आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको नेचुरली लंबी, भरी-भरी पलकें अच्छी लगती हैं, तो उसके लिए ऐसी कई चीज़ें हैं, जिन्हें आप ट्राइ करके देख सकते हैं। इनमें से कई मेथड्स को साइंस का सपोर्ट नहीं मिला है, लेकिन इन्हें कई सारे आल्टर्नेटिव हैल्थ प्रेक्टिसनर और DIY ब्यूटी के फेन्स के द्वारा बहुत ज्यादा रिकमेंड किया जाता है। वो लोग, जिन्होंने इन मेथड्स का इस्तेमाल किया, वो दावा करते हैं, कि इससे एक महीने के अंदर रिजल्ट्स नजर आते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पलकों की हैल्थ और हाइजीन को प्रमोट करना (Promoting Lash Health and Hygiene)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हैल्दी हेयर ग्रोथ को सपोर्ट करने वाले फूड्स खाएँ: इन फूड्स को हैल्दी हेयर की ग्रोथ में मददगार माना गया है: [१]
    • सैल्मन (Salmon) में ओमेगा-3 फेटी एसिड्स पाया जाता है, जो फुल शाइनी बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है।
    • ग्रीक योगर्ट में विटामिन B5 पाया जाता है, जो ब्लड फ़्लो प्रमोट करता है और बालों को मोटा बनाए रखता है।
    • स्पिनिच (पालक) में विटामिन A, आइरन, बीटा केरोटीन, फोलेट और विटामिन C पाया जाता है, जो आपको मजबूत, अच्छी तरह से मॉइस्चराइज्ड बाल देने के लिए कम्बाइन होते हैं।
    • साइट्रस फ्रूट्स और गुआवा (अमरूद) में विटामिन C होता है, जो ब्रेकेज को रोकता है।
    • मीट्स, आयरन से भरपूर सीरियल्स और हरी पत्तेदार सब्जियाँ आपको आपके बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी आइरन प्रोवाइड करता है।
    • लीन पॉल्ट्री और लीन प्रोटीन के दूसरे सोर्सेज हेयर ग्रोथ प्रमोट करते हैं। जब आप भरपूर प्रोटीन नहीं ले रहे होते हैं, आपके बाल बढ़ना बंद कर देते हैं।
    • दालचीनी (Cinnamon) आपके सर्कुलेशन में मदद करती है, जो आपके बालों में ऑक्सीज़न और न्यूट्रीएंट्स लाते हैं।
  2. रिसर्च से पता चला है, कि ग्रीन टी हेयर ग्रोथ को इंप्रूव कर सकती है। रोडेंट्स (rodents) पर की हुई एक स्टडी में, उन्हें 6 महीने तक ग्रीन टी दी जाने के बाद, पहले के बिना बाल वाले पैचेस पर प्रभावी हेयर ग्रोथ देखने को मिली। [२]
    • ग्रीन टी ग्रोथ को बढ़ावा देती है और जब बाहरी रूप से (सीधे स्किन/बालों पर) अप्लाई किया जाए, तो बालों को सॉफ्ट भी करती है। [३]
  3. लहसुन (गार्लिक) को इंटरनली या एक्सटर्नली यूज करें: रिसर्च से पता चला है, कि लहसुन हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकती है। ऐसे पेशेंट्स पर हुई एक स्टडी में, जिसमें उन्होने उनके बाल्ड पैचेस (बिना बाल वाली जगहों) पर टोपिकल गार्लिक ट्रीटमेंट लगाया, उन्होने 2 से 4 हफ्तों के अंदर बेहतर रिजल्ट्स देखे। [४]
    • गार्लिक पिल्स (गोलियां) कई सारे हैल्थ फूड स्टोर्स पर और कई सारी फार्मेसी में मिल जाती हैं। गार्लिक क्रीम्स और जेल्स मिल पाना जरा ज्यादा मुश्किल होता है, इसलिए अगर आप इन्हें नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो अपने डॉक्टर या डर्मेटालॉजिस्ट से पूछें। [५]
    • अपनी पलकों पर असली लहसुन सीधे मत लगाएँ, क्योंकि इससे जलन और इरिटेशन पैदा हो सकती है, और आपको तो खुद भी मालूम ही होगा, कि ये आपको लहसुन की महक दे देगा।
