आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आईफोन (iPhone) से आने वाली आवाज, वाइब्रेशन और लाइट्स को म्यूट करने के लिए, या तो "साइलेंट (silent)" या फिर "do not disturb" मोड एक्टिवेट कर लें। साइलेंट मोड साउंड की बजाय तुरंत वाइब्रेशन पर पहुँच जाता है, जबकि "do not disturb" कुछ समय के लिए सारे इंटरप्शन को (जिसमें वाइब्रेशन और लाइट्स शामिल हैं) आप तक आने से रोक देता है। अपने आईफोन से आपके द्वारा चाही हुई सुविधा को पाने लिए दोनों में ही सेटिंग्स को कस्टमाइज करने की पुष्टि कर लें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

साइलेंट मोड का यूज करना (Using Silent Mode)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन का साइलेंट मोड कॉल और दूसरे नोटिफिकेशन के लिए फोन के साउंड को बंद कर देता है और फोन को वाइब्रेट मोड में डाल देता है। साइलेंट मोड अपने फोन को साइलेंस करने का एक तेज और सुविधाजनक तरीका (ज़्यादातर) भी होता है [१]
    • नोट: आईफोन Clock एप पर सेट की गई अलार्म साइलेंट मोड को भी इग्नोर करेगी और अपने समय पर वो साउंड जरूर करेगी। दूसरे एप के ऊपर सेट की गई अलार्म शायद साउंड न भी करे। [२]
  2. ये स्विच (जिसे "Mute" स्विच भी बोला जाता है) आईफोन के ऊपरी बाएँ साइड पर मौजूद रहता है। इस स्विच को "नीचे" (साइलेंट पर) फ्लिप करने से फोन वाइब्रेट होगा और स्विच के नीचे एक ऑरेंज पट्टी जैसा भी दिखाएगा। [३]
    • इस स्विच के “ऊपर” रहने का मतलब कि फोन के साउंड "ऑन" हैं।
    • अगर आप आपके आईफोन के डिस्प्ले के चालू रहने पर साइलेंट मोड पर जाएंगे, तो आपको आपके स्क्रीन ओर एक “Ringer Silent” नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
  3. फोन को वाइब्रेट होने से रोकने के लिए आपके “Sounds" सेटिंग्स को एडजस्ट करें: फोन को पूरी तरह से साइलेंट करने के लिए, आपको Settings > Sounds पर जाकर उसे साइलेंट मोड में वाइब्रेट होने से रोकना होगा। “Vibrate on Silent” की तलाश करें और उसे व्हाइट (ऑफ) पर बदल दें। [४]
    • ये सेटिंग आपके फोन की स्क्रीन को कॉल या नोटिफिकेशन आने पर चमकने से नहीं रोकेगी।
  4. अगर आप अभी भी आपके कीबोर्ड की से आने वाली आवाज को सुन पा रहे हैं, तो आप "Settings" > "Sounds" पर जाकर उसे साइलेंट कर सकते हैं। “Keyboard Clicks” के सामने के टॉगल को ग्रीन (on) से व्हाइट (off) पर बदल दें।
  5. आपका फोन चाहे साइलेंट मोड पर हो या न हो, ये शट डाउन होने पर आवाज करता ही है। इस साउंड को बंद करने के लिए "Settings" > "Sounds" पर जाएँ और मेनू में नीचे "Lock Sounds" को पाएँ। सारे लॉक साउंड को साइलेंस करने के लिए टॉगल को ग्रीन (on) से व्हाइट (off) पर बदल दें
विधि 2
विधि 2 का 2:

Do Not Disturb मोड यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन का "Do not disturb" मोड कुछ देर के लिए सारी आवाजों, वाइब्रेशन और लाइट्स को ब्लॉक कर देता है, ताकि आप किसी भी डिसट्रेक्शन से मुक्त रह सकें। आपका आईफोन जब इस मोड में होता है, तब उस पर कॉल और मेसेज तो हमेशा की तरह ही आते हैं, लेकिन वो वाइब्रेट या रिंग नहीं करता या चमकता नहीं है।
    • नोट: आपके आईफोन के Clock एप पर सेट की हुई अलार्म अभी भी "do not disturb" मोड पर भी हमेशा की तरह साउंड करेगी।
    • काफी सारे लोग उनके फोन को रातभर के लिए इसी मोड पर रखते हैं, ताकि उनके फोन से आने वाले अनचाहे वाइब्रेशन, रींग्स या लाइट्स की वजह से उनकी नींद खराब न हो सके। [५]
  2. ऐसा करने से आपका आईफोन का कंट्रोल पैनल सामने आ जाता है।
  3. ये बटन आपके कंट्रोल पेनल के ऊपरी पोर्शन पर मौजूद होती है, जो "do not disturb" मोड को एनेबल कर देती है। अगर ये बटन व्हाइट हुई, तो इसका मतलब "do not disturb" ऑन होगा। अगर आप "do not disturb" को डिसेबल करना चाहें तो बटन को एक बार फिर से टेप करें (वापस ग्रे के लिए)।
    • आप Settings > Do Not Disturb पर जाकर भी "do not disturb" को एक्सेस कर सकते हैं। "Manual" के सामने के टॉगल को व्हाइट से ग्रीन कर दें। [६]
    • कंट्रोल पैनल पर एक और दूसरा, इसी तरह का आइकॉन होता है, जो सूरज के अंदर एक क्रिसेंट मून दिखाता है। ये बटन NightShift मोड के फंक्शन को डिसेबल कर देती है।
  4. इस मोड पर हर दिन एक ही तय समय पर एंटर और एक्ज़िट करें: अगर "do not disturb" मोड को आप डेली यूज करना चाहते हैं, तो आप आपके आईफोन को दिन के एक विशेष समय पर ऑटोमेटिकली इस मोड में जाने और निकलने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं। Settings > Do Not Disturb सिलेक्ट करें। “Scheduled” के सामने के स्विच को व्हाइट से ग्रीन कर दें, फिर उसे मेनूअली “From” और “To” टाइम पर सेट कर दें। [७]
    • जैसे कि, आप शायद आपके नॉर्मल वर्किंग अवर पर काम के समय किसी भी डिसट्रेक्शन से बचे रहने के लिए, उसको (9AM से 5PM) पर सेट कर सकते हैं।
  5. "do not disturb" में भी कुछ खास नंबर्स को आप तक पहुँचने की इजाजत दें: बाय डिफ़ाल्ट, "do not disturb" आपके कांटैक्ट लिस्ट में "Favorites" मार्क किए गए कांटैक्ट के कॉल बगैरह को आने देता है और आपको डिसट्रेक्ट करने देता है। आप इन सेटिंग्स को Settings > Do not Disturb > Allow Calls From पर जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं।
    • “Everyone,” “No One,” “Favorites,” या “All Contacts” क्लिक करें। [८]
  6. बाय डिफ़ाल्ट, "do not disturb" एक ही इंसान की ओर से 3 मिनट के अंदर फिर से आने वाले कॉल को आप तक आने देता है। ये सेटिंग इमरजेंसी को ध्यान में रखकर सेट की गई है, लेकिन आप इसे बंद भी कर सकते हैं।
    • Settings > Do not Disturb चुनें।
    • “Repeated Calls” के सामने के टॉगल को पाएँ। इस मोड को चालू रखने के लिए इसे ग्रीन ही रहने दें या फिर इस ऑप्शन को बंद करने के लिए व्हाइट पर स्विच कर दें। [९]

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?