आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

स्प्रे पेंटिंग, अपनी कार को पेंट करने का एक काफी सस्ता तरीका होता है। कार की सर्फ़ेस को साफ और सैंड करके प्राइमर लगाने के लिए एक स्मूद बेस तैयार कर लें। एक क्वालिटी फिनिश पाने के लिए कई सारे प्राइमर कोट्स और टॉप कोट्स लगाएँ। भले ही स्प्रे पेंट एक कार को पेंट करने का एक सुविधाजनक और असरदार विकल्प होता है, लेकिन तब भी जरूरी है कि आप इसे सेफ तरीके से इस्तेमाल करें। पेंट को एक अच्छे हवा वाले एरिया में ही स्प्रे करें और साथ ही इस काम को करते समय एक मास्क और गॉगल्स पहनना न भूलें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कार की सर्फ़ेस को पेंट के लिए तैयार करना (Preparing the Surface of the Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 600-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करके कार को सैंड करें: आप कार के जिस सर्फ़ेस को पेंट करने वाले हैं, उस एरिया की मेटल सर्फ़ेस एक 600-ग्रिट सैंडपेपर से घिसें। पूरे एरिया पर सैंडपेपर को पीछे और सामने की ओर घिसें। आपको धीरे-धीरे कार से पेंट पपड़ी बनते हुए निकलते दिखना शुरू हो जाएगा। जैसे ही ज़्यादातर पेंट निकल आए, तब एक 1500-ग्रिट सैंडपेपर का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। [१]
    • सुनिश्चित करें कि कार के ऊपर की जंग को भी अच्छी तरह से सैंड कर दिया गया है।
    • ये एक लंबी प्रोसेस है, लेकिन ये आपके किए पेंट को कहीं ज्यादा बेहतर दिखने में मदद करेगी।
  2. पुट्टी की मदद से मेटल के ऊपर के किसी भी छेद को भरें: जंग को निकालने से कभी-कभी मेटल में कुछ छेद बन जाते हैं। कार या मेटल पर इस्तेमाल करने के हिसाब से डिजाइन की गई पुट्टी से इन छेदों को भर दें। जब तक कि छेद पूरी तरह से भर नहीं जाता, तब तक पुट्टी को ट्यूब से सीधे छेद के ऊपर डालें। सर्फ़ेस को स्मूद करें और एक फ्लेट-किनार वाले पुट्टी नाइफ से अतिरिक्त पुट्टी को निकालकर हटा दें। [२]
    • पुट्टी को एक 1200-ग्रिट सैंडपेपर से घिसने से पहले, उसे 1 घंटे के लिए सूखने दें।
    • कार पुट्टी को ऑनलाइन या फिर किसी एक हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
  3. एक सूखे कपड़े का इस्तेमाल करके कार के सर्फ़ेस को साफ करें: उस एरिया पर मौजूद किसी भी धूल या गंदगी को एक पुराने कपड़े की मदद से हटाएँ। अगर वहाँ पर जरा भी वेक्स या धूल है, तो फिर एक सेल्युलोज थिनर (cellulose thinner) की मदद से उसे पोंछकर साफ करके देखें। ये वेक्स को घोलने में और जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करेगा। एक पुराने कपड़े से सेल्युलोज थिनर को उस एरिया पर पोंछें। ये बेहद शक्तिशाली होता है, इसलिए आपको इसकी केवल बहुत थोड़ी ही मात्रा का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। [३]
    • सेल्युलोज थिनर को किसी हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
    • सेल्युलोज थिनर को हमेशा एक अच्छी हवा वाली जगह में ही यूज करें, क्योंकि इससे निकलने वाली फ्यूम्स या गैस जहरीली भी हो सकती हैं।
  4. पेंटर टेप और पेपर की मदद से पेंट नहीं किए जाने वाले एरिया को ढँक दें: पेंटर्स टेप के कुछ पीस निकालें और उन्हें कार के हर उस एरिया को ढंकने के लिए इस्तेमाल करें, जिन्हें आप पेंट नहीं करना चाहते। अगर आप एक बड़े सर्फ़ेस, जैसे कि विंडो को कवर करने की कोशिश में हैं, तो फिर उस सर्फ़ेस को स्प्रे पेंट से बचाने के लिए उस पर टेप से एक पेपर का पीस चिपका दें।
    • कार के बम्पर, व्हील रिम, साइड मिरर और विंडो फ्रेम के जैसे हर उन एरिया को ढंकने का न भूलें, जो मेटल से नहीं बने हैं। [४]
    • पेंटर टेप को किसी भी हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
    • अगर आप कार के नीचे की जमीन पर भी पेंट नहीं जाने देना चाहते हैं, तो फिर अपनी कार के नीचे एक पेपर बिछा दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कार को प्राइम करना (Priming the Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्प्रे केन का इस्तेमाल करने के लिए एक छाँव वाली और अच्छी हवा वाली लोकेशन को चुनें: एरोजॉल (Aerosols) गरम, सूखी और छाँव वाली कंडीशन में काफी अच्छी तरह से काम करते हैं। अगर बाहर ठंडक और गीलापन है, तो फिर अंदर ही कहीं, किसी अच्छी हवादार एरिया में काम करें। जहां तक हो नमी से बचने की कोशिश करें, क्योंकि ये पेंट के लिए सूख पाना मुश्किल बना देती है। [५]