  4. मेकअप लगाए रखने से आपकी पलकें ड्राई हो सकती हैं, जिससे वो नाजुक हो जाती हैं और उनके गिरने की संभावना बढ़ जाती है। अपने मेकअप को निकाल नहीं पाने की वजह से आइ इरिटेशन या आँखों में स्टाइस (Styes) भी हो सकती है।
    • स्टाइस पिम्पल्स होते हैं, जो आपकी आइलिड पर, अक्सर लैश लाइन पर आते हैं। ये क्लोग हुई ऑइल ग्लैंड्स और बैक्टीरिया की वजह से होते हैं। स्टाइस की वजह से होने वाली इरिटेशन के कारण लैशेस गिर सकती है। [६]
    • वॉटरप्रूफ मस्कारा को निकालना मुश्किल हो सकता है, लेकिन उसे निकालना जरूरी होता है। ये आपकी लैशेस को ड्राई कर सकता है, जो उन्हें नाजुक बना देता है। इसे डेली बेसिस पर यूज करने से बचें।
  5. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    अपनी आइलिड्स और लैशेस को क्लीन करते वक़्त नरमी से पेश आएँ: आँखों के लिए एक जेंटल मेकअप रिमूवर यूज करें। कोकोनट ऑइल एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि ये मेकअप निकाल देगा और साथ ही आपकी आइलैशेस को मॉइस्चराइज़ भी करेगा।
    • अपनी आइलिड्स पर और लैशेस पर कोकोनट ऑइल से आराम से मसाज करना और फिर ऑइल और मेकअप को एक कॉटन पैड से साफ कर लेना, अपनी आँखों से मेकअप निकालने का एक अच्छा तरीका होता है।
    • आँखों को साफ करते वक़्त, उन्हें बहुत ज़ोर से नहीं रगड़ने की पुष्टि कर लें, क्योंकि इसकी वजह से आपकी आइलैशेस निकल कर गिर सकती हैं।
  6. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    एक जेंटल फेशियल क्लींजर के साथ अपना मेकअप रिमूवल फॉलो करें: जैसे ही आप अपना मेकअप निकाल लें, फिर अपने पूरे चेहरे पर, जिसमें आपकी आइलिड्स भी शामिल हैं, एक फेशियल क्लींजर लगा लें। ये किसी भी बचे हुए ऑइल को निकालने में मदद करेगा।
    • आपकी आइलिड्स को पहले से ही लगभग साफ होना चाहिए, इसलिए बस एक क्लींजर को हल्के से अपनी आँखों के ऊपर जाने दें। इसे उनमें रगड़ने की कोई जरूरत नहीं।
  7. जहां तक हो सके, हर रोज मेकअप करने से — खासकर कि आइ मेकअप और मस्कारा लगाने से बचें। हर रोज मेकअप करना आपकी लैशेस को ड्राई कर सकता है और आपकी आँखों को इरिटेट कर सकता है, जिसकी वजह से आपकी पलकें टूट या गिर जाती हैं। [७]
    • अगर आपको काम या कॉलेज के लिए मेकअप करना पड़ता है, तो फिर वीकेंड पर इससे ब्रेक लेने की कोशिश करें।
    • कम से कम, घर पहुँचते ही और अगर आप फिर और कहीं नहीं जाने वाले हैं, तो फौरन अपने मेकअप को निकाल दें।
  8. 8
    एक कन्डीशनिंग मस्कारा इस्तेमाल करें: आप जब मस्कारा लगाएँ, तो एक ऐसे फॉर्मूला की तलाश करें, जिसे कन्डीशनिंग के लिए लेबल किया गया हो, क्योंकि ये आपकी आइलैशेस को फिल करने का अलावा भी बहुत कुछ करता है। इस तरह के फॉर्मूला में ऐसे इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो आपकी लैश को लंबा बढ़ने और ज्यादा भरा हुआ नजर आने में मदद करने के साथ ही लैश की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं।
    • कन्डीशनिंग मस्कारा आपकी लैशेस को प्लांट सेल एक्सट्रेक्ट्स, बायोटिन और अमीनो एसिड्स जैसे इंग्रेडिएंट्स सप्लाई करते हुए काम करता है। [८]
    • रिजल्ट्स पाने में वक़्त और लगातार इस्तेमाल किए जाने की जरूरत होती है। हालांकि, अगर आप पहले से ही मस्कारा इस्तेमाल करती आ रही हैं, तो फिर इसके लिए आपकी तरफ से ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी!
