आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पर्पल हेयर तो बेहतरीन दिखाई देते हैं, लेकिन पर्पल माथा नहीं! जब आप घर पर अपने बालों को कलर करते हैं, तब उचित सावधानी न बरतने पर आप अपनी उंगलियों और हेयरलाइन पर दाग-धब्बे लगा सकते हैं, जो कई दिनों तक रहते हैं। हालांकि, डाई के ये दाग पर्मानेंट नहीं होते हैं, लेकिन इन्हें निकालने की तुलना में इन्हें रोकना ज्यादा आसान होता है। टॉवल या पेट्रोलियम जेली जैसी, आसानी से मिलने वाली घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके, आप अपनी स्किन को हेयर डाई के दाग लगने से आसानी से बचा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी हेयरलाइन को सुरक्षित करना (Protecting Your Hairline)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके स्कैल्प और पोर्स से निकलने वाले ऑयल, आपकी स्किन को प्राकृतिक सुरक्षा देने वाले होते हैं। वे पानी का विरोध करते हैं और चूंकि डाई वॉटर बेस्ड होती हैं, इसलिए ये आपकी स्किन को दाग से बचाने के लिए आपकी पहली सुरक्षा हैं। अपने बालों को डाई करने के लिए, आखिरी बार शैम्पू करने के बाद कम से कम एक दिन का इंतजार करने की कोशिश करें। बोनस: हेयर डाई साफ-सुथरे, चिकने बालों की तुलना में गंदे बालों पर बेहतर तरीके से चिपकता है। [१]
  2. अपनी हेयरलाइन को सभी तरफ (perimeter of your hairline) से सुरक्षित करें: पेट्रोलियम जेली, मॉइस्चराइजिंग क्रीम या एक गाढ़े लोशन का इस्तेमाल करके अपनी हेयरलाइन के ठीक बाहर, अपने पूरे सिर के चारों तरफ एक सुरक्षात्मक दीवार बना लें। आपको इसकी एक मोटी परत को लगाना चाहिए, लेकिन इसे आपके सिर से बहुत नीचे तक फैलाने की जरूरत नहीं है। मॉइश्चराइजर को आधा इंच से एक इंच तक लगाना काफी होना चाहिए।
    • ध्यान रखें, कि आप अपने पसंद के प्रोटेक्टेंट को अपने बालों पर न जाने दें और अपने कानों के ऊपर और नीचे की तरफ इसे लगाना न भूलें।
    • किसी ऐसे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल न करें जिससे आपको ब्रेक-आउट हो, वरना आपको अपनी हेयरलाइन के आसपास एक्ने हो सकते हैं।
  3. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, आपके द्वारा लगाए गए मॉइस्चराइज़र के ऊपर कॉटन बॉल या कॉटन की कॉइल को प्रैस करें। इस तरह, यदि कोई भी हेयर डाई हेयरलाइन से बाहर आ जाती है, तो कॉटन उसे सोख लेगी। [२]
    • यदि मॉइस्चराइज़र इतना चिपचिपा नहीं है कि कॉटन उसमें चिपक सके, तो परेशान न हों--बस स्किन पर अधिक मॉइस्चराइज़र को लगाएँ और कॉटन के बारे में भूल जाएँ।
  4. यदि आपके काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त गाढ़ा कोई मॉइस्चराइज़र आपके पास नहीं है, तो निराश न हों। इसके बजाय, आप अपने हेयरलाइन के किनारों पर लगाने के लिए हल्के चिपकने वाले पेंटर मास्किंग या गैफ़र के टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सावधान रहें, ताकि आप अपने बालों को टेप से न चिपकाएँ और निश्चित रूप से इसके बजाय, दूसरे प्रकार के टेप (जैसे मास्किंग या डक्ट) का इस्तेमाल न करें! [३]
    • टेप को खींचते समय सावधान रहें। मास्किंग टेप को खींचने पर, वेलस हेयर (vellus hair) कहे जाने वाले मुलायम और महीन बाल, जो अपके चेहरे सहित आपके शरीर को ढंकते हैं, वे भी खिंच सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी गर्दन, कंधे और हाथों को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Neck, Shoulders, and Hands)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोग अक्सर अपनी हेयर-लाइन को दाग से बचाने पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन वे अपने हाथों के बारे में भूल जाते हैं। यदि आप सिंपल डिस्पोजेबल ग्लव्ज पहनते हैं, तो अपनी उंगलियों और नाखूनों को दाग लगने से बचाना आसान होता है। न केवल अपने बालों पर डाई लगाते समय, बल्कि अपने नए डाई किए हुए बालों को कुछ बार धोते समय भी ग्लव्ज पहनें।
    • प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, कई हेयर डाई किट में ग्लव्ज भी साथ में आते हैं।
    • अगर आपको एलर्जी है, तो लेटेक्स ग्लव्ज को न पहनें! लेटेक्स फ्री ग्लव्ज के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं।
  2. आइडियल रूप से, आपको अपने बालों को डाई करते समय एक फुल स्लीव्ज़ और हाई नैक वाली शर्ट को पहनना चाहिए। जितना हो सके अपनी स्किन को ढकें, ताकि डाई के टपकने की वजह से दाग-धब्बों से बचाव हो सके। आपके द्वारा कुछ समय के लिए ऐसा कर लेने के बाद, शायद आपके पास एक डिजाइन वाली डाई शर्ट होती है, जिसे आप हर बार डाई लगाते समय पहन सकते हैं। [४]
  3. अपने कंधों के चारों तरफ एक पुराने टॉवल को लपेटें: अपनी गर्दन को दागों से और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए, इसे एक हैंड टॉवल की मदद से इस तरह से ढँकें, ताकि आपके गर्दन पर लगे दागों को देखकर किसी को भी बुरा न लगे। इसे कसकर खींचें और एक डकबिल या बाइंडर क्लिप के साथ सुरक्षित करें। यह आपकी गर्दन पर हेयर डाई को टपकने और उसे दाग लगने से बचाएगा।
  4. चाहे आप कितनी भी सावधानी से अपनी स्किन को कवर करते हैं, लेकिन फिर भी गलती से कहीं पर भी डाई लग सकती है। यदि डाई आपके चेहरे या गर्दन पर लग जाती है, तो जैसे ही आप इसे देखते हैं, तो इसे एल्कोहल में भीगी हुई कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके तुरंत पोंछ दें। [५] फिर, पानी से धो दें।
    • जब आप अपने बालों को डाई करते हैं, तो रबिंग एल्कोहल और कॉटन बॉल को अपने पास में रखना बेहतर होता है। अधिकांश लोगों से एक या दो बार छोटे दाग लग ही जाते हैं।
    • यदि आपकी गर्दन पर एक बड़ा दाग लग जाता है, तो पहले इसके ज्यादातर हिस्से को एक पेपर टॉवल या टॉयलेट पेपर की मदद से पोंछ दें, फिर आखिर में बचे हुए भाग को निकालने के लिए कॉटन बॉल और रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें।
  5. यदि आप बाहर काम कर रहे हैं, बारिश में बाहर जा रहे हैं या किसी भी दूसरी ऐसी कंडीशन में हैं जहाँ आपके अभी-अभी डाई किए हुए बाल गीले हो सकते हैं, तो इन्हें एक पोनीटेल या बन बनाकर ऊपर रखें। वरना, बची हुई डाई बालों से बहकर, आपकी गर्दन या आपकी शर्ट पर भी दाग लगा ​​सकती है। अपने बालों को कुछ बार धोने के बाद, आप इस नियम को छोड़ सकते हैं। [६]

