PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ गाइड आपको कुछ गेम से जुड़ी ट्रिक्स अपनाकर अपने एंड्रॉइड पर क्लैश ऑफ़ क्लैंस "हैक" करना सिखाएगी | ये समझना ज़रूरी है कि क्लैश ऑफ़ क्लैंस हैक करना- यानि गेम का कोड बदल कर ज़्यादा रिसोर्सेज और आइटम्स पाना- नामुमकिन है, और ऐसा करने की कोशिश में आपका एंड्रॉइड फ़ोन या कंप्यूटर वायरस से इन्फेक्ट हो जायेगा | ऐसी किसी साइट या सर्विस का प्रयोग नहीं करें जो आपके लिए क्लैश ऑफ़ क्लैंस हैक करने का दावा करे, क्योंकि ऐसी सेवाएं अधिकतर आपसे गलत ऍप्स और वेबपेजेस डाउनलोड करवाने का तरीका होती हैं |

  1. ये समझें की क्लैश ऑफ़ क्लैंस को हैक कर पाना नामुमकिन है: वैसे तो कई वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो दावा करेंगे कि उनके पास क्लैश ऑफ़ क्लैंस हैक करने का तरीका है, सच ये है की इस गेम को हैक नहीं किया जा सकता है | [१]
    • ऐसा अगर संभव होता तो भी, क्लैश ऑफ़ क्लैंस (या, कोई और ऑनलाइन गेम) को हैक करना गैर कानूनी है | क्योंकि क्लैश ऑफ़ क्लैंस के रिसोर्सेज पैसों से खरीदे जा सकते हैं, हैकिंग का मतलब है चोरी करना, जिसका अंजाम जुर्माना या जेल हो सकता है |
    • ऐसे वीडिओज़ पर कमैंट्स या हैकिंग को बढ़ावा देने वाली साइट्स पर भरोसा नहीं करें | ये कमैंट्स अधिकतर समय नकली एकाउंट्स से लोग लिखते हैं ताकि और लोग भी हैक को आज़मा कर देखें |
  2. हैक करने की कोशिश का क्या अंजाम हो सकता है ये जान लें: कोई भी ऐसी सेवा जो क्लैश ऑफ़ क्लैंस हैक करने में मदद करने का दावा करे, वो, अधिकतर धोखा दे रही है; कुछ केस में ये सर्विस स्कैम्स होती हैं जो आपकी जानकारी चोरी करती हैं या वायरस आपके कंप्यूटर या एंड्रॉइड पर डाउनलोड कर देती हैं | [२]
    • क्लैश ऑफ़ क्लैंस को किसी सेवा की मदद से हैक करने की कोशिश करना निर्धारित रूप से परेशानी पैदा करेगा, फिर चाहे वो मैलवेयर की वजह से हो या आपका अकाउंट टर्म्स ऑफ़ सर्विस के उल्लंघन के लिए रिपोर्ट किया जा सकता है |
    • सच तो ये है, की क्लैश ऑफ़ क्लैंस को हैक करने की कोशिश सिर्फ समय बर्बादी है |
  3. क्लैश ऑफ़ क्लैंस नतीजे के अलावा अपने सफर के लिए भी रोचक माना जाता है | हो सकता है रिसोर्सेज की खोज आपको बोरिंग और समय बर्बादी लगता होगा, अंत नतीजा आपके इंतज़ार को ख़ास बनाता है |
  4. क्लैश ऑफ़ क्लैंस की शुरुआत में आपको काफी सारे जेम्स मिलते हैं, वैसे तो उसमें से करीबन आधे ट्यूटोरियल को खत्म करने में खर्च हो जायेंगे, बाकी जेम्स आपके पास ही रहेंगे | आपको मन करेगा की इन जेम्स को ज़्यादा से ज़्यादा वस्तुओं पर खर्च किया जाए, पर अगर आप गेम को सही तर्ज से शुरू करना चाहते तो कंजूस रहना बेहतर होता है | [३]
    • जेम्स को रिसोर्सेज खरीदने या बिल्डिंग टाइम्स कम करने के लिए भी प्रयोग नहीं करना चाहिए | फिर से, अपनी जेम इन्वेंटरी को बनाते समय सब्र रखना ज़रूरी है |
