PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप फ़ेसबुक के साथ जुड़ते हैं, तो वहाँ पर आप को अपने दोस्तों को खोजने के लिए बहुत सारे विकल्प उपस्थित रहते हैं। यदि आप के कुछ ऐसे दोस्त भी हैं जो फ़ेसबुक पर नहीं हैं, तो आप उन्हें फ़ेसबुक से जुड़ने और आप का दोस्त बनने के लिए के लिए एक निजी आमंत्रण भी भेज सकते हैं। फ़ेसबुक पर अपने दोस्तों से जुड़ने के बाद आप अपनी फ़ेसबुक प्रोफाइल (profile) का उपयोग कर उन लोगों के साथ व्यस्त रह सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। ध्यान रखें, कि कुछ फ़ेसबुक उपयोगकर्ता खुद को फ़ेसबुक पर खोजा जाने लायक नहीं बनाते, तो आप उन्हें खोजने में सक्षम नहीं होंगे। फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए इस ट्यूटोरियल (tutorial) में सूचीबद्ध तरीकों को उपयोग करने की कोशिश करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ़ेसबुक पर सर्च बार (search bar) विकल्प का उपयोग करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप को यह सर्च बार आप के होम पेज (home page) के ऊपरी बाँये कोने पर दिखेगा। फेसबुक का यह सर्च बार, आप की एक विशेष व्यक्ति को खोजने में मदद करने के लिए बनाया गया है, भले ही आपको दोस्तों के अंतिम नाम पता नहीं है।
    • खोज का परिणाम आप को अपनी प्रोफाइल में शामिल जानकारी के आधार पर दिखेगा।
  2. एक बार आप लिखना शुरू करेंगे, फ़ेसबुक आप की प्रोफाइल जानकारी के आधार पर संभावित पूछे गये प्रश्नों के अनुसार परिणाम दिखाना शुरू कर देगा। संभावना है कि फ़ेसबुक आप को पहले उनकी जानकारी देगा जो, आप के अपने शहर या देश के हैं, या आप के कॉलेज (college) या कार्यस्थल का हिस्सा हैं।
    • फ़ेसबुक के पास आप की जितनी ज़्यादा जानकारी होगी, खोज भी उतनी ही ज़्यादा सही होगी।
  3. यदि आप अपने दोस्तों को उन के नाम के आधार पर नहीं खोज पा रहे हैं, तो उनके शहर, कॉलेज, कार्यस्थल इत्यादि के नाम भी शामिल करें। यह सीमित परिणाम ही दिखाएगा।
  4. यदि आप अपने दोस्त का ईमेल पता जानते हैं, तो आप इस जानकारी को सीधे सर्च बार में लिख सकते हैं।
    • उनकी प्रोफाइल तभी दिखेगी जब आप जो ईमेल दर्ज कर रहे हैं वह उन्होने अपने फ़ेसबुक अकाउंट से जोड़ रखा हो।
  5. एक बार आप को सही प्रोफाइल मिल जाती है, तो उस पर क्लिक करें और उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए उन के प्रोफाइल पेज पर ऊपर स्थित "Add Friend" बटन पर क्लिक करें।
    • यदि वह कोई नया व्यक्ति है या लंबे समय से बिछड़ा हुआ दोस्त है, या कोई ऐसा जिसे आप ने बहुत समय से नहीं देखा, तो यह आप की विनम्रता होगी कि आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट के साथ एक संदेश (message) भी लिखें।
    • उन्हें आप को याद करने में मदद करें ताकि वो आपकी रिक्वेस्ट को ग़लती से अस्वीकार न कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने ईमेल संपर्क को फ़ेसबुक में इम्पोर्ट (import) करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ेसबुक सत्र के ऊपरी दाँये स्थित "फाइंड फ्रेंड्स" (Find Friends) पर क्लिक करें: पेज रिफ्रेश (refresh) हो जाएगा और आप की प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार "पीपल यू नो" (People You May Know) की एक सूची दिखाएगा।
    • यदि आप को लगता है कि यह आप की असल खोज नहीं है तो आप सूची को ब्राउज़ करते जाएँ।
    • यदि आप को किसी का नाम याद नही आ रहा है, तब भी आप इस सूची का उपयोग कर सकते हैं।
  2. आप को यह बॉक्स स्क्रीन के दाहिने तरफ दिखेगा। यह बॉक्स फ़ेसबुक के साथ जुड़ा हुआ आप का ईमेल पता दर्शाएगा।
  3. अपनी पसंद के ईमेल संपर्कों को इम्पोर्ट करने के लिए फ़ेसबुक द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करें। ये निर्देश आप के ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (provider) के अनुसार बदलते जाएँगे।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप Gmail का उपयोग करते हैं, तो आप को अपने Gmail अकाउंट पर लॉगिन करना अनिवार्य होगा, "एक्सपोर्ट" (Export) पर क्लिक करें, और संपर्कों को चुनें, जिन्हें आप फ़ेसबुक पर अपलोड करना चाहते हैं।
  4. फ़ेसबुक द्वारा प्रदान किए हुए दोस्तों के सुझाव को ब्राउज़ करें: फ़ेसबुक आप के द्वारा दिए हुए ईमेल पतों और ईमेल अकाउंट द्वारा इम्पोर्ट किए हुए नामों के अनुसार आप के दोस्तों को खोजेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फेसबुक के लिए मित्रों को आमंत्रण

