PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाएगा कि एक प्लेस्टेशन 3 कंट्रोलर को कंसोल के साथ आए चार्जर केबल से कैसे चार्ज करें।

भाग 1
भाग 1 का 2:

अपने PS3 कंट्रोलर को चार्ज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको यह PS3 के फ्रंट में राइट साइड में मिलेगा, हालांकि पहले के PS3 मॉडल्स में पावर स्विच पीछे हो सकता है। इससे आपका PS3 ऑन हो जाएगा।
  2. आपके PS3 के साथ आपके कंट्रोलर को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी केबल आई होगी। इसका एक बड़ा सिरा है, जो कि यूएसबी प्लग है, और एक छोटा सिरा है जो आपके PS3 कंट्रोलर में प्लग होता है।
    • अगर आपके पास PS3 चार्जर केबल नहीं है, तो आप ऐमज़ॉन से एक नई केबल खरीद सकते हैं।
    • ओरिजिनल सोनी चार्जर ही इस्तेमाल करें। कोई थर्ड पार्टी चार्जर इस्तेमाल ना करें क्योंकि उनके काम करने का कोई भरोसा नहीं है।
  3. यह आपके PS3 के फ्रंट में बने पतले आयताकार स्लॉट में चला जाएगा।
    • अगर यूएसबी वाला सिरा आपके पोर्ट में फिट नहीं हो रहा है, तो उस सिरे को 180° घुमाये और दोबारा कोशिश करें।
    • यूएसबी केबल के अंदर जो प्लास्टिक का टुकड़ा है, वह आपके PS3 के यूएसबी स्लॉट के टॉप पर बने प्लास्टिक के टुकड़े के नीचे फिट होना चाहिए।
  4. PS3 कंट्रोलर के फ्रंट पर एक छोटा सा स्लॉट है जहां केबल जाती है।
  5. यह एक गोल बटन है जिस पर प्लेस्टेशन का लोगो बना है। आपको आपके कंट्रोलर के प्लग पर एक लाल लाइट दिखनी चाहिए।
  6. जब यह ब्लिंक करती है, तो इसका मतलब आपका PS3 कंट्रोलर चार्ज हो रहा है।
    • अपने कंट्रोलर को चार्जर केबल से डिस्कनेक्ट करने से पहले कम से कम 1 घंटे तक लगे रहने दे।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपने PS3 कंट्रोलर को ट्रबलशूट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए अपने कंट्रोलर के पीछे L2 बटन के ठीक नीचे बने एक छोटे छेद में पिन या पेपर क्लिप डालें।
  2. अपने कंट्रोलर को अपने PS3 पर किसी दूसरे यूएसबी पोर्ट में प्लग करें: अगर आपका कंट्रोलर चार्ज नहीं हो रहा है, तो इससे पता चल जाएगा कि कहीं आपके यूएसबी पोर्ट में समस्या तो नहीं है।
  3. अपने कंट्रोलर को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग करके ऑन करें: आप PS3 कंट्रोलर को एक कंप्यूटर पर चार्ज नहीं कर सकते हैं लेकिन आपके कंट्रोलर में लाइट जलेगी अगर आप इसे कंप्यूटर से अटैच करके पावर बटन दबाएंगे। अगर कंट्रोलर में लाइट नहीं जलती है, तो समस्या केबल में है।
  4. हो सकता है, आपकी समस्या फॉल्टी या डिफेक्टिव केबल के कारण हो।
    • थर्ड पार्टी यूएसबी केबल अक्सर प्लेस्टेशन टेक्नोलॉजी के साथ सही से काम नहीं करती है। इसलिए अगर आप एक नई केबल खरीदे तो सोनी ब्रांड की ही खरीदें।

सलाह

  • जब आपका PS3 कंट्रोलर चार्ज हो रहा है, तब भी आप उसमें गेम खेलना जारी रख सकते हैं। लेकिन जब तक कंट्रोलर पूरी तरह से चार्ज नहीं हो जाता तब तक आपको उसे चार्ज बनाए रखने के लिए यूएसबी केबल से कंसोल में प्लग करके रखना होगा।
  • अपने PS3 कंट्रोलर पर वर्तमान बैटरी का लेवल पता करने के लिए कंट्रोलर पर प्लेस्टेशन लोगो बटन को कम से कम 2 सेकंड तक दबाकर रखें। ऐसा करने से वर्तमान बैटरी चार्ज लेवल आपके टेलीविजन या कंप्यूटर स्क्रीन पर थोड़ी देर के लिए दिखेगा।

चेतावनी

  • PS3 कंट्रोलर तभी चार्ज होगा जब PS3 कंसोल पावर ऑन होगा। अगर कंट्रोलर कंसोल में लगा हुआ है लेकिन कंट्रोल ऑफ है, तो आपका कंट्रोलर चार्ज नहीं होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?