आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी नजरें किसी स्पेशल लड़के पर रुकी हैं, तो शायद आप सोच रही होंगी कि बहुत ज्यादा डाइरैक्ट हुए बिना, कैसे उसका ध्यान अपनी तरफ खींचा जाए। चिंता न करें, ये गाइड आपकी मदद के लिए तैयार की गई है! ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से आप कूल भी दिख सकती हैं और उसकी नजरें भी अपनी तरफ ला सकती हैं। अपने इंस्टाग्राम क्रश का ध्यान अपनी तरफ लाने की सलाह पाने के लिए नीचे दी हुई मददगार सलाह देखें। (how to flirt on social media, get noticed by your crush social media)

विधि 1
विधि 1 का 10:

अपनी प्रोफ़ाइल, खासतौर से अपनी प्रोफ़ाइल पिक अपडेट करें (Update your profile, especially your profile pic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके साथ में बात करना शुरू करने से पहले अपनी प्रोफ़ाइल में थोड़ा बदलाव करें: ऐसे सभी नेगेटिव पोस्ट और इमेज को हटा दें, जो आपको कम्फ़र्टेबल नहीं लगते हैं (जैसे कि जिनमें आपके एक्स को दिखाया है)। फिर, अपनी प्रोफ़ाइल के लिए एक क्यूट फोटो यूज करें। आपकी प्रोफ़ाइल पिक वो पहली चीज है, जिसे लड़का सबसे पहले देखेगा, इसलिए ऐसी किसी फोटो को चुनें, जो आपके बेस्ट फीचर को दिखाती हो। [१]
    • आपकी प्रोफ़ाइल पिक में, अपने खूबसूरत चेहरे के साथ में एक क्यूट पिक्चर को यूज करें। अपने फेवरिट एंगल का इस्तेमाल करके सॉफ्ट, नेचुरल रौशनी यूज करें और उसे अपलोड करें!
    • आखिर में, आपका क्रश आपकी प्रोफ़ाइल तरफ खींचा चला आएगा, इसलिए आपको इसे अच्छे शेप में रखना होगा।
    • क्योंकि आपकी प्रोफ़ाइल पब्लिक है, इसलिए यहाँ पर कोई भी प्राइवेट इन्फोर्मेशन को पोस्ट न करें। सुनिश्चित करें कि केवल आपकी पोस्ट को देखकर लोगों को पता न चले कि आप कहाँ रहती हैं, आपका डेली ऑफिस/कॉलेज का रूट क्या है या आपका फोन नंबर क्या है।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी प्रोफ़ाइल पब्लिक पर सेट है, ताकि वो आपको पा सके! Settings > Privacy and Security क्लिक करें। Account Privacy बॉक्स पेज पर सबसे ऊपर होता है; सुनिश्चित करें कि ये छोटा बॉक्स टिक किया हुआ नहीं है। अगर बॉक्स खाली है, तो आप आगे बढ़ सकती हैं! [२] अगर वो पहले से आपको फॉलो कर रहा है, तो आपको अपनी सेटिंग्स को चेंज करने की जरूरत नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

उसके बारे में और अधिक जानने के लिए उसकी प्रोफ़ाइल चेक करें (Check out his profile to learn more about him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरह से, आप अपने कमेन्ट को और पर्सनल मैसेज को उसके इन्टरेस्ट के अनुसार चेंज कर सकती हैं: उसकी पिक्चर उसकी पर्सनेलिटी के बारे में काफी कुछ बता देंगी! प्रोफ़ाइल को चेक करके उसकी पसंद, फेवरिट बैंड, अक्सर जाने वाली जगह के बारे में जानकारी निकाल लें। फिर, उसके साथ में बातचीत करने के लिए आगे इसी जानकारी का इस्तेमाल करें। [३]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो अक्सर अपने डॉग की पिक्चर पोस्ट करता है, तो उस डॉग की किस्म की तलाश करें। फिर, जब वो उसके डॉग की एक नई पिक्चर पोस्ट करे, तब इस तरह का कोई कमेन्ट पोस्ट करें, "Greyhounds are my favorite breed. Love them so much!"
    • अगर आप इंस्टाग्राम पर पहले से उसकी प्रोफ़ाइल को फॉलो नहीं कर रही हैं, तो अभी “follow” बटन दबाएँ। [४]
विधि 3
विधि 3 का 10:

