आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको इन्स्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए नए लोगों को पाना सिखाएगी। अगर आप ऐसे एक अकाउंट का नाम मालूम है, जिसे आप फॉलो करना चाहते हैं, तो आप आसानी से इन्स्टाग्राम के सर्च टूल में इसे सर्च कर सकते हैं। आप चाहें तो फॉलो करने के लायक लोगों को पाने के लिए इन्स्टाग्राम के Discover People टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आपके फेसबुक अकाउंट के लोग और पर्सनल कांटैक्ट लिस्ट भी शामिल है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

यूजरनेम के जरिए सर्च करना (Searching by Username)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्स्टाग्राम को लॉन्च करने के लिए आपके एप लिस्ट में मौजूद ऑरेंज, पिंक और पर्पल कैमरा आइकॉन को टैप करें। ऐसा करने से अगर आप लॉगिन हुए तो, आपका इन्स्टाग्राम होम पेज खुल जाएगा।
  2. ये स्क्रीन में सबसे नीचे से दूसरा आइकॉन होता है।
  3. ये स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद ग्रे फील्ड है, जिस पर "Search" लिखा होता है। आपके फोन के कीबोर्ड को सामने आ जाना चाहिए।
  4. ये आपके द्वारा लोगों के लिए की जाने वाली सर्च को इन्स्टाग्राम पर सीमित करता है।
  5. जब आप टाइप करें, तब सर्च बार के नीचे रिजल्ट्स आने शुरू हो जाएंगे।
  6. जिस अकाउंट को आप फॉलो करना चाहते हैं, उसे टैप करें: ये यूजर की प्रोफ़ाइल ओपन कर देता है। अगर पेज पब्लिक हुआ, तो आपको उनके पोस्ट की एक ग्रिड दिखाई देगी। अगर नहीं, तो आपको केवल उनकी प्रोफ़ाइल इमेज और बायो ही दिखाई देगी।
    • अगर आपको वो अकाउंट नहीं दिखता है, जिसे आप फॉलो करना चाहते हैं, तो नीचे स्क्रॉल करके देखें।
  7. ये पेज के ऊपरी बाएँ कोने की तरफ होता है। ये अकाउंट को फॉलो करता है; आप इस अकाउंट को अपनी प्रोफ़ाइल के Following सेक्शन में पा सकेंगे।
    • अगर अकाउंट प्रोटेक्टेड है, तो Follow पर टैप करना अकाउंट ऑनर को एक रिक्वेस्ट सेंड करेगा। अगर वो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

Discover People Tool इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्स्टाग्राम को लॉन्च करने के लिए आपके एप लिस्ट में मौजूद ऑरेंज, पिंक और पर्पल कैमरा आइकॉन को टैप करें। ऐसा करने से अगर आप लॉगिन हुए तो, आपका इन्स्टाग्राम होम पेज खुल जाएगा।
  2. ये स्क्रीन में सबसे नीचे-दाएँ कोने में मौजूद एक व्यक्ति की आउटलाइन होता है। ये आपकी प्रोफ़ाइल को खोल देता है।
  3. मेनू टैप करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद तीन हॉरिजॉन्टल लाइन होती हैं। एक मेनू एक्सपाण्ड हो जाएगा।
  4. टैप करें: ये एक व्यक्ति की आकृति होती है, जिसके सामने एक + बना होता है। आप इसे मेनू में सबसे नीचे की ओर पाएंगे। ऐसा करने से वो इन्स्टाग्राम अकाउंट डिस्प्ले हो जाएंगे, जिन्हें आप फॉलो करना चाहते हैं।
  5. जब तक कि आपको फॉलो करने के लिए एक अकाउंट नहीं मिल जाता, तब तक सजेस्टेड अकाउंट पर नीचे स्क्रॉल करते जाएँ।
    • अगर आपने आपके कांटैक्ट को इन्स्टाग्राम के साथ में सिंक किया है, तो आप इस लिस्ट में आओके कुछ कांटैक्ट को भी देख पाएंगे। अपने कांटैक्ट को सिंक करना सीखने के लिए फोन या टेबलेट कांटैक्ट को सिंक करना मेथड देखें।
    • अगर आपने आपके फेसबुक अकाउंट को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के साथ में लिंक नहीं किया है, तो आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर एक नीली Connect बटन के साथ "Facebook" नजर आएगा। अगर आप आपके उन फेसबुक फ्रेंड्स को Discover People लिस्ट में सामने लाना चाहते हैं, जिनके इन्स्टाग्राम अकाउंट भी हैं, तो Connect टैप करें और इसे सेटअप करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  6. ये उस व्यक्ति के प्रोफ़ाइल पेज को ओपन कर देता है, ताकि आप उसे चेक कर सकें। अगर पेज पब्लिक हुआ, तो आपको उनके पोस्ट की एक ग्रिड दिखाई देगी। अगर नहीं, तो आपको केवल उनकी प्रोफ़ाइल इमेज और बायो ही दिखाई देगी।
  7. ये नीली बटन स्क्रीन के ऊपरी भाग में होती है। ये अकाउंट को फॉलो करता है; मतलब अब से आप इस अकाउंट को अपनी प्रोफ़ाइल के Following सेक्शन में पा सकेंगे
    • अगर अकाउंट प्रोटेक्टेड है, तो Follow पर टैप करना अकाउंट ऑनर को एक रिक्वेस्ट सेंड करेगा। अगर वो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर पाएंगे।
    • वापिस Discover People पेज पर जाने के लिए बैक बटन पर टैप करें, जहां से आप फॉलो करने के लिए और भी लोगों को पा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फोन या टेबलेट कांटैक्ट को सिंक करना (Syncing Phone or Tablet Contacts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्स्टाग्राम को लॉन्च करने के लिए आपके एप लिस्ट में मौजूद ऑरेंज, पिंक और पर्पल कैमरा आइकॉन को टैप करें। ऐसा करने से अगर आप लॉगिन हुए तो, आपका इन्स्टाग्राम होम पेज खुल जाएगा।
  2. ये स्क्रीन में सबसे नीचे-दाएँ कोने में मौजूद एक व्यक्ति की आउटलाइन होता है। ये आपकी प्रोफ़ाइल को खोल देता है।
  3. मेनू टैप करें: ये ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद तीन हॉरिजॉन्टल लाइन होती हैं। एक मेनू एक्सपाण्ड हो जाएगा।
  4. टैप करें: ये मेनू में सबसे ऊपर मौजूद गियर आइकॉन होता है।
  5. टैप करें: ये मेनू में नीचे की ओर होता है। [१]
  6. टैप करें: ये मेनू में बीच की तरफ मौजूद होता है।
  7. ये आपके फोन कांटैक्ट को इन्स्टाग्राम के सर्वर के साथ सिंक कर देता है। जैसे ही सिंक कंप्लीट हो जाता है, आप Discover People लिस्ट में उन कांटैक्ट को देखना शुरू कर देंगे, जिनके इन्स्टाग्राम अकाउंट हैं।
    • आप इस स्विच को Off पोजीशन पर वापिस स्लाइड करके कांटैक्ट सिंक को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी इन्फोर्मेशन हैं, जिन्हें आप पब्लिक नहीं रखना चाहते हैं, तो आप आपके इन्स्टाग्राम को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
  • आपकी कांटैक्ट लिस्ट को इन्स्टाग्राम पर सिंक करना आपके फ्रेंड्स, फैमिली और बिजनेस कांटैक्ट के लिए आपके पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट को पाना मुमकिन बना देता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?