आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लोगों को विश्वास दिला सके, ऐसे मैजिक ट्रिक्स को प्रदर्शित करने के लिए चालाकी, फुर्ती और सफाई (precision) से काम करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए अत्यधिक अभ्यास की भी आवश्यकता होती है। यदि अभी आप शुरूआती दौर में हों और अपने दर्शकों में ऊई या आश्चर्य न पैदा कर पा रहे हों, तो निराश न हों। इसके बजाए, कुछ आसान कार्ड ट्रिक्स में दक्षता प्राप्त करने के लिए अभ्यास करें और अपने जादुई प्रदर्शन वहां से शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 7:

कार्ड को टॉप पर लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रत्येक कार्ड ट्रिक अभ्यासी यह जानता है कि ताश के किसी भी कार्ड को, जिसे उसने सबके सामने गड्डी के बीच में कहीं डाल दिया था, उसी कार्ड को गड्डी के टॉप पर से निकालकर दर्शकों को अपनी "जादूगरी" से कैसे मोहित किया जाता है। यह ट्रिक, हाथों की फुर्ती, उंगलियों के कौशल, सटीक समय पर दर्शकों का ध्यान भटकाने और शो-मैनशिप के कांबिनेशन का एक अच्छा परिचायक होता है जो कार्ड ट्रिक्स के लिए आवश्यक होता है। निम्नलिखित दो स्किल्स का अभ्यास करके शुरूआत करें:
    • गड्डी के टॉप से दो कार्ड्स, एक ही साथ रखते हुए, लें (ताकि ऐसा लगे कि केवल एक ही कार्ड खींचा गया है)।
    • जिस समय गड्डी पल भर के लिए आपके पीछे छुपी हो, उसी समय एक कार्ड को गड्डी के सबसे ऊपर वाले कार्ड के ठीक नीचे सरका दें।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    किसी से "एक कार्ड, कोई भी कार्ड निकालने के लिए" कहें: सभी को इसे देखने के लिए कहें। इसे प्रत्येक व्यक्ति को दिखाएं। जिस समय गड्डी एक जादुई पल के लिए आपके पीछे छुपी हो, जहां पर उसके कोई भी देख न सकता हो, उसी समय उस कार्ड को गड्डी के टॉप पर रखे हुए कार्ड के ठीक नीचे सरका दें।
    • यदि कुछ लोग आप द्वारा गड्डी को अपने पीछे ले जाने का विरोध करें, तो उन्हें बताएं कि यह "रहस्य" का हिस्सा है और "यह एक जादुई पल है"।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    गड्डी को दिखाएँ और टॉप पर से दो कार्ड्स को आपस में चिपकाए हुए, एक कार्ड के रूप में लें: दर्शकों को केवल नीचे वाला ही कार्ड दिखाएं, जैसे कि कार्ड्स की जोड़ी न होकर वह मात्र एक ही कार्ड है।
  4. सभी लोगों द्वारा "हां!" में पुष्टि करने के बाद, कार्ड की ट्रिकी जोड़ी को वापस गड्डी के टॉप पर रख दें।
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    "ट्रिक" कार्ड को टॉप पर से उठाएँ और उसे गड्डी में कहीं भी डाल दें: याद रखें, कि ऐसा करने से चुना गया कार्ड, दर्शकों को पता लगे बिना, अब गड्डी के टॉप पर आ जाएगा। दर्शकों को लगेगा कि उनके द्वारा देखा गया कार्ड, गड्डी के बीच में कहीं पर रख दिया गया है।
  6. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    आप अपने ट्रिक के नाटकीय पहलू के अंतर्गत अपने हाथों से कोई फैंसी इशारा भी कर सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    "ये देखिए" कहकर गड्डी के टॉप पर स्थित कार्ड को उलट कर दिखाएँ: यह चुना गया कार्ड ही होगा। इस चाल के लिए आमतौर पर बस थोड़े से ही अभ्यास की आवश्यकता होती है, परंतु फिर भी यह दर्शकों को हैरान कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 7:

