आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाल लंबे हैं, और आप उनको कटवाने के संबंध में सोच रही हैं, तब यह जान लीजिये कि दुनिया भर में ख़रीदार फैले हुये हैं जो विग्स, एक्सटेंशन्स, आभूषण, और दूसरी चीज़ें बनाने के लिए बालों के लिए अच्छी कीमत देने को तैयार रहते हैं। ख़रीदार ऐसे बालों की खोज में रहते हैं जिन्हें डाई या किसी दूसरी तरह से ट्रीट न किया गया हो। आपके बाल जितने लंबे और स्वस्थ होंगे, उनका उतना ही अधिक दाम मिलेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बाल बेचने के लिए उन्हें स्वस्थ रखिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बिना ट्रीट किए हुये बाल, जो "वर्जिन" बाल कहलाते हैं, उन बालों की तुलना में कहीं अधिक महंगे बिकते हैं, जिनको डाई किया गया होता है, केमिकली सीधा या पर्म किया गया होता है। इन प्रोसेसेज़ में बालों को नुकसान हो जाता है, और खरीदार चाहते हैं कि बाल बिलकुल सही हाल में हों। अगर आपके बाल ट्रीट किए गए हों, तब भी आप उनको बेच सकते हैं, बशर्ते कि उनको नुकसान न पहुंचा हो। बस होगा यह कि उनका उतना दाम नहीं मिलेगा जितना वर्जिन बालों का मिलेगा। [१]
    • अगर आपके बालों को सीधा करने, कर्ल करने, या डाई करने के कारण काफ़ी केमिकल नुकसान हो चुका है, तब शायद आप उनको बेच नहीं पाएँगी।
  2. जब आपने यह तय कर लिया हो कि आप बाल बेचेंगी, तब उनको स्टाइल करने के लिए, हेयर ड्रायर, कर्लिंग आयरन, स्ट्रेटेनिंग आयरन, या किसी भी दूसरी तरह के हीटिंग टूल का इस्तेमाल करना छोड़ दीजिये। हीट से बालों को नुकसान पहुंचता है, और वे टूट सकते हैं, इसलिए उनका मूल्य उन बालों की तुलना में कम समझा जाएगा, जिन्हें कभी नुकसान नहीं पहुंचा होगा। बिक्री के कुछ महीने पहले से अपने बालों को बिलकुल नैचुरल रहने दीजिये। [२]
    • आप शायद यह भी चाहेंगे कि आपके बालों को धूप से भी नुकसान न पहुंचे। जब आप धूप में बहुत समय बिताने वाली हों, तब एक हैट लगा लीजिये।
    • पूल में पड़ने वाली क्लोरीन से बाल रूखे हो जाते हैं।
  3. हफ्ते में दो या तीन बार अपने बालों को सल्फ़ेट-फ़्री शैंपू से धोइए: सल्फ़ेट्स से आपके बाल रूखे हो जाते हैं जिसके कारण वे ब्रिटल (brittle) हो कर टूट सकते हैं। प्रतिदिन धोने से भी बाल रूखे हो जाते हैं क्योंकि आप उन नैचुरल तेलों को धो कर बहा देती हैं जो आपके बालों को चमकीला और मज़बूत बनाते हैं। अपने बालों को जितना हो सकता है उतना स्वस्थ रखने के लिए, उनको ऑल-नैचुरल शैंपू से हफ़्ते में दो से तीन बार धोइए।
  4. स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ, वाइब्रेंट बाल उत्पन्न करेगा। अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं होगा, तब उसके परिणामस्वरूप आपके बाल डल (dull) दिखाई पड़ सकते हैं। [३] बाल बेचने के कुछ महीने पहले से, उनको अच्छा दिखाने के लिए, नीचे दिये गए काम करिए:
    • ढेरों प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, फल, और सब्ज़ियाँ खाइये जिनसे आपके बालों को मज़बूत तथा चमकदार बनने में सहायता मिलती है। अच्छे भोजन में सालमन, अंडे, व्होल व्हीट सीरियल, तथा पालक होते हैं।
    • हाइड्रेटेड रहिए ताकि आपके बाल रूखे और डल न लगें।
    • धूम्रपान करना अवॉइड करिए, चूंकि सिगरेट के धुएँ के कारण आपके बालों में महक आ सकती है क्योंकि वह बालों में बस जाती है और उसके कारण वे डल लगने लगते हैं।
