आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका करियर आपको इसकी अनुमति देता है, तो आप आपके आईफोन को एक पर्सनल इंटरनेट हॉटस्पॉट (hotspot) में बदल सकते हैं। आप आपके इस हॉटस्पॉट को वायरलेस तरीके से, यूएसबी (USB) से या फिर ब्लूटूथ कनैक्शन के जरिए दूसरी डिवाइस से भी कनैक्ट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक वायरलेस हॉटस्पॉट बनाना (Creating a Wireless Hotspot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये "Utilities" नाम के फोल्डर में मौजूद होगा।
  2. ऑप्शन पर टैप करें।
  3. वायरलेस हॉटस्पॉट को चालू करने के लिए, इसे एनेबल किया होना चाहिए।
  4. टैप करें: ये बटन केवल तभी नजर आती है, जब आपने इसके पहले कभी पर्सनल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल न किया हो।
    • पहली बार अपना पर्सनल हॉटस्पॉट सेट करने के बाद, मुख्य Settings लिस्ट में Personal Hotspot ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
    • अगर ये ग्रे कलर में है या फिर नहीं दिख रहा है, तो फिर आपका करियर शायद पर्सनल हॉटस्पॉट सपोर्ट न करता हो या फिर आपको आपके डेटा प्लान को अपग्रेड करने की जरूरत हो। वायरलेस हॉटस्पॉट सपोर्ट करने वाले करियर्स की लिस्ट के लिए इस एप्पल सपोर्ट पेज को देखें।
  5. ऑप्शन को टैप करें।
  6. आप हॉटस्पॉट के लिए जिस पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
  7. आप इसे स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में सिस्टम ट्रे (System Tray) में पाएँगे।
  8. नेटवर्क का नाम " आपके नाम' का आईफोन" होगा।
  9. ये आपके द्वारा अभी तैयार किया पासवर्ड है। कनैक्ट करने के बाद, आपका पीसी (PC) आपके आईफोन के इंटरनेट कनैक्शन की मदद से इंटरनेट ब्राउज़ कर सकेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

यूएसबी टेदरिंग इस्तेमाल करना (Using USB Tethering)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आपके आईफोन को विंडोज कंप्यूटर पर टेदरिंग कर रहे हैं, तो फिर कनैक्ट होने के लिए आपके कंप्यूटर पर आईट्यून्स इन्स्टाल करने की जरूरत होगी। और डिटेल्स के लिए इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ें।
  2. आप इसे आपकी होम स्क्रीन पर या यूटिलिटीज़ (Utilities) फोल्डर में पा सकते हैं।
  3. ऑप्शन टैप करें।
  4. को ऑन टॉगल करें: आपको अपने आईफोन के इंटरनेट को अपने कंप्यूटर पर शेयर करने के लिए इसे एनेबल करना होगा।
  5. ऑप्शन टैप करें: अगर आपको ये नहीं दिख रहा है, तो आपका करियर शायद पर्सनल हॉटस्पॉट को सपोर्ट नहीं करता है या आपका मौजूदा डेटा प्लान शायद इसकी अनुमति न देता हो।
    • पहली बार अपना पर्सनल हॉटस्पॉट सेट करने के बाद, मुख्य Settings लिस्ट में Personal Hotspot ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
  6. को ऑन पर टॉगल करें।
  7. अपने आईफोन को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर कनैक्ट करें।
  8. विंडोज (Windows) में, आप इसे सिस्टम ट्रे (System Tray) में पाएँगे।
  9. अपने आईफोन को अपने कंप्यूटर के नेटवर्क की तरह इस्तेमाल करने के लिए, आईफोन क्लिक करें: आपका कंप्यूटर अब इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए आपके आईफोन के इंटरनेट कनैक्शन का इस्तेमाल करेगा। [१]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लूटूथ के जरिए इंटरनेट शेयर करना (Sharing Internet Via Bluetooth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये गियर्स के सेट की तरह नजर आता है। ये शायद "Utilities" फोल्डर में हो सकता है।
  2. ऑप्शन पर टैप करें।
  3. को ऑन पर टॉगल करें: ब्लूटूथ इंटरनेट शेयर करने के लिए सेलुलर डेटा को एनेबल होना चाहिए।
  4. टैप करें: अगर ये ऑप्शन यहाँ पर नहीं है या फिर ग्रे है, इसका मतलब आपका करियर या डेटा प्लान शायद पर्सनल हॉटस्पॉट को सपोर्ट नहीं करता है।
    • पहली बार अपना पर्सनल हॉटस्पॉट सेट करने के बाद, मुख्य Settings लिस्ट में Personal Hotspot ऑप्शन दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
  5. को ऑन पर टॉगल करें।
  6. सेटिंग्स पर वापस जाने के लिए अपर-लेफ्ट में मौजूद < बटन पर टैप करें।
  7. टैप करें।
  8. को ऑन पर टॉगल करें।
  9. अगर आपको ब्लूटूथ आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब आपके कंप्यूटर पर शायद ब्लूटूथ एडाप्टर इन्स्टाल नहीं है।
  10. क्लिक करें।
  11. इसे विंडो के टॉप में पाया जा सकता है।
  12. इस विंडो को खुला रहने दें। [२]
  13. आप से दूसरी डिवाइस पर दिखने वाले कोड को एंटर करने का कहा जा सकता है।
  14. आपका विंडोज पीसी अब ब्लूटूथ के द्वारा आपके आईफोन के इंटरनेट कनैक्शन का इस्तेमाल करेगा। [३]

सलाह

  • ऐसी जगह पर जाएँ, जहां अच्छा नेटवर्क आता हो। ये कनैक्शन की स्पीड को बेहतर बना देगा।

चेतावनी

  • कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए अपने मंथली डेटा की लिमिट को पूरा खत्म कर पाना बहुत आसान होता है। साइट्स का डेस्कटॉप वर्जन और बड़े डाउनलोड्स बहुत आसानी से आपके डेटा प्लान को खत्म कर सकता है। डेटा इस्तेमाल पर अपनी नजर रखें।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?