  9. वॉटरप्रूफ मस्कारा न सिर्फ आपकी लैशेस को ड्राई करता है, बल्कि नॉन-वॉटरप्रूफ फॉर्मूला के मुक़ाबले इसे निकाल पाना ज्यादा मुश्किल होता है। आप अपना मस्कारा निकालने के लिए जितना ज्यादा स्ट्रगल करेंगी, इस प्रोसेस में आपके द्वारा अपनी आइलैशेस निकालने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी। [९]
  10. फेक आइलैशेस और आइलैश कर्लर्स इस्तेमाल करते वक़्त केयरफुल रहें: इन दोनों ही चीजों में आइलैश को खींचना और उन प्रैशर लगता है, जो उन्हें गिरा सकता है। अगर आपको आइलैश कर्लर इस्तेमाल करना ही पड़ता है, तो इसे बहुत ज़ोर से प्रैस करने के बजाय, इसे कुछ बार स्क़्वीज कर लें। [१०]
    • अगर आप आइलैश कर्लर इस्तेमाल करती हैं, तो फिर उसे अपने आइलैश पर मस्कारा लगाने के बाद में लगाने की पुष्टि कर लें। इसे गीली आइलैश पर लगाने से लैशेस के कर्लर पर चिपकने और निकलकर बाहर आने के चांस कम रहते हैं। [११]
  11. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    फिर आप उन्हें साफ कर रही हों या फिर आँख से कुछ निकालने की कोशिश कर रही हों, अपनी आइलैशेस को रगड़ने और खींचने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से वो टूट जाती हैं या गिर जाती हैं।
    • अपनी लैशेस को रगड़ने का मतलब, अपनी आइलैशेस के ऊपर से अपनी उँगलियाँ या किसी दूसरी चीज़ को आगे पीछे या ऊपर और नीचे करते वक़्त, आँखों पर बहुत ज्यादा प्रैशर डालना।
    • एक बाद का ध्यान रखें, कि अपनी आँखों को रगड़ना और अपनी आइलिड्स को मसाज करना एक-समान नहीं होता है, मसाज तो आपकी आँखों और लैशेस दोनों की ही हैल्थ को इंप्रूव करती है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी आइलिड्स को मसाज देना (Massaging Your Eyelids)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी आइलिड्स को मसाज करें, इसके लिए जरूरी है, कि आपके हाँथ साफ और सूखे हों, नहीं तो आप अपनी आँखों में इरिटेशन पैदा होने या पिंपल्स (स्टाइस) होने के रिस्क में रहेंगे।
  2. आप चाहें तो बहुत गरम पानी में डूबे हुए एक साफ वॉशक्लॉथ को भी यूज कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें, किस पानी इतना भी ज्यादा गरम न हो, कि उससे आपकी स्किन ही झुलस जाए। ये आपके पोर्स को अनक्लोग करने में आपकी आइलिड्स और लेश लाइन को साफ करने में मदद करेगा। [१२]
  3. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    अपनी उँगलियों को, अपनी आँखों की तरफ — आपकी अपरलिड्स पर नीचे की तरफ और आपकी लोअर आइलिड्स पर ऊपर की तरफ, अपनी आइलिड्स की लेंथ के साथ घुमाएँ। [१३] इन एरिया पर मसाज करने से आपके पोर्स साफ रहते हैं, ब्लड फ़्लो बढ़ता है और हेयर ग्रोथ स्टिमुलेट होता है।
