PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल सिखाता है कि निंटेंडो स्विच (Nintendo Switch) पर 2 प्लेयर-गेम कैसे खेलें। आप एक जॉय-कॉन (joy-con) कंट्रोलर की मदद से टू प्लेयर गेम खेल सकते हैं, या 1 प्लेयर भी जॉय-कॉन कंट्रोलर यूज कर सकते हैं और दूसरा प्रो-कंट्रोलर यूज करता है।

  1. डिटैच करने के लिए, निंटेंडो स्विच को उठाएं और गोल घुमाएं। ZL और ZR बटन्स के साइड में और जॉय-कॉन कंट्रोलर के पीछे की राउंड बटन को होल्ड करें। डिटैच करने के लिए जॉय-कॉन कंट्रोलर को ऊपर स्लाइड करें। दूसरे साइड वाले जॉय कंट्रोलर के लिए भी ऐसा ही करें।
  2. स्ट्रैप पतली पट्टी होती है जिसमें दो बटन और रिस्ट स्ट्रैप अटैच होता है। जॉय-कॉन स्ट्रैप्स में ऊपर “ए प्लस” और “ए माइनस” होता है। जिनके साथ इसे लाइन-अप करें। जॉय-कॉन कंट्रोलर के साइड में ट्रैक के ऊपर खुली हुई जगह में स्लाइड करें जब तक यह अच्छे से स्नेप ना हो जाए।
    • जॉय-कॉन स्ट्रैप्स को निकालने के लिए, स्ट्रेप के नीचे ग्रे कलर के टैब को खींचें और ऊपर की तरफ स्लाइड करके निकाल दें।
    • अगर प्रो कंट्रोलर को एक प्लेयर यूज कर रहा है, तब दूसरा प्लेयर दोनों जॉय-कॉन को होल्डर से सिंगल कंट्रोलर बनाकर खेल सकता है।
  3. होम स्क्रीन पर जो जॉय कॉन का आइकॉन होता है, वही कंट्रोलर सेटिंग मेनू होता है। यहीं से आप कंट्रोलर को दो प्लेयर्स के लिए सेट कर सकते हैं।
    • आप निंटेंडो स्विच पर स्क्रीन पर टाइप करके या नेविगेट करने के बाद “A” प्रेस करके आइटम्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  4. सिलेक्ट करें: कंट्रोलर सेटिंग मीनू में यह पहला ऑप्शन होता है।
  5. अगर आप 2 प्लेयर के साथ खेलना चाहते हैं तो दोनों जॉय कॉम को एनालॉग स्टिक के साइड से कर सकते हैं। स्ट्रैप के ऊपर से (R और L) दोनों बटन को प्रेस करें। अगर आप प्रो कंट्रोलर या कोई और सेटअप यूज कर रहे हैं, तो दोनों कंट्रोलर पर R & L प्रेस करें।
  6. निंटेंडो स्विच पर 2 प्लेयर के लिए काफी वैरायटी है। आप निंटेंडो ई-शॉप या किसी स्टोर से गेम खरीद सकते हैं। निटेंडो ईशॉप पर इंफॉर्मेशन पेज या उसके पीछे चेक करें की किसी गेम में कितने प्लेयर सपोर्ट करते हैं।
  7. जब आप गेम की टाइटल स्क्रीन पर पहुंचे तब टू प्लेयर गेम के लिए मल्टीप्लेयर ऑप्शन सेलेक्ट करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?