आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एप्पल की वेब कंटेंट पॉलिसी के कारण, आईपैड (या आईफोन या आईफोन टच) पर फ्लैश सपोर्ट नहीं करता है। फ्लैश फाइल्स को प्ले करने के लिए, आपको या तो एक ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी जो फ्लैश वेबसाइट्स को लोड होने देती है, या अपने कम्प्यूटर पर फ्लैश फ़ाइल को डाउनलोड और कन्वर्ट करें और फिर इसे अपने आईपैड पर सिंक करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फ्लैश वेबपेज को ओपन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके आईपैड में फ्लैश कंटेंट के लिए कोई बिल्ट-इन सपोर्ट नहीं है। आपको फ्लैश को सपोर्ट करने वाले किसी थर्ड पार्टी ब्राउज़र को डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ेगा।
  2. फ्लैश को सपोर्ट करने वाले वेब ब्राउज़र को ढूँढें: कई सारी ऐप्स फ्लैश को सपोर्ट करती हैं। फ़ोटॉन फ्लैश प्लेयर और पफिन वेब ब्राउजर दो सबसे पॉपुलर ऑप्शंस हैं। पफिन वेब ब्राउज़र का फ्री ट्रायल वर्जन उपलब्ध है ताकि आप इसे टेस्ट कर सकें कि यह ठीक से काम करता है।
  3. इंस्टॉलिंग पूरा होने के बाद, अपनी होम स्क्रीन पर नए ब्राउज़र को ओपन करने के लिए इस पर टैप करें।
  4. फ़ोटॉन ब्राउज़र आपको फ्लैश सपोर्ट को ऑन और ऑफ करने देता है। फ्लैश को टर्न ऑफ करने से ब्राउज़र की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है, लेकिन आपको फ्लैश कंटेंट लोड करने से रोकता है। आप फ्लैश को ऊपरी-दाएँ कोने में "Lightning Bolt" बटन को टैप करके टॉगल कर सकते हैं।
  5. जैसे ही आप कंटेंट को कम्प्यूटर पर देखते हैं तो फ्लैश कंटेंट प्ले होना शुरू हो जाना चाहिए।
    • कुछ फ्लैश कंटेंट आईपैड पर अच्छे से नहीं चलते हैं। यह थर्ड-पार्टी ब्राउजर्स की दुर्भाग्यपूर्ण लिमिटेशन है।
    • सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन फास्ट है, क्योंकि फ्लैश कंटेंट आपकी बैंडविड्थ को धीमा कर सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

SWF फ़ाइल्स को कन्वर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप SWF (फ्लैश) मूवी फाइल्स को अपने आईपैड के साथ कम्पैटिबल फ़ॉर्मैट में कन्वर्ट कर सकते हैं। आप SWF गेम्स को कन्वर्ट नहीं कर सकते हैं।
    • अपने कम्प्यूटर पर SWF फाइल्स को डाउनलोड करने की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
  2. एक कन्वर्ज़न प्रोग्राम को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें: कई सारे कन्वर्ज़न प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। फ्रीमेक वीडियो कन्वर्टर (Freemake Video Converter) और एविडेमक्स (Avidemux) दो सबसे पॉपुलर प्रोग्राम्स में से हैं। ये दोनो प्रोग्राम्स फ़्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं।
  3. आपके द्वारा यूज किए जाने वाले प्रोग्राम के अनुसार प्रोसेस अलग-अलग होगी, लेकिन आमतौर पर आप एक फाइल को कन्वर्जन प्रोसेस के लिए सोर्स के रूप में लोड कर सकते हैं।
  4. आउटपुट फॉर्मेट के रूप में "MP4" या "iPad" को सेलेक्ट करें: आपके कन्वर्जन प्रोगाम में आईपैड प्रीसेट किया हुआ है तो इसे चुनें। वरना, आउटपुट फॉर्मेट के रूप में MP4 सेलेक्ट करें।
  5. अगर वीडियो लंबा है, तो इसमें कुछ समय लग सकता है।
  6. कन्वर्ट किए गए वीडियो को अपनी आईट्यूंस लाइब्रेरी में जोड़ें: आप जिस वीडियो को आईट्यूंस में डालते हैं वह होम वीडियो सेक्शन में मिलेगा।
  7. अपने आईपैड पर कन्वर्ट किए गए वीडियो को सिंक करें: आपकी लाइब्रेरी में वीडियो के जुड़ने के बाद, आप इसे अपने आईपैड के साथ सिंक कर सकते हैं। अपने आईपैड को अपने कंप्यूटर में प्लग करें, फिर "Home Videos" सेक्शन को सेलेक्ट करें, और सुनिश्चित करें कि आप की डाली गई नई मूवी सिलेक्ट की हुई है।
  8. अपने आईपैड पर वीडियोस ऐप को ओपन करें और "Home Videos" टैब को सेलेक्ट करें। आपकी कन्वर्ट की हुई SWF फाइल यहां दिखाई देगी। इसे प्ले करना शुरू करने के लिए इस पर टैप करें।

चेतावनी

  • गेम्स और मूवी वाली कुछ फ्लैश साइट्स उतनी ज़्यादा फ़ास्ट या रेस्पॉन्सिव नहीं होंगी जितनी फ़ास्ट वे एक डेक्सटॉप कंप्यूटर पर चलती हैं जब इस तरीके को यूज़ करके देखा जाता है।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?