आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपको तब तक अपनी कार कीज़ (Car Keys) की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता जब तक आप उन्हें खो नहीं देते या वो काम करना बंद नहीं कर देती हैं | ये आपके आने जाने का माध्यम हैं और अगर वह पास नहीं, तो आप फँस गए हैं | किस्मत से अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं तो एक ख़राब या खोयी हुई की को रिप्लेस करने के कई तरीके हैं | बदकिस्मती से, की रिप्लेस करना इनमें से सब नहीं पर कुछ तरीकों में महंगा हो सकता है!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पुरानी कार की रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपको किसी ऐसे को ढूँढने में मदद करेगा जो आपको की रिप्लेस करने में सहायता कर सके | अक्सर कारों में, VIN ड्राईवर साइड डैशबोर्ड पर लिखा होता है और वो खिड़की से देखा जा सकता है, पर ये रियर व्हील वेल में, इंजन ब्लाक के फ्रंट, ट्रंक या डोर जैम, या कार्बुरेटर और विंडशील्ड वॉशर के बीच में कार के फ्रेम में भी मोजूद हो सकता है |
    • अगर आपको नहीं पता की आपकी कार में VIN कहाँ है तो आप इस जानकारी को अपनी कार इन्शुरन्स इनफार्मेशन में भी देख सकते हैं | ये पेज पर टॉप लेफ्ट हैण्ड कार्नर में होना चाहिए |
    • VIN एक 17 डिजिट लैटर/नंबर होता है | VIN में लैटर I, O और Q नहीं होते क्योंकि वह 1 और 0 संख्या जैसे दिखते हैं | ये नंबर सिर्फ 1981 के बाद काम करता है | 1954 से पहले VIN नंबर नहीं थे |
  2. आप नयी कार कीज़ पाने के लिए किसी भी तरीके का चुनाव करें आपको इस जानकारी की ज़रुरत पड़ेगी | इस जानकारी से आपको पता चलेगा की आपको कार खोलने के लिए कैसी की चाहिए होगी | याद रहे की यूनिक होती हैं!
  3. ये आपका पहला आप्शन होना चाहिए | ये अक्सर आपको नयी की पर बेस्ट डील देंगे जोकि किसी निर्माता या डीलर से नयी की खरीदने में लगने वाली कीमत की आधी होगी | कई बार वह कार को देखने के पैसे नहीं लेते हैं | वो आपकी कार खोल देंगे और नयी की बना के दे देंगे | जहाँ हार्डवेयर स्टोर नयी कार की बनाने (कॉपी करने के विपरीत) के काबिल नहीं होते हैं, लॉकस्मिथ के पास ज्यादा बेहतर मशीन होती हैं | जितनी पुरानी आपकी कार, उतनी ही ज्यादा लॉकस्मिथ के पास उसकी रिप्लेसमेंट की होने की सम्भावना |
    • अगर आपने की फ़ोब (key fob) खो दिया है, एक अच्छा लॉकस्मिथ नया बनाने में आपकी मदद करेगा- पर ये की कितनी पेचीदा है इस पर निर्भर है | इसके इलावा, वो आपको रिप्लेसमेंट की को रीप्रोग्राम में करने में भी मदद कर सकते हैं, हांलाकि आपके मैन्युअल में भी ऐसा करने के निर्देश दिए होंगे | उस कार के साथ कोई और की फोब हों उन्हें भी साथ ले आयें, क्योंकि जब तक नयी की प्रोग्राम नहीं होती वो भी काम नहीं करेंगे | कुछ कार को विशेष इक्विपमेंट चाहिए होती हैं कीज़ को प्रोग्राम करने के लिए जो की सिर्फ लॉकस्मिथ और डीलर के पास होती हैं | [१]
