आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सबसे उत्तम (classy) और विशेष बनने के लिए आत्मविश्वासी होना, अच्छा दिखना और शिष्ट व्यवहार करना एक कारगर तरीका होता है | इसलिए हमेशा विनम्र रहें और खुद को सदा शांत रखें | बुरा व्यवहार न करें, गलत भाषा न बोलें और खुद को आत्मविश्वास के साथ सही पॉश्चर (posture) में प्रस्तुत करें | अपने लिए सदाबहार, उत्कृष्ट कपड़े खरीदें और उन्हें हमेशा प्रेस कर के पहनें | अच्छा मेकअप कर के, अपने नाखून और बालों को आकर्षक बनाकर बहुत अच्छे तरीके से तैयार रहें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

शिष्टतापूर्ण व्यवहार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    शिष्टाचार को प्रदर्शित करे: विशेष लड़की बनने का एक तरीका यह है कि आप सबका सम्मान करें और विनम्र व्यवहार करें | अपने शिष्ट व्यवहार को दिखाने के लिए आप "कृपया", "धन्यवाद", "आपका स्वागत है," और "क्षमा करें" जैसे शब्दों को ज़्यादातर उपयोग करें | सभी लोगों के साथ मिलनसार रहें और तेज या रूखी भाषा नहीं बोलें | [१]
  2. 2
    विषम परिस्थितियों में शांत रहें: आप खुद को अच्छा और क्लासी दिखाना चाहती हैं तो विपरीत स्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाये रखें | ऐसी स्थिति में यदि आपको घबराहट हो रही है तो गहरी साँसे लें, और थोड़ा समय निकालकर अपने विचारों पर नियंत्रण करें और शांत हो जायें | आप जो भी सोच रहे हैं उसे अंदर ही अंदर न दबाएँ, लेकिन अपने गुस्से को नियंत्रित करें, और जब आप विवेकपूर्ण स्थिति में आ जायें तब अवसर देख कर शांति से अपने किसी दोस्त या किसी खास व्यक्ति से अपने मन की बात कहें या भड़ास निकाल दें | [२]
    • अपने आप को शांत करने के लिए पानी पी लें |
  3. 3
    दुर्वचन बोलने से बचें: अपनी उत्तम छवि को दर्शाने के लिए आप खराब और मूर्खतापूर्ण भाषा का प्रयोग करने से बचें | बुरा बोलने या गाली देने की जगह आप अपनी बात को ज़ोर देने के लिए व्यापक विशेषणों का उपयोग करें | आप ऐसा न करें और अपनी इस आदत को बदलने के लिए आप हमेशा यह सोचें कि आपके बड़े आपके पास हैं, इसलिए आपको बोलते समय गाली नहीं देना है और अच्छी भाषा बोलना है | [३]
    • यदि आप दुखी हैं तो बुरा बोलने की बजाय कुछ ऐसा बोलें, कि "यह बहुत दर्दनाक है!"
  4. 4
    अपने सही पॉश्चर को बनाये रखें: अपना पॉश्चर सही रखना, आत्मविश्वासी होने की निशानी है और यह क्लासी बनने के साथ ही चलता है | इसलिए हमेशा अच्छे पॉश्चर में खड़ी हों, अपने कंधों को पीछे खींचकर रखें, बॉडी को आगे तरफ झुकाकर खड़ी नहीं हों | अपने सिर को भी ऊपर रखें, जैसे कि उसपर कोई मुकुट लगा हो और सिर झुकने पर वह गिर जाएगा | [४]
    • स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस करें जिससे आपका पॉश्चर सुधरेगा और अपने पॉश्चर को पूरे दिन सही बनाये रखने का याद रखें, भूल से इसे बिगाड़ें न |
विधि 2
विधि 2 का 4:

