आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके खरीदे हुए डोमेन (domain) पर एक वेबसाइट पब्लिश करना सिखाएगी। भले ही किसी वेबसाइट को पब्लिश करने की स्पेसिफिक प्रोसेस आपके डोमेन की होस्टिंग प्रोसेस के ऊपर निर्भर करती है, अपनी वेबसाइट की फाइल्स को एक होस्टिंग सर्विस पर अपलोड करना उसे आपके डोमेन पर पब्लिश कर देगा। आप आपकी फाइल्स को अपलोड करने के लिए होस्टिंग सर्विस के कंट्रोल पेनल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप एक थोड़ी कम परमानेंट अप्रोच के लिए अपने विंडोज (Windows) या मैक (Mac) कंप्यूटर के FTP सर्वर सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

पब्लिश करने की तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी वेबसाइट को पब्लिश करने के लिए, आपको पहले एक वेबसाइट का एड्रैस (जिसे डोमेन के रूप में भी जाना जाता है) खरीदना होगा। आप इसे वेब होस्टिंग सर्विस के द्वारा करेंगे जो आपकी वेबसाइट को बनाए रखेगा, इसे चालू रखेगा, और वेबसाइट की फाइल्स को अपलोड करने के लिए जरूरी रिसौर्सेस प्रोवाइड करेगा।
  2. इससे पहले कि आप अपना खुद का डोमेन रजिस्टर कर सकें और खरीद सकें, आपको एक होस्ट चुनना होगा।
    • सामान्य होस्टिंग सर्विसेस में GoDaddy, Squarespace और Google डोमेन शामिल हैं।
    • चुनने के लिए काउंटलेस वेब होस्टिंग सर्विसेस हैं, इसलिए यदि इनमें से कोई आपकी जरूरतों को पूरा नहीं करता है, तो किसी खास का यूज करने में खुद को बंधा हुआ महसूस न करें।
  3. और होस्टिंग करें: एक बार जब आप एक होस्टिंग सर्विस चुन लेते हैं, तो अपने डोमेन को रजिस्टर करने और खरीदने के लिए उसके स्टेप्स को फॉलो करें।
    • ध्यान रखें कि डोमेन के लिए आपकी पहली पसंद पहले से ही हो सकती है। यदि ऐसा है, तो आपको एक अलग नाम का चयन करना होगा।
  4. कॉमन वेबसाइट फाइल्स में आमतौर पर एक HTML इंडेक्स फाइल और एक कैस्केडिंग स्टाइल शीट (CSS) शामिल होगी, लेकिन आपकी वेबसाइट की फाइलें आपकी चुनी हुई लेग्वेज और स्टाइल के आधार पर अलग हो सकती हैं।
    • एक ही जगह पर आपकी वेबसाइट की सभी फाइलें होने के बाद, जब भी जरूरी हो, उन सभी को अपलोड करना काफी आसान हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कंट्रोल पेनल के जरिए पब्लिश करें (Publishing via the Control Panel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पसंद के वेब ब्राउज़र में अपनी होस्टिंग सर्विस की वेबसाइट पर जाएं, फिर उस अकाउंट में लॉग इन करें जिसका यूज आपने अपने डोमेन और होस्टिंग को खरीदने के लिए किया था।
  2. यह आपकी होस्टिंग सर्विस के आधार पर अलग-अलग होगा, लेकिन आप फ़ाइल मैनेजर को पाने के लिए आमतौर पर Tools या Web Hosting सेक्शन (या एक से पहले एक) खोलेंगे।
    • कुछ होस्टिंग साइट पर, आप इसके बजाय Edit Website पर क्लिक करेंगे।
  3. फिर, यह प्रोसैस आपकी वेब होस्टिंग सर्विस के आधार पर अलग-अलग होगी, लेकिन आप आमतौर पर प्रोपर पेज खोलने के लिए File Manager (या इसी जैसे किसी) पर क्लिक करेंगे।
  4. ऑप्शन पर क्लिक करें: ऐसा करने से आमतौर पर एक और पेज खुल जाएगा।
    • यदि Upload पर क्लिक करने से आपके कंप्यूटर का फाइल एक्सप्लोरर (विंडोज) या फ़ाइंडर (मैक) खुल जाता है, तो अगले स्टेप को स्किप करें।
  5. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के बीच में कहीं होना चाहिए। ऐसा करने से एक फाइल एक्सप्लोरर (विंडोज) या फ़ाइंडर (मैक) खुल जाएगी।