  5. आप चाहेंगे कि आप उनको कम से कम 10 inches (25.4 cm) इतना लंबा रखें; बाल जितने लंबे होंगे, उतना अच्छा होगा, चूंकि हर अतिरिक्त इंच के लिए अधिक पैसा मिलेगा। हेयर सलोन में जा कर लेयर्स बनवाना अवॉइड करिए, चूंकि अधिकांश ख़रीदार चाहते हैं कि सारे बाल बॉटम तक समान लंबाई के हों। स्प्लिट हुये सिरों को बचाने के लिए अक्सर बालों को ट्रिम करती रहिए, ताकि आपके बाल लंबे और मज़बूत हो सकें। [४]
  6. हफ़्ते में एक बार बालों को डीप कंडीशन करिए : स्टोर से डीप कन्डीशनिंग मास्क ख़रीदिए, और उसे अपने बालों पर लगाइए। उसे धो कर निकालने से पहले, दस मिनट तक लगा रहने दीजिये। इससे आपके बाल स्वस्थ और चमकीले रहेंगे।
  7. अपने बाल तब तक मत काटिए जब तक आपको ख़रीदार न मिल जाये: जब तक आपको ख़रीदार न मिल जाये तब तक आपको बाल नहीं कटाने चाहिए। अगर बाल हाल ही में कटे होंगे, तब आपको बेहतर कीमत मिलेगी। ख़रीदार आम तौर पर ऐसे बालों को पसंद करते हैं जिनमें नैचुरल तेल होते हैं। पहले से कटे हुये बाल रूखे हो जाते हैं और उनकी चमक चली जाती है। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ख़रीदार खोजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करिए कि क्या आप उनको थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिये बेचना चाहती हैं: बालों के लिए सबसे अच्छी कीमत थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर ही मिलती है। आप अपने बालों की एक पिक्चर, उनके विवरण के साथ पोस्ट करती हैं, और संभावित ख़रीदारों द्वारा देखे जाने के लिए, आपकी जानकारी एक लिस्ट में दिखाई पड़ती है। अगर कोई आपके बाल ख़रीदना चाहता है, तब वो आपसे साइट के ज़रिये संपर्क करता है, आप दाम तय करते हैं, और आप बाल काटने और भेजने से पहले भुगतान पा जाती हैं। [६]
    • ऐसे बाल, जो लंबे होते हैं, जिनकी अच्छी देखभाल की गई होती है, और जो रंग, ओरिजिन तथा टेक्श्चर में यूनीक होते हैं, उनके दाम सबसे अधिक मिलते हैं। चौबीस इंच लंबे लाल वर्जिन बाल रुपये 75,000 से अधिक कीमत के हो सकते हैं। बारह इंच के सीधे नैचुरल ब्लॉन्ड बालों के लिए आपको रुपये 20,000 तक मिल सकते हैं। थर्ड पार्टी साइट्स पर बालों का दाम लगाने वाले भी होते हैं, जो यह तय करने में आपकी सहायता कर सकते हैं कि आपको कितना चार्ज करना चाहिए।
    • पहले आप एक अकाउंट सेट अप करेंगी, पिक्चर, दाम और अन्य विवरण अपलोड करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करेंगी, और उसके बाद ख़रीदार के संपर्क करने का इंतज़ार करेंगी।
    • अगर आप इस राह पर चलेंगी तब, पेमेंट मिलने से पहले अपने बालों को काट कर मत भेजिएगा। बाल जब आपके सिर पर हों, तभी उनकी पिक्चर ले कर भेजिये, पेमेंट प्राप्त करिए, और उसके बाद बाल काट कर भेजिये। इससे आप ठगे जाने से बच सकेंगी।
  2. डाइरेक्टली किसी विग कंपनी को भेजने के संबंध में विचार करिए: अगर आप एक तेज़, आसान ऑप्शन की खोज में हैं, तब ऐसी विग कंपनीज़ का पता करिए जो बालों को ख़रीदती हैं। आपको अपने बालों के लिए कम पैसे मिलेंगे, मगर यहाँ आप यकीनन उनको बेच सकेंगी। ऐसी कंपनियों की खोज ऑनलाइन करिए और जिनकी साइट्स प्रतिष्ठित हों, उनसे ख़रीदारी की शर्तों वगैरह की बातें करने के लिए, उन्हें कॉल करिए। अधिकांश मामलों में आपको उनका कोट मिलेगा कि वे लोग कितना भुगतान कर सकते हैं। आप तब अपने बाल काट कर उनको भेजेंगी, और प्रोसेस होने के बाद आपको उसके लिए भुगतान मिल जाएगा।