इक्के बनाकर "चारो इक्के दिखाना"

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अपने दर्शकों को अपना यह स्टेप देखने न दें।
    • ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप चारो इक्के पहले से ही गड्डी के टॉप पर रख लें। गड्डी को अपनी जेब से निकालें और दर्शकों को उसे फेंटने का अवसर दिए बिना, सीधे अपना खेल दिखाना शुरू कर दें।
    • इसे यथासंभव, बिना किसी का ध्यान आकर्षित किए हुए करें। पूछें, "हे लोगों, क्या आप लोग जादू देखना चाहते हैं?" और फिर सीधे जादू दिखाने में लग जाएँ। आप इसे जितने अधिक लय के साथ और सामान्य रूप से दर्शाएँगे, दर्शक उतना ही कम इस पर सवाल उठाएंगे।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब गड्डी में नीचे से कार्ड्स निकालते हुए चार छोटी-छोटी गड्डियाँ बना लें: स्वाभाविक रूप से, अंत में चारो इक्के चौथी गड्डी के टॉप पर स्थित होंगे।
    • गड्डी को छोटे गड्डियों में बांटते समय उन्हें बाएं से दाएं रखते जाएँ ताकि चौथी छोटी गड्डी आपके दाहिनी ओर रहे।
    • चौथी छोटी गड्डी पर ज्यादा ध्यान न केंद्रित करें। जादू में दर्शकों में दिशा-भ्रम उत्पन्न करना ही पड़ता है, और यदि दर्शक यह पकड़ लेते हैं कि चारो इक्के वास्तव में कहाँ रखे गए हैं, तो आपकी सारी चालें आसानी से व्यर्थ हो सकती हैं। उनका ध्यान भटकाने के लिए उनसे इधर-उधर की थोड़ी-बहुत बातें करते रहें।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब पहली छोटी गड्डी उठाएं और उसके टॉप पर स्थित पहले तीन कार्ड्स को बॉटम में लगा दें: यह दर्शकों में ऐसा भ्रम उत्पन्न करेगा जैसे कि आप गड्डी को फेंट करके अनियमित क्रम में रख रहे हैं।
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब उसी गड्डी के टॉप से तीन कार्ड्स निकाल कर उसमें से एक-एक कार्ड प्रत्येक छोटी गड्डी के टॉप पर रखें: यह कार्य आप इक्के वाली गड्डी से सबसे दूर वाली गड्डी से शुरू करें ताकि अंतिम कार्ड, इक्के वाली गड्डी पर पड़े।
    • हर गड्डी पर केवल एक-एक कार्ड ही रखें। यह विशेष रूप से तब ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, जब आप इक्कों वाली गड्डी से कार्ड्स बांटते हैं, क्योंकि इस जादू को काम करने के लिए इक्कों के ऊपर किसी भी तीन कार्ड्स के रखे रहने की आवश्यकता होती है।
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    इसी प्रक्रिया को अन्य तीन गड्डियों के ढेर के साथ दोहराएं: इस तरह आपको इक्कों वाली गड्डी में से सबसे अंत में कार्ड्स बांटना चाहिए।
    • इक्कों वाली गड्डी से टॉप पर से तीन कार्ड्स निकाल कर बॉटम पर रखने के बाद उस गड्डी के टॉप पर अब चारो इक्के आ जाने चाहिए। इस समय जब आप इक्कों वाली गड्डी के टॉप पर से तीन कार्ड्स निकालकर उनमें से एक-एक कार्ड अन्य गड्डियों पर रखेंगे तो हर गड्डी के टॉप पर एक-एक इक्का आ जाएगा।
  6. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब चारों गड्डियों के टॉप पर से एक-एक कार्ड उलट कर दर्शकों को बारी-बारी से चारों इक्के दिखाएँ: यदि दर्शकों अविश्वास जाहिर करें, तो उन्हें एक बार फिर से यह जादू दिखाने की पेशकश करें।
