आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्पेगेटी स्क्वैश (spaghetti squash) एक प्रकार का सर्दियों का स्क्वैश है जो काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। इस आयताकार स्क्वैश में बीज होते हैं। जब इसे पकाया जाता है तो इसका गूदा फल से अलग होकर रिबन्स या लड़ों के रूप में गिरने लगता है जो देखने में स्पेगेटी जैसे लगते हैं। इसे कई तरीके से पकाया जा सकता है, जैसे कि बेक करके, उबालकर, और रोस्ट करके। आप इसे केवल नमक और काली मिर्च छिड़क कर सर्व कर सकते हैं, नहीं तो, इसके ऊपर मक्खन, या पिघली हुई चीज़ (cheese), या अपनी पसंदीदा स्पेगेटी या एलफ्रेडो सॉस (Alfredo sauce) डालकर सर्व करें। एक अच्छा, हल्के पीले रंग का स्पेगेटी स्क्वैश चुनें जिसमें कोई धब्बा न हो और जल्दी से पकाने का काम शुरू करें। इसे पकाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सामग्री

  • 1 स्पेगेटी स्क्वैश
  • 4 oz. मोज़ारेला चीज़ (mozzarella cheese)
  • 1 बोतल स्पेगेटी सॉस
  • 2 छोटे चम्मच सूखी बेसिल (dry basil)
  • 1 स्पेगेटी स्क्वैश
  • 2 बड़े चम्मच बिना नमक का मक्खन
  • 1 छोटा चम्मच दालचीनी
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • स्वाद के अनुसार काली मिर्च
  • 1 स्पेगेटी स्क्वैश
  • 3 बड़े चम्मच मक्खन
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • 1/2 बड़ा चम्मच काली मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल शिमला मिर्च
  • 1 स्पेगेटी स्क्वैश
  • 1/2 कप परमेसन चीज़ (Parmesan cheese)
  • 1 बारीक़ कटी हुई लहसुन की कली
  • 3 बड़े चम्मच धनिया की कटी हुई पत्तियां
  • स्वाद के अनुसार नमक
  • स्वाद के अनुसार काली मिर्च
विधि 1
विधि 1 का 4:

स्पेगेटी स्क्वैश को बेक करें (Baked Spaghetti Squash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्वैश को दो हिस्सों में काटें और उसके बीजों को चम्मच से निकालकर हटायें। फिर उसे बेकिंग शीट में इस तरह रखें कि उसकी गूदे वाली साइड नीचे हो। [१]
  2. आपको इसे तब तक बेक करना चाहिए जब तक ये नरम हो जाये। 35 मिनट के बाद आप एक कांटे को इसके अंदर डालकर चेक कर सकते हैं कि यह कितना नरम हुआ है। उसके बाद स्क्वैश को ओवन में से निकालें।
  3. आप स्क्वैश को कांटे से खुरचें ताकि स्पेगेटी जैसे रिबन्स बन जाएँ।
  4. एक चम्मच से स्क्वैश पर मोज़ारेला चीज़, स्पेगेटी सॉस, और बेसिल डालें: आप स्पेगेटी स्क्वैश पर एक चम्मच से 4 oz. मोज़ारेला चीज़, 1 बोतल स्पेगेटी सॉस, और 2 छोटे चम्मच सूखी बेसिल डालें।
  5. स्क्वैश को दोबारा बेक करें जब तक चीज़ के बुलबुले बनने लगे: इसके लिए 2 से 4 मिनट तक बेक करने की ज़रूरत होगी।
  6. इस स्पेगेटी स्क्वैश को गरमागरम सर्व करें और इसका आनंद लें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

