आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इलायची (Cardamom) दुनिया का एक बहुत महंगा और यूनिक मसाला होता है। अगर आप बहुत गरम, ह्यूमिड क्लाइमेट में रहते हैं, तो आप अपना खुद का इलायची का पौधा उगा सकते हैं। कुछ इलायची के बीज को इंडोर प्लांट करें और उन्हें कुछ महीने के लिए बढ़ने दें, ताकि ये मिट्टी से ऊपर अंकुरित हो जाएँ। सीडलिंग्स को अपने यार्ड में एक छाँव वाली जगह पर लगाएँ। इसमें पानी देने और पोषण देने में कई साल लग जाएंगे, लेकिन आपके पौधे पर ऐसे इलायची लगेंगे, जिन्हें आप काट सकते और बेकिंग या कुकिंग में यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बीज की शुरुआत करना (Starting Seeds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्रोसरी या एग्रीकल्चर सप्लाई स्टोर से इलायची के बीज ले आएँ: भले आप इलायची के बीज को ग्रोसरी स्टोर से खरीदे इलायची से निकाल सकते हैं, लेकिन अच्छा होगा कि आप किसी एग्रीकल्चर सप्लाई कंपनी से इलायची के बीज खरीद लें। इन बीज में कोई भी बीमारी नहीं रहेगी और इनके बढ़ने की संभावना ज्यादा रहेगी। [१]
    • एक लोकल गार्डननिंग सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन एग्रीकल्चर सप्लाई कंपनी से बीज खरीद लें।

    सलाह: अगर आप एक इलायची के पौधे से निकले बीज इकट्ठे कर रहे हैं, तो उन्हें एक ऐसे पौधे से लें, जो कम से कम 5 साल पुराना हो गया है।