    • एक बार जब आप इस ट्रिक को दिखाने में पूर्ण कुशलता प्राप्त कर लें, तो इस ट्रिक के स्टेप्स दर्शकों से करवाएँ। इस बात के विशिष्ट निर्देश दें कि गड्डी कैसे काटें (फेंटें नहीं), गड्डी कैसे फेंटें (अर्थात टॉप पर से तीन केवल कार्ड्स) और कार्ड्स कैसे बांटें (हर छोटी गड्डी के टॉप पर एक-एक कार्ड बांटें)। इस प्रक्रिया से मात्र इतना अंतर पड़ेगा, कि दर्शकों को आपकी ट्रिक पर 'अधिक' विश्वास होगा, क्योंकि वे इसी सोच में डूबे रहेंगे कि इस ट्रिक का परिणाम उनके ही नियंत्रण में रहेगा। [१]
विधि 3
विधि 3 का 7:

कार्ड की भविष्यवाणी को आसान बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    कार्ड्स की एक स्टैण्डर्ड गड्डी लें और दर्शकों में से किसी एक व्यक्ति को बुलाकर उसे फेंटने के लिए कहें: दर्शक को उसे, जितनी बार वह चाहे उतनी बार फेंटने के लिए प्रोत्साहित करें। यह ट्रिक संभावना (probability) के सिद्धान्त पर आधारित होती है, ध्यान भटकाने पर नहीं।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    उस दर्शक से किन्हीं दो कार्ड्स का नाम बताने को कहें: दर्शक से केवल कार्ड का नाम बताने का अनुरोध करें, उसके सूट (ईंट, चिड़ी, पान, हुकुम) का नाम बताने का नहीं।
    • उदाहरण के लिए, बस "बादशाह" और "दहला" कहना ही पर्याप्त होगा। "हुकुम का बादशाह" और "पान का दहला" कहना, कार्ड की पहचान को ज्यादा विशिष्ट बना देता है, जो इस ट्रिक के कामयाब होने की संभावना को काफी कम कर देता है। यदि वे सूट (suit)का जिक्र करते हैं, तो आप कुछ ऐसा कहें "दोस्तों, मैं इस जादू के लिए नया हूं, और मुसकुराते हुए कहें कि चलिए हम "बादशाह"और "दहला" से ही काम चलाते हैं।
    • जब दर्शक-सदस्य "बादशाह"और "दहला" कहता है, तो उसमें वास्तव में प्रत्येक कार्ड के चारों सूट का नाम शामिल होता है, क्योंकि सूट निर्दिष्ट नहीं किया गया है। अब दोनों कार्ड्स और चारों सुट्स के कांबिनेशन से कुल संभावित कार्ड्स की संख्या आठ हो जाती है: ईंट का बादशाह, चिड़ी का बादशाह, पान का बादशाह, हुकुम का बादशाह, ईंट का दहला, चिड़ी का दहला, पान का दहला, हुकुम का दहला।
    • सिद्धांत यह है कि इन आठ संभावित कार्ड्स में से कम से कम एक बादशाह, चारों दहलों में से किसी एक के बगल में स्थित होगा। [२]
  3. कार्ड्स के टॉप पर अपना हाथ रखें और ऐसा दिखावा करें जैसे कि आप गहन ध्यान लगा रहे हों: अब ट्रिक को जारी रखने से पहले, लगभग 30 सेकंड से एक मिनट तक, प्रतीक्षा करें। इससे यह भ्रम पैदा करने में मदद मिलती है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे, कार्ड्स वास्तव में एक दूसरे की तरफ खिंच रहे हैं।
    • इस ट्रिक को दिखाने के दौरान आपके द्वारा किया जाने वाला यह एकमात्र असली भौतिक इशारा होता है। ट्रिक के साथ जितना संभव हो सके उतना कम शारीरिक क्रिया को जोड़ें। यह इस धारणा को मजबूत करेगा कि आपने वास्तव में जादू का प्रदर्शन किया है।
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब दर्शक-सदस्य से गड्डी को पलट कर कार्ड्स को लहरा करके दिखाने के लिए कहें: आश्चर्यजनक रूप से, दोनों कार्ड्स गड्डी में (संभवतः) कहीं न कहीं, एक साथ दिखाई पड़ जाएंगे।
    • कभी-कभी, बादशाह और दहले के बीच में कोई और कार्ड भी आ सकता है। यदि ऐसा हो जाए, तो दर्शकों को बस इतना ही बताएं कि आप ध्यान को पर्याप्त रूप से केन्द्रित नहीं कर पाए होंगे। आप अपना जादू दिखाएँ और दोनों ही कार्ड्स के एक दूसरे के बगल में होने की संभावना पर अपना भाग्य आज़माएँ। [३]