    • सुनिश्चित करें कि आपकी कार ऐसी हर एक चीज से दूर है, जिसे आप पेंट नहीं करना चाहते हैं।
    • पेंट की लपटों और धूल से खुद को बचाने के लिए सेफ़्टी गॉगल्स और एक डस्ट मास्क पहनना न भूलें।
  2. हर एक कोट के बीच में 15 मिनट इंतज़ार करते हुए, प्राइमर के 3 कोट लगाएँ: कार से 25 centimetres (9.8 in) दूरी पर प्राइमर को लगाएँ। प्राइमर को हर उस जगह पर अच्छी तरह से स्प्रे करें, जिसे आप पेंट करना चाहते हैं। आराम से स्प्रे पेंट की बटन को दबाएँ और एक-समान, पीछे और सामने वाले स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके केन को पूरे में मूव करें। एक कंसिस्टेंट स्पीड से मूव करके एक बराबर कोट पाने की कोशिश करें। प्राइमर के अगले कोट को लगाने के पहले करीब 15 मिनट तक इंतज़ार करें। एक-समान रूप से पेंट से कवर करने के लिए आपको ऐसे कम से कम 3 कोट लगाने की जरूरत पड़ेगी। [६]
    • बस कुछ ही मोटी-मोटी लेयर्स लगाने के बजाय अच्छा होगा, अगर आप कई सारी पतली परत लगाएँ, क्योंकि मोटी परत की वजह से पेंट बहना शुरू कर देता है।
    • प्राइमर का आखिरी कोट लगाने के पहले एरिया को कम से कम 24 घंटे के सूखने दें।
  3. एरिया को एक 1200-ग्रिट सैंडपेपर से सैंड करें और उसके स्मूद होने तक उसे पेपर टॉवल से सुखाएँ: सैंडपेपर को गीला करें और उसे तब तक पीछे और सामने चलाएं, जब तक कि प्राइमर कोट एक-समान और स्मूद नहीं हो जाता। अगर आप एक बड़े एरिया को सैंड कर रहे हैं, तो फिर एक स्मूद पाने के लिए आपको सैंडपेपर के कई सारे पीस की जरूरत होगी। [७]
  4. एक कपड़े पर गरम, साबुन का पानी लेकर, एरिया पर मौजूद धूल बगैरह को साफ कर लें। साबुन के झाग को निकालने के लिए कार को धोएँ और फिर टॉवल की मदद से (या फिर हवा में सूखने तक इंतज़ार करें) एरिया को सुखाएँ। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कार पर स्प्रे पेंट करना (Spraying the Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पेंट के पिग्मेंट समय के साथ अलग-अलग हो जाते हैं, इसलिए उन्हें फिर से एक-साथ लाने के लिए आपको पेंट के केन को काफी ज़ोर-ज़ोर से हिलाना होगा। अगर आपने पहले ही केन को हिला लिया है और केन को 12 घंटे के अंदर इस्तेमाल करने वाले हैं, तो फिर आपको पेंट यूज करने से पहले केवल 1 मिनट के लिए ही केन को हिलाना होगा। [९]
  2. केन को कार्ड से करीब 25 centimetres (9.8 in) की दूरी पर रखें और फिर पेंट स्प्रे करें। कार्ड को चेक करके देखें कि पेंट सभी जगह पर एक-बराबर फैला है या नहीं। अगर ये पैची या धब्बेदार है, तो फिर केन को और कुछ मिनट के लिए अच्छी तरह से हिलाएँ। [१०]
    • एक टेस्ट स्प्रे से आपको ये समझने का एक मौका मिल जाएगा कि आपको स्प्रे बटन के ऊपर कितना प्रैशर डालने की जरूरत होगी।
  3. हॉरिजॉन्टल स्ट्रोक्स का यूज करके, कार पर पेंट स्प्रे करें: केन को इस तरह से पकड़ें, ताकि ये कार की सर्फ़ेस के पेरेलल रहे और कार से तकरीबन 25 centimetres (9.8 in) की दूरी पर रहे। स्प्रे बटन को दबाएँ और पेंट को एक ईवन, पीछे और सामने वाले स्ट्रोक्स के साथ कार के ऊपर स्प्रे करें। आप जब अपने हाथों को कार के बाकी के एरिया पर लेकर जाएँ, तब केन को कार के पेरेलल रखने का ख्याल रखें। जब तक कि एरिया पर एक हल्का सा ईवन कोट न मिल जाए, तब तक पेंट करते रहना जारी रखें। [११]
    • केन को एक कंसिस्टेंट स्पीड में मूव करने की कोशिश करें।
    • एक-जैसा कोट पाने के लिए अपनी आर्म को भी एरिया पर एक कंसिस्टेंट स्पीड में ही मूव करें।
  4. हर एक कोट के बीच में एक 10 मिनट का ब्रेक देकर, पेंट के कम से कम दो कोट लगाएँ: पेंट के कई सारे कोट्स अप्लाई करने से कार को एक ईवन सर्फ़ेस मिलेगी। अगले कोट को लगाने के पहले करीब 10 मिनट इंतज़ार करें। पेंट को अभी भी चिपचिपा ही रहना चाहिए, ये अगले कोट को साथ में चिपकने में मदद करता है और उसे पिछले वाले कोट के साथ में ब्लेन्ड कर देता है। [१२]
    • अगर सर्फ़ेस अभी भी 2 कोट के बाद भी पैची नजर आए, तो फिर 10 मिनट के बाद में एक और दूसरा कोट अप्लाई करें। [१३]
    • क्लियर पेंट लगाने के पहले 30 मिनट तक पेंट के सूखने का इंतज़ार करें।
  5. हॉरिजॉन्टल मोशन के साथ, एरिया पर एक कोट क्लियर पेंट की स्प्रे करें: स्प्रे बटन दबाएँ और केन को आपके द्वारा पेंट किए एरिया पर एक स्मूद मोशन में सर्फ़ेस के ऊपर से मूव करके एरिया को कवर करें। ये पेंट को धूप में UV किरणों से प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा। कार को इस्तेमाल करने से पहले इस कोट को कम से कम 24 घंटे के लिए लगा रहने दें। [१४]