  4. ऑनलाइन डिस्काउंटेड रिप्लेसमेंट की/ की फ़ोब ढूँढें: आफ्टर मार्किट कीज़ और फैक्ट्री रिप्लेसमेंटस कई बार निर्माता से सस्ते दामों में ऑनलाइन मिल सकती हैं | आपको eBay पर किसी भरोसेमंद डीलर के साथ सफलता मिल सकती है, फिर भी ऐसी कंपनी को देखें जो कार कीज़ बदलने का ही काम करती हैं | फिर से, जितनी पुरानी कार और जितनी सहज की उतना ही इसे रिप्लेस करना आसान होगा | शुरुआत के लिए अमेज़न भी सही स्थान है | हांलाकि ये ध्यान रहे की कुछ कार कीज़ को कट और प्रोग्राम करने के लिए विशेष इक्विपमेंट चाहिए | खरीदने से पहले जान लीजिये की कौन उस की को कट करके प्रोग्राम करने के लिए तैयार है | इसके इलावा लॉकस्मिथ से नयी की खरीदने की कीमत और प्रोग्रामिंग चार्जेज में अंतर पर भी गौर कर लीजिये |
विधि 2
विधि 2 का 3:

नयी इलेक्ट्रॉनिक कार की रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये देखें की क्या की रिप्लेसमेंट आपकी वारंटी या कार इन्शुरन्स के तहत आता है: अगर आपके पास नयी या हाई एंड व्हीकल है तो उसकी की निर्माता या डिस्ट्रीब्यूटर ही बदल सकता है | ऐसी स्थिति में, आपको अपनी वारंटी के माध्यम से डिस्काउंट मिल सकता है | अपनी कार की जानकारी, वैलिड फोटो आई डी, और अन्य कोई की जो आपके पास हो उसे लेकर डीलरशिप जाएँ | आशा करते हैं सब ठीक होगा!
  2. आप लॉकस्मिथ से एक इलेक्ट्रॉनिक की प्रोग्राम करवा सकते हैं लेकिन ये आपकी की कितनी पेचीदा है इस पर निर्भर होगा | कई नयी कार कीज़ में माइक्रोचिप होता है जिनसे उनकी नक़ल बन पाना मुश्किल होता है | लेकिन, अगर आपकी की में ट्रांसपोंडर (Transponder) है तो आप शायद 1000-2000 रूपये में अपनी कार और स्थान के मुताबिक नयी की पा सकते हैं | निर्माताओं ने 1990’s से ट्रांसपोंडर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था-ये की के हेड में छिपे चिप्स होते हैं जिनसे कार से संपर्क किया जा सके | अगर इग्निशन में गलत की है, तो कार स्टार्ट नहीं होगी | ट्रांसपोंडर की लोकस्मिथ के पास मिल जाएगी | [२]
  3. इन्टरनेट पर ‘आफ्टर मार्किट इलेक्ट्रॉनिक कीज़ (Aftermarket electronic car keys)’ के नाम से सर्च करें और आपको रिप्लेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक कार कीज़ के लिएय कई विकल्प मिल जायेंगे | कई बार आपको जो आपका डीलर लेगा उससे 75% कम कीमत में नयी कार की की मिल जाएगी | पर आपको फिर भी उसे कट और प्रोग्राम करना होगा इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले उस इलाके में कीमतों पर नज़र डाल लें |
  4. ये आपको 1500 रूपये से ऊपर कीमत में मिलेगी | [३] लेकिन, अगर आपको पता है की ये की काम करेगी और आपको वो आसानी से और जल्दी चाहिए तो ये एक अच्छा आप्शन है | अपने लोकल डीलर से पूछें-अगर ये हौंडा है, तो हौंडा की डीलरशिप में जाएँ, अगर फोर्ड है तो फोर्ड की डीलरशिप में जाएँ इत्यादि |
  5. कई बार आप एक विशिष्ट तकनीशियन के बिना भी की को अपनी कार के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं | ये निर्देश नयी की के साथ शामिल होते हैं, फिर भी इस स्थिति में ओनर मैन्युअल (Owner Manual) बहुत काम आती है | कार के मुताबिक, रीप्रोग्रम्मिंग में कार के दरवाज़े खोलना और बंद करना, लाइट ओन और ऑफ करना और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स ओन या ऑफ करना शामिल है | मतलब, आप एक कोड की तरह बटन की सीरीज को दबाते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक ख़राब इलेक्ट्रिक की रिप्लेस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कई बार ज्यादा गर्मी या ठण्ड आपकी इलेक्ट्री की को सही से काम करने से रोकती है | इसके इलावा अगर आप की को हाथ में लेकर रन करते हैं तो हाथ का पसीना अन्दर जा कर उसे ख़राब कर सकता है | उसे रिप्लेस करने से पहले कुछ दिन आराम करने दें | शयद वो ठीक हो जाए |
