PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्वेड फेब्रिक के विपरीत, स्वेड लेदर को गाय, हिरण या सुअर की अंदरूनी मुलायम परत से बनाया जाता है। स्वेड से बने हुए गारमेंट्स, जूते, हैंडबैग और दूसरी चीजें बहुत नाजुक और सुंदर होती हैं, लेकिन उन पर बहुत ही आसानी से दाग और खरोंच भी लग जाते हैं। यह गाइड आपको स्वेड की हर रोज की देखभाल के साथ, उनकी गंदगी और उन पर लगे दागों को हटाने के तरीके के बारे में जानकारी देता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्वेड से दागों को हटाना (Removing Stains from Suede)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्वेड पर किसी भी टेक्नीक या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले, अपने आइटम के सरफेस को एक साफ टॉवल की मदद से रगड़ें। [१] इससे स्वेड के रोएँ उठ जाते हैं और उसका सरफेस सफाई के लिए तैयार हो जाता है।
  2. एक पेंसिल इरेज़र का इस्तेमाल करके, सूखे दागों को हटा दें: पिंक इरेज़र का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे आपके आइटम पर पिंक डाई लग सकती है। इसके बजाय, बिना कलर वाली एक व्हाइट या ब्राउन कलर की गम इरेज़र का इस्तेमाल करें। [२]
    • एक केमिकल स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि, यह और भी अधिक नुकसान पैदा कर सकता है, खासतौर से तब जबकि यह स्वेड पर इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है।

    सलाह: यदि पेंसिल इरेज़र यह काम नहीं करता है, तो सूखे दाग पर धीरे से एक नेल फाइल को रगड़ें।

  3. पानी को सोखने के लिए, एक कपड़े का इस्तेमाल करें। बहुत अधिक दबाव न डालें, क्योंकि इससे, पानी फेब्रिक के अंदर तक जा सकता है। सोखने के बाद पानी को सूखने दें।
    • यदि पानी के सूखे दागों का रंग बाकी के आइटम से अलग है, तो पूरे आइटम को पानी की हल्की से फुहार के साथ छिड़कें और फिर, इसे सूख जाने दें। यह दागों को मिक्स होने में मदद करेगा।
    • यदि आपके स्वेड के जूते भीग गए हैं, तो सूखने देने से पहले, उनमें पेपर या शूहॉर्न (shoehorn) को भर दें, ताकि स्वेड को भद्दे होने से बचाया जा सके। [३]
  4. कॉफी, जूस और चाय के दागों को एक पेपर टॉवल की मदद से, निकाल दें: एक पेपर टॉवल को सीधे दाग के ऊपर रखें और फिर, इसके ऊपर दूसरे टॉवल को रखें। टॉवल के ऊपर किताबें रखकर या अपने हाथों का इस्तेमाल करके, दाग पर दबाव डालें।

    सलाह: व्हाइट विनेगर में डुबाए हुए गीले टॉवल का इस्तेमाल करके, दाग को रगड़ने की कोशिश करें। स्वेड को पूरी तरह से न भिगोएँ; भिगोए गए टॉवल का इस्तेमाल बस इसे पोंछने के लिए करें। [४]