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    दोनों ही कार्ड्स को खोजें और उन्हें दर्शकों को दिखाएँ: आप कार्ड को वास्तव में स्पर्श न करें, अन्यथा दर्शक सोच सकते हैं कि आपने दूसरे कार्ड के बगल में चुपके से एक कार्ड छुपा रखा है।


विधि 4
विधि 4 का 7:

बॉटम कार्ड का अनुमान लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एक हाथ में कार्ड्स की एक गड्डी को उनके फेसेज को नीचे की ओर रखते हुए लें: दर्शकों को दिखाएं कि आपके द्वारा हाथ में ली गई गड्डी, ताश की सामान्य गड्डी है।
    • विश्वास दिलाने के लिए उन्हें सभी कार्ड्स दिखाएं। ट्रिक शुरू करने से पहले आप गड्डी को स्वयं फेंट सकते हैं या दर्शकों को उसे फेंटने के लिए कह सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    सबसे नीचे वाले कार्ड को चुपके से देख कर गड्डी को उलट दें: सुनिश्चित करें कि आप इस काम को इतनी फुर्ती और सफाई से अंजाम दें, कि दर्शकों में से कोई भी आपकी इस हरकत पर ध्यान न दे पाए। जो कार्ड आपने देखा था उसे आपको याद रखना होगा क्योंकि बाद में जब आप इसे दर्शकों को दिखाएंगे तो आपको इसका नाम बताना पड़ेगा।
    • अपने मन में स्वयं से कहें, "ईंट का इक्का, ईंट का इक्का" (या जो भी कार्ड हो)। जब आप अपनी ट्रिक में आगे बढ़ेंगे तो ऐसा करने से आपको कार्ड को याद रखने में मदद मिलेगी।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    जब आप कार्ड को प्रदशित करते हैं तो दर्शकों को आपको किसी भी कार्ड पर रोकने के लिए कहें: इससे दर्शकों में यह भ्रम और मजबूत हो जाता है कि वे ही इस ट्रिक के संचालक हैं।
    • गड्डी के मुंह को नीचे की ओर रखते हुए अपने एक हाथ में लिए रहें। उसके बाद, गड्डी के नीचे अपने दूसरे हाथ के अंगूठे को रखें। अब उसी हाथ की पहली दो अंगुलियों का उपयोग करके गड्डी के टॉप पर स्थित कार्ड्स को थोड़ा सा अपनी ओर खींचें।
    • यदि आप लगभग एक चौथाई गड्डी दिखा चुके हों और किसी भी दर्शन ने आपको रोका न हो, तो अपनी गति को थोड़ा धीमा करें और दर्शकों को मजाक के लहजे में चुनौती देते हुए कहें कि देखें आपको कोई रोक पाता है या नहीं। ऐसा करने से, आपके लिए गड्डी के नीचे से कार्ड को निकालना आसान हो जाएगा।
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब एक ही लय में गड्डी के ऊपर और नीचे दोनों ही जगह से कार्ड्स को स्लाइड करके निकालें: गड्डी के टॉप पर स्थित चयनित कार्ड्स को खींच कर अपने हाथ में लेने के लिए अपने तर्जनी और मध्यमा उँगलियों का उपयोग करें। [४]
    • ठीक उसी समय, गड्डी के नीचे स्थित अपने अंगूठे का उपयोग करके बॉटम पर स्थित कार्ड को भी हाथ में ले लें। अभ्यास करते रहने से, यह कार्ड, टॉप पर से खींचे गए कार्ड्स के साथ ही बॉटम पर पहुँच जाएगा और वह भी बिना किसी का ध्यानाकर्षण किए।
    • याद रखें, यह निचला कार्ड वही कार्ड है जिसे आपने पहले से याद किया हुआ है और जल्द ही "अनुमानित" कार्ड के रूप में प्रकट होगा।
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब खींचे गए कार्ड्स के बॉटम पर स्थित कार्ड को अपने से दूर रखते हुए दर्शकों को दिखाएँ: बेहतर प्रभाव डालने के लिए, अपनी आंखें बंद कर लें या दूसरी तरफ देखते हुए कार्ड को दिखाएँ।