  2. एक की फ़ोब तब आपके कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में रिपेयर (जैसे बैटरी बदलने, इत्यादि) की वजह से भी काम करना बंद कर देता है | अपनी कार के ओनर मैन्युअल को ढूँढें (या ऑनलाइन सर्च करें) और दिए गए निर्देशों के मुताबिक सारी कीज़ को रीसेट कर दें |
  3. अगर आप देखें की आपकी की काफी दिनों से सही से काम नहीं कर रही है तो शायद ये बैटरी ख़त्म होने के निशान हैं | की फ़ोब के लिए रिप्लेसमेंट बैटरी ज्यादा महंगी नहीं होती है और वह आसानी से ऑनलाइन, ऑटो लॉकस्मिथ या इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में मिल सकती है | बस ध्यान रहे की आपके पास कार का मेक, मॉडल, इयर और VIN नंबर हो | अधिकतर बैटरी को रिप्लेस करना इतना आसान होता है की आप खुद भी कर सकते हैं | की के पीछे फिलिप्स स्क्रू (Philips screw) को अनस्क्रू करें, पुरानी बैटरी हटायें, और नयी बैटरी डाल दें | बस हो गया! [४]
    • आप सीधे डीलर या निर्माता के पास भी जा सकते हैं, लेकिन ये थोड़ा महंगा होगा, खास तौर से क्योंकि वो बैटरी इंस्टालेशन या नयी बैटरी डालने के लिए इस्तेमाल लेबर की कीमत लेते हैं | अपनी कार वारंटी में देखें की क्या बैटरी रिप्लेसमेंट उस में शामिल है |
  4. अगर आप ये काम खुद नहीं करना चाहते, तो आप किसी लॉकस्मिथ या कार डीलरशिप की मदद ले सकते हैं, वैसे सबसे आसान तरीका है ओनर मैन्युअल में लिखे हुए निर्देशों का पालन करना | अक्सर रीसेट में आपको एक तय आर्डर में बटन सीरिज़ में दबाने होंगे पर फिर ये हर कार के लिए अलग होता है | [५] अपनी ओनर मैन्युअल चेक करें |

सलाह

  • बिलकुल आखिर में डीलर से नयी की खरीदने के बारे में सोचें | वह अन्य सभी आप्शन से दुगनी कीमत की होगी |
  • अपनी कार की कीज़ को रीप्रोग्राम करने के लिए ओनर मैन्युअल पढ़ें | तुक्का नहीं लगायें | कुछ कार के ओनर मैन्युअल में ऐसा नहीं लिखा होता है पर आपको ऑनलाइन या रिमोट के सेलर से की मिल सकती है |
  • कुछ भी ऑनलाइन खरीदने से पहले ये देख लें की आपके पास उसे कट और प्रोग्राम करने का कोई तरीका है | कुछ रिमोट आप खुद प्रोग्राम कर सकते हैं | बाकि को लॉकस्मिथ या डीलर द्वारा प्रोग्राम करवाया जा सकता है | इसलिए पहले से देख लें |
  • डीलर और लॉकस्मिथ आपको प्रोग्रामिंग के लिए चार्ज करेंगे फिर चाहे की काम करे या नहीं इसलिए किसी भरोसेमंद सप्लायर से ही बात करें |
  • लॉकस्मिथ से मिली वारंटी में रीप्रोग्रामिंग की कीमत शामिल होगी जबकि ऑनलाइन सेलर की वारंटी में नया फ़ोब तो मिलेगा लेकिन आपको उसे प्रोग्राम करवाने के लिए फिर पैसे देने पड़ेंगे | कई बार 500 रूपये अधिक देकर की लॉकस्मिथ से लेना बेहतर है |
  • स्पेयर की हमेशा सारी की खो जाने से सस्ता पड़ता है |
  • अगर आप कार से बाहर लॉक आउट हो गए हैं और आपको तुरंत नयी की चाहिए तो कार इन्शुरन्स कंपनी या रोडसाइड असिस्टेंस (Roadside Assistance) को फ़ोन करें | अगर आपकी की अन्दर है तो वो आपके लिए कार खोल देंगे |

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार के विंडशील्ड से फॉग (fog) हटाएँ
गियर रेशियो (ratio) पता करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?