    • आपकी सिलैक्टेड होस्टिंग सर्विस का एक अलग ऑप्शन हो सकता है, लेकिन जनरल आइडिया एक जैसा ही है।
  6. उस फ़ोल्डर पर जाएं जिसमें आपकी वेबसाइट की फ़ाइल्स स्टोर हैं, फिर अपने माउस को उन फाइल्स पर क्लिक करें और खींचें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं।
    • आप उन फाइल्स को क्लिक करते समय Ctrl (विंडोज) या Command (मैक) को भी दबाए रख सकते हैं, जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं।
  7. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। आपकी फ़ाइल्स होस्टिंग सर्विस पर अपलोड होंगी।
    • मैक पर, आप यहाँ Choose पर क्लिक कर सकते हैं।
  8. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन आमतौर पर फ़ाइल्स के नीचे होता है। ऐसा करने से आपकी होस्टिंग सर्विस की वेबसाइट फ़ोल्डर में फ़ाइलें अपलोड हो जाएंगी, जो आपकी वेबसाइट पर फाइल्स के चेंजेस को अप्लाई करेंगी।
    • आपकी होस्टिंग सर्विस में आपकी फाइल्स को अपलोड करने के बाद आपके लिए कुछ ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन हो सकते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी होस्टिंग सर्विस के इन्सट्रक्शन के हिसाब से अपलोड प्रोसैस को पूरा करें।
  9. आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में, अपनी वेबसाइट के डोमेन एड्रैस पर जाएं। जब तक आपकी वेबसाइट की फाइल्स अपलोड करना खत्म करती हैं, तब तक आपकी वेबसाइट लाइव होनी चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 4:

विंडोज के जरिए पब्लिश करें (Publishing via Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपनी वेबसाइट के अपियरेंस और फ़ंक्शन को अपने वेब होस्ट पर अपलोड किए बिना टेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप अस्थायी रूप से वेबसाइट को होस्ट करने के लिए अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन FTP फ़ंक्शन का यूज कर सकते हैं
    • जैसे ही आपका कंप्यूटर इंटरनेट से डिस्कनैक्ट हो जाएगा या बंद हो जाएगा, आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी।
  2. अपनी वेबसाइट अपलोड करने से पहले, आपको अपनी होस्टिंग सर्विस के FTP सर्वर के लिए अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और वेबसाइट का पता जानना होगा। यह आमतौर पर होस्टिंग सर्विस के डैशबोर्ड के "FTP" सेक्शन में पाया जा सकता है।
  3. उन फाइल्स पर क्लिक करें और खींचें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं, फिर Ctrl + C को दबाएँ।
  4. स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  5. this pc टाइप करें, फिर स्टार्ट मेनू के टॉप पर This PC पर क्लिक करें।
  6. नीचे दिए अनुसार करें:
    • विंडो के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में Computer टैब पर क्लिक करें।
    • Add a network location पर क्लिक करें, फिर दो बार Next पर क्लिक करें।
    • अपनी होस्टिंग सर्विस का FTP एड्रैस एंटर करें, फिर Next पर क्लिक करें।
    • "Log on anonymously" बॉक्स को अनचेक करें, फिर अपना FTP यूज़रनेम डालें और Next पर क्लिक करें।
    • नेटवर्क के लिए एक नाम एंटर करें, Next पर क्लिक करें, और Finish पर क्लिक करें।
  7. जब प्रॉम्प्ट हो, तो उस पासवर्ड में टाइप करें जो आपकी होस्टिंग सर्विस के FTP पेज पर लिस्टेड था।
    • अधिकतर केस में, यह आपका होस्टिंग अकाउंट का पासवर्ड होता है।
