आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को डाइ करते वक़्त त्वचा पर दाग लगने का रिस्क रहता ही है। अच्छी बात ये है, कि उँगलियों, हेयरलाइन, कानों से या फिर डाइ जहां भी गिरी है, वहाँ से इन दागों को निकालना आसान है। धोने से पहले, और हेयर कलर, बेकिंग सोडा या घरेलू प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके पिगमेंट को हल्का कर लें। अगर आप डाइ के जमने से पहले ही उसे साफ करने की कोशिश कर लेते हैं, तो वो दाग बड़ी जल्दी और आसानी से निकल जाते हैं। अगर नहीं, तो मेथड को एक बार से रिपीट कर लें या फिर एक नई मेथड अपनाकर देखें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलर निकालने के लिए हेयर डाइ का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी त्वचा को पानी से धो लें और अगर आप अपने हाथों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हाथों में ग्लव्स पहन लें: अगर आप अपने हाथों से डाइ निकालने की कोशिश कर रहे हैं, तो फिर आपको हाथों को ढंकने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप अपनी हेयरलाइन या स्केल्प के पास से कलर निकालने की कोशिश में हैं, तो फिर ग्लव्स पहनना ठीक रहेगा। [१]

    सलाह: अगर आपकी हेयरलाइन या स्केल्प पर डाइ है, तो फिर अपनी त्वचा से डाइ निकालने की कोशिश करने से पहले आपके बालों पर डाइ के पूरा वक़्त गुजार चुके होने की पुष्टि कर लें।

  2. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    अपने ग्लव्स वाली उंगली पर बची हुई डाइ की जरा सी मात्रा लें और उसे दाग वाली त्वचा पर फैला लें। अगर आप आपके हाथों की दाग लगी त्वचा से छुटकारा पाने की कोशिश में हैं, तो फिर अपनी उंगली को बिना ग्लव्स के सीधे डाइ में डुबो दें। फिर, डाइ को दाग लगी त्वचा पर 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें।
    • डाइ को अपनी त्वचा पर लगाकर, आप डाइ को दोबारा एक्टिवेट करेंगे, ताकि आप उसे निकाल सकें और धो सकें।
  3. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    एक हल्के से गीले वॉशक्लॉथ में झाग बनने तक जरा से डिश सोप या हैंड सोप को रगड़ लें। अब आपकी त्वचा पर लगी हेयर डाइ को निकालने के लिए, इसे बड़ी सावधानी के साथ में इस्तेमाल करें। डाइ को निकालने तक पोंछते रहें। [२]
    • अगर आपकी त्वचा पर साबुन के दाग छूट भी जाते हैं, तो भी परेशान न हों।
  4. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    साबुन और हेयर डाइ को निकालने के लिए अपनी त्वचा को पानी से धो लें: जब तक कि साबुन और डाइ पूरा निकल न जाए, तब तक अपनी त्वचा को गुनगुने पानी के नीचे रखें। अगर आप चाहें, तो आप एक वॉशक्लॉथ को पानी में भिगोकर और उसे ही अपनी त्वचा को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। [३]
    • अगर आपको अभी भी दाग नजर आता है, तो फिर आपको इसे शायद एक बार फिर से करना होगा या फिर एक नई मेथड इस्तेमाल करके देखना होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा पेस्ट से डाइ निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    एक डिश में बेकिंग सोडा पेस्ट और लिक्विड डिश सोप को एक बराबर मात्रा में ले लें: उदाहरण के लिए, एक छोटे से बाउल में 2 चम्मच (24 g) बेकिंग सोडा लें और उसमें 2 tablespoons (30 ml) जेंटल लिक्विड सोप मिला दें। [४]
    • बेकिंग सोडा हल्का सा अब्रेसिव (घर्षण वाला) होता है, जो डैड स्किन सेल्स को और हेयर डाइ के दाग को स्क्रब कर सकता है।
    • अगर आपके पास में बेकिंग सोडा है, तो एक ऐसे डिश सोप का इस्तेमाल करें, जिसमें नींबू मौजूद हो, ताकि ये दाग को निकाल सके।

    वेरिएशन: सोप इस्तेमाल न करने वाले तेजी से मदद करने वाले तरीके के लिए, एक कॉटन बॉल को विनिगर, नेल पॉलिश रिमूवर, रबिंग अल्कोहल में या मेकअप रिमूवर में भिगो लें और उसे दाग के ऊपर रगड़ें। अगर दाग बहुत छोटा है और अभी तक जम नहीं पाया है, तो ये ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है।