    • आइलिड्स मसाज करते वक़्त उन पर जेंटल प्रैशर अप्लाई करने की पुष्टि कर लें। ये प्रैशर बहुत ज्यादा तेज नहीं होना चाहिए, कि इससे आपकी आइलिड्स या आइबॉल को किसी भी तरह से नुकसान पहुँचे। [१४]
    • आप इसे ऑइल के साथ और ऑइल के बिना भी कर सकती हैं। अगर आप ऑइल यूज करती हैं, तो सावधानी रखें, कि ये आपकी आँखों में न जाने पाए और इसके बाद में अपने चेहरे को धो लें, ताकि ऑइल आपके पोर्स को क्लोग न करने पाएँ। कोकोनट ऑइल अपनी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ की वजह से एक अच्छी चॉइस हो सकता है।
  4. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    [१५] इस स्वीपिंग मोशन को तकरीबन 30 सेकंड हर एक लिड के ऊपर करते रहें। अगर आपको जरा सा भी डिस्कंफ़र्ट महसूस होता है, तो फिर जरा कम प्रैशर अप्लाई करें या फिर ब्रेक ले लें।
  5. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    कुछ लोग तो अपनी आइलिड्स को दिन में एक बार मसाज करते हैं। [१६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी आइलिड्स पर ऑइल लगाना (Applying Oils to Your Eyelashes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जानें, कौन से ऑइल आपकी आइलैशेस के लिए अच्छे होते हैं: काफी सारे हैल्थ प्रैक्टिसनर और DIY ब्यूटी फैंस मानते हैं, कि दिए हुए ऑइल्स हेयर ग्रोथ को स्टिमुलेट करते हैं, लेकिन ये सही तरह से काम करते हैं या नहीं, इसके बारे में अभी साइंटिफिक रिसर्च होना जरूरी है:
    • केस्टर ऑइल (Castor oil) मोटी और भरी-भरी लैशेस को प्रमोट करने के लिए सबसे ज्यादा कॉमनली रिकमेंड किए जाने वाला ऑइल है। जहां तक हो सके, केस्टर ऑइल की एक नेचुरल और हेक्सेन-फ्री (hexane-free) ब्रांड ही लेने की कोशिश करें। [१७]
    • सीडरवुड (Cedarwood) ऑइल हेयर ग्रोथ को प्रमोट करने वाला एक स्टिमुलेटर होता है। [१८]
    • कोकोनट ऑइल में लॉंरिक एसिड (lauric acid) होता है, जो प्रोटीन लॉस को रोककर हेयर हैल्थ और ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करता है। [१९]
    • एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल में मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो मोटी, भरी हुई लैशेस पाने में मदद कर सकती हैं।
    • जोजोबा ऑइल (Jojoba oil) को काफी लंबे समय से नेचुरल हेयर ग्रोथ रेमेडी की तरह माना जाते चला आ रहा है। ये बालों को मॉइस्चराइज और नरिश करने के लिए सिद्ध है और शायद ग्रोथ स्टिमुलेट भी कर सकता है। [२०]
    • मरोकन (Moroccan) आर्गन ऑइल एंटीऑक्सीडेंट्स से फुल होता है और आपके बालों को मॉइस्चराइज और नरिश करता है। [२१]
    • रोजमेरी ऑइल (Rosemary oil) आपके बालों की जड़ों को स्टिमुलेट करता है, हेयर ग्रोथ इंप्रूव करता है और सर्कुलेशन बढ़ाता है। [२२]