  6. दर्शकों से पूछें, "क्या बॉटम पर स्थित कार्ड ईंट का इक्का है?": उन्हें इस बात से हैरानी होनी चाहिए कि आपने उनके द्वारा चुने गए कार्ड का सफलतापूर्वक अनुमान लगा लिया है।
विधि 5
विधि 5 का 7:

"एक कार्ड, कोई कार्ड चुनें" में महारथ हासिल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ताश की एक गड्डी को, उसके फेस को नीचे की ओर रखते हुए, लहराते हुए दिखाएँ: आपको गड्डी को फेंटने की जरूरत नहीं है, हालांकि ऐसा करने से दर्शक ज्यादा सहज महसूस करेंगे।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    दर्शकों में से किसी वालंटियर को बुलाकर, गड्डी में से किसी एक कार्ड को चुनने के लिए कहें: इस समय धैर्य रखें, क्योंकि जितना अधिक समय आप वालंटियर को कार्ड चुनने के लिए देंगे, उतना ही अधिक उनका इस बात पर विश्वास बढ़ता जाएगा कि आप उनके द्वारा चुने गए कार्ड के बारे में अनुमान लगाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।
    • दर्शकों को और अधिक विश्वास दिलाने में मदद करने के लिए, आप अपनी दृष्टि को कार्ड से दूसरी तरफ रखें। कई दर्शक ऐसा समझते हैं कि कार्ड का अनुमान लगाने वाली ट्रिक, कार्ड को फैंसी ढंग से गिनने पर निर्भर होती है। वैसे तो कुछ ट्रिक्स ऐसे भी होते हैं, परंतु ये वाली एक अपेक्षाकृत ज्यादा आसान है।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    कार्ड खींच लिए जाने के बाद, गड्डी को दो ढेर में बाँट लें: एक ढेर को अपने दाहिने हाथ में और दूसरे को अपने बाएं हाथ में रखें। इस बात की संभावना ज्यादा होती है कि दर्शक गड्डी के मध्य से किसी कार्ड को चुने, इसलिए गड्डी को, निकाले गए कार्ड की जगह से थोड़ा हटकर किसी अन्य जगह से दो ढेर में बांटें।
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    जिस दर्शक ने कार्ड को चुना है उसे चुने गए कार्ड को याद रखने के लिए कहें और उस कार्ड को अपने बाएं हाथ में रखे ढेर के ऊपर रख दें: धीरे-धीरे, विश्वास के साथ और स्पष्ट रूप से बोलें।
    • वालंटियर से जल्दबाज़ी न करवाएँ, अन्यथा दर्शक सोच सकते हैं कि आपने पहले से ही कार्ड को याद किया हुआ है।
  5. दाहिने हाथ में स्थित ढेर के बॉटम कार्ड को हल्के से देखें: वैसे तो आपको इस कार्ड का नाम बोलकर बताने की जरूरत नहीं है, पर आपको, वालंटियर के कार्ड को खोजने के लिए, इसी कार्ड का, संदर्भ-कार्ड के रूप में, उपयोग करना होगा।
  6. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    वालंटियर द्वारा चुने गए कार्ड को, कार्ड्स के दोनों ढेर के बीच में रख दें: इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके दाहिने हाथ वाला ढेर, गड्डी के टॉप पर रहे क्योंकि यही वह संदर्भ-कार्ड है जो वालंटियर द्वारा चुने गए कार्ड के बगल में स्थित होगा।
  7. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब कार्ड्स के फेस को ऊपर की ओर रखते हुए पूरी गड्डी को टेबल पर फैला दें: जितनी जल्दी हो सके संदर्भ-कार्ड को ढूँढने का प्रयास करें।
    • गड्डी के कार्ड्स को क्रम से फैलाएं। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप गड्डी को अपने बाईं तरफ रखें और अपने दाहिने हाथ की सहायता से कार्ड्स को धीरे-धीरे अपने दाहिने ओर सरकाते जाएँ। अंतिम स्वरूप एक इंद्रधनुष जैसा दिखना चाहिए।