  2. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    बेकिंग सोडा को सोप के साथ में मिक्स करने के लिए एक चम्मच या व्हिस्क का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा के घुलने और एक स्मूद पेस्ट बनाना तक मिलाते रहें। [५]
    • आप बाकी बचे हुए पेस्ट को अपने किचन या बाथरूम के लिए एक डीप क्लीनर की तरह भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप इस मिक्स्चर से सिंक को या शावर टाइल्स को घिसकर साफ कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    पेस्ट को करीब 1 से 2 मिनट के लिए दाग लगी त्वचा पर रगड़ें: अपनी उँगलियों की मदद से पेस्ट को एक सर्कुलर मोशन में अपनी त्वचा पर लगा लें। रगड़ते रहें, ताकि बेकिंग सोडा डाइ को तोड़ सके। [६]
    • जब पेस्ट के साथ में डाइ निकलना शुरू होगी, तब पेस्ट का कलर बदलना शुरू हो जाएगा।
  4. एक गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करके पेस्ट को साफ कर लें: एक वॉशक्लॉथ को गरम पानी में भिगोएँ और उसे निचोड़ लें। फिर, बेकिंग सोडा पेस्ट को त्वचा पर से निकालने के लिए वॉशक्लॉथ से त्वचा को पोंछ लें। ज़्यादातर पेस्ट को निकालने के लिए आपको शायद वॉशक्लॉथ को कई बार धोना पड़ सकता है। [७]
    • अगर आपके पास में वॉशक्लॉथ नहीं है, तो आप गीली कॉटन बॉल्स या पैड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  5. अपनी त्वचा को नल के नीचे ले जाएँ और डाइ के सारे हिस्से को निकालने के लिए उसे अपने हाथ से साफ करें। अब जब तक कि आपको बेकिंग सोडा के अवशेष आपकी त्वचा पर से निकलते न नजर आ जाएँ, तब तक त्वचा को धोते रहें। [८]
    • अगर आपकी त्वचा अभी भी दाग वाली नजर आ रही है, तो आप इसे फिर से दोहरा सकते हैं, लेकिन आपको कुछ देर इंतज़ार कर लेना चाहिए। आपकी त्वचा अभी की हुई स्क्रबिंग से शायद इरिटेट हो सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपकी त्वचा से दाग निकालने के लिए लौंड्री डिटर्जेंट, डिश सोप, बेबी ऑइल, ऑलिव ऑइल या टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी त्वचा को इरिटेट करने से बचाने के लिए किसी बिना महक वाले (fragrance-free) साबुन का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। [९]
    • अगर डाइ आपके चेहरे पर है, तो पहले ऑइल या टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर लें, क्योंकि इनसे आपकी चेहरे की सेंसिटिव त्वचा पर कम नुकसान पहुँचने की उम्मीद होती है।
    • कोई भी टूथपेस्ट अच्छी तरह से काम करेगा, लेकिन उसमें बेकिंग सोडा वाला डाइ को ज्यादा प्रभावी ढंग से निकालने में मदद करेगा।
    एक्सपर्ट टिप

    Diana Yerkes

    Rescue Spa NYC में लीड एस्थेटिशियन
    डायना यर्क्स Rescue Spa NYC में लीड एस्थेटिशियन हैं। उन्होंने एवेदा इंस्टीट्यूट और इंटरनेशनल डर्मल इंस्टीट्यूट से अपनी एस्थेटिक्स की शिक्षा प्राप्त की। डायना ASCP कम्युनिटी की मेंबर हैं और Wellness for Cancer and Look Good Feel Better प्रोग्राम्स में सर्टीफिकेशन रखती हैं।
    Diana Yerkes
    Rescue Spa NYC में लीड एस्थेटिशियन

    और किसी विकल्प की तलाश में हैं? लाइसेन्स्ड एस्थेटिसियन Diana Yerkes कहती हैं: "मायसेलर वॉटर (Micellar water) त्वचा से डाइ के दाग निकालने के लिए ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है। साथ ही, अगर आपने आपके बालों को किसी प्रोफेशनल से कलर कराया है, तो उनसे पूछ लें, अगर उनके पास में रिमूवल पैड्स हों, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकें। हालांकि, डाइ लगाने से पहले किसी तरह की स्किन बेरियर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करके, इस तरह की मुश्किल से बचने की कोशिश करना, सबसे सही रहता है।"