    • विटामिन E ऑइल को भी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए, एक सप्लिमेंट की तरह लिया जा सकता है या फिर बाहरी रूप से लगाया जा सकता है। [२३]
  2. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    कुछ ऑइल्स जैसे कि, कोकोनट या ऑलिव ऑइल को मिलाए बिना, सीधे लैशेस पर लगाया जा सकता है। हालांकि, एशेन्सियल ऑइल्स ऐसी स्ट्रॉंग सेंट लिए होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें अगर केरियर ऑइल के साथ न मिलाया जाए, तो उससे आपकी आँखें इरिटेट हो सकती हैं।
    • एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल और जोजोबा ऑइल को आमतौर पर एशेन्सियल ऑइल्स के साथ मिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप इसकी कितनी मात्रा को यूज करेंगे, ये आपकी खुद की इच्छा पर डिपेंड करेगा, लेकिन आपको पहले हर 1 tsp केरियर ऑइल के लिए 2 से 4 ड्रॉप्स एशेन्सियल ऑइल के साथ स्टार्ट करना चाहिए।
  3. एक पॉपुलर ग्रोथ सीरम रेसिपी में 1/2 tsp of कोकोनट ऑइल को 2 से 4 ड्रॉप्स लेवेंडर एशेन्सियल ऑइल के साथ मिलाया जाता है। आप इन्हें अपने हाँथ की हथेली पर भी मिक्स कर सकती हैं। [२४]
    • अगर आप और बनाना चाहती हैं, तो इसी रेशो को ज्यादा मात्रा में यूज करें और इस मिक्स्चर को एक एयर-टाइट कंटेनर में, लाइट से दूर कहीं रख दें।
  4. इसके किसी भी तरह के मेकअप या धूल/कंकड़ी बगैरह से फ्री होने की पुष्टि कर लें। अपनी आइलैशेस और आइ पर बहुत ज्यादा प्रैशर अप्लाई नहीं करने की पुष्टि करते हुए, अपने आइ एरिया को आराम से अपने हाँथ से वॉश करें।
  5. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    अपनी आइलैशेस पर ऑइल या ऑइल मिक्स्चर अप्लाई करें: ऐसा करने के लिए या तो अपनी उंगली या फिर एक कॉटन स्वेब यूज करें। पहले जड़ों से स्टार्ट करें और फिर धीरे-धीरे आखिर तक आएँ।
  6. एशेन्सियल ऑइल्स आपकी आँखों को इरिटेट कर सकते हैं, इसलिए इन्हें लगाते वक़्त सावधानी रखें, कि इन ऑइल्स की जरा सी भी बूंद आपकी आँखों में न जाने पाए। अगर ऐसा हो जाए, तो फौरन अपनी आँखों को ठंडे, साफ पानी से धो लें।
    • अपनी आँखों को धोने के लिए, अपने हाँथ या एक बेसिन को ठंडे या गुनगुने पानी से धो लें और अपनी आँख को पानी में डालने के लिए जरा सा झुक जाएँ। अपनी आँखों को जल्दी-जल्दी खोलें और बंद करें, पानी को अपने हाँथ से निकाल लें और जब तक आपको ठीक न लगे, तब तक जरूरत के हिसाब से रिपीट करें। [२५]
  7. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    इस सीरम को अपनी आइलैशेस पर सोने से पहले लगा लें, ताकि आपकी आइलैशेस सारे बेनिफिट्स को सोख सकें।
  8. अगले दिन अपनी आँखों को अच्छी तरह से साफ करने की पुष्टि कर लें, ताकि आपके पोर्स और ग्लैंड्स क्लोग न हो जाएँ। अपनी आँखों को साफ करते वक़्त नरमी बरतना न भूलें — इन्हें रगड़ें नहीं!