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह बटन आप के फ़ेसबुक सत्र के ऊपरी-दाहिने कोने पर स्थित होगा। यदि आप पहले बताई गई किसी भी विधि से अपने दोस्त को नहीं खोज पा रहे हैं, तो ऐसा भी हो सकता है कि उनका अभी तक फ़ेसबुक अकाउंट ही ना हो।
    • आप उन्हें फेसबुक पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का अवसर ले सकते हैं।
  2. यह बॉक्स आप को पेज के निचले-दाहिने कोने में “ऐड पर्सनल कॉन्टेक्ट्स" (Add Personal Contacts) बॉक्स के नीचे दिखेगा। यहाँ आप सर्च बार का उपयोग कर सकते हैं, जो आप को उन लोगों का फ़ोन नंबर और ईमेल पता दर्ज करने देता है, जिन्हें आप फ़ेसबुक से जुड़ने का आमंत्रण देना चाह रहे हैं।
    • सर्च बॉक्स में अपने दोस्त का फ़ोन नंबर या ईमेल पता लिखें और फ़ेसबुक उन्हें एक अधिसूचना देगा कि आपने उन्हें फ़ेसबुक पर जुड़ने का अनुरोध किया है।
    • एक बार में बहुत सारे दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए, प्रत्येक ईमेल पते या फ़ोन नंबर के बीच में एक कॉमा ( , ) लगा दें।
  3. यदि आप किसी को फ़ेसबुक पर ढूँढने में सक्षम नही हैं, और आपके पास उन का फ़ोन नंबर या ईमेल भी नहीं है, तो उन से व्यक्तिगत रूप से पूछ कर उन से जुड़ना एक अच्छा तरीका होगा। उन्हें सलाह दें कि आप उन से फ़ेसबुक पर जुड़ना पसंद करेंगे।

सलाह

  • कुछ उपभोक्ता प्राईवेसी सेट्टिंग्स (privacy settings) को चुनते हैं जो आप की प्रोफाइल को छिपा कर रखती है जिस के कारण आप उनकी प्रोफाइल को फ़ेसबुक पर नहीं देख पाते।
  • कुछ उपभोक्ता ऐसी प्राईवेसी सेट्टिंग्स (privacy settings) को चुनते हैं जो आप की प्रोफाइल को कुछ आदर्श तरीकों से ही दिखती हैं। जैसे कि, कुछ उपभोक्ताओं को केवल उन के दोस्तों के दोस्त ही देख सकते हैं।
  • यदि आप अपने दोस्त को फ़ेसबुक पर पाते हैं लेकिन "ऐड फ्रेंड्स" (Add Friend) बटन को नहीं देख पाते, तो इस उपभोक्ता ने कुछ ऐसी प्राईवेसी सेट्टिंग्स (privacy settings) कर रखी है जिस से कि कोई भी इन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट ना भेज सके। आप को उन्हें जोड़ने के लिए उनके दोस्तों में से एक के एक दोस्त होना पड़ सकता है। यदि ऐसा होता है तो, उन्हें संदेश (message) भेजने की कोशिश करें।
  • लंबे समय से खोए हुए मित्र को जोड़ने के लिए, उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से पहले, आप उन्हें वॉल पोस्ट (wall post) या एक संदेश (message) के माध्यम से अपना परिचय दें। हो सकता है कि आप के दोस्त आप को भूल चुके हों और इस के कारण वो आप को ना जोड़ें।
  • जब आप अपने IM / ईमेल खाते को सत्यापित करने के लिए लॉगिन करेंगे, तब फेसबुक अपना पासवर्ड संग्रहित नहीं करेगा।

चेतावनी

  • यदि आप किसी व्यक्ति को नही जानते हैं तो उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट ना भेज कर अपनी निजता का संरक्षण करें।
  • अपने फ़ेसबुक अकाउंट की जानकारी किसी को भी कभी ना दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३,६३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?