  2. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    सोप, ऑइल या टूथपेस्ट को एक गीले वॉशक्लॉथ में रगड़ें: एक साफ वॉशक्लॉथ को ठंडे पानी के नीचे पकड़े रखें और फिर उसमें से ज़्यादातर पानी को निचोड़ कर निकाल दें। कपड़े पर अपने क्लीनिंग प्रॉडक्ट की एक सिक्के के बराबर मात्रा को ले लें और फिर उसे फैलाने के लिए थोड़ा सा रगड़ लें। [१०]
    • अगर आप डाइ की केवल कुछ ही ड्रॉप्स को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप वॉशक्लॉथ की बजाय, किसी गीली कॉटन बॉल में प्रॉडक्ट की बहुत जरा सी मात्रा निकाल सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    आपकी दाग वाली त्वचा पर प्रॉडक्ट से मसाज करें और 1 से 2 मिनट तक इंतज़ार करें: डाइ को निकालने के लिए, वॉशक्लॉथ को आराम से दाग के ऊपर रगड़ें। ये उसे निकाल पाना आसान बना देगा। अगर दाग जम चुका है या फिर बहुत ज्यादा डार्क है, तो आप प्रॉडक्ट को 1 से 2 मिनट के लिए आपकी त्वचा के ऊपर रहने दे सकते हैं। [११]
    • बहुत ज्यादा ज़ोर से स्क्रब मत करें, क्योंकि इसकी वजह से आपकी त्वचा खराब या डैमेज हो सकती है।
  4. Watermark wikiHow to हेयर डाई को स्किन से निकालें (Remove Hair Dye from Skin, Kaise Kare)
    अगर आप कर सकें, तो अपनी त्वचा को टैप के नीचे रखें और प्रॉडक्ट और डाइ को निकालने के लिए गुनगुना पानी चालू कर दें। अगर आप आपकी त्वचा को पानी के नीचे नहीं रख पा रहे हैं, तो एक और दूसरा साफ वॉशक्लॉथ ले आएँ और उसे पानी में भिगो दें। प्रॉडक्ट और डाइ के अवशेस निकालने के लिए इस गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। [१२]
    • अगर त्वचा के सूखने के बाद भी आपको डाइ नजर आती है, तो शायद आपको इसे फिर से करना होगा या फिर किसी और घरेलू चीज का इस्तेमाल करना होगा।

सलाह

  • आपकी त्वचा को पहले ही दाग लगने से बचाने के लिए, अपनी हेयरलाइन और कानों के पास जरा सी पेट्रोलियम जैली रगड़ लें। बालों को डाइ करने के बाद, आप पेट्रोलियम जैली को धोकर निकाल सकते हैं। [१३]
  • हेयर डाइ को जितना हो सके, उतनी जल्दी निकालने की कोशिश करें, क्योंकि ये जितनी ज्यादा देर लगी रहेगी, उसे निकाल पाना उतना ही मुश्किल होते जाएगा।
  • अगर आप अभी भी आपकी त्वचा से डाइ नहीं निकाल पा रहे हैं, तो किसी ब्यूटी स्कूल, हेयर स्टाइलिस्ट या डर्मेटालॉजिस्ट के पास जाएँ, क्योंकि इनके पास में हेयर डाइ को आसानी से निकालने के लिए प्रॉडक्ट्स होते हैं।

चेतावनी

  • आँखों में चले जाने पर, ये सभी मटेरियल्स इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। अगर आप से गलती से इनमें से कोई भी मटेरियल आँखों में पहुँच गया है, तो फौरन अपनी आँखों को धो लें।
  • अगर आपको यहाँ पर बताए किसी भी हल का इस्तेमाल करते ही, आपकी त्वचा में चुभन जैसी होना या इरिटेशन महसूस होना शुरू हो जाती है, तो उस हिस्से को फौरन पानी से धो लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कलर निकालने के लिए हेयर डाइ का इस्तेमाल करने के लिए

  • हेयर डाइ
  • वॉशक्लॉथ
  • सोप
  • ग्लव्स, वैकल्पिक

बेकिंग सोडा पेस्ट से दाग निकालना

  • बेकिंग सोडा
  • लिक्विड डिश सोप
  • छोटी डिश या प्लेट
  • चम्मच या व्हिस्क
  • वॉशक्लॉथ
  • विनिगर, नेल पॉलिश रिमूवर या मेकअप रिमूवर, वैकल्पिक

घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

  • लौंड्री डिटर्जेंट
  • डिश सोप
  • बेबी ऑइल
  • ऑलिव ऑइल
  • टूथपेस्ट
  • वॉशक्लॉथ

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपनी त्वचा से हेयर डाई को निकालने के लिए, मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करके देखें। मेकअप रिमूवर को तब तक दागों के ऊपर रगड़ें, जब तक कि वो निकल नहीं जाते। क्योंकि मेकअप रिमूवर को त्वचा के ऊपर ही इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है, इसलिए इससे त्वचा पर किसी भी तरह की इरिटेशन या परेशानी नहीं होना चाहिए। हेयर डाई के जिद्दी दागों के लिए, बेकिंग सोडा और डिश सोप को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर, पेस्ट को दागों पर रगड़ें। आप एक नॉन-जेल टूथपेस्ट भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं। टूथपेस्ट को दागों के ऊपर लगाएँ, फिर एक टूथब्रश की मदद से उसे त्वचा पर रगड़ें। अगर कुछ भी काम नहीं कर रहा है, तो फिर बची हुई हेयर डाई को फिर से दागों के ऊपर लगाकर देखें, ये आपकी त्वचा पर मौजूद डाई को फिर से एक्टिवेट कर देगी। फिर, एक गीले कपड़े से डाई को साफ कर लें। अगर आप हेयर डाई निकालने के लिए बेकिंग सोडा या टूथपेस्ट इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं, तो पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,०३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?