  9. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    अगर आपको जरा सी भी इरिटेशन महसूस होती है, तो फिर आप अपनी लैशेस में जो भी ऑइल यूज कर रहे हैं, उसे फौरन ही यूज करना बंद कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी लैशेस की लंबाई बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल करना (Using Petroleum Jelly to Lengthen Your Lashes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जानें, आखिर क्यों पेट्रोलियम जेली लैशेस में मदद करती हैं: हालांकि, पेट्रोलियम जेली के लैश की ग्रोथ में बढ़ावा देने का दावा करने के लिए असल में कोई साइंटिफिक एविडेंस (सबूत) नहीं है, लेकिन बहुत सारे लोग इसके सफलता का दावा करते हैं।
    • बहुत से लोग मानते हैं, कि पेट्रोलियम जेली के एक प्रोटेक्टिव बेरियर प्रोवाइड करने की वजह से लैश-ग्रोथ होता है, जिसकी वजह से आपकी लैशेस स्ट्रॉंग हो सकती हैं और इस तरह उनकी पूरी लंबाई की क्षमता तक पहुंचने से पहले टूटने की संभावना कम होती है।
    एक्सपर्ट टिप

    “पेट्रोलियम जेली लैशेस में उनके नेचुरल मॉइस्चर को बनाए रखने में मदद करती है, लेकिन ये किसी भी तरह का ट्रीटमेंट बेनीफ़िट नहीं प्रोवाइड करती है।”

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
  2. हालांकि, पेट्रोलियम जेली (जिसे पेट्रोलेटम की तरह भी जाना जाता है) को आमतौर पर सेफ माना जाता है, हाल ही में पेट्रोलेटम के सोर्स ऑइल में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स से होने वाले प्रदूषण के खतरों के बारे में चिंता व्यक्त की गई है। [२६]
    • कुछ लोग पेट्रोलेटम को, क्योंकि ये ऑइल से प्राप्त होता है, जो एक गैर-नवीकरणीय (non-renewable) संसाधन है, इसलिए इसे हैल्थ की वजह से नहीं, बल्कि इसके एथिकल (नैतिक) नहीं होने की वजह से अवॉइड किया करते हैं। [२७]
    • पेट्रोलियम से एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन फिर भी इसे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करें। इसके साथ ही, जैसे कि पेट्रोलियम जेली ग्रीसी होती है, इसलिए इसे अपनी लैशेस पर लगाने से आइलिड्स पर पोर्स आने और लैश लाइन के क्लोग होने, इरिटेशन होने या स्टाइस होने का खतरा भी रहता है।
  3. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    वेसलीन (Vaseline) एक पेट्रोलियम ब्रांड है, लेकिन आप चाहें तो बिना नाम के वर्जन को भी ला सकते हैं। अगर आप पेट्रोलियम जेली नहीं यूज करना चाहती हैं, लेकिन आप किसी फूड स्टोर से नॉन-पेट्रोलियम वर्जन खरीद सकती हैं। सिंथेटिक वर्जन्स भी उपलब्ध हैं।
    • आप चाहें तो 1/8 कप ग्रेटेड बी-वेक्स (beeswax) और 1/2 कप ऑलिव ऑइल को एक छोटे से सॉसपेन में लेकर, उन सबको एक-साथ हीट के ऊपर या फिर डबल बोइलर के ऊपर रखकर मेल्ट करके और फिर इस मिक्स्चर को ठंडा होने के लिए एक जार में डालकर, अपनी खुद की नॉन-पेट्रोलियम जेली भी बना सकती हैं। [२८]
  4. आप इन दोनों ही चीजों को किसी भी मेडिकल स्टोर, ब्यूटी सप्लाई शॉप से खरीद सकती हैं।
    • अगर आप एक वांड को चुनती हैं, लेकिन खरीदना नहीं चाहती हैं, तो आप एक ऐसे स्टोर जा सकती हैं, जिसमें मेकअप बेचा जाता है और उनसे प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग के लिए और स्टोर में मेकओवर के लिए इस्तेमाल की गई, डिस्पोजल के लिए रखी हुई वांड के लिए माँग करके देख सकती हैं।