सलाह

  • एक बार में कार के एक छोटे एरिया को ही स्प्रे करें। ये पेंट के एक ईवन कोट को बनाने में और एक हाइ क्वालिटी फिनिश देने में मदद करता है। [१५]
  • अगर आप पेंट के फिनिश को लेकर खुश नहीं हैं, तो फिर पेंट को पूरी तरह से सूख जाने दें और एरिया को फिर से पेंट करने के पहले उसे फिर से सैंड करें। [१६]
  • अपने पेंट के नोजल की केन को बीच-बीच में निकालकर और उसे लैकर थिनर (lacquer thinner) में डुबोकर साफ रखें। [१७]
  • नोजल केन को दबाने के लिए केवल अपनी उंगली का इस्तेमाल करने से आपको थकावट महसूस हो सकती है और फिर नतीजे भी ज्यादा बेहतर नहीं मिलेंगे। सस्ते से "ट्रिगर्स" या "स्प्रे ग्रिप्स," जो स्टैंडर्ड स्प्रे केन में जुडते हैं, भी उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने से आपकी उंगली अपनी नेचुरल पोजीशन में रहेगी।

चेतावनी

  • स्प्रे केन को हमेशा अच्छी हवादार जगह में ही यूज करें, क्योंकि स्प्रे पेंट को अक्सर ही कुछ जहरीले पदार्थ से बनाया जाता है। [१८]
  • अगर पेंटिंग करते समय आपको चक्कर जैसा महसूस होना हुरू हो जाता है, तो उस एरिया को छोड़ें और थोड़ी ताजी हवा लेने चले जाएँ। [१९]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सैंडपेपर (600-ग्रिट और 1200-ग्रिट)
  • पेंटर टेप
  • पेपर
  • प्राइमर
  • स्प्रे पेंट
  • क्लियर पेंट
  • डस्ट मास्क
  • सेफ़्टी गॉगल्स
  • कपड़ा
  • टॉवल
  • गरम साबुन वाला पानी

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
कार से स्क्रैच निकालें (Remove scratches from car)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार चलाएं (Drive a Car)
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
कार के सेफ्टी फीचर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को रिसेट करने के तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,१४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?