आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने अपने बालों को रंगा है पर वे कुछ अजीब से लग रहे हैं? या आप अपने बालों को एक नया रूपरंग देना चाहते हैं ? जो हेयर ब्लीचिंग के द्वारा संभव है। दोनों ही स्थितियों में आपको मालूम होना चाहिए कि बालों को कैसे ब्लीच से धोते या ब्लीच वॉश करते हैं। ब्लीच वॉशिंग को 'सोप कैपिंग' (soap capping) या 'ब्लीच बेदिंग" (bleach bathing) भी कहते हैं। ये बालों पर से रंग हटाने का हलका तरीका है। आइये शुरू करें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

ब्लीच का घोल बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप पहली बार ब्लीच इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने पूरे सिर पर ब्लीच लगाने से पहले एक एलर्जी टेस्ट करना चाहिए (नहीं तो खराब प्रतिक्रिया हो सकती है)। थोड़ा सा ब्लीच और डेवलपर बराबर की मात्रा में मिलाएं। एक कॉटन बॉल को ब्लीच में भिगोयें और उससे ब्लीच को अपनी कोहनी के अंदर के हिस्से में लगायें। अगर उस जगह पर खुजली होने लगती है, धब्बा पड़ने लगता है, या गहरा लाल रंग हो जाता है तो आप समझ सकते हैं कि आपको ब्लीच से एलर्जी है और आपको उसे अपने पूरे सिर पर नहीं लगाना चाहिए। उस जगह पर 48 घंटों तक निगरानी रखें। मान लीजिये कुछ नहीं होता है तो आप ब्लीच करने का काम कर सकते हैं। [१]
    • अगर आपके ब्लीच और डेवलपर पर एलर्जी टेस्ट करने के निर्देश दिए गये हैं तो उन निर्देशों के अनुसार एलर्जी टेस्ट करें।
  2. आप जो शैम्पू इस्तेमाल करेंगे उसे मिलाने के कटोरे में उँडेलें: संभव हो तो एक क्लैरिफाइंग शैम्पू (clarifying shampoo) इस्तेमाल करें। वह आपको अपने ब्लीच की स्ट्रेंथ जानने में मदद करेगा। आप सामान्य रूप से अपने बालों को धोने के लिए जितना शैम्पू उपयोग करते हैं उतनी मात्रा इस्तेमाल करें।
    • अगर आपको अपने बालों में थोड़ा ज्यादा ब्लीच लगाने की जरूरत हो तो आप थोड़ा ज्यादा डाल सकते हैं।
    • इस काम के लिए करीब करीब सभी शैम्पूस ठीक हैं पर आप एक टोनिंग शैम्पू न इस्तेमाल करें।
  3. एक दूसरे कटोरे में 30 ml ब्लीच और 30 ml डेवलपर (developer) मिलाएं: अनेक प्रकार के ब्लीच होते हैं - क्रीम, ऑयल, लिक्विड, या पाउडर - पर आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सब समान रूप से काम करते हैं। [२]
    • एक 30 या 40 डेवलपर इस्तेमाल करने से रि-ट्रीटेड बाल टूट सकते हैं इसलिए उसका सावधानी से उपयोग करें!
  4. सब चीजें एक कटोरे में उँडेलें और अच्छी तरह मिलाएं: शैम्पू - अगर पारदर्शी क्लैरिफाइंग है - ब्लीच के साथ मिलकर आसमानी नीले रंग का हो जायेगा। [३]
    • कंडीशनर डालें। ये जरुरी नहीं है पर बालों को स्वस्थ रखने के लिए ये डालना अच्छा है। अगर आप ब्लीच करने के बाद बालों को सीधे डाई करेंगे तो कंडीशनर न डालें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ब्लीच का घोल इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गीले बालों को ब्लीच करना ज्यादा आसान होता है। अपने बालों को पानी की ठंडी धारा के नीचे (शावर या सिंक में) गीला करें। पूरा सिर गीला करने के बाद बालों को तौलिये से पोंछें ताकि बाल गीले रहें पर तर बतर न हों (आपके सिर से पानी रिसकर बहना नहीं चाहिए)। [४]
    • तौलिये से सुखाकर आप उसे कुछ मिनट्स के लिए हवा से सूखने दे। याद रखें कि आपके बालों को नम जरुर होना चाहिए।
  2. ब्लीच आस पास की सब चीजों का (सिर्फ बालों का ही नहीं) रंग उतार देता है इसलिए अपने कार्यस्थल को ब्लीच से सुरक्षित रखने के उपाय करें। एक पुराना तौलिया (जिसका रंग बिगड़ने से आपको कोई आपत्ति नहीं है) अपने कंधों के चारों ओर लपेटें। सुरक्षा के तौर पर पुराने कपड़े पहनें जिनके खराब होने से आपको दुःख न हो। लैटेक्स ग्लव्स पहनें ताकि ब्लीच से आपकी त्वचा में जलन न हो।
  3. इस चरण के लिए आपको लैटेक्स या रबर ग्लव्स पहनने चाहिए। बालों के नीचे (टिप्स) के हिस्से से ब्लीच लगाना शुरू करें और ऊपर की ओर जाते हुए जड़ों तक लगायें। जड़ों पर पहुँचकर बचे हुए ब्लीच के घोल को सामान्य शैम्पू की तरह अपने बालों में मलें। [५]
    • आप उस मिश्रण को अपने बालों में सिर्फ कुछ जगहों पर (जैसे जहाँ पर आपके पसंद का रंग नहीं आया है) लगा सकते हैं।
  4. जबतक ब्लीच काम करेगा तबतक के लिए अपने बालों को क्लिप लगाकर ऊपर रखें: अपने बालों को ऊपर प्लास्टिक के क्लिप्स से रोककर, आप उनके ऊपर एक शावर कैप पहन सकते हैं, या हवा में खुला रहने दे सकते है। शावर कैप पहनने से ब्लीच जल्दी काम करेगा और इधर उधर नहीं रिसेगा।
  5. हर दो चार मिनट बाद यह करके देखें कि आपके बाल का रंग कितना फीका हुआ है। ब्लीच होते समय बालों पर नज़र रखना जरुरी है नहीं तो बाल, आपकी पसंद से ज्यादा प्लैटिनम हो जायेंगे। [६]
    • पहले से ब्लीच करे हुए बालों के लिए आपको सिर्फ 7-10 मिनट की जरूरत हो सकती है।
    • एक गहरे रंग के डाई को हटाने के लिए आप उसे 10-15 मिनट या ज्यादा से ज्यादा 30 तक काम करने दें।
    • अगर आप 30 या 40 vol इस्तेमाल करते हैं - ज्यादा लिफ्ट या तेज़ी के लिए - उसे 7-10 मिनट से ज्यादा देर तक काम न करने दें (अपने बालों के रंग और स्थिति के अनुसार)।
  6. जब आपके पसंद का रंग आ जाये तो आप ब्लीच को धोकर हटायें। अगर आप ब्लीच करने की प्रक्रिया के बाद डाई करने की सोच रहे हैं तो बालों को धोते समय कंडीशनर न इस्तेमाल करें (कुछ कंडीशनर्स बालों को डाई सोखने से रोकते हैं)। मान लीजिये आप डाई करने की नहीं सोच रहे हैं तो एक डीप कंडीशनर का उपयोग करके अपने ब्लीच करे हुए बालों को फिर से पहले की तरह निखरने का अवसर दें। अपने बालों को अच्छी तरह धोएं। [७]
    • अगर आप बालों का डाई हटा रहे हैं तो आपके बालों को नारंगी या पीला सा दिखना चाहिए।
    • अगर आप टोनर हटाने की कोशिश कर रहे हैं तो बालों को पीले रंग का होना चाहिए।