    • संदर्भ-कार्ड, वालंटियर द्वारा चुने गए कार्ड के बाईं ओर होना चाहिए। इसलिए, जो भी कार्ड आपके द्वारा याद किए गए कार्ड के ठीक दाहिने ओर होगा, वही कार्ड वालंटियर द्वारा चुना गया कार्ड होना चाहिए।
    • कार्ड को तेजी से और ढीले ढंग से फैलाने से बचें। आपकी जल्दबाज़ी से, संदर्भ-कार्ड की स्थिति बदल सकती है और आपका पूरा ट्रिक बर्बाद हो सकता है।
    • कार्ड्स को फैलाने के लिए आप अपनी अंगुलियों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कार्ड पर रुक कर उसे देखने की कोशिश न करें। यह दर्शकों को आपके द्वारा अपनाए गए ट्रिक का सुराग दे सकता है।
  8. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    फैलाई गई गड्डी में से वालंटियर वाला कार्ड निकालकर उससे पूछें, "क्या यही आपका कार्ड है?": यद्यपि यह एक प्रश्न है, परंतु आप पूरे विश्वास से पूछें, लगभग एक अहंकार-युक्त तरीके से।
    • दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दीजिए कि वालंटियर द्वारा कार्ड चुने जाने के पूर्व ही आप जानते थे कि वह वास्तव में कौन सा कार्ड चुनने जा रहा है। इससे दर्शकों को ऐसा लगेगा कि आपके पास भविष्यवाणी करने की मानसिक शक्तियां हैं जबकि वास्तव में आपके पास मात्र एक अच्छी मेमोरी है।
विधि 6
विधि 6 का 7:

रुमाल वाली भविष्यवाणी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उदाहरण के लिए, "हुकुम का इक्का" या "पान का सत्ता"। [५]
    • ट्रिक के इस हिस्से को दर्शकों की दृष्टि में आए बिना कर लें। ज्यादा प्रभावशाली तरीका होगा, यदि आप गड्डी को अपने जेब से निकालकर सीधे अपने प्रदर्शन में लग जाएं।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    गड्डी का फेस नीचे की ओर कर लें, और उसके बाद उसके ऊपर एक रूमाल रख दें: यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा गड्डी के ऊपर रूमाल रखने से पहले, दर्शक यह देख लें कि गड्डी का फेस नीचे की ओर है।
    • सर्वोत्तम प्रभाव के लिए, सुनिश्चित करें कि रूमाल यथासंभव अपारदर्शी (जिसके आर-पार न दिखता हो) हो।
    • रूमाल का उपयोग केवल दर्शकों का ध्यान भटकाने का माध्यम बनाने के लिए करना है। लोग ऐसा मान लेंगे कि आप द्वारा दिखाया जाने वाला ट्रिक, दृश्य संकेतों पर आधारित है और आपके द्वारा कार्ड को पहले से याद कर चुके होने की संभावना खारिज हो जाएगी।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    रुमाल से ढकने के बाद आप गड्डी के फेस को घुमाकर ऊपर की ओर कर लें: कार्ड को रुमाल से ढकने के बाद ही ऐसा करना सुनिश्चित करें। यदि आप जल्दबाज़ी में कार्ड का फेस ऊपर की ओर करेंगे तो आपके ट्रिक के पीछे की सच्चाई सामने आ जाएगी।
    • इसे यथासंभव छुपे रूप से और शीघ्रता से करने का प्रयास करें। रूमाल से गड्डी को ढकना और गड्डी के फेस को घुमाकर ऊपर की ओर करना एक लय में होना चाहिए ताकि लोगों को केवल वही दिखे जो सतह पर हो रहा हो।
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    रुमाल से ढके रहते हुए ही, किसी दर्शक को बुलाकर उसे गड्डी को आधे पर से काटने के लिए कहें: वालंटियर, गड्डी के ऊपरी आधे भाग को उठाकर, निचले आधे भाग के बगल में रखेगा। ट्रैक करते हुए इस बात के प्रति आश्वस्त हो लें कि कौन सी आधी गड्डी किधर रखी हुई है और कार्ड्स छुपे हुए हैं।
