व पुस्तकों के आने से हज़ारों साल पहले भी बच्चे व बड़ी उम्र वाले लोग इसमें रूचि लेते थे। वे कैम्पफायर के चारोंओर बैठकर स्ट्रिंग फिगर्स बनाकर कहानियाँ सुनाते थे। यहाँ दी गयी फिगर्स को देखकर आपको आइडिया होगा कि कितनी वैराइटी की स्ट्रिंग फिगर्स बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पोज़ीशन 1

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटा स्ट्रिंग का लूप बिना घुमाये अपने दोनों अंगूठों पर उठायें। हाथों को एक दूसरे से दूर रखें। अब आपके दोनों अंगूठों पर बिना घुमाव के एक स्ट्रिंग है।
    • अंगूठे पर आपकी ओर जो स्ट्रिंग है उसे न्यीर थम्ब स्ट्रिंग कहते हैं। हथेली के पास अंगूठे की जॉइंट वाली स्ट्रिंग फार थम्ब स्ट्रिंग है।
  2. अपनी छोटी ऊँगलियों की फिंगरनेल साइड पर फार थम्ब स्ट्रिंग को उठायें।
    • मान लीजिये आपसे स्ट्रिंग पकड़ने को कहा जाये, आप उसे अपनी ऊँगली कर्ल करके फिंगरप्रिंट साइड से पकड़ेंगे या ऊँगली को 180 डिग्रीज़ अपनी ओर या अपने से दूर घुमाकर स्ट्रिंग को अपनी ऊँगली या अंगूठे पर उठायेंगे।
    • स्ट्रिंग को कसने के लिए अपने हाथ व ऊँगलियाँ फैलाएं। अब आप पोज़ीशन 1 में हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ओपनिंग ए

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी पहली राईट ऊँगली से लेफ्ट हथेली की स्ट्रिंग उठायें।
    • फिर पहली राईट ऊँगली को वापस अपनी जगह ले जाकर स्ट्रिंग्स को कसें।
  2. उसे राईट की पहली ऊँगली के फंदे में डालकर राईट हथेली की स्ट्रिंग उठायें।
  3. अब आपकी स्ट्रिंग नीचे दी गयी तस्वीर की तरह दिखाई देने चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य स्ट्रिंग फिगर्स बनायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेसिक मूवमेंट्स व स्ट्रिंग्स के नाम अच्छी तरह से सीखने के बाद कुछ और मज़ेदार स्ट्रिंग फिगर्स बनाकर देखें।
    • जेकब्स लैडर
    • हैण्ड कैच
    • कप एंड सौसर
    • कैट्स क्रेडल
    • विच्स ब्रूम
    • स्टार
    • वर्म
  2. स्ट्रिंग के एक सिम्पल सर्कल से शेप्स या वेब्स बनाने का कोई अंत नहीं है।

सलाह

  • इसके अतिरिक्त और भी बहुत से स्ट्रिंग फिगर गेम्स हैं। ये एक बहुत अच्छा टाइमपास है। आप चाहें तो पुस्तकों व वेबसाइट्स से आपको और फिगर्स मिल सकती हैं।
  • आप स्ट्रिंग को स्कुएर नॉट (ग्रैनी नॉट न बनायें) करके जोड़ें और किनारों को ट्रिम करें। आगे चलकर आप बिना नॉट वाला स्ट्रिंग लूप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप कोई भी स्ट्रिंग या ऊन इस्तेमाल करें पर इसके लिए नायलॉन स्ट्रिंग सबसे अच्छी है।
  • आप चाहें तो क्राफ्ट स्टोर में बिकने वाली ब्रेडेड (गूंथी) हुई स्ट्रिंग लें। कई फिगर्स पतली फिसलने वाली स्ट्रिंग से बहुत अच्छी बनती हैं। भारी टेस्ट ब्रेडेड नायलॉन फिशिंग लाइन भी इस काम के लिए अच्छी है नहीं तो आसानी से मिलने वाली मोटी नायलॉन स्ट्रिंग भी काम आयेगी।

रेफरेन्स

  1. String Figures Original source. Used with permission.

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?