सलाह

  • यदि आखिर में आप दाग लगा लेते हैं, तो ऐसे कई प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जो बालों को डाई करते समय गलती से लगने वाले दागों को दूर कर सकते हैं। उन्हें दाग पर लगाएँ और फिर, एक कॉटन बॉल की मदद से डाई को छुटा दें।
  • यदि आपने अपने बालों को एक सैलून में डाई कराया था, तो आपके स्टाइलिस्ट के पास एक स्टेन-रिमूवर होना चाहिए। अपने स्टाइलिस्ट से पूछें!

चेतावनी

  • हालांकि, आप अपने बालों को बहुत अच्छी तरह से सुरक्षित करते हैं, तब भी ब्लैक हेयर डाई की वजह से लगने वाले कुछ दागों से बचा नहीं जा सकता, इसलिए यदि आप अपने बालों पर ब्लैक डाई करने का प्लान बनाते हैं, तो डाई के कुछ दागों को हटाने या दागों के मिटने तक का इंतजार करने के लिए तैयार रहें।
  • खासतौर से यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो अपने हेयरलाइन के चारों तरफ पेरीमीटर बनाने के लिए हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल न करें। क्योंकि, कंडीशनर को ज्यादा लंबे समय तक अपने चेहरे की स्किन पर लगाकर रखने से, आपको एक्ने ब्रेक-आउट हो सकता है।
  • ध्यान रखें, कि कभी-कभी पहली बार बालों को धोने के बाद, सेमी-पर्मानेंट हेयर कलर बह जाते हैं, जिसकी वजह से आपकी स्किन पर दाग लग जाते हैं। इस मामले में, आपको एक स्टेन-रिमूवर का इस्तेमाल करना होगा।
  • यदि आप अपनी स्किन पर हेयर कलर स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे अपने बालों को पूरी तरह से बचाना सुनिश्चित करें, ताकि आप अपने बालों के नए कलर को निकालने से बच सकें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेट्रोलियम जेली या गाढ़ा मॉइस्चराइज़र
  • कॉटन बॉल्स
  • डिस्पोज़ेबल ग्लव्ज़
  • पुरानी टी-शर्ट
  • पुराना टॉवल
  • बाइंडर क्लिप्स
  • रबिंग एल्कोहल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?