आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब अलग-अलग तापमान की हवा एक जगह मिलती है, तब विंडशील्ड पर फॉग जमा हो जाता है। उसका मतलब है कि गर्मियों में फॉग तब जमा होता है, जब बाहर की गरम हवा आपके ठंडे विंडशील्ड पर लगती है। जाड़े में फॉग तब एकत्रित होता है, जब आपके कार की गरम हवा, ठंडे विंडशील्ड पर लगती है। फॉग कैसे जमा होता है, यह समझ लेने से, मौसम के आधार पर, उससे छुटकारा पाने में आपको मदद मिल सकती है। आप ऐसे कदम भी उठा सकते हैं जिनसे विंडशील्ड पर फॉग जमा होने से बचा जा सके, और आपका कुछ समय भी बचे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गर्मी के मौसम में विंडशील्ड से फॉग हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी खिड़कियों पर गर्मियों में फॉग जमा हो गया हो, तब एसी को कुछ कम कर दीजिये। इससे आपकी कार कुछ गर्म हो जाएगी, और अंदर के तापमान को बाहर के तापमान से मैच कराना कुछ बेहतर तरीके से हो सकेगा। आप बाहर की हवा को अंदर आने देने के लिए खिड़कियों को भी थोड़ा खोल सकते हैं (और इससे आपकी कार की घुटन भी कुछ कम हो सकती है)। [१]
  2. अगर फॉग विंडशील्ड के बाहर है, (जैसा कि गर्मियों में होगा) तब आप उसको वाइपर चला कर साफ़ कर सकते हैं। बस उनको सबसे कम सेटिंग पर चला दीजिये और कुछ समय, तब तक चलने दीजिये, जब तक कि फॉग साफ़ नहीं हो जाता है। [२]
  3. यह कार के अंदर के तापमान को बाहर के तापमान से जल्दी से मैच कराने का तरीका है। अपनी खिड़कियों को जितना नीचे ला सकते हैं, उतना नीचे लाइये ताकि बाहर की गरम हवा आपकी ठंडी कार के अंदर आ सके।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सर्दियों के मौसम में विंडशील्ड से फॉग हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश कारों में ऐसे बटन होते हैं जिनसे आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कार के अंदर जो हवा है वही बार-बार सर्कुलेट (circulate) हो या बाहर से हवा ली जाये। अगर आपके विंडशील्ड पर फॉग जमा हो रहा है, तब सेटिंग को ऐसा बदलिए कि बाहर से हवा अंदर को आने लगे। उस बटन को देखिये जिस पर एक तीर का निशान बना होगा जो कार की ओर संकेत कर रहा होगा। इसको टैप करिए ताकि इसके ऊपर की लाइट जलने लगे। [३]
    • इसके स्थान पर, उस बटन को दबाइये जिस में एक कार के अंदर गोलाकार तीर का निशान बना हो, ताकि उसकी लाइट बंद हो जाये। इससे वो फ़ंक्शन (function) बंद हो जाता है जिससे कार के अंदर की हवा ही बार-बार सर्कुलेट होती है।
  2. चूंकि फॉग, अंदर और बाहर के तापमान में अंतर के कारण जमा होता है, इसलिए, कार के अंदर के तापमान को बाहर के तापमान से मैच करा देने से फॉग कम हो जाएगा। कार के पंखे को सबसे ऊंची सेटिंग पर चला दीजिये और तापमान को उतना कम कर दीजिये, जितना आप सहन कर सकें। [४]
    • यह सबसे तेज़ तरीका है, मगर सबसे ठंडा भी, इसलिए थोड़ी कंपकंपी के लिए तैयार हो जाइए!
  3. ठंडी हवा वाले डिफ़्रोस्ट (defrost) वेंट (vent) को खोल दीजिये: डिफ़्रोस्ट वेंट से हवा सीधे आपके विंडशील्ड पर जाएगी, मगर ठंडी हवा आपके विंडशील्ड के तापमान को बाहर के तापमान से मैच कराने में सहायता करेगी।इससे आपके विंडशील्ड पर जमा फॉग हटाने में मदद मिल सकती है। [५]


विधि 3
विधि 3 का 3:

विंडशील्ड पर फॉग जमा होने देने बचाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मोज़े को सिलिका कैट लिट्टर से भर लीजिये। उसके मुंह को धागे से बांध दीजिये, और फिर इस प्रकार से भरे हुये हुये एक या दो मोज़े, सामने, अपने डैशबोर्ड पर रख लीजिये। यह रात भर में एकत्रित हुई नमी को सोख लेगा, तथा फॉग का बिल्डअप (buildup) होने से बच जाएगा। [६]
  2. ऐसी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करिए जो कैन (can) या शीशी से निकालते समय पिचकारी की तरह निकलती हो। थोड़ी सी क्रीम को एक मुलायम सूती कपड़े पर स्प्रे करिए और इसे पूरे विंडशील्ड पर फैलाइए। एक साफ़, सूखे रैग (rag) से इसे पोंछ डालिए। इससे आपकी विंडशील्ड पर एक मोइश्चर बैरियर (moisture barrier) बन जाएगा, और फॉग का बिल्ड अप होने से बचेगा। [७]
  3. अगर आपकी कार किसी सुरक्षित जगह पर हो तब अपनी खिड़कियों को करीब आधा इंच नीचे कर लीजिये। इससे कुछ बाहर की हवा अंदर आ जाएगी, और विंडशील्ड पर फॉग होने से बचाव हो सकता है। [८]
    • यह तरीका गर्मियों के मौसम के लिए सबसे अच्छा है, चूंकि सर्दियों में तो आप यह जोखोइम नहीं उठा सकते कि कार अंदर बर्फ़ घुस जाये।

चेतावनी

  • जब कार चल रही हो, तब कभी भी उसके विंडशील्ड को साफ़ करने के लिए बाहर मत निकलिए। अगर आपको उसे साफ़ करना ही हो, और वाइपर्स से साफ़ नहीं हो पा रहा हो, तब एक किनारे करके रुकिए और अपनी कार को पार्क (गियर) में डाल दीजिये।

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?