  5. तेल या ग्रीस के दागों को बेकिंग सोडा की मदद से निकालें: पहले अतिरिक्त तेल को सोखें और फिर, दाग के ऊपर बेकिंग सोडा को छिड़क दें। [५] इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, फिर एक स्वेड ब्रश का इस्तेमाल करते हुए, इसे ब्रश करके निकाल दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सबसे मुश्किल दागों की देखभाल करना (Taking Care of the Toughest Stains)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विशेषतौर से स्वेड के लिए बनाए गए, लैदर क्लीनर का इस्तेमाल करें: यदि आपके द्वारा आजमाए गए तरीकों में से कोई भी तरीका काम नहीं करता है, तो खास लेदर क्लीनर को खरीदें। इन्हें स्वेड के जूतों और कपड़ों से तेल या ग्रीस के दागों को हटाने के लिए, इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • यदि हो सके, तो नेचुरल चीजों से बने हुए क्लीनर का इस्तेमाल करें। असल में बेहतर क्लीनर की तुलना में, कुछ लेदर क्लीनर अधिक नुकसानदायक होते हैं।
  2. अपने स्वेड को, प्रोफेशनल तरीके से साफ करने के बारे में सोचें: यह महंगा हो सकता है, लेकिन स्वेड आइटम की देखभाल के लिए, एक प्रोफेशनल की मदद लेना कभी-कभी सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावी तरीका होता है।
    • यदि आपके पास स्वेड के कपड़े हैं, तो इन्हें एक ड्राई क्लीनर में ले जाएं जो कि स्वेड के साथ काम करता हो। ड्राई क्लीनर से पूछें, कि क्या वे स्वेड के पर्स और दूसरी चीजों को हैंडल करते हैं।
    • यदि आपके पास स्वेड के जूते हैं, तो उन्हें एक मोची के पास ले जाएं। मोचियों के पास स्वेड के मुश्किल दागों से निपटने के लिए, सही तरीके और सप्लाइज होती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्वेड की हर-रोज की देखभाल करना (Everyday Suede Care)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर, स्वेड ब्रश के एक साइड पर गंदगी को ब्रश करने के लिए वायर-ब्रिसल्स और दूसरी साइड पर स्वेड के रोएँ को उठाने के लिए रबर-ब्रिसल्स होते हैं। अपने स्वेड के जैकेट, जूते या दूसरी चीजों को पहले ब्रश की नरम वाली साइड से और फिर, वायर-ब्रिसल वाली साइड से ब्रश करें।
    • अपने स्वेड आइटम पर लगी हुई गंदगी और धूल को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश की मदद से आइटम के निशान भी हट जाएंगे।
    • यदि आपके आइटम पर कीचड़ लगा हुआ है, तो इसे ब्रश करने से पहले कीचड़ को सूखने दें।
    • वायर-ब्रिसल वाली साइड से साथ बहुत ज़ोर से ब्रश करने से बचें। रोएँ को फ्रेश करने के लिए, कोमल और छोटे स्ट्रोक का इस्तेमाल करें।
    • टूथब्रश या टेक्सचर वाले कपड़े का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

    सलाह: कपड़े को फटने या नुकसान होने से बचाने के लिए, उसे रोएँ की डायरेक्शन में ही ब्रश करें। [६]

  2. [७] स्वेड प्रोटेक्टर स्प्रे को आप लेदर की दुकानों से या स्वेड को बेचने वाली दूसरी जगहों से खरीद सकते हैं। ये पानी और इसे नुकसान पहुंचाने वाली दूसरी चीजों से स्वेड को बचाकर रखते हैं।
    • स्वेड के आइटम पर प्रोटेक्टर को स्प्रे करें, ध्यान रहे, कि इसके किसी एक भाग को न भिगोएं। पैकेज पर दिए हुए इन्सट्रक्शन्स के अनुसार इसे सूखने दें।
    • स्वेड को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए, साल में कम से कम एक बार स्वेड प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।
  3. स्वेड को नुकसान पहुंचाने वाली कंडीशन्स जैसे कि, बारिश या बर्फीले मौसम में पहनने से बचें। स्वेड के लिए बहुत अधिक गर्म या नम मौसम भी सही नहीं होता है।
    • स्वेड पर परफ्यूम, कोलोन, हेयरस्प्रे, या केमिकल वाली दूसरी चीजों को छिड़कने से बचें, जिनसे उसे नुकसान पहुंच सकता है।
    • स्वेड को पसीने और तेलों से बचाने के लिए, स्वेड और आपकी स्किन के बीच कपड़ों की एक परत को पहनें। आपके स्वेड को इस प्रकार के दागों से बचाने के लिए, सॉक्स, शर्ट और स्कार्फ यूजफुल होते हैं।
  4. स्वेड आइटम्स को धूप में नहीं छोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि इससे आपका लैदर फैड और खराब हो सकता है। स्वेड आइटम को एक ठंडे और अंधेरे कमरे में स्टोर करें। [८]
    • उन चीजों को लपेटें जिन्हें आप शीट या पिल कवर में अक्सर इस्तेमाल नहीं करते हैं या व्हाइट पेपर की शीट्स के बीच में स्टोर करें।

    सलाह: स्वेड को न्यूजपेपर के साथ स्टोर करने से बचें, क्योंकि इससे लैदर पर इंक लीक हो सकती है।

सलाह

  • आपके द्वारा हैंडल किए जा रहे स्वेड आइटम के टाइप जैसे, ग्लव्ज, जूते या जैकेट के आधार पर अपनी सफाई की टैक्नीक को बदलने से भी आपको मदद मिल सकती है।

चेतावनी

  • स्वेड के आइटम्स को कभी भी प्लास्टिक में स्टोर न करें।
  • स्वेड के सभी आइटम्स को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है। लेबल को पढ़ना सुनिश्चित करें और सफाई के इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साफ टॉवल
  • स्वेड ब्रश/टूथब्रश/नेल फाइल
  • व्हाइट या ब्राउन इरेज़र
  • व्हाइट विनेगर
  • स्वेड के लिए विशेष लैदर क्लीनर
  • प्रोटेक्टिव स्प्रे

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?