  5. अचीवमेंट्स शायद सबसे बेहतरीन तरीका हैं जेम्स कमाने का, और अगर आपने अचीवमेंट के तीनों टियर्स पार कर लिए तो आप 7500 रूपये की कीमत के जेम्स पा सकते हैं | आप क्लैश ऑफ़ क्लैंस अचीवमेंट्स और उनकी रिक्वायरमेंट्स पहले से यहाँ देख सकते हैं | [१] .
    • क्लैश ऑफ़ क्लैंस को गूगल प्ले स्टोर से जोड़ने से ही आपको 50 जेम्स मिल जाते हैं |
    • एक बार आपने अचीवमेंट अनलॉक कर ली हो, स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कार्नर में अपने करेंट लेवल को टैप कर और फिर अचीवमेंट के बगल में लिखे Claim Rewards को टैप करने से वो रिवॉर्ड जेम्स आपकी इन्वेंटरी में जुड़ जाते हैं |
  6. आप पेड़ या पत्थर जैसे अड़चनों को टैप कर और अपना विकल्प बता कर रास्ते से हटा सकते हैं | इससे आपको 0 से 6 तक जेम्स मिल सकते हैं |
    • कुछ अड़चनें, जैसे पेड़, हर 8 घंटे बाद फिर से उग जाते हैं |
    • पत्थर उगते नहीं है, तो उनके किसी ऐसी अड़चन को हटाने के बाद हटाएं जिसको हटाने से आपको 0 जेम्स मिलेंगे | इससे ये सुनिश्चित होगा की आपको पत्थर हटाने के बाद ऐसा करने के लिए कम से कम 1 जेम तो मिल जाए |
  7. जेम माइन को बनाने में एलिक्सिरस डालना अपने मेहनत से कमाए रिसोर्सेज को खर्च करने का एक अजीब तरीका लग सकता है, पर जेम माइन आपको अपने आप ही हर रोज़ कम से कम दो जेम्स दे देगा फिर चाहे आप खेल रहे हों या नहीं | [४]
    • आपको अपने जेम माइन के लेवल पर निर्भर समय समय पर अपने जेम्स वसूलने होंगे | उदाहरण के तौर पर, एक लेवल 1 की जेम माइन में 10 जेम्स ही रख सकते हैं और उसके बाद वो उन्हें बनाना बंद कर देगा | अपने जेम्स को वसूलते रहने से जेम माइन उनका उत्पाद करता रहेगा |
    • अपने हाईएस्ट टीयर पर, जेम माइन 18 जेम्स स्टोर कर सकता है |
  8. Google Opinion Rewards एक एंड्रॉइड ऍप है जो आपको छोटे सर्वे ख़त्म करने के बदले में $0.10 से $1.00 तक कमाने देती है | इससे आपको इतना कैश मिल जायेगा की आप और जेम्स खरीद सकते हैं |
    • ये कोई हैक नहीं है, पर थोड़ा पैसा बनाने का तरीका है ताकि आप इनसे जेम्स खरीद सकें |
    • Google Opinion Rewards को आप मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर से खरीद सकते हैं |

सलाह

  • इस गाइड में लिखे तरीकों की मदद से आप को क्लैश ऑफ़ क्लांस को हैक करने से मिलने वाली ख़ुशी तो नहीं प्राप्त होगी, लेकिन लम्बे समय तक गेम में कैसे बने रहना है ये ज़रूर सुनिश्चित हो सकता है |

चेतावनी

  • क्लैश ऑफ़ क्लैंस को हैक करने की कोशिश में हो सकता है सुपरसेल आपको अपने सारे गेम्स से बैन कर दे | इनमें शामिल हैं Boom Beach, Clash of Clans, Hay Day, और Clash Royale गेम |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?