    • वालंटियर को सिर्फ गड्डी को आधे पर से काटने को कहें उसे फेंटने के लिए नहीं।
    • कार्ड्स के फेसेज को ऊपर की ओर करने से बॉटम पर स्थित आधा हिस्सा टॉप पर आ जाएगा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप वालंटियर से गड्डी को आधे पर से काटने के लिए कहते हैं, तो वह इसी गलतफहमी में रहेगा कि उसने ऊपरी आधी गड्डी हटाई है जबकि वास्तव में निचली आधी गड्डी हटाई गई होती है।
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    कार्ड्स का फेस नीचे करते हुए गड्डी के असली ऊपरी आधे भाग को रुमाल से बाहर लाएं: असली ऊपरी आधी गड्डी में टॉप पर वही कार्ड होना चाहिए जिसे आपने पहले से याद किया हुआ है। यह थोड़ा ट्रिकी है लेकिन अगर आप दर्शकों का ध्यान रूमाल की ओर केंद्रित कर पाएंगे, तो उन्हें आश्वस्त कर पाएंगे।
    • गड्डी का केवल ऊपरी आधा हिस्सा ही बाहर लाएँ। गड्डी के निचले आधे हिस्से, जिसका फेस अभी भी ऊपर की ओर होगा, को रूमाल से ढका ही रहने दें।
    • जिस हाथ में रुमाल हो उसे दर्शकों के सामने लहराएँ। दर्शकों का ध्यान अपने दूसरे हाथ, जो कार्ड्स को घुमाकर ऊपर की ओर करेगा, से भटकाने के लिए, रुमाल वाले हाथ से कुछ फैंसी हरकतें करने का प्रयास करें।
  6. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    दर्शकों को उस आधी गड्डी से टॉप कार्ड निकालने के लिए कहें जिस गड्डी को आपने बाहर निकाला है: उसे, आपको दिखाए बिना, कार्ड को अन्य दर्शकों को दिखाने के लिए निर्देश दें।
    • गुप्त रूप से वह गड्डी का टॉप कार्ड ही होगा, लेकिन दर्शक सोचेंगे कि यह गड्डी के बीच में से आया है।
  7. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    हर दर्शक द्वारा कार्ड को देख लिए जाने के बाद आप उस कार्ड का नाम बताएं: अविश्वास में लोगों द्वारा कहे गए शब्दों को सुनें।
  8. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब रुमाल के नीचे रखे गए आधे गड्डी को उसका फेस नीचे करते हुए बाहर निकालें: ऐसा उसी समय करें जब दर्शक अभी भी हैरानी से यह पता लगाने में मशगूल हों कि आपने यह ट्रिक कैसे किया होगा।
    • ट्रिक पूरा होने के बाद इस बात की संभावना हो सकती है, कि दर्शक गड्डी के दूसरे आधे हिस्से का निरीक्षण करना चाहें। आपने रुमाल के नीचे गड्डी की अदला-बदली की है, इस बात से संबन्धित उन्हें कोई भी सवाल करने का कारण न दें।
विधि 7
विधि 7 का 7:

“अट्ठे एक जगह पर एकत्रित हो जाएँ” में महारथ हासिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    गड्डी में पहले से ही सभी अट्ठों को मनचाही जगह पर रख लें: गड्डी में से सभी चार अट्ठे बाहर निकाल लें। गड्डी के फेस को नीचे की ओर रखते हुए, पहले अट्ठे को गड्डी के टॉप पर रख दें। दूसरे अट्ठे को टॉप से 10वें नंबर पर रखें (अर्थात, टॉप पर रखे हुए अट्ठे सहित, 9 कार्ड नीचे गिनने के बाद)।
    • अब गड्डी को उलट कर सात कार्ड्स गिनें। तीसरे और चौथे अट्ठों को आठवें और नौवें नंबर पर रखें। अब गड्डी को फिर से उलट दें। अब आप ट्रिक दिखाने के लिए तैयार हैं।
  2. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    दर्शकों को विश्वास दिलाएँ कि आप एक रैंडम कार्ड निकाल रहे हैं: गड्डी पर उंगली फिराते हुए, एक बड़ा सा दिखावा करते हुए आप दर्शकों को बताएं कि आप एक भविष्यवाणी करेंगे।