सलाह

  • अगर आपके बालों के एंड्स पहले से दो मुंहे या छल्लेदार हैं तो लीव - इन कंडीशनर (leave-in conditioner) या स्प्रिट्स (spritz) को पानी में मिलाकर लगायें ताकि वे ब्लीच से धोने से और खराब न हों।
  • ब्लीच लगाते और धोते समय लैटेक्स ग्लव्स जरुर पहनें।
  • रंगने से पहले हमेशा 24 घंटे इंतज़ार करना जरुरी नहीं होता है। वास्तव में रंग के कुछ ब्रैंड्स में कंडीशनिंग के लाभ होते हैं।
  • अगर आपने उसे एक गहरे रंग को उतारने के लिए इस्तेमाल करा है तो एक दिन इंतज़ार करने के बाद पुनः रंगें।
  • अगर आप उसे टोनर को ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे तो एक दिन इंतज़ार करने के बाद पुनः टोन करें।

चेतावनी

  • ब्लीच लगाने से पहले एक टेस्ट पैच करें: इससे आपको पता चल जायेगा की आपको पेरोक्साइड (peroxide), अमोनिया (ammonia) या दोबारा सोखने की प्रक्रिया (resorption) से एलर्जी है या नहीं। अगर आपको एलर्जी है और आप फिर भी उसे लगाते हैं तो खतरनाक प्रतिक्रिया हो सकती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 10 vol. या 20 vol. डेवलपर
  • कोई शैम्पू (नॉन टोनिंग)
  • कंडीशनर (इच्छानुसार)
  • डीप कंडीशनर (Deep Conditioner)
  • बालों का ब्लीच (नीला या बैंगनी)
  • लैटेक्स ग्लव्स
  • नॉन-मेटल मिलाने का पात्र
  • शावर कैप (इच्छानुसार)
  • दो मेटल-फ्री मिलाने के कटोरे

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,०४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?