  2. मिट्टी को थोड़ा सा रेतीला रहा चाहिए, ताकि ये आराम से ड्रेन हो जाए। लोमी सॉइल को आप ज़्यादातर गार्डन सेंटर्स से खरीद सकते हैं। अगर आप सीडलिंग्स को अपने बाहर के गार्डन में ट्रांसप्लांट कर रहे हैं, तो आप किसी भी साइज के कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बीज को कंटेनर में ही रखे वाले हैं और पौधे को मेच्योरिटी तक बढ़ाना चाहते हैं, तो एक ऐसे पॉट का इस्तेमाल करें, जिसका साइज कम से कम 1 फुट (0.30 m) गहरा और 6 इंच (15 cm) चौड़ा है। [२]
  3. कुछ बीजों को कंटेनर्स में दबाएँ और हर एक को 1⁄8 इंच या 0.32 cm मिट्टी से कवर करें। बीजों को पानी दें, ताकि मिट्टी पूरी तरह से नम हो जाए। [३]
    • जितने आप चाहें उतने इलायची के बीजों के साथ में शुरुआत करें, लेकिन उन सभी को कंटेनर में करीब 1 इंच या 2.5 cm की दूरी पर लगाएँ, ताकि आप उनके बढ़ने के बाद उन्हें पतला कर सकें और ट्रांसप्लांट कर सकें।
  4. जब तक कि अंकुर में कुछ पत्तियाँ नहीं आ जाती, तब तक इलायची को बढ़ाएँ: इलायची को करीब 30 से 45 दिनों के बाद जर्मिनेट या अंकुरित हो जाना चाहिए। इसका मतलब कि आपको इलायची के पौधे मिट्टी में से ऊपर निकलते दिखाई देना चाहिए। पानी देना जारी रखें, ताकि मिट्टी नम बनी रहे और सीडलिंग्स को तब तक के लिए कंटेनर में रहने दें, जब तक कि सीडलिंग्स में कम से कम 2 पत्तियाँ दिखना शुरू नहीं हो जाती। [४]
    • सीडलिंग्स को बाहर ट्रांसप्लांट करने लायक बड़ा होने में करीब 90 दिन तक का समय लग सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इलायची को ट्रांसप्लांट करना और देखभाल करना (Transplanting and Caring for Cardamom)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने गार्डन में अच्छे से ड्रेन होने वाली मिट्टी वाली एक स्पेस को चुनें: जोरदार बारिश के बाद ध्यान से देखें कि मिट्टी किस प्रकार से ड्रेन होती है। आपको वहाँ पर बहुत गहरा पानी का जमाव नहीं दिखना चाहिए, लेकिन मिट्टी को नम जरूर रहना चाहिए। अगर मिट्टी क्ले में काफी रिच है, तो ये इलायची के पौधे को खराब कर देगी, इसलिए गार्डन में और किसी दूसरी जगह की तलाश करें या फिर क्ले को ब्रेक करने के लिए मिट्टी में रेत मिला लें। [५]
    • इलायची के लिए आइडियल मिट्टी 4.5 और 7 के बीच के pH लेवल वाली लोमी या बलुई होती है।
  2. इलायची के पौधे अगर सीधी धूप के संपर्क में आ जाए, तो वो खराब हो जाएंगे, इसलिए एक ऐसा एरिया चुनें, जहां पर हल्की छाँव रहती हो। अगर आपके पास में केवल ऐसी ही स्पेस है, जहां पर पूरी छाँव रहती है, तो ये भी काम करेगी, लेकिन पौधा शायद बहुत ज्यादा भी तेजी से नहीं बढ़ पाएगा।
    • इलायची के पौधे आमतौर पर उनके ऊपर लगे पेड़ों के झुंड के नीचे बढ़ा करते हैं। [६]
  3. पौधा लगाने के लिए एक ऐसे एरिया को सिलेक्ट करें, जहां पर हाइ ह्यूमिडिटी रहती हो: क्योंकि इलायची सबट्रॉपिकल फॉरेस्ट में उगती है, इसलिए आपके गार्डन में बढ़ने के लिए इसे हाइ ह्यूमिडिटी की जरूरत पड़ती है। इलायची को बाहर रोपने के लिए, ह्यूमिडिटी को तकरीबन 75% के आसपास होना चाहिए। [७]
    • इलायची 64 °F (18 °C) और 95 °F (35 °C) के बीच के टेम्परेचर को पसंद करते हैं।
  4. इलायची के सीडलिंग्स को 1–1 1⁄2 इंच (2.5 से करीब 4 cm) गहराई पर रोपें: 1 इंच या 2.5 cm गहरे गड्ढे खोदें, जो 6 से 18 इंच (15 से 46 cm) दूरी पर रहें। हर एक गड्ढे में 1 सीडलिंग को रखें और सीडलिंग की जड़ों को मिट्टी से घेर लें। अगर आप पौधे को बढ़ने के साथ सपोर्ट देना चाहते हैं, तो हर एक पौधे के बेस से करीब 2 इंच या 5 cm दूरी पर मिट्टी में लकड़ियाँ लगाएँ। [८]
    • जब इलायची बढ़े, आप पौधे को एक लकड़ी में बांध सकते हैं।
    • बीजों को बहुत ज्यादा गहराई पर रोपने से बचें, क्योंकि अगर उन्हें भरपूर धूप में नहीं मिलती, तो ये शायद स्प्राउट नहीं होंगे।
  5. अगर आप पौधे को मूव करना चाहते हैं, तो इलायची को एक कंटेनर में रोपें: अगर आप एक ऐसे क्लाइमेट वाले माहौल में रहते हैं, जिसका टेम्परेचर कभी-कभी 60 °F (16 °C) के नीचे गिर जाता है, तो आपको पौधे को गार्डन में बाहर लगाने की बजाय एक बड़े पॉट में रोपना होगा। ऐसा करने से आप मौसम के गरम होने पर इलायची को अंदर लेकर आ सकेंगे। [९]
    • अगर आप पॉट यूज करते हैं, तो अपनी स्पेस के लिए एक जितना हो सके, उतने बड़े पॉट को चुनें, ताकि आप उसे अपने घर में अंदर और बाहर मूव कर सकें।
    • अगर आपको इलायची को अपने घर के बाहर लेकर आना है, तो उसे अपने घर सबसे गरम, सबसे ह्यूमिड कमरे में, जैसे कि बाथरूम में रखने के बारे में सोचें।
  6. मिट्टी को हर दिन अपनी उँगलियों से फील करके सुनिश्चित करें कि मिट्टी नम है। क्योंकि मिट्टी को कभी भी सूखना नहीं चाहिए, इसलिए मिट्टी के सोखने तक उसमें पानी दें। [१०]
    • इलायची के पौधे को गर्मियों में, जब उनमें फल आना शुरू हो जाएंगे, और भी पानी की जरूरत पड़ेगी। इन महीने के दौरान और पानी देने का प्लान करें।
  7. ग्रोइंग सीजन के दौरान महीने में दो बार फर्टिलाइजर एड करें: हाइ फॉस्फोरस कंटेन्ट वाला एक फर्टिलाइजर चुनें। उसे ग्रोइंग सीजन के दौरान महीने में दो बार मिट्टी में इलायची के पौधों के आसपास फैलाएँ। [११]
    • मिट्टी में फिर से न्यूट्रीएंट्स एड करने के लिए, साल में एक बार आपको पुराने मेन्योर या कम्पोस्ट को भी एड करना होगा।

