आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पहले आपको फोटो कोलाज बनाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप खोजना पड़ता था, पर अब इंस्टाग्राम 'Layout' नामक एक एड-ऑन देता है, जो आपको पोस्ट में एक साथ कई फ़ोटो को आसानी से फिट करने देता है। लेआउट का यूज़ कर कोलाज बनाना उतना ही आसान है जितना कि एड-ऑन इंस्टॉल करना और अपना कोलाज बनाना है।

भाग 1
भाग 1 का 2:

लेआउट इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ऑटोमेटिकली लॉग इन नहीं होते हैं, तो पूछे जाने पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें, और 'Log in' दबाएँ। सुनिश्चित करें कि आपने इंस्टाग्राम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है।
  2. वह आपकी स्क्रीन के बॉटम पर है और यह आपको एक पेज पर ले जाएगा जहाँ से आप फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
  3. (iOS) या Gallery (एंड्रॉयड) पर टैप करें: वह स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में मिलता है।
  4. यह फोटो प्रीव्यू विंडो की निचली-दाईं तरफ मिलने वाला छोटा आइकन है। वह तीन भाग में बँटे हुए स्क्वायर जैसा दिखता है। इसे टैप करने से एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जो आपको ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से 'Layout' ऐप डाउनलोड करने को कह रहा होगा।
  5. पर टैप करें: यह आपको ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर ला देगा।
  6. ऐप इंस्टाग्राम के क्रिएटर्स का है इसलिए ऐप इनस्टॉल करने के लिए सुरक्षित है।
    • एक बार वह डाउनलोड हो जाता है, तो एंड्राइड डिवाइस ऑटोमेटिकली आपको इंस्टाग्राम पर ले जाएगा।
    • अगर आप आईफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो OPEN पर टैप करें।
  7. जब आप पहली बार ट्यूटोरियल खोलते हैं, तो आपको एक मिनी-ट्यूटोरियल दिखाया जाएगा जो आपको बताता है की उसे कैसे उपयोग करना है।
  8. पर टैप करें: यह ऐप का गैलरी सेक्शन खोल देगा।
  9. अगर आप एंड्राइड डिवाइस का उपयोग कर रहे है तो Allow पर या अगर iOS यूजर हैं तो OK पर टैप करें।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपना कोलाज (Collage) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कोलाज में लगाने के लिए अधिकतम 9 फ़ोटो सेलेक्ट सकते हैं।
  2. अलग-अलग लेआउट ऑप्शन आपकी स्क्रीन के टॉप पर स्क्रॉल बार में दिखते हैं।
  3. कोलाज के टुकड़े को एडिट करने के लिए उस पर टैप करें:
    • आप किनारों को खींचकर फोटो को रीसाइज कर सकते हैं।
    • आप इमेज पर टैप करके और उसे कोलाज के ऊपर खींच कर कोलाज में मूव कर सकते हैं।
    • एडिट स्क्रीन के बॉटम पर दिए बटन का उपयोग मिरर, फ्लिप, या कोलाज के एक टुकड़े को रिप्लेस करने के लिए करें।
    • इमेज को अलग करने वाले सफेद बॉर्डर को एड करने के लिए 'Borders' सेलेक्ट करें।
  4. पर टैप करेंः अगर आप एंड्राइड का उपयोग कर रहे हैं, तो NEXT पर टैप करें, फिर Step 6 पर चले जाएँ।
  5. आप ऐप को लीव कर सकते है और ऐप ड्रावर से इंस्टाग्राम खोलें। कैमरा या प्लस आईकन पर टैप करें और 'gallery' सेक्शन में से अपनी से एडिट की गई इमेज को सेलेक्ट करें।
  6. पर टैप करें:
  7. पर टैप करें: आपका कोलाज आपके सभी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के साथ शेयर हो जाएगा!

सलाह

  • अगर आप कोलाज की हर फोटो में अलग इंस्टाग्राम फ़िल्टर चाहते हैं, तो हर एक को इंस्टाग्राम पर एडिट करके एडिट वर्जन को अपने कैमरा रोल में सेव कर दें। जब आप नए लेआउट का कोलाज बनाते हैं तो आप उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?