उसकी ज़्यादातर नई फोटो को लाइक करें (लेकिन सभी को नहीं)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी दिलचस्पी दिखाने के लिए आपको उसके हर एक पोस्ट को लाइक करने की जरूरत नहीं है: असल में, उसकी पोस्ट की हुई हर एक फोटो को लाइक करना बहुत ज्यादा स्पष्ट होने जैसा और अजीब लग सकता है। इसकी बजाय, ऐसे पोस्ट को चुनें और इस्तेमाल करें, जिन्हें आप लाइक करना और/या कमेन्ट करना चाहते हैं। इसके लिए कोई स्पेशल फॉर्मूला नहीं है, लेकिन कोशिश करें कि केवल सेल्फी को लाइक न करें। उसकी कुछ सेल्फी को और कुछ उसके दूसरे पोस्ट को (फ्रेंड्स, पालतू जानवर, बगैरह) को लाइक करें। [५]
    • अगर आप थोड़ा बोल्ड फील कर रही हैं, तो आगे बढ़ें और उसके सभी हाल ही के पोस्ट को लाइक कर दें। वो निश्चित रूप से लगातार आपके नाम के नोटिफिकेशन को देखेगा!
विधि 4
विधि 4 का 10:

और भी स्पष्ट होने के लिए उसके सभी पुराने फोटो को लाइक करने के बारे में विचार करें (Consider liking his older photos to be more obvious)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसे बताना चाहती हैं कि आपको उस पर क्रश है, तो इसे आज़माएँ: कुछ लोग पुरानी पिक्स को इसलिए लाइक नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें चिंता रहती है कि ये उन पर गलत इंप्रेसन डालेगा। अन्य इसे एक पॉज़िटिव स्ट्रेटजी के रूप में देखते हैं और अपने क्रश को अपनी भावनाओं को बताने के लिए इसे एक हल्के तरीके के रूप में मानते हैं। आप इसे कैसे अपनाती हैं, ये पूरी तरह से आप पर और आपके कम्फर्ट लेवल पर निर्भर करता है! [६]
    • अगर आप पुरानी पिक्चर के लिए "देखो, लेकिन कुछ भी न करो" वाली पॉलिसी अपनाना चाहती हैं, तो फिर आप जितना चाहें, उतना उन्हें देखने से खुद को न रोकें! उसकी तस्वीरों को देखने के साथ, आप उसके फ्रेंड्स और लाइफ़स्टाइल के बारे में काफी सारी नई-नई और कीमती जानकारी प्राप्त करेंगी। [७]
विधि 5
विधि 5 का 10:

उसके पोस्ट पर फ्रेंडली, मजेदार कमेंट्स करें (Leave friendly, engaging comments on his posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब बात कमेंट्स की होती है, तब बहुत ज्यादा की बजाय, अच्छी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दें: उसकी सेल्फी पर कई सारी इमोजी पोस्ट करना उसके फोटो को स्पेम करने जैसा महसूस होता है और इससे आपको उसका ध्यान नहीं मिलेगा। इसकी बजाय, उसके साथ में बातचीत करने के अवसर की तलाश करें और एक कनैक्शन बनाएँ। अपने कमेन्ट को छोटा और पॉज़िटिव रखने का ध्यान रखें। [८]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो BTS कॉन्सर्ट में उसकी एक सेल्फी पोस्ट करता है, तो इस तरह का एक कमेन्ट करें, “OMG so jealous! Did he perform 'Back to Back' that night?” उम्मीद है कि वो इसके लिए रिप्लाई करेगा, (लेकिन यदि वो नहीं भी करता है, तो शायद उसने आपको नोटिस नहीं किया है)।
    • अगर वो किसी लोकल आर्ट म्यूजियम में अपनी एक सेल्फी पोस्ट करता है, तो आप ऐसा कुछ कमेन्ट कर सकती हैं, "Hands-down my favorite museum in the city. Is the Mark Rothko exhibition still up?"
    • अपना कमेन्ट पब्लिश करने से पहले, उसे एक बार फिर से पढ़ लें। क्या उसमें कोई भी एरर नहीं है? क्या ये ऐसी कोई बात है, जिसे आप असल जीवन में कह सकते हैं? अगर आप अपने कमेन्ट को लेकर 100% श्योर नहीं हैं, तो उसे डिलीट कर दें और किसी और मौके का इंतज़ार करें। [९]
विधि 6
विधि 6 का 10:

कभी-कभी उसकी स्टोरी पर रिस्पोंड करें (Respond to his stories occasionally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक इमोजी पोस्ट करना ठीक है, लेकिन एक छोटा सा मैसेज इससे भी बेहतर है: रिस्पोंड करने के लिए स्टोरी को बहुत ध्यान से चुनें; अगर आप उनमें से सभी पर रिस्पोंड करते हैं, तो आप शायद थोड़ा ज्यादा उत्साही दिखेंगी! एक या दो सप्ताह काफी है। जब तक कि वो कुछ ऐसा नहीं शेयर कर देता, जिस पर आप सही तरीके से बात कर सकें, तब तक इंतज़ार करें। आपका लक्ष्य अपने बीच में बात शुरू करना है; तो यहाँ पर “hey cutie” जैसा कुछ आपके काम नहीं आने वाला है। [१०]
    • एक बात का ध्यान रखें, कि स्टोरी रिस्पोंस उसके DM इनबॉक्स में जाता है। ये उसके साथ में DM कन्वर्जेशन शुरू करने का एक अच्छा मौका है!
    • उदाहरण के लिए, अगर वो आपकी फेवरिट कॉफी शॉप में कुछ पढ़ते हुए अपनी एक सेल्फी पोस्ट करता है, तो इस तरह के एक कमेन्ट के साथ में जवाब दें, “Love that place! Try the caramel cappuccino—it’s heaven.”
    • अगर वो एक ऐसा वीडियो पोस्ट करता है, जिसमें वो लोकल पार्क में अपने डॉग के साथ में खेलता दिखता है, तो आप ऐसा कह सकती हैं, "I was at Rockwell Park with my dog last week! Check out the hiking trail—my dog loves it."
विधि 7
विधि 7 का 10:

सप्ताह में एक या दो बार अपनी प्रोफ़ाइल पोस्ट करें (Post on your profile once or twice a week)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंटेन्ट को फ्रेश रखें, ताकि आपकी नई पिक्स उसके फीड में दिखें: अगर आप बहुत ज्यादा बार पोस्ट करते हैं, तो ये उसके लिए बहुत ज्यादा लग सकता है। हो सकता है कि वो ऐसा भी सोचना शुरू कर दे कि इंस्टाग्राम के बाहर आपकी अपनी कोई लाइफ ही नहीं है! [११]
    • इंस्टाग्राम पर कई तरह की इमेज पोस्ट करें—केवल सेल्फी के अलावा भी दूसरी पिक्चर पोस्ट करें। ये थोड़ा बोरिंग लगता है और आपको बस अपने में ही रहने वाला दिखा सकता है। चीजों को थोड़ा मिक्स करें! [१२]
    • अपने पोस्ट के साथ में डालने के लिए अच्छे कैप्शन लिखें। अपनी पर्सनेलिटी को और अपने ह्यूमर को सामने आने दें।
विधि 8
विधि 8 का 10:

अपनी प्रोफ़ाइल पर पॉज़िटिव कंटेन्ट शेयर करें (Share positive content on your profile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पोस्ट का इस्तेमाल अपनी पर्सनेलिटी के सबसे अच्छे पहलुओं के बारे में हाइलाइट करने के लिए करें: अपने इंस्टाग्राम पर डिप्रेसिंग, पर्सनल या डिस्टर्बिंग चीजें पोस्ट करने से बचें। इसकी बजाय, सोचकर देखें कि आप कैसे खुद को किसी के द्वारा पाए जाने की कोशिश करना चाहती हैं (खासतौर से उसके द्वारा!) और अपने पोस्ट को फिर उसी तरह से बनाने की कोशिश करें। क्योंकि आपको पहले से ही वो बातें पता हैं, जो उसे पसंद हैं, इसलिए उनसे मेल खाते हुए इन्टरेस्ट के बारे में कुछ पोस्ट करना, उसके ध्यान को आकर्षित करने का अच्छा तरीका है। [१३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप जानती हैं कि वो किसी विशेष नेटफ्लिक्स सीरीज को पसंद करता है, तो टीवी स्क्रीन के सामने पॉपकॉर्न के एक बड़े कटोरे के साथ में अपनी एक पिक्चर पोस्ट करें। सुनिश्चित करें कि सीरीज का टाइटल स्क्रीन पर अच्छे से दिख रहा है! उसे कैप्शन में भी दर्शाएँ:
    • हालांकि, आपको एक ऐसा पोस्ट बनाने की जरूरत नहीं है, जो आपकी पर्सनेलिटी को नहीं दर्शाते हैं। अगर आपको The Walking Dead पसंद नहीं, तो ऐसे कुछ दूसरे मेल खाते हुए किसी दूसरे इन्टरेस्ट के बारे में पोस्ट करें। आप चाहती हैं कि वो आपको आप जैसी हैं, वैसा ही देखे! [१४]
विधि 9
विधि 9 का 10:

इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी मौज-मस्ती भरी साइड को दिखाएँ (Show off your fun-loving side in IG stories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टोरी डेली अपडेट के लिए और आप जो करने वाली हैं, उसके बारे में शेयर करने के लिए अच्छी होती हैं: इंस्टाग्राम स्टोरी बहुत पॉपुलर हैं, इसलिए अपनी पसंद के लड़के का ध्यान आकर्षित करने के लिए आप इसका लाभ ले सकती हैं! आप चाहें तो किसी भी चीज की इमेज और शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर सकती हैं। स्टोरी 24 घंटे के बाद गायब हो जाती हैं, इसलिए आप बहुत ज्यादा अपने आप के बारे में सोचने वाला एक व्यक्ति दिखे बिना हर दिन सेल्फी शेयर कर सकती हैं (क्योंकि ये आपकी प्रोफ़ाइल पर ज्यादा समय तक नहीं बनी रहती हैं)। [१५]
    • स्टोरी के बारे में एक अच्छी बात ये है कि जो आपकी स्टोरी देखता है, आप उसे देख सकती हैं! बशर्ते आपकी प्रोफ़ाइल पब्लिक हो, आपकी स्टोरी को हर कोई देख सकता है। इसका मतलब कि अगर वो लड़का आपको पहले से फॉलो नहीं कर रहा है, तो वो अभी भी आपकी स्टोरी को देख सकता है (और वो ऐसा करता है, तब आपको इसके बारे में पता चल जाएगा)।
विधि 10
विधि 10 का 10:

जब आप तैयार हों, तब उसके डाइरैक्ट मैसेज इनबॉक्स में पहुँच जाएँ (Slide into his DMs when you’re ready)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अभी तक उसके साथ में हुई अपनी बातचीत के साथ में अच्छा फील कर रही हैं, तो थोड़ा बोल्ड हो जाएँ और उसे एक DM भेजें। अपने मैसेज को छोटा रखें: उसके रीसेंट पोस्ट के बारे में कुछ बात करें, रिकमेंडेशन मांगें या बस उसे बताएं कि वो अपनी नई फोटो में कितना अमेजिंग दिख रहा है। [१६]
    • अगर वो रिप्लाई करता है, तो आप खुश हो सकती हैं! इसके बाद भी बातचीत जारी रखने की कोशिश करें। अगर वो रिप्लाई नहीं करता है, तो इसके बारे में बहुत ज्यादा चिंता न करें। इसके बाद में उसे और मैसेज न भेजें। बस कभी-कभी उसके पोस्ट और स्टोरी पर कमेन्ट करते रहें और देखें अगर यहाँ से कुछ आगे बढ़े।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२१३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?