आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ आर्टिकल में आप सीखेंगे कि टेलीग्राम बॉट (Telegram bot) या टेलीग्राम चैनल डायरेक्टरी वेबसाइट (Telegram Channel directory website) का इस्तेमाल करके आप किस तरह आईफोन या आईपैड पर टेलीग्राम चैनल्स (Telegram channels) खोज सकते हैं। टेलीग्राम चैनल्स सर्च करने का टेलीग्राम द्वारा कोई भी आधिकारिक तरीका नहीं बताया गया है और जितने भी बॉट्स (Bots) और वेबसाइट पर टेलीग्राम चैनल्स सर्च करने की सुविधा मौजूद है, यह सब सुविधाएं थर्ड पार्टी (third-party) यानी तृतीय पक्ष द्वारा दी जाती हैं, जिनका टेलीग्राम से कोई सीधा संबंध नहीं है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चैनल बॉट (Channel Bot) की मदद से टेलीग्राम चैनल सर्च करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह हल्के नीले रंग का एप आइकन होता है, जिसके बीच में सफेद रंग का पेपर एयरप्लेन (airplane) बना होता है। आमतौर पर यह आइकन होम स्क्रीन पर मौजूद होता है।
    • अगर आप ऑटोमेटिक अपने अकाउंट में लॉग-इन (Log In) नहीं हुए, तो आपको अपने फोन नंबर के द्वारा अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  2. टाइप करते ही आपके सामने फिल्टर (filter) होकर सर्च रिजल्ट आ जाएंगे।
  3. अगर आपने चैनल का नाम सही टाइप करा है, तो सर्च रिजल्ट में आपको इस चैनल का नाम सबसे ऊपर नजर आएगा। इस चैनल का यूजर नेम (username) "@tchannelsbot" है, जो इसके टाइटिल के नीचे आपको लिखा नजर आ जाएगा।
  4. यह ऑप्शन आपको स्क्रीन के नीचे नजर आ जाएगा।
    • अगर आपको यह ऑप्शन नजर ना आए, तो स्क्रीन के नीचे मौजूद मैसेज बार (message bar) में /start टाइप करें और इसके बाद की-बोर्ड के ऊपर मौजूद नीले रंग के "send" नामक तीर के निशान पर टेप करें।
  5. आप स्क्रीन पर नजर आ रहे किसी भी एक ऑप्शन पर टेप कर सकते हैं, जैसे:
    • Top Chart : इस ऑप्शन पर टेप करते ही, सबसे लोकप्रिय चैनल्स के नाम की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
    • Recent : इस पर टेप करते ही हाल ही में बनाए गए चैनल्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
    • By Category : इस पर टेप करते ही अलग-अलग तरह के चैनल्स की श्रेणियां आपके सामने आ जाएंगी।
    • Search : इस ऑप्शन पर टेप करने से आप आपके अनुसार चैनल्स को सर्च कर सकते हैं।
  6. जब आपके अनुकूल चैनल आपको मिल जाए, तो उसको जॉइन करने के लिए वहां मौजूद चैनल के लिंक पर टेप करें।
  7. यह ऑप्शन चैनल के पेज के आखिर में आपको नजर आ जाएगा। इस पर टेप करते ही आप इस चैनल के मेंबर बन जाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चैनल डायरेक्टरी वेबसाइट (Telegram Directories Website) की मदद से चैनल्स सर्च करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके आईफोन में मौजूद आपके अनुसार कोई भी ब्राउज़र खोले जैसे Safari, Google Chrome इत्यादि।
  2. आप गूगल पर इसको "Telegram channel list" या कुछ इसी तरह के नाम से सर्च कर सकते हैं या फिर आप सीधे नीचे बताए हुए लिंक पर जाएं।
  3. आपकी दिलचस्पी के हिसाब से किसी टॉपिक को सर्च करें: ज्यादातर टेलीग्राम चैनल डायरेक्टरीज़ वेबसाइट पर चैनल्स श्रेणियों में बंटे होते हैं, जैसे gaming, movies, television इत्यादि। ज्यादातर वेबसाइट जिन पर टेलीग्राम चैनल्स की लिस्ट मौजूद होती है वहां चैनल सर्च करने के लिए सर्च बार भी मौजूद होता है।
  4. आपके अनुकूल किसी चैनल को चुने:
  5. यह ऑप्शन आपको टेलीग्राम चैनल के आखिर में नजर आ जाएगा। इस पर टेप करने से आप इस चैनल के मेंबर बन जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वेबसाइट की मदद से चैनल सर्च करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई भी वेब ब्राउजर खोलें, जिसको आप इस्तेमाल करने के आदी हों।
  2. किसी ऐसी वेबसाइट पर जाएं, जहां पर आप टेलीग्राम (Telegram) के ओपन चैनल्स (open channels), ग्रुप्स और मैसेजेज़ सर्च कर सकते हैं: आप नीचे दिए हुए लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. यह बिल्कुल सर्च इंजन की तरह काम करता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप खाने से जुड़े किसी चैनल या ग्रुप को सर्च करना चाहते हैं, तो सर्च बार में "food", "recipes for dinner", "best breakfast" या इससे मिलते जुलते शब्द टाइप करें।
  4. जब आपको आपके टॉपिक के अनुकूल चैनल मिल जाए, तो उसको चुनने के लिए उसके नाम पर टेप करें। उस चैनल के नाम पर टेप करते ही आपके फोन में मौजूद टेलीग्राम एप में ऑटोमेटिक यह चैनल खुल जाएगा।
  5. यह बटन आपको स्क्रीन के आखिर में नजर आ जाएगा। इस पर टेप करते ही, यह चैनल सब्सक्राइब (subscribe) हो जाएगा।

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?