PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल सिखाता है कि आपके आईफोन में सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करके इमोजी को कैसे अपडेट करें।

10 सेकंड वर्जन

1. सेटिंग्स ओपन करें।
2. “जनरल” टैप करें।
3. “सॉफ्टवेयर अपडेट” टैप करें।
4. “डाउनलोड एंड इंस्टॉल” टैप करें।
5. इंतजार करें जब तक आपका आईफोन सिस्टम अपडेट इंस्टॉल करे।
6. अपनी इमोजी कीबोर्ड से नया इमोजी करेक्टर सेलेक्ट करें।

  1. जब सिस्टम अपडेट इंस्टॉल हो रहा हो, तब ध्यान रखें कि आई फोन की बैटरी फुल चार्ज है।
  2. सिस्टम अपडेट इंस्टॉल करने से पहले आपको वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट कर लेना है क्योंकि यह बहुत बड़े होते हैं और आपके लिमिटेड डाटा प्लान को पूरा खा सकते हैं।
  3. आपको किसी एक होम स्क्रीन से सेटिंग ऐप मिल जाएगा। यह “यूटिलिटीज” नाम के फोल्डर में भी मिल सकता है।
  4. टैप करें।
  5. टैप करें अगर कोई अपडेट अवेलेबल हो: अगर कोई अपडेट अवेलेबल नहीं होगी तो आपको ऐसा मैसेज दिखाई देगा “योर सॉफ्टवेयर इज अप टू डेट”
    • अगर आपका डिवाइस अप टू डेट है तो आपके पास मोस्ट रिसेंट(अभी के) इमोजी अपडेट अवेलेबल होगा।
    • पुराने iOS डिवाइस को नया रस्टम नहीं मिलेगा और इसलिए इमोजी अपडेट भी नहीं मिलेगा। उदाहरण के लिए, आईफोन 4S में अब सिस्टम अपडेट नहीं मिल रहे हैं और iOS 9.3.5 के बाद रिलीज हुए इमोजी कैरेक्टर भी नहीं मिलेंगे।
  6. आपके अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल होने का इंतजार करें: इसमें 20 मिनट से 1 घंटे तक का समय लग सकता है यह कनेक्शन स्पीड और अपडेट के साइज पर निर्भर करता है।
    • इंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान आपका आईफोन रीबूट होगा और जब इंस्टॉल हो जाएगा तब एप्पल लोगो दिखाई देगा।
  7. एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाए, तब आप अपने कीबोर्ड की मदद से नए इमोजी करैक्टर चेक कर सकते हैं।
  8. जब आपका कीबोर्ड स्क्रीन पर ओपन होगा तब आपको स्पेस बार के लेफ्ट में यह दिखाई देगा। यह स्माइली फेस की तरह दिखाई देगा।
    • अगर आपके पास मल्टीपल कीबोर्ड इंस्टॉल हैं, तो हो सकता है आपको “इमोजी” सेलेक्ट करने के लिए ग्लोब बटन को प्रेस करके होल्ड करना होगा।
    • अगर आपको इमोजी कीबोर्ड नहीं दिखाई दे रहा है तो हो सकता है आपको इसे इनेबल करना पड़े। सेटिंग्स टैप करें → जनरल → कीबोर्ड → कीबोर्ड्स → एड न्यू कीबोर्ड → इमोजी।
  9. हो सकता है नए कैरेक्टर शुरू में आपको ना दिखाई दे, क्योंकि वे हाईलाइटेड नहीं है। आपको कैटेगरी के अनुसार नए कैरेक्टर पुरानों के साथ दिखाई देंगे।

टिप्स

  • ज्यादातर एप्स सिस्टम के इमोजी कैरेक्टर यूज करते हैं, इसलिए सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से आपको इन एप्स में नए कैरेक्टर मिल जाएंगे। अगर किसी कारण से एप आईफोन का सिस्टम कीबोर्ड यूज नहीं कर पा रहा है, तो आपको नए इमोजी को एक्सेस करने के लिए, जो कि डेवलपर्स ने बाद के रिलीज में इन्क्लूड किए हों, ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट करना होगा।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
अपना आईक्लॉउड खाता बदलें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)
आईपैड पर फ्लैश बेस्ड वेबसाइट्स को देखें (View Flash Based Websites on an iPad)
आईफोन पर अपना कुल टॉक टाइम चेक करें
आईफोन पर इंटरनेट टैथरिंग ऐक्टिवेट करें
आईफ़ोन या आईपैड में गूगल मैप के कॉम्पास को कैलिब्रेट करें
सीरी का उपयोग करें
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
आईफोन से बारकोड को स्कैन करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?