    सलाह: जोरदार बारिश भी फर्टिलाइजर को धोकर साफ कर देगी, इसलिए फर्टिलाइजर डालने से पहले एक तूफान या भारी बारिश के गुजरने तक इंतज़ार करें।

विधि 3
विधि 3 का 3:

इलायची को हार्वेस्ट करना (Harvesting Cardamom)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पौधों को पानी देते रहें और जरूरत के अनुसार फर्टिलाइज करें। पौधा लंबा होते जाएगा, उसके सँकरे तने जमीन से ऊंचाई पर बढ़ते रहेंगे। [१२]
    • एक बात का ध्यान रखें कि पौधे में ज़्यादातर ग्रोथ को देखने में कई सालों तक का टाइम भी लग सकता है।
    • तने कुछ 2 इंच (5 cm) की लंबाई वाली ब्राइट हरी पत्तियों के लाइन में बढ़ेंगे।
  2. इलायची के फल को हार्वेस्ट करने से पहले 2 से 3 साल तक इंतज़ार करें: पौधे अप्रैल या मई की शुरुआत में फूल देने लग जाएंगे और जुलाई या अगस्त तक फूल देते रहेंगे। ये पीले फूल छोटे और ओवेल के शेप के होते हैं। [१३]
    • फूलों में ऐसे केप्सुल्स रहते हैं, जिनमें तकरीबन 15 से 20 इलायची के बीज रहते हैं।
    • कुछ पौधों को फूल देने में करीब 4 से 5 साल तक का टाइम भी लग सकता है।
    • भले ही पौधे में साल में जल्दी फूल आ जाएँ, फिर भी हार्वेस्ट करने के लिए अक्टूबर या नवंबर तक इंतज़ार करें, ताकि इलायची पक जाएँ।
  3. जैसे ही इलायची के कैप्सूल फ्रूट जरा सा सूखना शुरू हो जाए, उन्हें खींचकर देखें कि ये आसानी से टूट रहे हैं या नहीं। अगर फल आसानी से टूट रहा है, तो आप इलायची के सारे पके कैप्सूल को खींचना शुरू कर सकते हैं। [१४]
    • इलायची के पौधे हर साल और भी बहुत सारे इलायची के बीज देते रहेंगे।

    क्या आप जानते हैं? इलायची को पूरे 1 हार्वेस्ट साल में 5 से 6 बार काटा जा सकता है। हर बार तोड़ने से पहले 35 से 45 दिनों तक इंतज़ार करें, ताकि ज़्यादातर इलायची को पकने का टाइम मिल सके।

  4. आप आपके कैप्सूल को कितना सुखाना चाहते हैं, उसके आधार पर, आप कई तरह के सूखने के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। कम बीजों को सुखाने के लिए इलायची को एक सिंगल लेयर में फैला लें और धूप में कैप्सूल को सूखने दें। बड़े, कमर्शियल स्केल की फसल के लिए, इलायची को अक्सर बहुत गरम भट्टी का इस्तेमाल करके सुखाया जाता है। [१५]
    • जाइए ही इलायची सूख जाएँ, फिर आप कैप्सूल को खोल सकते हैं और इलायची के साथ में पकाने या बेक करने के लिए इन्हें कुचल सकते हैं।

सलाह

  • अगर पौधे की पत्तियाँ ब्राउन हो जाती हैं, तो इन पर बहुत ज्यादा धूप पड़ रही है, इसलिए एक छाँव वाले स्पॉट में ट्रांसप्लांट करने के बारे में सोचें। अगर पत्तियाँ पीली हैं, तो पौधे को शायद फर्टिलाइजर की जरूरत है।
  • अगर सिरे ब्राउन हो जाते हैं, तो पौधे की पत्तियों पर पानी स्प्रे करें। सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा पानी नहीं दे रहे हैं, नहीं तो जड़ें सड़ने लग जाएंगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • छोटा कंटेनर
  • इलायची के बीज
  • मिट्टी
  • ओर्गेनिक फर्टिलाइजर
  • पानी देने वाला केन
  • बड़ा पॉट, ऑप्शनल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?