    • विग कंपनीज़ की कुछ विशिष्ट शर्तें होती हैं, जैसे कि भेजने से पहले, बालों को किस तरह से संभाल कर पैकेज किया जाना चाहिए।
    • अनेक केसेज़ में, भुगतान लंबाई और वज़न के अनुसार किया जाता है। चूंकि वे बालों के स्प्लिट सिरों को काटने के लिए कई इंच बाल काट देते हैं, वे लोग, बालों की केवल इस्तेमाल योग्य लंबाई का ही भुगतान करते हैं।
  3. बाल एक कीमती कमोडिटी है, और लोग उन महिलाओं का फ़ायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं जो पैसे बनाने के लिए अपने बाल बेचना चाहती हैं। अपने बाल बेचने से पहले पूरी रिसर्च कर लीजिये। आपके बालों की क्या कीमत होगी, इस संबंध में, बालों को बेचने के लिए काटने से पहले, कुछ लोगों से सलाह ले लीजिये। सबसे ज़रूरी बात यह है कि जब तक आप किसी प्रतिष्ठित विग कंपनी से डील न कर लें, या जब तक आपको अपने ख़रीदार से अपने बैंक में भुगतान न मिल जाये, तब तक अपने बाल मत काटिए।
    • फ़्रौड्स, ख़रीदार और विक्रेता दोनों ही के लिए समस्या होते हैं। ख़रीदार चाह सकता है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसे मानव बाल ही मिलें, न कि उसकी जगह किसी जानवर के बाल या विग के बाल, वह बाल काटे या किसी जाने पहचाने सलोन का इस्तेमाल करे।
    • अक्सर मनीऑर्डर मेल करने या वेस्टर्न यूनियन की जगह पेपाल बेहतर पसंद होती है क्योंकि उसमें पैसा भेजने के "दावे" संबंधी डिस्प्यूट्स की संभावना कम होती है। हमारी यह भी सलाह है कि उसे ट्रैकिंग कोड के साथ भेजा जाये ताकि ख़रीदार पैकेज को फॉलो कर सके। [७]
  4. अगर बाल बिक नहीं पाते हैं, तब उनको दान करने के संबंध में विचार करिए: बुरी बात यह है, कि सभी बाल बेचे नहीं जा सकते। जो ख़रीदार महंगे विग्स और एक्स्टेंशंस बनाने की आशा करने वाले होते हैं, उनको कुछ रंग और टेक्श्चर्स उतने पसंद नहीं आते हैं। मगर, ऐसी कंपनीज़ भी होती हैं, जो ख़ुशी से उन बालों को ले लेंगी, जिन्हें आप काट चुकी हैं, और उनको दान करना चाहती हैं। [८]
    • ऐसी अनेक विख्यात संस्थाएं हैं जो बच्चों के लिए और ज़रूरतमंद लोगों के लिए विग्स बनाती हैं, और उन विग्स को बनाने के लिए दान किए हुये बालों का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप यूके में हैं, तब अपने बालों को लिटल प्रिंसेस ट्रस्ट, या मैगीज़ विग्स फॉर किड्स ऑफ मिशिगन, लॉक्स ऑफ लव एंड चिल्ड्रेन विथ हेयर लॉस, को दान कर सकती हैं, जो पूरे विश्व से बालों के दान को स्वीकार करते हैं। मगर पैंटीन ब्युटीफ़ुल लेन्थ्स अभी अमरीका के अतिरिक्त और कहीं से बाल नहीं स्वीकार रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों को काटना और उनको पैकेज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टाइलिस्ट को बता दीजिये कि आप अपने बाल बेच/दान कर रही हैं और आप चाहेंगी कि उनको जितना हो सके उतना ईवेनली काटा जाये। बिलकुल स्पष्ट निर्देश दीजिये और जब बाल कट जाएँ तब उसके बाद स्टाइलिस्ट को उनमें लेयर्स अथवा टेक्श्चर मत शामिल करने दीजिये।
    • आपके बालों को पूरी तरह सूखा होना चाहिए, इसलिए अपने स्टाइलिस्ट से कहिए कि वह सुनिश्चित करे कि वे सूखे हों, और अगर संभव हो तब हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करिए, कि अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें, तब उसे लो हीट पर ही रखें, क्योंकि हेयर ड्रायर या दूसरे टूल्स की उच्च हीट से आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है।