प्रभावशाली बनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    नये व्यंजनों का स्वाद लें: नये और मजेदार स्वाद लेना क्लासी लोगों की विशेषता होती है | हर एक या दो सप्ताह में किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में जायें और आपके लिए जो व्यंजन बिल्कुल नये हों उनका स्वाद लें | आप अपने घर के आस-पास के अच्छे रेस्टोरेन्ट का पता ऑनलाइन भी कर सकती हैं | [५]
    • यदि आपको अलग तरह के व्यंजन ज्यादा ही महंगे लग रहे हैं तो इन्हें डिनर में लेने की जगह आप लंच में खायें, तो यह जरा सस्ता पड़ेगा |
    • आप नये और मजेदार खाने की रेसिपी (recipe) को ऑनलाइन देखकर घर पर भी बना सकती हैं |
  2. प्रगतिशील बनने के लिए दुनिया की संस्कृति को जानना और उसको अपनाना भी एक बड़ी बात है | आप भी उत्कृष्ट साहित्य और कविता से लेकर कला और इतिहास तक अलग-अलग प्रकार की किताबों के लिए अपने शहर की बुकस्टोर पर या लाइब्रेरी में ढूंढ सकती हैं | अपने पहले अनुभव के लिए म्यूजियम या आर्ट गैलरी जायें |
    • यदि आपका बजट कम है, तो म्यूजियम में स्टूडेंट्स को डिस्काउंट देते हैं या किसी खास दिन में उनकी कीमत कम हो, तो इसके बारे में पता कर लें |
  3. 3
    नयी भाषा सीखें: आप खुद को ज्यादा क्लासी दर्शाने के लिए नयी भाषा सीखें | ज्यादा भाषायें बोलने से आपकी एक प्रभावशाली खूबी लोगों को दिखेगी | इसके लिए आप अपने स्कूल में ही नयी भाषा सीखने का कोर्स पूरा करें, या किसी कम्यूनिटी सेंटर (community centre) में या ऑनलाइन भी आप विदेशी भाषा सीख सकती हैं | अपनी नयी भाषा के नये शब्द और मुहावरे सीखने, और भाषा को प्रभावशाली और मजेदार बनाने के लिए आप मोबाइल में एप भी डाउनलोड कर सकती हैं | [६]
    • यदि आपके परिवार के लोग अलग-अलग भाषाओं में बोलते हैं, तो उनसे उस भाषा में लिखना और बोलना सीख लें |
विधि 3
विधि 3 का 4:

अच्छे से तैयार हों

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अच्छी क्वालिटी के कपड़े लें: सिंथेटिक फाइबर से बने कपड़े जैसे कि पॉलिएस्टर (polyester), लाइक्रा (lycra) और स्पैंडिक्स (spandex) के कपड़े भड़कीले और बनवटी दिखते हैं | इसलिए आप ऊंची क्वालिटी के कपड़े जैसे कि सिल्क, ऊन और कॉटन से बने कपड़े पहनें | उत्तम क्वालिटी के कपड़े थोड़े महंगे जरूर आते हैं, पर वे बहुत लंबे चलेंगे और फिर इसमें आपका फायदा ही होगा | [७]
    • आप इन कपड़ों को खरीदते समय उनपर लगे लेबल को देखें और पढ़ें कि उनकी देखभाल किस तरह करना है | यदि उसमें कपड़ों को ड्राइ क्लीन करने का लिखा हो, और आप ऐसे फालतू खर्च करना नहीं चाहती हैं, तो उन्हें न खरीदें |
    • ऊन के कपड़ों को हाथ से धोएँ और हवा में ही सुखायें, नहीं तो वाशिंग मशीन में धोने और ड्रायर में सुखाने से ये खराब हो सकते हैं, सिकुड़ सकते हैं |
  2. 2
    न्यूट्रल (neutral) कलर्स पहनें: चमकीले, भड़कीले कलर बोल्ड लुक देते हैं, पर वे आपकी क्लासी होने की छवि को नहीं दिखाएंगे | इसलिए आप अच्छे, न्यूट्रल कलर जैसे ब्लैक, व्हाइट, बीज, या नेवी ब्लू कलर के कपड़े पहनें | इन कलर्स के कपड़े आप किसी भी कलर के साथ मैच कर के पहनें, इनसे आप निम्न नहीं दिखेंगी |
  3. 3