    • दर्शकों से बात करते हुए ही गड्डी को एक या दो बार लहराएँ और फिर गड्डी को पुन: समेट लें।
    • कार्ड्स को एक हाथ से दूसरे हाथ में लगराते हुए, गुप्त रूप से दस तक गिनें। कार्ड को ओर बिलकुल न देखें - दर्शकों को देखें और उनसे बातें करते रहें। जब आप दसवें कार्ड पर पहुंच जाएँ, तो नीचे अपनी तर्जनी उंगली को उसके नीचे रख दें और गड्डी को लहराना जारी रखें।
    • दसवें कार्ड (अट्ठों में से एक) को बाहर निकाल कर उसका फेस नीचे की ओर रखते हुए उसे टेबल पर रख दें। उन्हें बताएं कि यह आपका भविष्यवाणी-कार्ड है।
  3. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    दर्शकों को बताएं कि अब आप कार्ड्स को गिनेंगे। आठवें और नौवें नंबर पर रखें अट्ठों को पार कर जाने के बाद ही आप दर्शकों से कहें "अब आप यह बता सकते हैं कि मुझे कहाँ रुकना है।"
  4. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    जिस जगह पर दर्शक आपको रुकने के लिए बोलें उसी स्थान से गड्डी को दो ढेर में बाँट लें: दोनों ढेरों को टेबल पर रख दें। गड्डी के निचले ढेर को (जिसमें दो अट्ठे आठवें और नौवीं पोजीशन पर रखे हुए हैं) अपने दाहिनी ओर रखें और ऊपरी ढेर को (जिसमें एक अट्ठा टॉप पर रखा हुआ है) अपने बाईं ओर रखें।
  5. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    बाईं ओर के ढेर के टॉप पर स्थित कार्ड को बाईं ओर पलट दें: यह वही अट्ठा होगा जिसे आपने ही मूल रूप से वहाँ रखा होगा। इस कार्ड को देखें और इसकी पहचान बताते हुए कहें: "यह देखिये, यह (सूट का नाम - हुकुम, पान आदि) का अट्ठा है।"
    • इसके बाद, दर्शकों को बताएं कि अट्ठा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि दाहिने ओर रखे हुए गड्डी के हिस्से में से हमें कितने कार्ड्स लेने चाहिए।
  6. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    अब दाहिने ओर रखे हुए गड्डी के हिस्से के बॉटम से आठ कार्ड्स गिनें: गड्डी का फेस नीचे की ओर किए रहें। इन कार्ड्स का तीसरा ढेर बनाएँ। इस तीसरे ढेर को मेज पर (बाईं ओर रखे हुए ढेर के साथ रखें)। शेष ढेर को, उनका फेस नीचे की ओर रखते हुए, अपने हाथ में ही रखें।
    • सुनिश्चित करें कि अब दर्शक आपके द्वारा किए जा रहे कार्य को ही देख रहे हैं। जब आप नया ढेर बनाएं तो ज़ोर से "एक, दो, तीन, ..." गिनें। उन्हें याद दिलाएं कि अब आपके पास तीन ढेर हैं और एक अट्ठा दिखाई दे रहा है।
  7. Watermark wikiHow to आसान कार्ड ट्रिक्स दिखाएँ
    जिस ढेर को आपने अभी-अभी टेबल पर रखा है, उसके टॉप पर स्थित कार्ड को पलटें। यह भी एक अट्ठा होगा। इसे टेबल पर, पहले दर्शाए जा चुके अट्ठे के बगल में रखें।
    • उसके बाद, अपने हाथ में रखे हुए ढेर को पलट कर एक और अट्ठा दिखाएँ। इसे टेबल पर, अन्य दोनों अट्ठों के साथ रख दें।
    • अंत में, थोड़ा सा अनुमान लगाने के बाद, नाटकीय रूप से अपने भविष्यवाणी-कार्ड को पलटें (जिसे मेज पर इस पूरे समय, फेस नीचे करके रखा गया था)। या, किसी दर्शक को बुलाकर उसे पलटवाएँ।
    • कुछ अनमोल प्रतिक्रियाओं को देखने की उम्मीद करें; यह ट्रिक बहुत सारे लोगों को बेवकूफ बनाती है!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,८८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?