स्पेगेटी स्क्वैश को उबालें (Boiled Spaghetti Squash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्वैश को एक कटिंग बोर्ड पर रखें और एक बड़े, तेज़ चाकू से उसे दो हिस्सों में काटें। एक चम्मच या मेलन बॉलर (melon baller) से उसके बीजों को हटायें। फिर उसके दोनों हिस्सों को लगभग 3” (7.5 cm) लंबे टुकड़ों में काटें।
  2. इसमें 2 से 3 मिनट लगेंगे।
  3. आंच को कम करके मीडियम-लो पर रखें और स्क्वैश को 15 से 20 मिनट तक धीमे-धीमे पकने दें: पकने के बाद जब आप स्क्वैश के अंदर एक कांटे को डालें तो वह नरम लगना चाहिए। ये पता करने के लिए कि ये तैयार है या नहीं, आप इसे 15 मिनट तक पकाने के बाद चेक करना शुरू कर सकते हैं।
  4. बचे हुए पानी को स्क्वैश में से हटायें और इसे एक सर्व करने की डिश में रखें।
  5. आप स्क्वैश में 1 छोटा चम्मच दालचीनी डालें और आपको जितना पसंद हो उतना नमक व काली मिर्च डालें। गर्म स्क्वैश के ऊपर 2 बड़े चम्मच बिना नमक का मक्खन रखें और जैसे-जैसे वह पिघलता जाये उसे चारोंओर मूव करते जाएँ।
  6. जब ये स्क्वैश गर्म हो तभी इसे खाकर इसका आनंद लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्पेगेटी स्क्वैश को माइक्रोवेव में पकाएं (Microwaved Spaghetti Squash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्वैश को लम्बाई में दो हिस्सों में काटें। फिर उसके बीज और बालों जैसे फाइबर को हटायें। [२]
  2. स्क्वैश के दोनों हिस्सों पर एक बड़ा चम्मच मक्खन रखें।
  3. स्क्वैश में 1/2 छोटा चम्मच नमक, 1/2 बड़ा चम्मच काली मिर्च, और 1/2 छोटा चम्मच लाल शिमला मिर्च डालें।
  4. स्क्वैश को प्लास्टिक रैप (plastic wrap) में ढीला-ढीला लपेटें: प्लास्टिक रैप को ज्यादा कसके न लपेटें और माइक्रोवेव में रखने से पहले उसमें कांटे से कई छेद बनायें।
  5. स्क्वैश को 20 से 25 मिनट तक या जब तक ये नरम हो जाये तब तक माइक्रोवेव में रखें: अगर आप एक कांटे को इसके अंदर डालते हैं और वह नरम लगता है तो इसका मतलब है कि ये ठीक से पक गया है।
  6. स्क्वैश को ओवन में से निकालकर उसके बीच के हिस्से को चम्मच से निकालें: प्लास्टिक रैप को हटाने के बाद आप स्क्वैश के बीच के हिस्से को चम्मच से निकालकर एक कटोरे में रखें।
  7. स्क्वैश में एक बड़ा चम्मच मक्खन और डालें (वैकल्पिक): अगर आप स्पेगेटी स्क्वैश को ज्यादा रिच बनाना चाहते हैं तो इसमें एक बड़ा चम्मच और मक्खन डाल सकते हैं। स्क्वैश गर्म होगा इसलिए मक्खन पिघल जायेगा।
  8. आप इसे गरमागरम सर्व करके एन्जॉय कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

स्पेगेटी स्क्वैश को स्लो कुकर में पकाएं (Slow-Cooked Spaghetti Squash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्लो कुकर में 2 कप पानी डालें। [३]
  2. स्क्वैश में एक कांटे या छीलने वाले चाकू की मदद से कई छेद बनायें।
  3. स्क्वैश को धीमी आंच पर 8 से 10 घंटों तक या जब तक ये नरम हो जाये तब तक पकाएं: स्क्वैश को 15 से 20 मिनट तक ठंडा होने दें फिर उसे स्लो कुकर में से निकालें।
  4. स्क्वैश के बीजों को हटायें और इसके अंदर के हिस्से को खुरचकर स्पेगेटी जैसे रिबन्स बनायें।
  5. स्क्वैश के ऊपर 1/2 कप परमेसन चीज़, 1 बारीक़ कटी हुई लहसुन की कली, 3 बड़े चम्मच धनिया की कटी हुई पत्तियां, और अपनी पसंद के अनुसार नमक व काली मिर्च डालें।

सलाह

  • स्पेगेटी जैसे रिबन्स को बनाने के लिए पके हुए स्क्वैश को कांटे से खुरचें।
  • स्क्वैश में कांटे से छेद ज़रूर से बनायें ताकि थोड़ी नमी बाहर निकल सके और नमी के जमा होने से माइक्रोवेव में विस्फोट न हो। स्क्वैश को 5 से 10 मिनट तक ठंडा होने दें उसके बाद काटें और बीजों व अंदर की झिल्लियों को हटायें।
  • पकाने के बाद आप स्क्वैश को एयरटाइट कंटेनर या प्लास्टिक के बैग में रखकर फ्रीज़ कर सकते हैं।
  • लाजवाब स्वाद के लिए आप इसके ऊपर लेमन पेपर (lemon pepper) डालकर देखें।
  • अगर आपके पास काफी बड़ा बर्तन हो जिसमें समूचे स्क्वैश को रखकर पानी से ढकना संभव हो तो आप उसे समूचा भी उबाल सकते हैं। समूचे स्क्वैश को उबालने से पहले आपको उसमें कांटे से छेद ज़रूर बनाने चाहिए।
  • एक ताज़े स्क्वैश को बिना कुक करे आप एक ठंडी जगह पर लगभग एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कटिंग बोर्ड
  • बड़ा, तेज़ चाकू
  • चम्मच या मेलन बॉलर
  • बड़ा सॉस पैन
  • नमक
  • काली मिर्च
  • मक्खन
  • माइक्रोवेव-सेफ बाउल (Microwave-safe bowl)
  • प्लास्टिक रैप (Plastic wrap)
  • छीलने वाला चाकू
  • कुकिंग ऑइल
  • पॉट होल्डर या गर्म बर्तन पकड़ने के लिए मोटा कपड़ा
  • स्लो कुकर (Slow cooker)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?