आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि कैसे आप पता लगाएं कि फेसबुक मैसेंजर या चैट पर कोई ऑनलाइन है या नहीं | आपके दोस्त एक्टिव दिखेंगे अगर आपके दोस्त के मोबाइल पर मैसेंजर एप (Messenger app) ओपन है या फिर फेसबुक चैक करते वक़्त वें चैट कर रहे हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रांप्ट होने पर लॉगिन करने के लिए यूज़र नेम और पासवर्ड डालें |
  2. पर टैप करें: यह बटन स्क्रीन में नीचे मेन्यू बार में है।
    • एंड्राइड में यह मेन्यू बार स्क्रीन में टॉप पर होगा |
  3. पर टैप करें: आपके जो भी फ्रेंड्स मैसेंजर पर एक्टिव होंगें उनकी लिस्ट वहां पर आएगी |
    • स्क्रीन के टॉप पर दिए गए सर्च बार में टेक्स्ट एंटर करके भी आप अपने दोस्तों को सर्च कर सकते है | यह मैसेंजर पर मौजूद सभी दोस्तों को सर्च कर देगा लेकिन एक्टिव फ्रेंड्स की प्रोफाइल पिक्चर के आगे एक छोटा नीले रंग का मैसेंजर आइकॉन आएगा |
    • यदि आपका दोस्त मैसेंजर का यूज़ नहीं करता तो वह इस लिस्ट में दिखाई नहीं देगा चाहे वह फेसबुक का यूज़ कर रहा हो | [१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

वैब

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्राउज़र पर Facebook वेबसाइट ओपन करें: प्रांप्ट होने पर यूज़र नेम और पासवर्ड डालें फिर लॉगिन पर क्लिक करें |
  2. पर क्लिक करें: यह पेज पर नीचे दायीं ओर होगा | ऐसा करते ही एक छोटी पॉपअप विंडो खुल जायेगी |
  3. ऐसा करते ही चैट बॉक्स में रिजल्ट दिखाई देंगें |
  4. अगर नाम के सामने ग्रीन सर्किल दिखाई दे तो समझ जाएँ कि वह व्यक्ति ऑनलाइन है: और आप उनके साथ चैट कर सकते हैं |
    • अगर आपके फ्रेंड्स चाहें तो चैट सैटिंग में जाकर अपना ऑनलाइन स्टेटस डिसएबल (Disable) कर सकते हैं अगर वे ऐसा करते हैं तो आपको पता नहीं चलेगा कि वे ऑनलाइन है या नहीं |

सलाह

  • आपका दोस्त ऑनलाइन है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप अपने दोस्त की पोस्ट के टाइमस्टैम्प्स चैक कर सकते हैं |
  • आप चैट या मैसेंजर का यूज़ किए बिना किसी का ऑनलाइन स्टेटस चैक नहीं कर सकते।
  • अगर आपके फ्रेंड्स को अपना स्टेटस प्राइवेट रखना हो तो वे प्राइवेट सेटिंग में जाकर ऐसा कर सकते हैं, तब आप उनका ऑनलाइन स्टेटस नहीं जान सकते |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?