  8. होस्टिंग फ़ोल्डर के मुख्य भाग में "public_html", "root", "index", या इसी जैसे किसी फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • यदि आपको नहीं पता है कि आपकी वेबसाइट की फाइल्स को किस फ़ोल्डर में रखा जाना है, तो खास इन्सट्रक्शन के लिए अपनी वेबसाइट होस्ट के FTP पेज को चेक करें।
  9. फ़ोल्डर में ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें, फिर फाइल्स को फ़ोल्डर में पेस्ट करने के लिए Ctrl + V को दबाएँ।
  10. आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में, अपनी वेबसाइट के डोमेन एड्रैस पर जाएं। जब तक आपकी वेबसाइट की फाइल्स आपकी वेबसाइट के FTP फोल्डर में अपलोड होती हैं, तब तक आपकी वेबसाइट लाइव होनी चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मैक के जरिए पब्लिश करें (Publishing via Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपनी वेबसाइट के अपियरेंस और फ़ंक्शन को अपने वेब होस्ट पर अपलोड किए बिना टेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप अस्थायी रूप से वेबसाइट को होस्ट करने के लिए अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन FTP फ़ंक्शन का यूज कर सकते हैं।
    • जैसे ही आपका कंप्यूटर इंटरनेट से डिस्कनैक्ट हो जाएगा या बंद हो जाएगा, आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी।
  2. अपनी वेबसाइट अपलोड करने से पहले, आपको अपनी होस्टिंग सर्विस के FTP सर्वर के लिए अपना यूज़रनेम, पासवर्ड और वेबसाइट का एड्रैस जानना होगा। यह आमतौर पर होस्टिंग सर्विस के डैशबोर्ड के "FTP" सेक्शन में पाया जा सकता है।
  3. उन फाइल्स पर क्लिक करें और खींचें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं, फिर Ctrl + C को दबाएँ।
  4. फ़ाइंडर खोलें: अपने मैक के डॉक में फ़ाइंडर ऐप आइकन पर क्लिक करें, जो एक नीले फ़ेस जैसा दिखता है।
  5. एक बार फ़ाइंडर खुलने के बाद, नीचे दिए अनुसार करें:
    • स्क्रीन के ऊपर Go पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेनू में Connect to Server... पर क्लिक करें।
    • अपनी वेबसाइट के FTP एड्रैस में टाइप करें, फिर Connect पर क्लिक करें।
    • जब प्रॉम्प्ट हो, तो अपनी वेबसाइट का FTP यूज़रनेम और पासवर्ड डालें।
  6. होस्टिंग फ़ोल्डर के मुख्य भाग में "public_html", "root", "index", या इसी जैसे किसी फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • यदि आपको नहीं पता है कि आपकी वेबसाइट की फाइल्स को किस फ़ोल्डर में रखा जाना है, तो खास इन्सट्रक्शन के लिए अपनी वेबसाइट होस्ट के FTP पेज को चेक करें।
  7. फ़ोल्डर में ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें, फिर फाइल्स को फ़ोल्डर में पेस्ट करने के लिए Ctrl + V को दबाएँ।
  8. आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में, अपनी वेबसाइट के डोमेन एड्रैस पर जाएं। जब तक आपकी वेबसाइट की फाइल्स आपकी वेबसाइट के FTP फोल्डर में अपलोड होती हैं, तब तक आपकी वेबसाइट लाइव होनी चाहिए।

सलाह

  • यदि आप अपने कंप्यूटर के बिल्ट-इन FTP कैपबिलिटी का यूज नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट को अपलोड करने के लिए FileZilla का यूज कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अपनी वेबसाइट की फाइल्स को कंप्यूटर-बेस्ड सर्वर पर अपलोड करना एक अच्छी लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी नहीं है, जब तक कि आप कंप्यूटर को सभी समय पर प्लग-इन करने का प्लान नहीं बनाते हैं।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?