    सही फिटिंग के कपड़े पहनें: जो कपड़े आपकी बॉडी के अनुरूप फिट हों, लेकिन बहुत ज्यादा टाइट भी न हों, वे आपके लुक को अच्छा और सुडौल दिखाते हैं | आप ऐसी फिटिंग वाली स्वेटर्स, ब्लेजर्स, शर्ट्स और ब्लाउज पहनें जो आपकी कमर के कर्व को सही आकार में दिखाते हों, वहीं आपकी पैंट लगभग 0.5 इंच (1.3 सेमी) नीचे तरफ से ऊँची होना चाहिए | यदि जरूरत हो तो अपने कपड़ों को टेलर से फिटिंग का करवाएँ | [८]
    • बहुत से टेलर कपड़े फिंटिंग करने का 10 से 15 डॉलर लेंगे |
  4. 4
    अपने कपड़ों पर स्टीम या आयरन करें: सिकुड़े हुये कपड़े आपके लुक को खराब कर देंगे, और यह आपको क्लासी तो बिल्कुल भी नहीं दिखाएगा | इसलिए जब भी आप कहीं बाहर जायें, थोड़ा समय निकालकर अपने कपड़ों को चैक कर लें कि वे प्रेस हैं या नहीं | यदि नहीं तो आप उनकी सिकुड़न हटाने के लिए सावधानी से कपड़ों पर स्टीमर या आयरन करें | [९]
  5. 5
    कम से कम एसेसरीज (accessories) पहनें: आप हल्की-फुल्की और छोटी ज्वेलरी पहनें, जैसे कि छोटे साइज के सिल्वर या गोल्डन हूप्स वाले इयरिंग्स, सुंदर-सा ब्रेसलेट या एक शानदार घड़ी पहनें | बहुत सारी अंगूठियाँ न पहनें, और आप अपनी बीच की उंगली में या अनामिका में अंगूठी पहनें | अपने पास कोई अचकी-सी चीज रखें, जैसे कि कलर वाला सिल्क का स्कार्फ या फिर सुंदर से शूज, जो आपको क्लासी और अनोखा दिखायेंगे | [१०]
    • अच्छे, स्टायलिश और हाइ क्वालिटी के शूज जो न्यूट्रल कलर के होते हैं, वे बहुत कलर के ड्रेस के साथ मैच भी हो जाएंगे और अच्छे भी लगेंगे | आप अपने शूज कलेक्शन को अच्छे जूते और रेड पंप्स (red pumps) से बढ़ायें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अच्छे से तैयार होयें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    मेनीक्योर (manicure) और पेडीक्योर (pedicure) करवाएँ: मेनीक्योर कर के अपने हाथों और पैरों की देखभाल कर के, अपने नैल्स साफ रख कर उन्हें सुंदर बनाये रखें | इसके लिए आप किसी सैलून में अपोइंटमेंट लें या खुद ही अपना मेनीक्योर करें और पेडीक्योर करें | अपने नैल्स में न्यूट्रल कलर का पॉलिश लगायें या फिर अकेली शाइनिंग लगायें | [११]
  2. 2
    अपने बालों को आकर्षक और बनायें और उनकी अच्छी स्टाइल बनायें: अच्छी तरह से कंघी कर के आप जो भी स्टाइल बनाएँगे वह कम समय में बन जाएगी और क्लासी भी दिखेगी | दोमुंहे बालों से बचाने के लिए आपने बालों को नियम से ट्रिम करवाते रहें, और बालों को फ़िजी होने से बचाने के लिए उनमें बाम (balm) और सीरम (serum) जैसे स्टायलिंग प्रोडक्ट्स लगायें | प्रभावशाली लुक पाने के लिए अपने बालों का आकर्षक बन (bun) बनायें, अच्छी चोटी बनायें, या उन्हें बढ़िया कर्ल करें |
  3. 3
    हल्का-सा मेकअप करें: यदि आप मेकअप करती हैं, तो ज्यादा मेकअप न करें कि वह थोपा हुआ लगे, ऐसा मेकअप करने से बचें | इसकी जगह आप अच्छा-सा ब्लैक मस्कारा, हल्का-सा कंसीलर, लाइट लिपस्टिक, और थोड़ा-सा न्यूट्रल शेड जैसे टोप (taupe) या पर्ल (pearl) आइशेडो लगायें | चेहरे को फ्रेश बनाने के लिए थोड़ा-सा पाउडर लगायें | [१२]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?