    • अगर आपको एक डिस्पोजल वांड मिल जाती है, तो इसे हर एक यूज के बाद एक जेंटल क्लींजर (बेबी शैम्पू अच्छा रहेगा) से और गुनगुने पानी से साफ करने की पुष्टि कर लें।
  5. बिना बहुत ज्यादा प्रैशर लगाए या रगड़े, अपनी आइलिड्स और लैशेस साफ करने के लिए एक जेंटल, अनसेंटेड क्लींजर इस्तेमाल करें। ये उनके मेकअप के अवशेष जैसी किसी भी तरह की गंदगी से फ्री होने की पुष्टि कर देगा।
  6. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    जेली में एक कॉटन स्वेब डिप करें और फिर अपनी आँखों को बचाते हुए, इसे आइलाइनर की तरह अपनी लैश लाइन पर से ले जाएँ। फिर, अपनी उंगली में जरा सी जेली लें और फिर अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) को अपनी लैशेस के ऊपर से आराम से ले जाएँ।
    • आप चाहें तो एक साफ वांड की मदद से, जेली को अपनी लैशेस पर ठीक मस्कारा की तरह भी लगा सकती हैं।
  7. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    इसे सोने से पहले लगाएँ या फिर इसे मस्कारा की जगह पर लगाएँ: सोने से पहले पेट्रोलियम जेली लगाने से, जेली को बिना किसी डिस्टर्बेन्स के आपकी लैशेस में जाने को मिलेगा। आप इसे मस्कारा की तरह भी लगा सकती हैं। ये मस्कारा जैसी ड्रामेटिक तो नहीं होगी, लेकिन ये आपकी आइलैशेस के अपीयरेंस को जरूर निखार देगी।
    • कुछ लोग अपनी लैशेस को मॉइस्चराइज़ रखने और आपके मस्कारा को ज्यादा वक़्त तक टिके रहने में मदद करने के लिए, अपने मस्कारा के नीचे पेट्रोलियम जेली लगाने की सलाह देते हैं, वहीं दूसरे लोग कहते हैं, कि जेली मस्कारा को स्मज (बिखरा) कर देता है।
  8. Watermark wikiHow to अपनी पलकों (आइलैशेस) को नेचुरली लंबा बनाएँ
    अगर आप इसे सोने से पहले लगा रही हैं, तो हफ्ते में कम से कम 3 बार इस प्रोसेस को रिपीट करने की कोशिश करें।
  9. सुनिश्चित करें, कि आप इसे अच्छी तरह से अपनी लिड्स और लैशेस से साफ कर रही हैं: पेट्रोलियम जेली को अपनी लिड्स और लैशेस से पूरी तरह से साफ करने के लिए एक जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें। [२९]
  10. पेट्रोलियम जेली को हमेशा अपनी आइलैशेस पर मत लगाकर रखें: आपको आपकी आइलिड्स और लैशेस को एक ब्रेक देना चाहिए, नहीं तो आप पोर्स के क्लोग होने के रिस्क में रहेंगे, जिसकी वजह से लैशेस गिर सकती हैं या फिर उन्हें बढ़ने से रोक सकती हैं।
    • अगर आप इसे मस्कारा की जगह पर यूज कर रही हैं, तो इसे रात में मत लगाएँ।
    • अगर आप इसे रात में लगा रही हैं, तो फिर इसे पूरा दिन भी मत लगाए रखें।
  11. एक चर्चित दावा ये है, कि जेली आपकी लैशेस को लंबा और भरा-भरा दिखा सकती है। इसे अगर रेगुलरली यूज किया जाए, तो इसे यूज करते हुए, कुछ ही हफ्तों में आपको फर्क नजर आ सकता है।
    • हालांकि बहुत से लोगों का मानना है, कि पेट्रोलियम जेली भरी-भरी, लंबी लैश देने के लिए काम करती है, लेकिन इस तरह के दावों को सही साबित करने के लिए किसी भी तरह ही साइंटिफिक रिसर्च नहीं मौजूद हैं।

सलाह

  • अगर आपको मस्कारा लगाना पड़ता है, तो एक ऐसा चुनें, जिसमें ग्रोथ फॉर्मूला शामिल हो। Rimmel’s Lash Accelerator पॉपुलर चॉइस है।