    • काटने से पहले बालों पर न तो कुछ लगाएँ और न ही हीट टूल्स का इस्तेमाल करें।
  2. धातु के होल्डर्स या रबर बैंड्स का इस्तेमाल मत करिए क्योंकि इससे बालों के स्ट्रैंड्स टूट जाएँगे। उसे ठीक अपनी गर्दन की नेप (nape) पर बाँधिए, जहां आप अपने बालों को जितना छोटा चाहती हैं, उतना छोटा काट सकती हैं, और तब भी उन सबको एक ही लंबाई का बनाए रख सकेंगी। स्टाइलिस्ट को चाहिए कि आपके बालों को पोनीटेल होल्डर के ठीक ऊपर काटे।
    • पोनीटेल या चोटी को सीक्योर करने के लिए उसके ठीक नीचे, उसको ढीला होने से बचाने के लिए, कुछ पोनीटेल होल्डर्स का इस्तेमाल करिए।
    • भेजने से पहले उनको प्रोटेक्ट करने के लिए, बालों को सीधे एक मजबूत प्लास्टिक के ज़िपर बैग में रखिए।
  3. आपने जो एग्रीमेंट किया हो, उसके अनुसार बालों को भेजिये: उनको एक कस कर सील किए हुये कंटेनर में पैकेज करिए ताकि वे गीले और गंदे न हों, और फिर उनको ख़रीदार को भेजिये। उनको ट्रैकिंग कोड के साथ भेजना सुनिश्चित करिए ताकि ख़रीदार पैकेज को फॉलो कर सके।

सलाह

  • अगर आप अपने बालों को बेचने के लिए बढ़ा रही हों, तो अपने बालों को डाई करना, ब्लीच करना, पर्म करना या ब्लो ड्राई करना अवॉइड करिए। अगर आप "Virgin" बाल ऑफर कर पाएँगी, तब आपको बेहतर कीमत मिल सकती है।
  • 20 इंच से कम लंबे बालों की सबसे कम कीमत मिलती है क्योंकि अधिक लंबे विग्स तथा एक्स्टेंशंस कहीं अधिक लोकप्रिय होते हैं। 28 इंच से अधिक लंबे बालों के लिए ऊंचे ऑफर होते हैं। दाम के ऑफर, लंबाई तथा काटने के बाद वज़न से मापी गई ओवरऑल फुलनेस पर आधारित होते हैं। वन लेंथ बाल या ब्लंट कट ख़रीदारों की टॉप पसंद होती है चूंकि उनकी लंबाई स्थिर होती है और सिरों पर चूहे की पूछ जैसी पतली नहीं हो जाती है।
  • कोशिश करिए कि आप धूम्रपान तथा ड्रग रहित वातावरण में रहें। लोग चाहते हैं कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के बाल मिलें।
  • ऐसे अनेक प्रोग्राम हैं जहां आप बीमार लोगों के लिए विग बनाने को अपने बाल दान कर सकती हैं। इससे उन लोगों को विग पाने में सहायता मिलती है जो उनको अफोर्ड नहीं कर सकते।
  • जब आप बेचने के लिए अपने बालों की पिक्चर ले रही हों, तब सुनिश्चित करिए कि आप ये पिक्चर्स चमकदार धूप में लें। इससे आपके बालों की नैचुरल हाईलाइट्स दिखाई पड़ती हैं, जो कि इनडोर लाइटिंग से कहीं अच्छी होती हैं। अपने बालों की पिक्चर को किसी रूलर के साथ दिखाइए, जिससे उनकी वर्तमान लंबाई पता चल सके। यह ध्यान रखिए कि आप हेयर टाई से उस पॉइंट को मार्क कर दें जहां से बालों को काटा जाना है, ताकि ख़रीदने वाले को पता चल सके कि उन्हें कितने बाल मिलने वाले हैं।
  • सुनहरे ब्लॉन्ड से शुरू कर, ब्रुनेट शेड्स, उसके बाद लाल, और फिर गहरे काले तक सभी नैचुरल शेड्स बहुत कॉमन हैं।

चेतावनी

  • सुनिश्चित करिए कि आप कटे हुये बालों में कुछ और नहीं जोड़ें। केवल उन्हीं बालों का इस्तेमाल करिए जिनमें रबर बैंड लगा हो।
  • जिन एडल्ट्स का क़ैसर के लिए इलाज चल रहा होता है उन्हें भी विग्स की ज़रूरत होती है। आपके द्वारा बालों के दान से किसी बच्चे के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है।
  • स्कैम करने वालों से सावधान रहिए, वे आपको ठगने के अनेक तरीकों का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। पेमेंट विधि के रूप में केवल पेपाल का इस्तेमाल करिए।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?