आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक यूट्यूब (YouTube) लिंक को कैसे बनाना है जो लिंक किए गए वीडियो में खास समय पर ओपन होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वीडियो लिंक को कॉपी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर में https://www.youtube.com/ पर जाएँ। इससे यूट्यूब का होम पेज ओपन हो जाएगा।
    • यदि आप अपने अकाउंट में साइन इन नहीं है, तो आप ऊपरी-दाएं कोने में SIGN IN पर क्लिक कर सकते हैं और फिर साइन इन करने के लिए अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डाल सकते हैं। यह तब तक जरूरी नहीं है जब तक कि आप उम्र संबंधित वीडियो नहीं देखते हैं।
  2. उस वीडियो को सर्च करें जिस पर आप खास समय को लिंक करना चाहते हैं, फिर इसे ओपन करने के लिए वीडियो पर क्लिक या टैप करें।
  3. उस समय पर जाएं जिस पर आप वीडियो में लिंक डालना चाहते हैं।
  4. यह विंडो के निचले-बाएँ तरफ है।
  5. ऐसा करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
    • यदि वीडियो में एनोटेशन इनेबल किया हुआ है, तो सुनिश्चित करें कि आप उस सेक्शन पर राइट-क्लिक करते हैं जिसमें एनोटेशन नहीं है। आप प्लेयर विंडो की बॉटम में गियर आइकन पर और फिर लाल "Annotations" स्विच पर क्लिक करके एनोटेशन को डिसएबल भी कर सकते हैं।
    • मैक पर, वीडियो को क्लिक करने पर Control बटन को होल्ड करके रखें।
  6. क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर वीडियो की URL आपके कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगा।
    • यदि आप लिंक को कहीं और कॉपी और पेस्ट करने की बजाय सीधे यूट्यूब के शेयर ऑप्शन का यूज़ करके शेयर करना चाहते हैं, तो आप इसकी जगह वीडियो के निचले दाएँ तरफ़ Share बटन को दबा सकते हैं। बॉटम में एक चेकबॉक्स होगा जो आपको बताने देगा कि क्या आप सेलेक्ट किए गए समय पर स्टार्ट करना चाहते हैं या नहीं। चेकबॉक्स को मार्क करें और फिर सेलेक्ट करें कि आप लिंक को कॉपी करना चाहते हैं, इसे यूट्यूब पर किसी को मेसिज करना चाहते हैं, या किसी सोशल मीडिया ऑप्शन से शेयर करना चाहते हैं।
  7. लिंक को टेक्स्ट फ़ील्ड (जैसे कि, एक फेसबुक पोस्ट या एक ईमेल) में पेस्ट करने के लिए, टेक्स्ट फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर लिंक पेस्ट करने के लिए या तो Ctrl + V (Windows) या Command + V (Mac) दबाएँ।
  8. यदि आप यूट्यूब URL में एक खास समय को मैनुअली लिंक करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित करें:
    • अपने कर्सर को वीडियो की URL के बिल्कुल दाएं तरफ रखें।
    • वीडियो के कुल सेकंड पता करें जिसे आप लिंक (जैसे कि, यदि आप पाँच-मिनट मार्क से स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आप 300 सेकंड डालेंगे) करना चाहते हैं।
    • एड्रेस के अंत में &t=#s टाइप करके, "#" को सेकंडों (e.g., &t=43s ) से बदलना सुनिश्चित करेंl
    • यूट्यूब वीडियो की URL को सिलेक्ट करें।
    • URL को कॉपी करने के लिए Ctrl + C (Windows) या Command + C (Mac) दबाएँ।
    • Ctrl + V या Command + V को दबाकर URL को कहीं और पेस्ट करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कमेंट सेक्शन में लिंक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएं। इससे यूट्यूब का होम पेज ओपन हो जाएगा।
    • मोबाइल पर, आप बस यूट्यूब ऐप आइकन पर टैप कर सकते हैं।
  2. उस वीडियो को सर्च करें जिसमें आप खास समय पर लिंक डालना चाहते हैं, फिर वीडियो को ओपन करने के लिए इसे क्लिक या टैप करें।
  3. वीडियो के उस सेक्शन पर जाएं जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं, फिर वीडियो प्लेयर के निचले-बाएँ तरफ, करंट टाइमस्टैंप को देखें।
    • उदाहरण के लिए, यदि वीडियो 20 मिनट लंबा है और आप 5 मिनट पर लिंक करना चाहते हैं, तो आप वीडियो प्लेयर के निचले-बाएँ तरफ 5:00 / 20:00 देखेंगे। इस केस में, करंट टाइम स्टैंप "5:00" है।
  4. यह वीडियो प्लेयर के नीचे है।
    • मोबाइल पर, आपको "Comments" सेक्शन तक पहुँचने के लिए संबंधित वीडियो ऑप्शन्स के नीचे तक स्क्रोल करना पड़ेगा।
  5. कमेंट टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक या टैप करें, जोकि "Comments" सेक्शन के टॉप पर है।
  6. उस समय के लिए टाइम स्टैम्प (जैसे, 5:00 ) डालें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।
  7. पर क्लिक करें: यह नीला बटन कमेंट फील्ड के दाएं तरफ है। ऐसा करने पर आपका कमेंट पोस्ट हो जाता है और आपका टाइम स्टैंप एक लाइव लिंक में बदल जाता है। आप या कोई दूसरा यूजर वीडियो की उस खास जगह पर पहुंचने के लिए टाइम स्टैंप पर क्लिक कर सकता है।

सलाह

  • मैनुअली लिंक करने पर, सुनिश्चित करें कि आपका &t=#s टैग URL के बिल्कुल अंत में है।

चेतावनी

  • बुरी बात यह है कि, यूट्यूब मोबाइल ऐप यूज करने पर आप एक खास समय पर वीडियो की URL को कॉपी नहीं कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?