  • मार्केट में ऐसे कई सारे सीरम मौजूद हैं, जो लैश ग्रोथ को बूस्ट करने का दावा करते हैं। खरीदने से पहले, उसके लिए ऑनलाइन मौजूद रिव्यूज पढ़ना ठीक रहता है, क्योंकि जरूरी नहीं, कि सब एक ही तरह से काम करें और कुछ इरिटेशन या एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर सकते हैं।
  • अपनी लैशेस के ऊपर केस्टर ऑइल लगाएँ और क्योंकि इसे काम करने में वक़्त लगता है, इसलिए इसे लगातार इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • अगर आप स्टाइस या और किसी आइलिड से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं, तो फिर आप अपनी आइलिड्स और लैशेस पर जो भी कुछ इस्तेमाल करें, उसे लेकर बहुत सावधानी बरतें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि इसे आपको मौजूद किसी भी तरह के हैल्थ इशू के चलते अपनी आइलिड्स और लैशेस पर इस्तेमाल करना ठीक है या नहीं, तो अपने डॉक्टर या डर्मेटालॉजिस्ट से कंसल्ट कर लें।
  • आँखें और इनके आसपास की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। अगर आपको अपनी लैशेस पर किसी भी ट्रीटमेंट को यूज करते वक़्त इरिटेशन का अहसास होता है, तो उसे फौरन इस्तेमाल करना बंद कर दें। अगर ट्रीटमेंट बंद करने के बाद भी काफी वक़्त तक आपको इरिटेशन महसूस होती है, तो फिर किसी डॉक्टर के पास चले जाएँ।
  • अपनी आँखों के आसपास ऑइल यूज करने से पफ़िनेस (सूजन) और डार्क अंडर-आइ सर्कल्स हो सकते हैं। अपने आँखों के एरिया को हमेशा अच्छी तरह से साफ रखना, ऐसा होने से रोकने में मदद करेगा।
  1. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a4979/beauty-moves-that-might-be-hurting-you/
  2. http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a4979/beauty-moves-that-might-be-hurting-you/
  3. http://patient.info/health/blepharitis-leaflet
  4. http://patient.info/health/blepharitis-leaflet
  5. http://patient.info/health/blepharitis-leaflet
  6. http://patient.info/health/blepharitis-leaflet
  7. http://www.healthextremist.com/ways-to-grow-longer-eyelashes-naturally/
  8. http://www.healthextremist.com/ways-to-grow-longer-eyelashes-naturally/
  9. http://www.webmd.com/beauty/hair-repair/natural-oils
  10. http://www.goodhealthacademy.com/beauty-tips/coconut-oil-for-eyelashes/
  11. http://www.webmd.com/beauty/hair-repair/natural-oils
  12. http://www.webmd.com/beauty/hair-repair/natural-oils
  13. http://www.webmd.com/beauty/hair-repair/natural-oils
  14. http://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-954-vitamin%20e.aspx?activeingredientid=954&activeingredientname=vitamin%20e
  15. http://www.healthextremist.com/ways-to-grow-longer-eyelashes-naturally/
  16. http://www.webmd.com/eye-health/tc/eye-flushing-topic-overview
  17. http://www.besthealthmag.ca/best-looks/skin/the-truth-about-petrolatum
  18. http://www.besthealthmag.ca/best-looks/skin/the-truth-about-petrolatum
  19. http://adelightfulhome.com/day-2-make-your-own-non-petroleum-jelly/
  20. http://www.onegoodthingbyjillee.com/2013/07/8-natural-ways-to-promote-longer-eyelashes.html
  21. Videos provided by farahdhukai

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?